National News
अपने माता-पिता के बारे में ऐसी बातें कह रहा है, वह समाज के लिए क्या उदाहरण पेश करेगा? ऐसे यूट्यूबर्स को लाइसेंस न दिया जाए।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने यूट्यूबर रणबीर अल्लाहबादिया पर जोरदार हमला बोला है। 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर हुए विवाद के बाद अब इस मुद्दे पर अपर्णा यादव का बयान सामने आया है। दरअसल, शो के ऑर्गनाइजर समय रैना ने इसके सभी एपिसोड डिलीट कर दिए हैं। हालांकि, अब इस मुद्दे पर राजनीति लगातार गरमाती जा रही है। अपर्णा यादव इस मुद्दे पर खासे आक्रोश में दिख रही हैं। उन्होंने इस पूरे मुद्दे पर ऐसे लोगों को बैन करने की बात कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि के लिए जिस प्रकार का ट्रेंड चल रहा है, यह प्रकरण उसका वीभत्स उदाहरण है।
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में दिए गए बयान पर यूपी में विवाद गहरा गया है। यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा कि लोग कुछ फॉलोअर्स और प्रसिद्धि पाने के लिए इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हैं। आजकल यह एक चलन बन गया है। उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करती हूं कि ऐसे यूट्यूबर्स को लाइसेंस न दिया जाए। उन्हें बैन करने के लिए यूट्यूब को पत्र लिखना चाहिए।
बोला करारा हमला
अपर्णा यादव ने रणबीर के बयान पर कहा कि जो व्यक्ति अपने माता-पिता के बारे में ऐसी बातें कह रहा है, वह समाज के लिए क्या उदाहरण पेश करेगा? उन्होंने कहा कि ये लोग जिस प्रक्रिया के बारे में बात कर रहे हैं, वह कुछ अनयूजुअल नहीं है। सभी उसी से पैदा होते हैं। वह भी उसी प्रक्रिया से पैदा हुए हैं। वह जब आगे शादी करेंगे तो उनके बच्चे भी उसी प्रक्रिया से पैदा होंगे। उन्होंने ऐसा क्यों बोला? यह समझने की जरूरत है।
अपर्णा ने कहा कि हम उस देश में रहते हैं, वहां संस्कारों को महत्व दिया जाता है। हमारे यहां संस्कारों को पूजा जाता है। आज भी स्त्री गर्भधारण करती है तो गर्भधारण संस्कार है। उसको केवल यह नहीं कह सकते कि वह बच्चा पैदा कर रही है। यह हमारे यहां नहीं होता है। यह पाश्चात्य सभ्यता भी हमसे संस्कारों को सीख रही है।
पश्चिम ले रहा हमसे सीख
अपर्णा यादव ने कहा कि योग, मेडिटेशन से लेकर सनातन संस्कृति तक के बारे में पाश्चात्य सभ्यता हमसे सीख रहा है। उन्होंने सवाल किया कि क्या आप अपने आप को चमकाने के लिए अपने माता-पिता के बारे में इस प्रकार की बातें करेंगे। उन्होंने माफी मांगी है, यह अच्छा है। मैं भारत सरकार से मांग करती हूं कि इस प्रकार के यूट्यूबर्स को लाइसेंस ही न दिया जाए। यूट्यूब से इस प्रकार के लोगों को बैन करने के लिए लिखा जाना चाहिए।
पश्चिम ले रहा हमसे सीख
अपर्णा यादव ने कहा कि योग, मेडिटेशन से लेकर सनातन संस्कृति तक के बारे में पाश्चात्य सभ्यता हमसे सीख रहा है। उन्होंने सवाल किया कि क्या आप अपने आप को चमकाने के लिए अपने माता-पिता के बारे में इस प्रकार की बातें करेंगे। उन्होंने माफी मांगी है, यह अच्छा है। मैं भारत सरकार से मांग करती हूं कि इस प्रकार के यूट्यूबर्स को लाइसेंस ही न दिया जाए। यूट्यूब से इस प्रकार के लोगों को बैन करने के लिए लिखा जाना चाहिए।
Leave a Comment.