Top Story
-
दंतेवाडा - लौहनगरी बचेली में नक्सलियों ने पांच दस चक्का ट्रक को किया आग के हवाले। रात 2 से 2.30 बजे के बीच घटना को दिया अंजाम। बचेली के पुराना मार्केट बीटीओए यूनियन के पास की की घटना। 40 से 50 की संख्या में आए थे , नक्सली। हथियार व तीर धनुष से लैस थे। ट्रक चालकों से मारपीट करते हुए उनके मोबाइल भी छीना। बचेली थाना क्षेत्र का मामला। सूत्रों से प्राप्त जानकारी : दंतेवाडा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
-
दन्तेवाडा - नक्सलियों ने फिर एक बार पोकलेन किया आग के हवाले - पानी पाइप लाइन में लगी थी मशीन। कुआकोंडा थाने के हल्बा रास की घटना। 7 से 8 की संख्या में पहुंचे थे नक्सली। परम्परागत हथियार से लेश थे नक़्लसी। काम बंद करने की दी धमकी।दंतेवाडा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट
-
विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ रमन ने क्या कहा - देखिये रिपोर्ट - लविंदर पाल रायपुर 09-Aug-2018हम गरीब को मोबाइल फोन बांट रहे है तो कईयों के पेट मे दर्द हो रहा है किसी समय 1 रुपये किलो चावल को लेकर भी खूब आलोचना हुई चरण पादुका योजना को लेकर भी खूब विरोध हुआ आज 14 लाख वनवासी बन्धुओ को चरण पादुका मिल रहा है 50 लाख लोगों को मोबाइल बटेगा नेटवर्क बढेगा मलखम्भ देखकर लगता है बस्तर के बच्चों में हड्डी नही बल्कि लचीला रबड़ है ये बस्तर के मिट्टी में है सँघर्ष
-
दंतेवाडा - रात में नक्सलियो के द्वारा दुबे ट्रेव्हल्स व राजधानी ट्रैवल्स की बसों में आगजनी की थी उस दुबे ट्रेव्हल्स की बस पर एक यात्री की जल कर मौत हो गई गांव वालों के द्वारा इस बात का खुलासा हुआ। यात्री की शिनाख्त नही हो पाई है । दंतेवाडा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
-
दंतेवाडा में विश्व आदिवासी दिवस पर निकली गई रैली - इस रैली में आदिवासी समाज के अध्यक्ष समेत कई इलाके के ग्रामीण हुए शामिल।ये रैली पीजी कॉलेज से निकल कर माँ दंतेश्वरी मंदिर के प्रांगण मेनका डोबरा पहुची।इस रैली में सेकड़ो की संख्या मे युवा आदिवासी समेत युवतियां भी थी।इस रैली के दौरान सर्व आदिवासी समाज ने जम कर नारे बाजी करते हुए मेनका डोबरा मैदान पहुचे।दंतेवाडा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट
-
मुख्यमंत्री विकास यात्रा के दूसरे चरण में 30 अगस्त से फिर प्रदेश में निकलेंगे। इस दौरान वो 65 विधानसभाओं का दौरा करेंगे, वो पिछली बार दौरा कर चुके विधानसभाओं में इस बार भी जायेंगे और विकास योजनाओं की सौगात जनता को देंगे। आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनी गृहमंत्री से मुलाकात हुई, सांसदों के साथ रात्रिभोज हुआ, रेलमंत्री से चर्चा हुई, 7 बड़ी परियोजनाओं पर चर्चा हुई, कोरबा-पेंड्रा पर चर्चा हुई,2 बड़े सीईओ से चर्चा हुई, गृहमंत्री जी से भी मुलाकात हुई सड़कों के निर्माण को लेकर जी पेंडिंग काम है उस पर अनुमति देंगे ऐसा उन्होंने कहा है । रेल मंत्री पीयूष जी से चर्चा हुई उनकी 7 बड़ी योजना जो है उसके शिलान्यास के लिए डेट लेने की भी बात किये है ।
-
राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ आते रहना चाहिए--रमन सिंह 09-Aug-2018रायपुर राहुल गांधी के छ्त्तीसगढ़ के दौरे पर बोले रमन ... राहुल गांधी को छग आना चाहये ... अच्छी बात है वो प्रदेश को समझे और हम तो चाहते है कि कांग्रेस के सभी बड़े नेता छ्त्तीसगढ़ आये और प्रदेश को समझे ...
