State News
जगदलपुर से मुस्लिम प्रत्याशी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का लिया निर्णय कहा धन्ना सेठ ही संभाल रहे हैं यहां की कमान
बस्तर की सारी समस्याएं कांग्रेस द्वारा पैदा की गयी है. उक्त बातें जगदलपुर विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी सलीम रजा ने कही - दरअसल सलीम रजा जगदलपुर से कांग्रेस की टिकट के दावेदार थे पार्टी द्वारा रेख चंद जैन को प्रत्याशी घोषित किए जाने से नाराज सलीम राज ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है उनका कहना है की विधानसभा चुनाव में बस्तर की जनता के समक्ष अपना-अपना लोहा मनवाने में विभिन्न पार्टियाँ लगी हुई हैं. परंतु स्थानीय लोगों के हित और उनकी समस्याओं के बारे में कोई नहीं सोचता दोनों पार्टियों में धन्ना सेठ ही यहां का प्रतिनिधित्व करते हैं ऐसे में क्षेत्रीय लोगों का विकास कैसे संभव है
उन्होंने कहा कि उनका मुख्य मुद्दा स्वास्थ्य और शिक्षा है. अब तक शासन केवल विकास-विकास की बात करता हैं लेकिन उनके रख-रखाव और वास्तविक सुविधाओं की कोई बात नहीं करता है. महारानी अस्पताल को लावारिस छोड़ दिया गया है, डिमरापाल का भी लगभग यही हाल है.
संतोष बाफना का कार्यकाल पुर्णतः फेल है.
सलीम रजा ने भाजपा और कांग्रेस पर भी विकास के दावों को लेकर कई गंभीर आरोप लगाये हैं.
सीजी 24 न्यूज के लिए आकाश मिश्रा की रिपोर्ट
RELATED NEWS
-
-
-
-
-
-
-
-
महासमुंद एसपी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत 26-Sep-2023
-
-
सीएम कल देंगे प्रदेश को टेनिस अकादमी की सौगात 26-Sep-2023
Leave a Comment.