Crime News
-
तेलीबांधा तालाब के पीछे दो गुटों में झगड़ा स्थिति नियंत्रण करने सीएसपी सहित अनेक पुलिस बल पहुंचे 28-Oct-2019तेलीबांधा तालाब के पीछे जल विहार कॉलोनी सुलभ के बाजू की बस्ती एवं देवार मोहल्ले के बीच झगड़े में अनेक लोग घायल हुए हैं - स्थिति नियंत्रण के बाहर हैं - स्थल पर सीएसपी त्रिलोक बंसल सहित अनेक पुलिस की गाड़ियां पहुंच चुकी है साथ ही पुलिस बल भी पहुंच गया है दोनों मोहल्लों में तनाव की स्थिति है स्थिति को नियंत्रण करने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं -अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है - कुछ लोग जो घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल इलाज कराने भेजा गया है-
-
ब्रेकिंग न्यूज़ जेल से 4 कैदी फरार 26-Oct-2019मुंगेली जिले की उप जेल से बीती रात चार कैदी बैरक का ताला तोड़कर जेल की ऊंची दीवार को फांद कर फरार वे पुलिस रात भर कैदियों को तलाश करती रही परंतु उनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला - सीजी 24 न्यूज़ के लिए मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट
-
रायपुर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में ब्लैक मेलिंग के केस में अमिता संभलकर के खिलाफ दर्ज एफआईआर में आज एडीजे सुमीत कपूर की कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। दरअसल राजधानी के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के एक डेंटिस्ट से महिला ने 30 लाख की ब्लैक मेलिंग की थी। इस मामले में डॉक्टर ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इस मामले में महिला ने अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी। एडीजे सुमीत कपूर की कोर्ट ने खारिज कर दी।
-
रायगढ़। एक श्रमिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक जामगांव स्थित एमएसपी स्टील एंड पावर कम्पनी के अंदर संचालित कैंटीन में काम करता था। कंपनी के भीतर युवक ने फाँसी लगाई है। इस बात की जानकारी काम कर रहे श्रमिकों ने प्रबंधन को दी। इसके बाद चक्रधर नगर थाने को सूचना दी गई। श्रमिक ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई या इसे फांसी पर टांग दिया गया यह पुलिस विवेचना के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
-
प्रार्थी महिला द्वारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने कलम बंद बयान दिया गया - जिसमें महिला द्वारा ऐसा बताया गया की मेरे से दबावपूर्वक आरोपी नवीन तिवारी द्वारा शपथ पत्र लिखवाया गया था और मुझे अभी समझौता के लिए मुझे दबाव डाला जा रहा है - थाना प्रभारी सिविल लाइन के द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है - थाना प्रभारी सिविल लाइन के द्वारा गिरफ्तारी हेतु छापामार कार्रवाई की जा रही है - बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट
-
रायगढ़। 19 अक्टूबर की सुबह थाना कोतरारोड को मानसरोवर तालाब के पास लेबर सप्लायर संदीप सिंह (45 साल) निवासी खरसिया रोड भगवानपुर का अध कटा शव मिला था। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह ठाकुर, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी आरके पैकरा, प्रभारी एफएसएल यूनिट रायगढ़, शहर के टीआई एवं उनका स्टाफ, साइबर सेल तथा डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचे थे। विवेचकगण द्वारा मौके पर उपलब्ध साक्ष्य एकत्रित किया जा रहा था, जिन्हें कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर ही दिया गया तथा घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा एडिशनल एसपी एवं सीएसपी रायगढ़ के सुपरविजन में पांच अलग-अलग टीमें निरीक्षक रूपक शर्मा, एसएन सिंह, युवराज तिवारी, अमित सिंह, अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में गठन की गई थी। सभी टीमों को अलग-अलग कार्य सौंपा गया था। यह टीमें मृतक के व्यापारिक प्रतिस्पर्धा, अवैध संबंध, पारिवारिक/पैतृक झगड़े, वर्तमान में मृतक के साथ आसपास के लोगों के साथ बात व्यवहार, शव के शेष भाग का पता लगाना आदि पर पूछताछ कर जांच में जुटी हुई थी।
-
बलरामपुर- वन परिक्षेत्र बलरामपुर के बीट केरता में रात्रि में अवैध चिरान परिवहन की सूचना वन विभाग को मिली।जानकारी मिलने पर तत्काल आर एस श्रीवास्तव रेंजर बलरामपुर एवम रामानुजगंज की संयुक्त टीम वाहन की घेरा बंदी तड़के रात में ही शुरू कर दी। टीम 2 भागों में बंट गई और वाहन का पीछा गया। चालक द्वारा वाहन को मुख्य मार्ग से हटा कर अन्य मार्ग से ले जाने का प्रयास किया गया परन्तु टीम ने कंचननगर रामानुजगंज में 70 नग चिरान सहित पिकप वाहन क्रमांक JH 03 L 3613 को धर दबोचा। मौके से 1 आरोपी फरार हो गया 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कोटरकी के जंगल से हरे भरे पेड़ों की कटाई कर चिरान बनाकर लाना बताया । फिल्हाल विभाग द्वारा पंकज गुप्ता पिता ईश्वर प्रसाद गुप्ता कपिलदेवपुर,सुराजदयाल पिता रामप्रसाद साकिन कोटरकी, रामप्रताप पिता नानहु साकिन कोटरकी को भारतीय वन अधिनियम 1927 के विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।एवं फरार आरोपी ईश्वर प्रसाद गुप्ता पिता कपिलसाव साकिन कपिलदेवपुर की तलास जारी है। विभाग द्वारा जप्त इमारती की कीमत 100000.00 लगभग बताई गई है। वन विभाग के इस कड़ी कार्यवाही से सम्पूर्ण क्षत्र के लकड़ी तस्करी में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में श्याम बिहारी मिश्रा(वनपाल), अमूलरत्न राय(डिप्टी रेंजर), कृष्णकुमार निसाद(वनपाल), प्रदीप कुजूर(वनरक्षक), पिंटू मालाकार(वनरक्षक), गौरीशंकर श्रीवास्तव(वनपाल), विजय वर्मन(वनरक्षक), शरामरतन सिंह, प्रभा गुप्ता,बोधन यादव, जगसाय, मजहर अंसारी सहित वन अमला का सक्रिय योगदान रहा।
