State News
CG ACCIDENT : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, एक की मौत, दो घायल 10-Dec-2024

कोरबा : छत्तीसगढ़ में हादसों में बढ़त लगातार जारी है, वहीं प्रदेश के कोरबा जिले में भी सड़क हादसों के दौरान लोगों की मौत होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोवमार की रात दस बजे कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए।

हादसा तानाखार के पास हुआ है। वहीं मृतक और घायल कौन है और कहां के रहने वाले हैं इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है। हादसे की जानकारी मिलते ही डायल 112 और कटघोरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेें भर्ती करवाया। हादसे के बाद मार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद समाप्त करवाया गया।

 


RELATED NEWS
Leave a Comment.