Top Story
  • महाराष्ट्र से मंगाए प्रचार रथ - छत्तीसगढ़ में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का महत्व समझाने - स्थानीय की उपेक्षा

    छत्तीसगढ़ में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का महत्व समझाने महाराष्ट्र से प्रचार रथ मंगाए गए हैं !  कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने शंकर नगर स्थित शासकीय आवास से ’प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2018 के तहत बाहरी प्रदेशो के प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये रथ प्रदेश के छह जिलों कांकेर, गरियाबंद, सूरजपुर, रायगढ़, दंतेवाड़ा और बिलासपुर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी दी गई है। इस रथ के माध्यम से इन्हीं छह जिलों में योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। रथ में सवार कलाकार किसानों को गीत, नृत्य और नुक्कड़ नाटक के जरिए योजना का महत्व बताएंगे। रथ के साथ छोटे-छोटे वाहनों से प्रचार साहित्य का वितरण भी किया जाएगा।

  • गुरूद्वारा श्रीगुरू सिंघ सभा के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल बलरामजी दास टंडन से  की सौजन्य मुलाकात

    राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन से आज यहां राजभवन में गुरूद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा के अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह होरा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने श्री टंडन को राज्यपाल के रूप में 04 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री निरंजन सिंघ खनूजा, श्री इन्द्रजीत सिंघ छाबड़ा, श्री सुरेन्द्रपाल सिंघ हंसपाल, श्री महेन्द्र सिंह, श्री शील सिंह माखीजा उपस्थित थे।

  • एम्बुलेंस 108 का दरवाजा ना खुलने से बच्ची की मौत मामला - SP को ज्ञापन
    एम्बुलेंस का दरवाजा न खुलने से अम्बेडकर हॉस्पिटल में एक बच्ची की हुई मृत्यु के मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक रायपुर के नाम ज्ञापन सौप कर संबंधितों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की | उप पुलिस अधीक्षक अशोक शर्मा ने कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया |
  • मुख्यमंत्री का आभार - बुजुर्गों के लिए किया लोकार्पित
    छत्तीसगढ़ के पेंशन धारको के आ सकते है अच्छे दिन - CM रमन सिंह ने किया ऑनलाइन पेंशन मैनेजमेंट प्रोग्राम आभार का आगाज - पेंशन देने की प्रक्रिया को किया डिजिटल - बुजुर्गों को मिलेगा बड़ा लाभ - नही काटने पड़ेंगे आफिसों के चक्कर -
  • मुख्यमंत्री के दिल की हुई जांच ----

    श्री सत्य सांई अस्पताल परिसर (सौभाग्यम) के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. अरविन्द त्यागराजन ने हृदय रोग के परीक्षण के लिए विकसित अत्याधुनिक एचडी स्टेथेस्कोप भेंट किया। इस स्टेथेस्कोप में तीन इलेक्ट्रोड लगे हैं। स्टेथेस्कोप को दिल के ऊपर रखने पर स्मार्ट फोन की स्क्रिन पर दिल का ईसीजी और हार्ट रेट की जानकारी दिखती है। जिससे हृदय रोग की पहचान की जा सकती है। डॉ. त्यागराजन ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस यंत्र की सहायता से गांव में ही बच्चों के हृदय रोग की स्क्रिनिंग आसानी से की जा सकती है। इसके लिए पैरामेडिकल स्टाफ को आसानी से प्रशिक्षित किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने इस भेंट के लिए डॉ. त्यागराजन को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री के आग्रह पर श्री सत्यसांई अस्पताल के निदेशक डॉ. आशीष कटेवा ने मुख्यमंत्री के दिल की जांच की।   