-
रायपुर। कबीर नगर व धरसींवा में जुआ खेलते पुलिस ने 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के पास से 9 हजार 640 रुपए व ताश की पत्ती जब्त की है। कबीर नगर थाना पुलिस ने 18 अक्टूबर की रात मुखबिर की सूचना पर ग्राम अटारी में जुआ खेलते पाए जाने पर गोविंद निषाद 32 वर्ष पिता गोमा निषाद एवं अन्य दो जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 सौ 20 रुपये व ताश की 52 पत्ती जब्त किया है। वहीं धरसींवा बिजली आफिस के पास जुआ खेलने की सूचना पर धरसींवा थाना पुलिस ने छापा मारकर जुआ खेलते यशवंत यादव 22 वर्ष पिता सालिक राम यादव एवं अन्य पांच जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 हजार 8 सौ 20 रुपये व ताश की 52 पत्ती जब्त किया है। सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की गई है।
-
रायपुर। औषधि विभाग के निरीक्षण दल द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर गुरूवार को औषधि ऑक्सीटॉसिन के अवैध संग्रहण एवं विक्रय के संदेह के आधार पर में. यादव पशु आहार रामनगर रोड कोटा रायपुर में छापामार कार्यवाही की गई। वहां से 15 लीटर ऑक्सीटॉसिन बरामद किया गया। इस कार्यवाही में औषधि निरीक्षक नीरज साहू, डॉ. परमानंद वर्मा व अंशु साहू शामिल रहे।
-
बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुदुदंड इलाके के नवीन तिवारी नामक युवक पर धारा 376 506 के तहत मामला दर्ज हुआ है अपराध दर्ज होने के बाद थाना सिविल लाइन की पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया जहां पर कांग्रेसी नेताओं ने दबाव बनाकर गंभीर अपराध के आरोपी नवीन तिवारी को अपराध दर्ज होने के बावजूद रिहा करा लिया गया पीड़ित युवती द्वारा पुलिस महानिरीक्षक से शिकायत की गई थी पुलिस महा निरीक्षक के निर्देश पर थाना सिविल लाइन बिलासपुर ने अपराध क्रमांक 0688 /19 धारा 376 - 506 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की थी अब सवाल यह उठता है की अजमानती धारा होने के बावजूद गिरफ्तार आरोपी थाने से रिहा कैसे हुआ - सीजी 24 न्यूज़ के लिए बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट
-
नई दिल्ली। आपने आज तक कई प्रकार की चोरी की खबरे पढ़ी और सुनी होगी। इन चोरियों में जेवरात, पैसे, गाड़ियों जैसे कई अन्य समान शामिल है, लेकिन अगर पानी चोरी की एफआईआर अगर कहीं होती है तो यह थोड़ा अलग लगता है। हम बात कर रहे है मुंबई पुलिस की। मुंबई पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ कुएं से 73 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के भूजल की चोरी करने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। कालबादेवी स्थित बोमानजी मास्टर लेन में बने पांड्या मेंशन के मालिक व अन्य के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने पिछले 11 वर्षों में पानी के टैंकर वालों के साथ मिलकर करीब 73 करोड़ रुपये का पानी चुराया है। आजाद मैदान पुलिस ने एक आरटीआई एक्टिविस्ट के द्वारा दिए गए सबूतों के आधार पर केस दर्ज किया है। एफआईआर में पांड्या मेंशन के मालिक त्रिपुराप्रसाद नानलाल पांड्या और उनकी कंपनी के दो डायरेक्टरों प्रकाश पांड्या और मनोज पांड्या पर आरोप है कि उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी पर अवैध रूप से दो कुएं खुदवाए हैं। एफआईआर में कहा गया है कि साल 2006 से 2017 के बीच आरोपियों ने 73.19 करोड़ रुपये का भूगर्भ जल बेचा है।
-
शासन प्रशासन और कलेक्टर के आदेश की खुले आम हो रही अवहेलना - खनिज विभाग मे नहीं रुक रहा ओवरलोड का खेल - 16-Oct-2019खनिज विभाग मे नहीं रुक रहा ओवरलोड का खेल - शासन प्रशासन और कलेक्टर के आदेश की खुले आम हो रही अवहेलना - नियमों के विपरित हो रहा खनिज सम्पदा का परिवहन - गाड़ियों की भार क्षमता से अधिक का सभी गाड़ी मालिक कर रहे है परिवहन - साथ ही खदान मालिक उन्हें भार क्षमता से अधिक लोड देकर अवैध कार्य मे दे रहे है सहयोग - ओवरलोड की रायल्टी, नियमों के विरुद्ध मुहैया करवा रहे है - और सब से बड़ी बात यह कि इन गलत तरीके से काटी गयी रायल्टी पर्ची का खनिज जांच चौकी मे इंट्री भी किया जा रहा है और इन्ही गलत तरीके से कटी रॉयल्टियों के बेस पर खनिज विभाग क्लियरेंस सटीपिकेट भी दे रहा है - विभागीय अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही ना होना नीचे से ऊपर तक मिलीभगत को प्रमाणित करता है - CG 24 News