Top Story
  • लघु वेतन चतुथॅ श्रेणी कमॅचारीयोँ के द्वारा धरना प्रदर्शन

    मुँगेली : अपनी पाँच सूत्रीय माँगो को लेकर लघु वेतन चतुथॅ श्रेणी कमॅचारीयोँ के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया है | यह धरना पिछले 6 दिनों से चल रहा है

  • अभिनेत्री कैटरीना कैफ को देखने झूमे रायपुरियन्स को पड़ी लाठियां

    एक निजी कंपनी के प्रचार प्रसार में रायपुर पहुंची अभिनेत्री कैटरीना कैफ के कार्यक्रम में मची भगदड़ पुलिस को चलानी पड़ी लाठी धक्का मुक्की के बीच कार्यक्रम में मची अफरा-तफरी CG 24 News

  • थाना सिटी कोतवाली द्वारा किया गया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
    बलौदा बाजार : थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से सेक्स रैकेट देह व्यापार चलाने की सुगबुगाहट मिल रही थी जिस तारतम्य में आज वार्ड क्रमांक 11 दशहरा रोड बलौदा बाजार रामसागर तालाब के नीचे जैतखाम के पास कुछ संदिग्ध महिलाओं द्वारा अनैतिक देह व्यापार चलाने की सूचना मिलने पर थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार ध्रुव - महिला स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे घटनास्थल से तीन महिलाएं देह व्यापार करने के लिए ग्राहकों को लुभाने के लिए इशारा बाजी कर रहे थे। महिलाओं को मौके पर धारा 151 जा.फॉ. के तहत गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई ।
  • मगरलोड ब्लाक में नहर निर्माण में बरती जा रही है अनिमियता....
    धमतरी जिले में मगरलोड ब्लाक में जल संसाधन विभाग धमतरी के द्वारा 50 करोड़ रुपये लागत से नहर निर्माण करवया जा रहा है | पहली बरसात में ही दरार पड़ गई है साथ ही कंक्रीट उखड़ने लगी है ।। मगरलोड ब्लाक में आने वाले ग्राम पर्सठी, करेली बड़ी,बुडेनि ,धौराभाठा, कपलफोडी ,बलोदी,आदि गांवो में नहर निर्माण किया जा रहा है।जो पहली बारिश में पोल खोल रहा है। जिसमे विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदार की मिली भगत होने के वजह से किसानों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।
  • खेत चलो अभियान - जोगी कांग्रेस का चुनाव चिन्ह प्रचार
    खेत चलो अभियान के नाम से 23 से 29 जुलाई तक चलेगा अभियान। पार्टी कार्यकर्ता खेतों में जा कर किसानों का हाथ बँटाएँगे । चुनाव चिन्ह और अध्यक्ष का बिल्ला लगाकर करेंगे किसानों का सहयोग - समापन हरेली त्यौहार में होगा, जब हल की पूजा होती है। अजीत जोगी मुजगहन गांव जाएंगे, अमित जोगी बिलासपुर, द्वारिका साहू दुर्ग में, रिचा जोगी राजनांदगांव करेंगे अभियान की शुरुआत -
  • ग्राम छुइहा मे संदिग्ध अवस्था मे मिली महिला की लाश, फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का मामला
    छुहिया मे महिला की संदिग्ध मौत ग्राम छुहिया मे उर्मिला सिन्हा पति खेलावन सिन्हा उम्र 50 वर्ष का आज दिनॉक 21 जुलाई को संदिग्ध परिस्थिति मे मौत हो गई। पुलिस थाना फिंगेंश्वर घटना स्थल छुहिया पहुच कर जांच पड़ताल मे जुटी हुई । महिला की मौत प्रारम्भिक जांच मे मामला संग्धिद जान पडता है। महिला की मायके वालो ने भी संग्धिद व्यक्त किया है । पुलिस द्वारा फारेसीं जांच के लिए रायपुर की मदद ली जा रही है। मालूम हो कि मृत्क की मायका कोपरा है।
  • रेत खनन माफिया के दो गुटों में खूनी संघर्ष
    रेत उत्खनन को लेकर दो ठेकेदारों में जमकर विवाद,बलदा कछार रेत घाट के रैम को लेकर बढ़ा विवाद,रेत ठेकेदार कुलदीप शर्मा पर रामेश्वर साहू और उनके साथियों ने किया जानलेवा हमला,हमलावरों ने कुलदीप शर्मा की टाटा सूमो पर भी लगाई आग,आरोपियों ने कुलदीप शर्मा से 3 लाख रु और मोबाइल को भी लूटा, कसडोल पुलिस जांच में जुटी।
  • अजीत जोगी के मंच पर खुदकुशी किये किसान के परिजन
    जोगी के मंच में मिली राजनांदगांव में खुदखुशी करने वाले किसानों के परिजनों को जगह। किसानों के मुद्दे पर सरकार पर किया गया हमला।जोगी शासन में ही आ सकते है किसानों के अच्छे दिन
  • छह महिला नक्सली समेत आठ माओवादियों को मार गिराने में कामयाब डीआरजी व एसटीएफ
    दंतेवाड़ा ब्रेकिंग - दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमा में माओवादियों को उनकी मांद में घुसकर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। डीआरजी व एसटीएफ के जवानों ने छह महिला नक्सली समेत आठ माओवादियों को मार गिराने में कामयाब हुए, जो इस साल अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी है। आज सुबह प्रेस कान्फरेंस में सबसे बड़ा खुलासा हुआ कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या में ​महिलाओं की संख्या ज्यादा है। कल तक यह खबर रही कि चार महिला और चार पुरूष माओवादी इस मुठभेड़ में ढेर हुए हैं। CG 24 News के लिए दंतेवाड़ा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट
  • CM पहुंचे रामचंद्र सिंहदेव के निवास -

    मौसमी विहार वीआईपी रोड स्थित पूर्व वित्त मंत्री रामचंद्र सिंह देव के निवास स्थान श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह -

    उल्लेखनीय है कि पूर्व वित्त मंत्री 88 वर्षीय श्री रामचन्द्र सिहदेव का देर रात 1.30 बजे रामकृष्ण अस्पताल में निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन हेतु कांग्रेस भवन रायपुर में  लाया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, कांग्रेस विधायक दल के नेता टी एस सिंहदेव सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण और कार्यकर्ता दिवंगत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगें।

  • जोगी का होगा जोरदार स्वागत
    चुनाव चिन्ह मिलने के बाद राजधानी लौट रहे जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी का स्वागत हल के साथ किया जाएगा। शुक्रवार को वे रायपुर पहुंचेंगे, जहां जनता कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे।
  • 31 लाख रुपये की लूट का आईजी प्रदीप गुप्ता ने किया खुलासा -
    रायपुर में शराब दुकानों की 31 लाख रुपये की राशि को लूटने के मामले का खुलासा आई जी प्रदीप गुप्ता ने किया - इस मामले में 6 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, आरोपियों ने बहुत पहले से लूट की योजना बनाई थी, आरोपियों मो शाहिद, इमरान अन्सारी, शेख अमज़द, शेख दानिश, राकेश देवांगन, अजीम कुरैशी के खिलाफ पहले से ही कई वारदातों में शामिल होने के आरोप हैं। आरोपियों के पास एक पिस्तौल के साथ नगद राशि बरामद की गई है पुलिस के अनुसार 5 लाख रुपये आरोपी खर्च कर चुके हैं |