प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आज पत्रकारों से कहा कि जोगी चुनाव जीतने से पहले ही हार गए है, क्यो की रेणु जोगी जनता कांग्रेस से चुनाव ना लड़ कर कांग्रेस से ही चुनाव लड़ेंगी।
सुकमा- माओवादियों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ रहे सुरक्षाबलों के हिस्से बड़ी कामयाबी आई है. खबर आ रही है कि सर्चिंग पर निकली पुलिस की माओवादियों से हुई मुठभेड़ में बड़ी तादात में माओवादी मारे गए हैं. यह मुठभेड़ नुलकातुंग गांव के करीब गोलापल्ली और कोंटा के बीच हुई है.
सुकमा एसपी अभिषेक मीणा के दावा किया है कि मुठभेड़ में अब तक 14 माओवादी मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस-माओवादियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है.
आज सुबह पुलिस की टीम सर्चिंग पर निकली थी. इस दौरान ही माओवादियों से टीम की मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 14 माओवादी मारे गए हैं. फिलहाल आपरेशन जारी है.
नीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गरियाबंद धमतरी और महासमुंद जिलों की सीमाओं पर जुए के बड़े अड्डों पर छापामार कार्यवाही में गरियाबंद पुलिस को सफलता मिली है | 4 लाख रुपये के साथ 4 जुआरी पकड़ में आये हैं उनमे 2 लोग रायपुर के भी हैं |
पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि सीमावर्ती क्षेत्रों में जुए की महफ़िल जमती है जहां लाखो का जुआ होता है | गरियाबंद एसपी के निर्देश पर हुई इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है |
दुष्यंत साहू की रिपोर्ट
गरियाबंद के किडनी प्रभावितों का क्या है सच ?- मुख्यमंत्री द्वारा दी गई सहायता राशि की लिस्ट की क्या है सच्चाई ! देखें रिपोर्ट -*
*CG 24 news के लिए दुष्यंत साहू की रिपोर्ट -*
बिलाईगढ़ विकासखण्ड के उत्तर माध्यमिक विद्यालय गोविंदवन में 10 शिक्षकों के द्वारा स्कूल में दारू पार्टी मनाएं जाने की खबर पर तहसीलदार अश्वनी चन्द्रा ने स्कूल में दबिश देकर 1 शिक्षक को पकड़ा - 9 शिक्षक फरार है।
संविलियन की मांग करने वाले यह वही शिक्षक हैं जिस संविलियन की तनख्वाह बढ़ने पर लगातार इस तरह की दारू पार्टियां और मनोरंजन स्कूलों में कर रहे हैं परंतु पढ़ाई की गुणवत्ता की ओर इनका ध्यान नहीं जा रहा यहां सवाल यह उठता है कि इनके नेता क्या इन पर कोई कार्रवाई करेंगे जिन्होंने लड़ाइयां लड़ कर शासन से संविलियन लिया |
भुपेश भघेल आज दिल्ली से वापस आने के बाद बताया कि
राहुल गांधी 10अगस्त को रायपुर आएंगे और राजीव भवन का उदघाटन करेंगे और साथ ही सभा को सम्बोदित करेँगे।
जंगल सत्याग्रह में भी हो सकते है शामिल।
महिलाओ को सुरक्षित करने के लिए ओर स्वयं को सुरक्षित कैसे रखे इस के लिए रेल गर्जना के नाम से RPF,GRPF की मुहिम है । रेलवे स्टेशन में इसका आयोजन नाटक के रूप में किया गया है। नाटक के माध्यम से महिला सुरक्षा के बारे में जानकारियां दी गईं कि किस तरह अपने आप को सुरिक्षत रखे और अपने आप की रक्षा करे।
CG 24 News के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
बीजापुर - शहीदी सप्ताह के आखिरी दिन नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया है. नक्सलियों ने बीजापुर जिले के बासागुड़ा के साप्ताहिक बाजार में घुसकर फायरिंग की है. फायरिंग में दो जवान घायल हो गए है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाने की तैयारी की जा रही है. एसपी मोहित गर्ग ने इस घटना की पुष्टि की है.
