Top Story
अपराधों की विवेचना में गुणवत्ता लाने तथा सायबर अपराधो के संबंध में प्रशिक्षण होंगे : आईजी अमरेश मिश्रा आईजी अमरीश मिश्रा 11-Aug-2024
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश कुमार मिश्रा द्वारा पुलिस रेंज के समस्त जिलो वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में जिला स्तर पर अपराधों की रोकथाम, लंबित अपराध, मर्ग प्रकरण एवं शिकायतों के निराकरण हेतु कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया। बैठक में 03 माह से ऊपर के लंबित अपराध, समस्त गंभीर प्रकरण, अनसुलझे मामलों एवं सपंत्ति संबंधी मामलों की समीक्षा की गई। ऐसे मामलों में अपराधियों का डाटाबेस तैयार कर प्रकरणों के निकाल करने तथा आवश्यकतानुसार रेंज स्तर पर टीम बनाकर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। विधि विरूद्ध किया कलाप निवारण अधिनियम (UAPA) के प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की गई एवं उक्त एक्ट के प्रावधानों के तहत समुचित कार्यवाही करने एवं चिटफंड अपराधों में फरार आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु एवं निवेशकों को धन वापसी हेतु समुचित प्रयास करने के निर्देश दिये गये । बैठक में जमानत प्राप्त आरोपी द्वारा जमानत के दौरान घटना करने की सूचना पर जमानत निरस्त कराने की कार्यवाही करने, निगरानी एवं गुण्डा बदमाश की नियमित चेकिंग कर सक्रिय बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, आपराधिक रिकार्ड के आधार पर निगरानी एवं गुण्डा सूची को अद्यतन करने, आदतन अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान उनके पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड को भी शामिल करने तथा अड्डेबाजी की रोकथाम हेतु प्लान तैयार कर समय-समय पर चेकिंग कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आसूचना तंत्र को सुदृढ़ करने एवं ड्युटी में लगाये जाने वाले अधिकारी/कर्मचारियों की समुचित ब्रिफिंग करने के भी निर्देश दिए गये। जिले मे लंबित अनुकम्पा नियुक्ति, पेंशन प्रकरण के यथाशीघ्र निराकरण करने एवं पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध लंबित विभागीय जांच के त्वरित निकाल करने के निर्देश दिए गये। बैठक में पुलिस अधीक्षकों को अपराधों की विवेचना में गुणवत्ता लाने तथा सायबर अपराधो के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित कराने निर्देश दिये गए। बैठक में रेंज के जिलों के समस्त पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं 03-03 राजपत्रित अधिकारीगण उपस्थित हुए।


RELATED NEWS
Leave a Comment.