News Update
कोर्ट के फैसले से स्पष्ट है कि भाजपा सरकार की कार्यवाही विद्वेषपूर्ण थी, निर्दोष लोगों पर अत्याचार किया गया && लोहारीडीह मामले में 23 लोगों को कोर्ट से मिली राहत से भाजपा सरकार की दुर्भावना उजागर &&&&& विष्णु के सुशासन में आर.बी.सी. 6-4 के तहत प्रकरणों का त्वरित निराकरण 11 माह में 188 प्रकरणों में आर्थिक सहायता राशि की मिली मंजूरी && आरबीसी 6-4 के तहत मृतका संतोषी और मृतक खुमान, राजकुमार के परिजनों को मिली 4-4 लाख रूपये की सहायता&& आज रायपुर जिले में 16 हजार 176 टन धान की हुई खरीदी && जिले के प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक - विभागीय कार्यों में कसावट लाने के दिये निर्देश &&&& भेड़ एवं बकरी की सर्जरी होगी निःशुल्क, पशु चिकित्सा के लिए 14 लाख की मंजूरी & कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने ली पशु कल्याण समिति की बैठक && प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग सुविधा हेतु आवेदन 11 दिसंबर तक &&&&& ट्रैक्टर मैकेनिक कोर्स करने वालों को मिला रोजगार && मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के एक साल पूर्ण होने पर प्रस्तावित कार्यक्रम का प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने लिया जायजा &&&& 10-Dec-2024


RELATED NEWS
Leave a Comment.