Crime News
  • *रायपुर जेल फायरिंग के फरार आरोपी का भी कांग्रेस कनेक्शन:संजय श्रीवास्तव*
    *रायपुर जेल फायरिंग के फरार आरोपी का भी कांग्रेस कनेक्शन:संजय श्रीवास्तव* *क्या फरार आरोपी को कांग्रेस ने छुपाया?दीपक बैज,भूपेश बघेल जवाब दे:संजय श्रीवास्तव* *रायपुर।* भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर हुई फायरिंग के फरार आरोपी के महापौर एजाज के साथ फोटो वायरल हो रहे हैं। श्री श्रीवास्तव ने सवाल दागा कि हर अपराध के पीछे कांग्रेस की संलिप्तता क्यों है, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश को इस सवाल का जवाब दें। छत्तीसगढ़ में इन दिनों कांग्रेस और उसके दीगर संगठनों से जुड़े लोग आपराधिक, हिंसक और विभाजनकारी गतिविधियों में संलिप्त पाए जा रहे हैं और कांग्रेस के आपराधिक चेहरे लगातार उजागर हो रहे हैं। भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस का जो चुनाव चिह्न पंजा है, लेकिन इस पंजे का दुरुपयोग छत्तीसगढ़ में इतना हो रहा है कि प्रदेश में घटित हो रहे हर एक अपराध के पीछे पकड़े जा रहे अपराधी कांग्रेस और या पिर उसके नेताओं के साथ इन्वॉल्व पाए जा रहे हैं। चाहे सूरजपुर की बात करें या बलरामपुर घटना की बात करें, चाहे लोहारीडीह की घटना की बात करें या फिर दामाखेड़ा के कबहीरपंथ के आश्रम से जुड़े हालिया विवाद की बात करें, चाहे बलौदाबाजार की हिंसा और आगजनी की बात करें जिस मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव आज जेल की सींखचों के पीछे हैं, हर जगह कहीं-न-कहीं कांग्रेस के पदाधिकारी उसमें संलिप्त पाए जा रहे हैं। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रायपुर शहर के अंदर सेंट्रल जेल के सामने सोमवार को मौदहापारा के दो बदमाशों ने गोली चलाई लेकिन तीसरा जो फरार अपराधी है, उसके चित्र आज रायपुर के महापौर के साथ दिखाई दे रहे हैं। भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री श्रीवास्तव ने सवाल किया कि आखिर अपराधियों के साथ कांग्रेस और कांग्रेस नेताओं का यह रिश्ता क्या कहलाता है? और, प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर मिथ्या प्रलाप कर प्रदेश को रोज गुमराह करते फिर रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज और पूर्व मुख्यमंत्री बघेल कहाँ छिपकर बैठे हैं? बैज को बताना चाहिए कि कल जो गोली चली है, उसके जिस फरार अपराधी के पीछे पुलिस लगी है, उसके चित्र महापौर के साथ आ रहे हैं! बैज और बघेल को बताना चाहिए कि आखिर अपराध करने वालों से इतना प्रेम कांग्रेस के नेताओं को क्यों है और क्या कांग्रेस में पदाधिकारी बनने व संगठन में आने प्राथमिकता यही है कि पहले कोई अपराधी रहा हो, फिर उसके बाद कांग्रेस के पदाधिकारी बनेगा? जिस तरह अपराधों में संलिप्तता और अपराधियों से कांग्रेस नेताओं के रिश्ते जगजाहिर हो रहे हैं, उससे यह बात एकदम साफ है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार को बदनाम करके अराजकता और आतंक का वातावरण निर्मित करने के अपने एजेंडे पर काम कर रही है।
  • नौकरी के नाम पर रकम लेकर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
    नौकरी के नाम पर रकम लेकर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार 2 लाख 50 हजार रुपए की ठगी का मामला आरोपी भवानी शंकर पुलगांव चौक दुर्गा का निवासी रायपुर कुकुर बेड़ा निवासी मोरिस मसीह के भाई को जल संसाधन विभाग में नौकरी लगने के नाम पर भवानी शंकर ने 7 लाख रुपए की मांग की जिसमें से 3 लाख 50 हजार रुपए एडवांस और बाकी के सारे 3 लाख 50 हजार रुपए नौकरी लगने के बाद का झांसा देकर 2 लाख 50 हजार रुपए लेकर नौकरी भी नहीं लगाई और रुपया भी वापस नहीं किया | प्रार्थी मोरिस मसीह की शिकायत पर police ne Dhara 420 467 468 471 भारतीय दंड विधान के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी भवानी शंकर को दुर्ग से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया पूछताछ में आरोपी ने रकम लेने की बात स्वीकार की |
  • CG - दिल दहला देने वाली घटना : मां ने दो मासूम बच्चों के साथ पिया जहर, तीनों की हालत गंभीर, इस वजह से उठाया आत्मघाती कदम

    बालोद। जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां मां ने अपने दो मासूम बच्चों को जहर पिलाकर खुद भी पी लिया। हालत गंभीर होने पर तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव रेफर किया गया। ये पूरा मामला अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के कुरदी गांव का है। 

