Sports News
24 वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद स्पर्धा में अंडर 19 लॉन टेनिस प्रतियोगिता में मनस्वीय सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता
24 वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद स्पर्धायें भिलाई में दिनांक 10 सितम्बर से 13 सितम्बर तक सम्पन्न करायी गई जिसमें अंडर 19 लॉन टेनिस प्रतियोगिता में मनस्वीय सिंह ने सरगुजा ,बिलासपुर और दुर्ग जोन के प्रतियोगियों को हराकर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल एवं सिल्ड प्राप्त कर रायपुर जोन को गौरवान्वित किया। इस पर मनस्वीय सिंह के शुभ चिंतको ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाईयॉ दी। यहॉ यह विदित हो मनस्वीय सिंह पिता पुलिस मुख्यालय में पदस्थ सहायक पुलिस महानिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह एवं माता जबलपुर म.प्र. पुलिस अधीक्षक (अजाका) रेखा सिंह की पुत्री है।
24 वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद स्पर्धा में मनस्वीय सिंह ने इसके अतिरिक्त अन्य दो गोल्ड एवं कुल तीन गोल्ड मेडल प्राप्त किये है।
RELATED NEWS
-
*2 अक्टूबर को दौड़ेगा बस्तर 26-Sep-2024
Leave a Comment.