Sports News
छत्तीसगढ़ एक गोल्ड दो सिल्वर सहित मिले कुल 19 मेडल 30-Aug-2024

 राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ ने जीते 19 मेडल

 
एक गोल्ड, दो सिल्वर  16 कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ गतका फेडरेशन टीम पहुंची रायपुर
 
8 वीं गतका नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन 24 से 27 अगस्त तक पंजाब के संगरूर जिले में हुआ | 
 
 
8 वीं गतका नेशनल चैंपियनशिप में  छत्तीसगढ़ की गतका टीम ने भी  भाग लिया
 
छत्तीसगढ़ प्रदेश गतका टीम की अध्यक्ष सिमरन सिंह, उपाध्यक्ष हरकिशन सिंह राजपूत, संयुक्त सचिव वरिन्दर कौर, रायपुर जोन के कोषाध्यक्ष गुरमुख सिंह रंधावा गतका टीम के 80 प्रतिभागियों के साथ 22 अगस्त को सम्पर्क कांती ट्रेन से 8 वी गतका नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने संगरूर पंजाब गए थे|
 
 
गतका एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के बैनर तले पंजाब गतका एसोसिएशन द्वारा आयोजित आठवीं नेशनल गतका चैंपियनशिप पंजाब के संगरूर में आयोजित हुई  | यह प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर और सीनियर बॉयज एवं गर्ल्स कैटेगरी में आयोजित हुई |
 
 

 
इस राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप में देश के सभी प्रदेशों से प्रतिभागियों ने भाग लिया | 6 साल से 30 साल की उम्र के 650 लड़कियों एवं 1000 लड़कों ने भाग लिया |
 
इस तीन दिवसी आठवें राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप की पदक तालिका में सबसे ऊपर पंजाब तथा दूसरे नंबर पर चंडीगढ़ रहा |
छत्तीसगढ़ की गतका टीम को एक गोल्ड, तीन सिल्वर सहित कुल 19 मेडल प्राप्त हुए |
 
  राजनांदगांव की बेटी गुंजन तलरेजा ने सीनियर गर्ल्स कैटेगरी में गोल्ड,  राजनांदगांव के अमितोज सिंह ने सब जूनियर कैटेगरी में सिल्वर और दुर्ग के हर्षवीर सिंह ने सब जूनियर कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया | इसके अलावा छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के प्रतिभागियों ने 15 कांस्य पदक जीते | 
 
इस आठवीं राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को कल 19 मेडल प्राप्त हुए |
 
 गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया के सौजन्य से पंजाब गतका एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस आठवीं राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप में पंजाब के अनेक मंत्री - सांसद उपस्थित रहे जिन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया एवं जीत के बाद मेडल देकर सम्मानित किया |
 
छत्तीसगढ़ गतका फेडरेशन के बैनर तले छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों से भाग लेने वाले प्रतिभागियों की इस जीत पर छत्तीसगढ़ सिख समाज ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं |
 
 
 
 


RELATED NEWS
Leave a Comment.