Top Story
भाजपा में अनेक घोषित प्रत्याशियों को बदलने पर विचार मंथन - कभी भी हो सकती है घोषणा
अनुशासित पार्टी का दम भरने वाली भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के बाहर प्रत्याशी चयन प्रक्रिया के विरोध में प्रदर्शन नारेबाजी का दौर लगातार जारी है - भारतीय जनता पार्टी ने अपने 78 प्रत्याशियों की घोषणा तो कर दी, बाकी 12 प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है -
12 प्रत्याशियों का फैसला होने से पहले ही प्रदेश में अनेक सीटों पर घोषित प्रत्याशियों के विरोध में कार्यकर्ताओं सहित टिकट के दावेदार व अन्य नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है - जिसमें पाटन, दुर्ग ग्रामीण, महासमुंद, धमतरी, खुज्जी, रायगढ़ और दंतेवाड़ा सहित अनेक विधानसभा में विवाद की स्थिति पैदा हो गई है - ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता असमंजस में है कि किसे समझाएं किसे मनाएं -
तमाम परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की अनेक सीटों पर प्रत्याशी बदलने पर विचार कर रही है जिनकी संख्या 5 से 7 हो सकती है -
हम आपको बता दें कि खुज्जी विधानसभा से राजेंद्र सिंह भाटिया टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे हैं और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है, वहीं दूसरी तरफ धमतरी से इंदर चोपड़ा नाराज चल रहे हैं उन्होंने आज भाजपा कार्यालय के सामने अपने कार्यकर्ताओं को सामने करके विरोध प्रदर्शन नारेबाजी करवाई , प्रदर्शन में उपस्थित कार्यकर्ताओं की माने तो इंदर चोपड़ा भी निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं, वहीं दुर्ग ग्रामीण से रामशिला साहू की टिकट कटने से क्षेत्र के उनके समर्थक नाराज चल रहे हैं खुद रमशीला साहू ने रोते हुए अपनी पीड़ा मीडिया के सामने व्यक्त की - रायगढ़ से भी टिकट ना मिलने से नाराज विजय अग्रवाल बगावत कर सकते हैं -
इन सब परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कहीं ना कहीं दबाव में हैं, क्योंकि उनके सामने अमित शाह का मिशन 65 प्लस आड़े आ रहा है और उसी मिशन 65 प्लस को सफल करने के लिए अनेक सीटों पर प्रत्याशी बदले जा सकते हैं -
ब्यूरो रिपोर्ट सीजी 24 न्यूज़ 9301094242
RELATED NEWS
-
-
-
-
-
-
छत्तीसगढ़ को मिला एक और राष्ट्रीय पुरस्कार* 23-Sep-2023
-
-
-
-
17 से 26 सितंबर तक फिर 16 ट्रेनें रद्द 16-Sep-2023
Leave a Comment.