National News
BREAKING : मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, मुख्यमंत्री ने दिया था इस्तीफा 14-Feb-2025

 मणिपुर : मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया था. उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है. मणिपुर के मुख्यमंत्री पद से एन. बीरेन सिंह के इस्तीफा देने के चार दिन बाद भी राज्य में राजनीतिक स्थिति अनिश्चित बनी हुई थी और सत्तारूढ़ भाजपा ने अब तक नए नेता के बारे में फैसला नहीं कर पाई थी.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्वोत्तर प्रभारी संबित पात्रा और पार्टी विधायकों के बीच कई दौर की चर्चा के बावजूद गतिरोध बना हुआ था, कुछ विधायकों ने सुझाव दिया है कि अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व ले सकता है. पात्रा पिछले दो दिन में दो बार राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात कर चुके हैं.

कब लगता है राष्ट्रपति शासन?

संविधान के अनुच्छेद 174(1) के मुताबिक किसी भी राज्य की विधानसभा का सत्र अंतिम बैठक के छह महीने के अंदर बुलाया जाना जरूरी होता है. मणिपुर विधानसभा की आखिरी मीटिंग 12 अगस्त 2024 को हुई थी, इसलिए नए सत्र की समय सीमा बुधवार को खत्म हो गई है. राज्यपाल अजय भल्ला ने सोमवार से शुरू होने वाला बजट सत्र रद्द कर दिया था, क्योंकि बीरेन सिंह ने रविवार को इस्तीफा दे दिया था.



RELATED NEWS
Leave a Comment.