मिली जानकारी के अनुसार ये घटना बासागुड़ा थाना इलाके का है. जहां जवान सुरक्षा में तैनात थे, इस बाजार में पहले से ही नक्सली घात लगाए हुए थे. जिसके बाद भरी बाजार में अंधाधुंध 7 से 8 राउंड फायरिंग की है|
जिसमे दो घायल जवान उमेश दुर्गम और शंकर पूनम। उमेश दूरगामी के पीठ में लगी गोली। उमेह दुर्गम की स्तिथि नाज़ुक। दोनों जवान ज़िला बल में सहायक आरक्षक के पद पर हैं पदस्थ है एक जवान के पीठ पर गोली लग गई है.और वहीं दूसरे जवान पर चाकू से हमला किया गया है. जिसके बाद दोनों घायल हो गए है. एक जवान की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर ले जाने क़ि तैयारी की जा रही है
बता दें कि नक्सलियों द्वारा 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह दिवस मनाया जा रहा था. जिसके मद्देनजर सर्चिंग भी तेज कर दी गई थी. हाल ही नक्सलियों ने जगह-जगह बैनर पोस्टर भी फेंके थे. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ था।
नक्सलियों ने साप्ताहिक बाजार में अंधाधुंध फायरिंग कर दी है नीरज गुप्ता की रिपोर्ट बीजापुर
प्रदेश भर में 80 हज़ार लोगो को वोलेंटिर बनाने का लक्ष्यश है।
जो जन जन तक भाजपा की योजनाओं को पहचाने का काम करेंगे।
बिलाईगढ़ में विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों और अधिकारियों के बीच हुए विवाद के कारण सभी मीडिया कर्मियों ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया - बिलाईगढ ब्लॉक में आज भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल द्वारा भूमि पूजन किया जाना था -
गौरीशंकर अग्रवाल के इस कार्यक्रम को कवर करने जब पत्रकार मंच के सामने पहुंचे, तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों व अधिकारियों ने दुर्व्यवहार किया -जिससे यहां मौजूद सभी मीडियाकर्मी आक्रोशित हो गये. इस बीच काफी देर तक मीडियाकर्मियों और प्रशासनिक अमले के बीच हंगामा होता रहा. बाद में वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने एक साथ कार्यक्रम के कवरेज का बहिष्कार कर दिया -
मीडियाकर्मियों का आरोप है कि बिलाईगढ़ में हमेशा से ही प्रशासनिक अमले द्वारा उनके साथ इसी तरह का बर्ताव किया जाता है. जिसके चलते उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है, और यही वजह है कि आज की अव्यवस्था के बाद उन्होंने इस सरकारी आयोजन का बहिष्कार किया है.
बिलाईगढ़ से मनीष कुर्रे की रिपोर्ट
पुलिस परेड कार्यक्रम के मंच से सीएम रमन सिंह ने कहा अब बीच का रास्ता बंद हो चुका है.....या तो नक्सली सरेंडर करें....नहीं तो हमारे जवान उन्हें मार कर समाप्त करने के लिए तैयार है......जबतक राज्य का आखिरी नक्सली सरेंडर नहीं करता या मारा नहीं जाता तबतक सैनिक ऑपेरशन इसी आक्रमकता से जारी रहेगा......
जिप सीईओ बीजापुर का तुगलकी फरमान,अखबारो के विज्ञापन पर लगाई रोक - बीजापुर:-- जिले में 15 अगस्त और 26 जनवरी के अवसर पर अखबारो और चैनलो को मिलने वाले विज्ञापन पर रोक लगाने बीजापुर के जिला पंचायत सीईओ ने तुगलकी फारमान जारी करते हुए जिले के चारो जनपद पंचायत के सीईओ समेत ग्राम पंचायत के सचिवो को नोटिस जारी कर किसी भी अखबार को विज्ञापन जारी न करने के निर्देश दिए है।
30 जुलाई को जिला पंचायत सीईओ राहुल वेंकट के हस्ताक्षर से चारो जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और पंचायत सचिवो को जारो नोटिस में सीईओ जिला पंचायत ने निर्देश दिया है कि स्वतंत्रता दिवस,गणतंत्र दिवस और अन्य कार्यक्रमो के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत व् जनपद पंचायतो द्वारा शुभकामनायें व् अभिनन्दन संबंधी विज्ञापन समाचार पत्रो के माध्यम से प्रकाशित करवाया जाता है,जो शासन के किसी भी निर्देश में प्रावधान निहित नहीं है,इसलिए ग्राम पंचायत व् जनपद पंचायतो को निर्देशित किये जाता है कि वो किसी भी अखबार में इस तरह के विज्ञापन न छपवाये,इस नोटिस के बाद जंहा पत्रकारो में हड़कंप मचा हुआ है वही सचिव और जनपद पंचायतो ने अखबारो में प्रकाशित विज्ञापनों के भुगतान नोटिस का हवाला देकर रोक दिए हैं, वंही जिले के पत्रकारो ने सीईओ के इस नोटिस की कड़ी निंदा की है।