State News
युवक को मिली तालिबानी सजा : लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, इलाके में सनसनी का माहौल, हिरासत में 15 ग्रामीण 10-Aug-2024

बलौदाबाजार। जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। सूत्रों के मुताबिक मृतक आदतन बदमाश था और ग्रामीण परेशान रहते थे। बीती रात ग्रामीणों ने युवक को लाठी डंडों से पीट पीटकर मौत के घाट उतारा। इस मामले में कसडोल पुलिस ने 15 ग्रामीणों को हिरासत में लिया है। 

यह घटना कसडोल थाना क्षेत्र के सुदूर गांव कोटियाझर की है। मृतक का नाम जयकुमार ठाकुर उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम कोटियाझर है। घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामला दर्ज कर 15 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही। शाम तक हत्या के कारणों का खुलासाअ हो सकेगा। 



RELATED NEWS
Leave a Comment.