     
  • रिंग रोड पर कार डिवाइडर से टकराई - ड्राइवर गंभीर
    रायपुर : तेलीबांधा टाटीबंध रिंग रोड पर अशोक मिलेनियम के पास हाइवे पर तेज़ रफ़्तार Creta कार ने डिवाइडर को टक्कर मारी - कार की जोरदार टक्कर से चालक गंभीर रूप से घायल - कार का नंबर CG 04 LH 9111 है
  •  जिम्मेदारों पर कार्यवाही कौन करेगा ?  गिधपुरी से लगे महानदी में रेत का अवैध उत्खनन करने वाले लोग नदी में अचानक आये बाढ़  में ।25 फसे --
    बलौदाबाजार ब्रेकिंग गिधपुरी से लगे महानदी में रेत का अवैध उत्खनन करने वाले लोग नदी में अचानक आये बाढ़ में फसे -- ।25 लोगो को बलौदाबाजार सिटी कोतवाली व लवन गिधपुरी पलारी सहित जिले के अन्य थानों की टीम ने पहुचकर बचाया - किसी के हताहत होने की खबर नहीं - मौके पर जिले के एस पी कलेक्टर , एस डी एम सहित सभी थाने के टीम
  • खरियार रोड   नुवापाडा : साहिपाला में तेज तूफ़ान ने मचाया तांडव
    साहिपाला में तेज तूफ़ान ने मचाया तांडव डेम का पानी तक उछाल मारा खरियार रोड   नुवापाडा जिला मुख्यालय से लगभग 17 किलोमीटर दूर बरगड़ जिला सीमा से लगे साहीपाला मे रविवार सुबह 11:30 बजे तेज बारिश के बीच आया   तुफान ने साहीपाला के निकट गुरजीभाटा गांव में खूब तबाही मचाया।हजारो की संख्या में पेड़ व दर्जनों घर तबाह हो गए 40-50 बिजली के खम्बे उखाड़ गए वही  कई घर पेड़ के गिरने से नीचे दब गए। प्रलयंकारी तूफ़ान ने पल भर में गुरजीभाटा व साहिपाल के जनजीवन को तहसनहस कर दिया। टूट चुके घरों में दुबक कर बैठे लोगो ने बताया कि तेज शोर के साथ डैम के पानी को उछाल मारते हुए तेज हवा बस्ती की ओर बढ़ी। बड़े बड़े पेड़ों को धराशायी करते हुए तेज हवा घरों को ढहाती गुजरी तेज हवा की चपेट मे आने से कई घरों की छानी उड कर दुर दुर तक फेका गई। बिजली के खम्बे ट्रांसफार्मर सब खेतो में धरासायी हो गए। बाताया गया है की तुफान के पहेले बादल पुरी तरह से काला हो गया और फिर लाल एवम सफेद रंग मे बदल गया  था लगभग 100 मीटर के दायरे पर इसका असर दिखाई दे रहा था श्यामलाल बाग़ जिनके घर के सामने का पेड़ धरासायी हो गया एवम घर की छानी (टीन) उड़ गई। ने बताया कि एक पल के लिए तो लगा की तूफ़ान के रूप में साक्षात मौत आई है। महेश साहू, हीरालाल साहू, पलटन केवट, कामलसाय साहू ,भोखसिंग केवट के खेतों में अनेक पेड़ धरासायी हुए वही हरिसिंग माझी घर ढह गया व खेत में पेड़ गिर गए । हेतराम तांडी के घर में दरार आ गई। उन्होंने बताया कि उन्हें तो लगा था कि वे घर के मलबे में दब जायेंगे। रमेश एवम झगरी तांडी, 8 लोगो के परिवार के मुखिया अलंत तांडी के घर पर पेड़ गिर जाने की वजह से घर ढह गया है। तूफ़ान के रुकने पर वे किसी तरह झोपड़ी से बाहर निकले व चैन की सांस ली। अंदाज लगाया जा रहा है कि 100 मीटर चौड़े एवम लगभग 5 किलोमीटर के दायरे में तूफ़ान ने कहर बरपाया है। बीजू एक्सप्रेस वे मुख्य मार्ग पर मार्ग निर्माण कर रही।कंपनी के कैप में भी तबाही का आलम देखने को मिला। अस्थाई कैम्प से टिन की चद्दर कई किलोमीटर दूर पड़ी मिली। इतना ही नही वहा की मशीनरी को भी काफी नुकसान हुआ है। समाचार लिखे जाने तक इस तुफान की चपेट पर आने से एक व्यक्ती के घायल होने की सुचना है। बरहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंच बचाव व राहत कार्य पर लग जाने की सुचना मिली है ।
  • रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने किया गोंचा गुड़ी का शुभारंभ : भगवान जगन्नाथ से मांगा प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद

    मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर स्थित भगवान श्री जगन्नाथ जी के मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। डॉ. सिंह श्री जगन्नाथ मंदिर में आयोजित नेत्रोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने भगवान के 13 स्वरुपों के दर्शन किए। डॉ. सिंह ने इस अवसर पर गोंचा गुड़ी का शुभांरभ किया और रथयात्रा के सम्मान में तुपकी चलाई। इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री केदार कश्यप, वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, सांसद श्री दिनेश कश्यप, जगदलपुर विधायक श्री संतोष बाफना, युवा आयोग के अध्यक्ष श्री कमलचंद भंजदेव, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास राव मद्दी, जिला पंचायत बस्तर की अध्यक्ष श्रीमती जबिता मंडावी, जगदलपुर नगर निगम के सभापति श्री शेषनारायण तिवारी, कलेक्टर श्री धनंजय देवांगन, 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री हेमंत पाण्डे, गोंचा आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र पाणीग्राही सहित आरण्यक ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

  •  गर्मी से छुटकारा मिला राजधानीवासियों को
    लगभग 1 माह की देरी से मानसून रायपुर पहुंचा मानसून विभाग के दावों के बावजूद शहर में गर्मी लगातार लोगों को परेशान कर रही थी
  •  आया सावन झूम के
    राजधानी रायपुर में दोपहर बाद अचानक अंधेरा छा गया सड़कों पर लाइट जलाकर वाहन चलाने पड़े जमकर हुई बरसात से शहर की सड़कें लबालब हो गई वाहनों का चलना मुश्किल हो गया निचली बस्तियों में पानी भर गया कई जगह 5 कॉलोनियों में भी घरों में पानी भर गया परंतु इसके बावजूद लोगों ने राहत की सांस ली क्योंकि गर्मी से लोग बेहद परेशान थे आज हुई बारिश से ऐसा लगने लगा की मानसून ने दस्तक दे दी है
  •  लो आ गई बरसात
    जी हां लो आ गई बरसात दोपहर बाद जमकर बरसे बादल अचानक आई बरसात से दिन में ही अंधेरा छा गया राजधानी तरबतर हो गई सड़कों में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा मुसलाधार बारिश से निचली बस्तियों में पानी भर गया नौबत यहां तक आ गई कि लोगों के घरों में पानी घुसने लगा इन सबके बावजूद लोगों ने राहत की सांस ली क्योंकि पिछले कई दिनों से लोग गर्मी और उमस से परेशान थे पानी गिरने से लोगों ने राहत की सांस ली