Rajdhani
बृजमोहन अग्रवाल आज के बाद से रह जाएंगे सिर्फ सांसद 17-Jun-2024
आठ बार के विधायक एवं मंत्री बृजमोहन अग्रवाल आखिरकार आज विधानसभा और मंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं | मुख्यमंत्री के आदेश की प्रतीक्षा कर रहे रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल को शायद आज मुख्यमंत्री का निर्देश प्राप्त हो गया होगा क्योंकि विगत दिनों मीडिया के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का निर्देश प्राप्त होते ही वह इस्तीफा दे देंगे | आज शाम को विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को इस्तीफा सौंपने के बाद बृजमोहन अग्रवाल की प्रादेशिक राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो जाएगा और उनकी नई पारी केंद्र में सांसद के रूप में शुरू हो जाएगी | भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल  आज 17 जून  अपरान्ह 4:00 बजे विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह  के मौलश्री विहार स्थित निवास कार्यालय में विधानसभा सदस्यता से अपना इस्तीफा देने जाएंगे ।।



RELATED NEWS
Leave a Comment.