Rajdhani
आज कवर्धा दौरे पर जा रहें हैं कांग्रेस नेता पीसीसी चीफ का बयान– 19-Sep-2024

आज कवर्धा दौरे पर जा रहें हैं कांग्रेस नेता पीसीसी चीफ का बयान–

आज कवर्धा जा रहें हैं हम लोग 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता bhu जा रहें हैं
कवर्धा जल रहा है, वहां अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है 
युवक की पुलिस अभिरक्षा में बेदम पिटाई हो रही है जिसे मौत हो गई है
पीड़ित परिवार से मिलेंगे चर्चा करेंगे

घटना घटना है क्यों सरकार नियंत्रण नहीं कर पा रही है
जनता की सुरक्षा के लिए अपराधियों ने भय होना चाहिए
सरकार खुद अपराधियों को संरक्षण देगी, तो खुलेआम अपराध होगा, 
क्या इसी लिए जनता ने बीजेपी सरकार चुनी 
लोकतंत्र में सरकार सबसे बड़ी है, सरकार की जिम्मेदारी बनती है

डिप्टी सीएम विजय शर्मा के घटना पर राजनीति करने वाले बयान पर– 

पुलिस प्रशासन सचेत रहती तो घटना नहीं होती, रोका जा सकता था 
इंटेलिजेंस का फेलियर है, यह
कब रुकेगी यह घटनाएं, मुख्यमंत्री गृहमंत्री का इस्तीफा ले लें 
गृहमंत्री केवल रानीतिक स्टंट करना जानते हैं 
उच्च स्तरीय जांच की हम मांग करेंगे 

कलेक्टर एसपी बैठक को लेकर बोले– 

सीएम को खुद बोलना पड़ रहा है अवैध शराब नहीं बिकना चाहिए, अपराध नहीं होना चाहिए
बैठक हों रही थी और एक तरफ अपराध हो रहा रहा
मुख्यमंत्री का न कलेक्टर सुनने वाला है न एसपी 
सरकार कौन चला रहा है पता नहीं है
दिल्ली से चल रही है या नागपुर से
डबल इंजन की सरकार पटरी से उतर चुकी है 

देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी से खुश होने वाले मामले में–

पूर्व सीएम हैं अपने आप में बड़े नेता हैं
बीजेपी का यह दिग्भ्रमित करने वाला बयान है
हमारी पार्टी उन सभी लोगों के साथ खड़ी हुई है

नक्सल प्रभावित लोगों को राष्ट्रपति से मिलाने मनवा माटा अभियान पर–

आखिर सरकार क्या चाहती है, क्या नक्सलवाद खत्म होंचुका है
बस्तर में शांति हो गई है, आखिर आप साबित करना चाहते हो, झूठी वाहवाही लूटने का प्रोपेगेंडा है


वन नेशन वन इलेक्शन–


वन नेशन वन इलेक्शन बीजेपी का प्रोपेगेंडा है
Jk में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद चुनाव हो रहें हैं 
कैबिनेट में केवल प्रस्ताव हुआ है, अभी लोस राज्यसभा बाकी है



RELATED NEWS
Leave a Comment.