Rajdhani
पद्मशाली समाज के द्वारा शिव जी का महारुद्राभिषेक का आयोजन
आज रायपुर क्षेत्र पद्मशाली समाज छत्तीसगढ़ द्वारा सावन के पुण्य पर्व पर श्री गणेश शिव साई मंदिर बुढ़ातालाब रायपुर में भोले शंकर जी का महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल उपस्थित हुए एवं पूजा अर्चना किए । जिसमे रायपुर क्षेत्र पद्मशाली समाज छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष गोपाल परसावार सहित समाज के अन्य श्रद्धालु भारी मात्रा उपस्थित रहे ।
RELATED NEWS
-
राजपूत समाज का महिला - युवती सम्मान समारोह 19-Sep-2024
Leave a Comment.