Entertainment News
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में नंबर वन राज्य बने छत्तीसगढ़ : अभिनेत्री हेमा मालिनी 08-Sep-2024

मथुरा की सांसद प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं प्रसिद्ध नृत्यांगना पद्मश्री श्रीमती हेमा मालिनी ने शुभकामनाएँ देते हुए कहा -मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में नंबर वन राज्य बने छत्तीसगढ़।

https://youtube.com/shorts/lEJO0MPlHq4?si=i8fh2MoW5Cco5kiy

उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तारीफ़ करते हिये कहा कि छत्तीसगढ़ श्री साय के नेतृत्व में बहुत आगे बढ़ेगा। हेमा ने कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ के विकास के लिए नहीं होगी कभी फण्ड की कमी। उन्होंने कहा श्री साय के नेतृत्व में आदिवासियों, किसानों और महिलाओं की बेहतरी के लिए बहुत अच्छा काम कर रही है सरकार।उन्होंने कहा पहले नक्सल समस्या के कारण लोग यहाँ आने में हिचकिचाते थे लेकिन अब श्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की स्थिति बदल गई है। #संवर_रहा_छत्तीसगढ़ #chhattisgarh #vishnukasushasan #hemamalini



RELATED NEWS
Leave a Comment.