-
रोड में सरपंच की मिली लाश - मामला राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम तरीघाट का - दुष्यंत साहू राजिम* 09-Aug-2018मामला राजिम थाना अंतर्गत ग्राम तरीघाट का है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तरीघाट में आज तड़के सुबह राहगिरों ने रोड में संदिग्ध अवस्था में लाश देखी - शव की पहचान ग्राम पंचायत धुरसा सरपंच घनाराम साहू के रूप में हुई है । ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना उनके परिजनों और राजिम पुलिस को दी - घटना स्थल पर बाइक भी मिली है - राजिम से जतमई जाने वाले मार्ग में ग्राम तरीघाट पर सड़क के बीचों बीच लाश पड़ी मिलने के सूचना पर राजिम पुलिस घटना स्थल पर पहुची और जांच में जुटी गई है - मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कर pm के लिए भेजा - अब पूरा जांच के बाद और pm रिपोर्ट के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा । राजिम से दुष्यंत साहू की रिपोर्ट
-
रेलवे भर्ती बोर्ड के विभिन्न पदों के लिए दिनांक 09 से 31 अगस्त, 2018 तक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए परिक्षरार्थियो के लिए अनेक सुविधा प्रदान की जा रही है! इसी प्रकार दपूम रेलवे के द्रारा भी अनेक गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाए गए और अनेक गाड़ियों का ठहराव बढ़ाया गया है यह सुविधा 09 से 31 अगस्त, 2018 तक उपलब्ध रहेगी जो इस प्रकार है- 1) 68740 बिलासपुर-पेंड्रारोड़ मेमू को सुबह 07.30 बजे का स्थान पर 06.45 बजे बिलासपुर से रवाना की जाएगी एवं इस गाड़ी का अनुनपुर तक विस्तार किया गया है ! 2) 68739 पेंड्रारोड़-बिलासपुर मेमू को अनुनपुर से रवाना की जाएगी ! 4) 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू 9 से 31 अगस्त, 2018 तक रदद् रहेगी !
-
दंतेवाड़ा-यात्री वाहन जलाने के बाद नक्सलियों ने भांसी कामालूर से दंतेवाड़ा वापस जा रही पैसिंजर ट्रैन को बनाया निशाना। रेल पटरी उखाड़ने से पैसिंजर ट्रैन हुई डिरेलमेंट। ट्रेन की स्पीड कम होने के कारण यात्री सुरक्षित। कामालूर दंतेवाड़ा के बीच की घटना। दंतेवाड़ा नीरज गुप्ता की रिपोर्ट
-
Breaking News : राजधानी व दुबे ट्रेवल्स की बस को नक्सलियों ने लगाई आग - दंतेवाड़ा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट 08-Aug-2018
दंतेवाड़ा - दन्तेवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं । बैलाडीला से दन्तेवाड़ा की तरफ आ रही यात्री बस को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया हैं। दन्तेवाड़ा एएसपी गोरखनाथ बघेल ने इस घटना की पुष्टि की है। बताया जा रहा है बैलाडीला से दंतेवाड़ा की तरफ आ रही दो यात्री बस और एक 10 चक्का ट्रक को नक्सलियों ने धुरली व गमावाड़ा के पास आग के हवाले कर दिया है। यात्री बस राजधानी व दुबे ट्रेवल्स की बताई जा रही है। दंतेवाड़ा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट
-
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के शैलेश नितिन त्रिवेदी का कहना है कि काँग्रेस सत्याग्रह की लड़ाई आज़ादी के समय से लडती आ रही है, ये कोई नई बात नही है, केदार कश्यप को इस बात से पेट मे दर्द हो रहा है कि कांग्रेस सत्य की राह में चल रही है। कांग्रेस हमेशा सत्य का साथ देती आई है और देती रहेगी। उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने एक बयान में कांग्रेस के जंगल सत्याग्रह पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि उनके सत्याग्रह करने के दिन हैं करते रहें