Top Story
छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के नियमित निःशुल्क चिकित्सा परामर्श केन्द्र का लोकार्पण 29 नवंबर को - विशेषज्ञ डाक्टरों की सेवाएं रहेगी उपलब्ध - GS Bhamra 27-Nov-2018

छत्तीसगढ़ राज्य में सेवा निवृत व कार्यरत सिक्ख अधिकारियों व्दारा मानव सेवा के उद्देश्य से जनवरी 2018 में गठित संस्था "छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन" का गठन किया गया था. संस्था ने सेवा भाव के उद्देश्य से कुछ माह पहले महावीर नगर गुरुव्दारा भवन में एक सस्ती दवाओं का मेडिकल स्टोर प्रारंभ किया है. इसके अतिरिक्त छात्रों के लिए कैरियर गाईडेंस का सेमिनार आयोजित किया है. भविष्य में संस्था व्दारा परिवारिक परामर्श के क्षेत्र में कार्य किया जाएगा. ---- .छत्तीसगढ़ सिक्ख छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन व्दारा सस्ती दवाओं के मेडिकल स्टोर की शुरुआत के बाद अब सभी लोगों के उपचार हेतु नियमित रुप से निःशुल्क चिकित्सा परामार्श केन्द्र का शुभारंभ गुरुवार 29 नवंबर प्रातः 11.30 बजे महावीर नगर गुरुव्दारा भवन में किया जाएगा. संस्था के संयोजक सरदार जी.एस. बाम्बरा ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा परामार्श केन्द्र का शुभारंभ की मुख्य अतिथि डॉ. आभा सिंह डीन पं. जवाहरलाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के द्वारा होगा . जबकि विशेष अतिथि के रुप में रामकृष्णा केयर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. संदीप दवे उपस्थित रहेगें. परामर्श केन्द्र में कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति अपनी किसी भी प्रकार की बिमारी के लिए  विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श ले सकेगा. -- श्री बाम्बरा ने बताया कि यहां "गुरु अंगद देव साहिब जी निःशुल्क चिकित्सा परामर्श केन्द्र" में नियमित रुप से कई डॉक्टर अपनी सेवाएं देगें. इनमें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप सिंह छाबड़ा व डॉ. जी.एस.बच्चू, सलाहकार ह्रदय रोग व डॉयबेटालॉजिस्ट डॉ कल्याण सेन गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. किरण मलहोत्रा, रक्त रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास गोयल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनल गोयल, डॉ. आशीष आहूजा व डॉ. रुचि आहूजा, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन मलिक, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद सक्सेना, जनरल व लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. गंभीर सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरचि अग्रवाल, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र टूटेजा तथा एएसजी आई हॉस्पिटल क डाक्टर्स निर्धारित दिनों में अपनी सेवाएं देगें -- CG 24 News 



RELATED NEWS
Leave a Comment.