Top Story
पत्रकार स्वर्गीय मुकेश चंद्राकर की हत्या PWD पर सवाल खड़े करने पर हुई थी: सब कुछ मिल बांट कर चल रहा है : भूपेश बघेल 10-Jan-2025

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक पर पोस्ट करते हुए राजधानी रायपुर के मोवा फ्लाईओवर ब्रिज कुछ है दिन रिपेयरिंग के नाम पर बंद किए जाने के बाद एक ही दिन में डामरीकरण की परत उखड जाने पर ट्वीट किया है | लगातार स्पष्ट है अरुण साव भ्रष्ट है अभी आपने देखा होगा कि राजधानी के मोवा ओवरब्रिज को 5-6 दिन के लिए बंद कर दिया गया था, बताया गया था कि इसकी मरम्मत की जा रही है. डामरीकरण हुआ और अगले ही दिन सड़क उखड़ गई. ये उसी PWD विभाग का कारनामा है, जिसके अंतर्गत ऐसे ही एक भ्रष्टाचार की खबर उजागर करने पर पत्रकार स्व. मुकेश चंद्राकर जी की हत्या की गई. इसी PWD विभाग ने आचार संहिता में बिना टेंडर के पुल बनवा दिया और इस भ्रष्टाचार को जब विधानसभा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री कवासी लखमा जी ने उजागर किया तो उनके घर ED भेज दी गई. उप-मुख्यमंत्री अरुण साव जी इस विभाग के मंत्री हैं. न जाँच होती है और न कार्रवाई होती है. इसका मतलब है कि सबकुछ "मिल-बाँटकर" चल रहा है.



RELATED NEWS
Leave a Comment.