Top Story
धर्मान्तरित लोगों की घरवापसी ही अखंड भारत का मार्ग है , बहुत जल्द धर्मान्तरण पर कड़े कानून बनेंगे- प्रबल प्रताप
धर्मान्तरित लोगों की घरवापसी ही अखंड भारत का मार्ग है , बहुत जल्द धर्मान्तरण पर कड़े कानून बनेंगे- प्रबल प्रताप
धर्मान्तरण की गैंग पूरे देश में सक्रिय,अब तक 17000 धर्मान्तरित लोगों की हुई घर वापसी ।
घरवापसी अभियान के प्रमुख और छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रबल प्रताप जूदेव अब खुलकर अब कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के विरोध में आ गए हैं साथ ही बंगलाभट्ठा में बने अवैध चर्च को लेकर चुनौती दे दी है । घर वापसी अभियान के प्रमुख प्रबल प्रताप को भगवा गुंडा और बाहरी कहकर कांग्रेसी विधायक ने सनातन का अपमान किया है जिसको लेकर सन्त समाज ने भी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के साथ खड़े हो गए हैं।
कोटा रतनपुर के बंगला भाठा में एक चर्च को लेकर उठे विवाद के बाद अब प्रबल प्रताप जूदेव का बड़ा बयान आया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि" प्रशासन के जांच के बाद यह पुष्टि की गई कि बंगलाभाटा, रतनपुर में निर्मित चर्च/प्रार्थना भवन अवैध है और वन विभाग की जमीन के पट्टे पर निर्मित है।
मैं सरकार से मांग करता हूं कि ऐसे धर्मांतरण के केंद्र को ध्वस्त करने का आदेश जारी कर सनातन समाज को आश्वस्त करे कि प्रलोभन आधारित धर्मांतरण अब छत्तीसगढ़ में नहीं चलेगा। मैं इस घृणित कार्य में संलग्न आरोपियों के खिलाफ प्रशासन से एफ. आई. आर. दर्ज करने की मांग करता हूं।
आपको बता दें कि इसी चर्च को लेकर कोटा क्षेत्र के विधायक अटल श्रीवास्तव ने प्रबल प्रताप को भगवा गुंडा बताकर पुलिस से प्रबल के विरुद्ध एफ़ आई आर दर्ज करने की मांग की थी ।अटल के भगवा गुंडे वाले बयान को लेकर प्रबल समर्थकों ने हर जिले में मोर्चा खोला हुआ है ।
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने आगे बताया कि धर्मान्तरण हमारी हिंदुत्व को खोखला कर रही है छत्तीसगढ़ ओडिशा और झारखंड में पूरी गैंग सक्रिय है लेकिन हमारी टीम की मेहनत और लगन से प्रदेश में इनके द्वारा किये जा रहे करतूतों का पर्दाफाश हो जा रहा है। हम सनातन की रक्षा को लेकर पूरी तरह से समर्पित हैं मेरे पिताजी स्व दिलीप सिंह जूदेव हमेशा आदिवासीयों की रक्षा की है और उनकी रक्षा की है और इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए पूरे सनातन समाज की रक्षा करूँगा । आगे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि धर्मान्तरण पर मैं विशेष रूप से मुख्यमंत्री जी से बात किया हूँ इसपर अब कठोर कानून बनने वाला है प्रदेश में विधर्मियों द्वारा अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है। कूटरचित तरीके से धर्मान्तरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में हमारी सनातन संस्कृति और परंपरा पर प्रतिघात कर रहे हैं हमें एकजुटता का परिचय देते हुए सभी हिन्दू समाज को एक साथ खड़ा होना होगा ऐसे विधर्मियों को अब सबक सिखाने का समय आ गया है। हमारे जशपुर, सरगुजा, बस्तर, बलरामपुर क्षेत्र में तो धर्मान्तरण का खेल चलता था लेकिन अब ये बड़े पैमाने पे करने की साजिश रच रहे हैं जिसमें अब रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा जैसे शहरों में भी शुरू हो चुका है । रायगढ़ की घटना की मैं कड़ी निंदा करता हूँ इसपर प्रशासन कड़ी कार्यवाही करते हुए कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर की है। हमारा संघर्ष हिंदुओं और सनातन के लिये मरते दम तक जारी रहेगा । मेरे पिताजी स्व दिलीप सिंह जूदेव ने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया अब मेरे परीक्षा की घड़ी है आपलोगों के आशीर्वाद और समर्थन से सनातन समाज की रक्षा में कोई कसर नहीं छोडूंगा।
RELATED NEWS
-
भारी मतों से जीते सुनील सोनी 23-Nov-2024
Leave a Comment.