    मिली जानकारी के अनुसार छोटे बच्चों के विवाद में देरानी जेठानी का झगड़ा हो गया। इसके बाद गुस्से में आकर जेठानी डुमेंश्वरी साहू ने कीटनाशक की दवाई खरीदकर लाई, फिर अपने दो मासूम बच्चे हिमांसी 4 वर्ष और जागेन्द्र 7 वर्ष को कीटनाशक दवाई पिला दी और खुद भी कीटनाशक पी लिया। 

    तीनों को परिवार के लोगों ने अस्पताल लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को राजनांदगांव रेफर कर दिया गया। वहीं अर्जुन्दा पुलिस जांच मामले की जांच में जुटी है। 

  • थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत अमलीडीह स्थित प्रार्थी के गोडाउन में चोरी की घटना को दिये थे अंजाम।
    थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत गोडाउन का ताला तोड़कर लाखों रूपये सामग्री की चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला आरोपी जतीन तलरेजा एवं विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक सहित कुल 02 गिरफ्तार
     
     थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत अमलीडीह स्थित प्रार्थी के गोडाउन में चोरी की घटना को दिये थे अंजाम।
     
     प्रकरण में शामिल है विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।
     
     लाखों रूपये इलेक्ट्रॉनिक सामग्री की चोरी की घटनाओं को दिये है अंजाम।
     
     आरोपी जतीन तलरेजा पूर्व में थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत फायर कर लूट करने के प्रकरण में रह चुका है जेल निरूद्ध।
     
     दोनों के कब्जे से चोरी की अलग-अलग एम.एम. के इलेक्ट्रॉनिक केबल/वायर कुल 73 बंडल किया गया है जप्त।
     
     घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन किया गया है जप्त।
     
     जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 5,00,000/- रूपये।
     
    प्रकरण में 03 आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी गिरफ्तार करने के हरसंभव किए जा रहे है प्रयास।
     
     दोनों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 394/24 एवं 398/24 धारा 305, 331(4), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
     
     प्रार्थी शोभित इसरानी ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह आनंद विहार मरीन ड्रीव के पास तेलीबांधा रायपुर में अपने परिवार के साथ रहता है तथा उसकी अमलीडीह रोड वैशाली रेसीडेंसी के सामने में श्री इलेक्ट्रीक्स के नाम से इलेक्ट्रीक की दुकान तथा गोडाउन है। प्रार्थी के दुकान तथा गोडाउन में इलेक्ट्रीक का सामान रहता है।
     
     
    दिनांक 07.10.2024 को रात करीबन 10.00 बजे दुकान तथा गोडाउन में ताला बंद कर घर चला गया था। दिनांक   08.10.2024 को सुबह करीबन 10.00 बजे अपने दुकान आकर गोडाउन में जाकर देखा तो गोडाउन का शटर का ताला टूटा हुआ था, गोडाउन के अदंर जाकर देखने पर गोडाउन में रखा हुआ सामान बिखरा पड़ा था एवं सामान का मिलान करने पर आर.आर. केबल अलग-अलग साईज, पालीकैब कंपनी का कापर वायर, श्री कंपनी का फ्लड लाईट, स्ट्रीट लाईट, विनय कंपनी का स्वीच एवं  अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान तथा गोडाउन के अंदर बने ऑफिस में रखे अलमारी भी टूटा हुआ था जिसमें रखा नगदी रकम नही था। कोई अज्ञात चोर मेरे गोडाउन के शटर का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर गोडाउन में रखे इलेक्ट्रीक सामान, बैग तथा नगदी रकम को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 394/24 धारा 305, 331(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। 
     
    इसी प्रकार प्रार्थी शोभित इसरानी के अमलीडीह स्थित गोडाउन से दिनांक 13.10.2024 को भी उसके गोडाउन से इलेक्ट्रॉनिक केबल/वायर अलग-अलग मी.मी. कुल 16 कार्टन अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर के अपराध क्रमांक 398/24 धारा 305, 331(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। 
     
    चोरी की घटनाओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  डॉ. संतोष सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलतराम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटनाओं के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों के दौरान टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थलों के पास 01 दोपहिया वाहन में सवार 02 व्यक्ति को आस-पास देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यो ंद्वारा घटना में उपयोग दोपहिया वाहन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को पूर्व में चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुके आरोपी जतीन तलरेजा के संलिप्तता के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी जतीन तलरेजा की पतासाजी कर पकड़ा। 
     
    पूछताछ में आरोपी जतीन तलरेजा द्वारा अपने अन्य साथी जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है के साथा मिलकर चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत बालक की भी पतासाजी कर पकड़ा गया। 
     
    अरोपी जतीन तलरेजा पूर्व में भी थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत आर्म्स से फायर कर लूट की घटना को अंजाम देने के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है। 
     
    दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की अलग-अलग एम.एम. के इलेक्ट्रॉनिक केबल/वायर कुल 73 बंडल तथा घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 5,00,000/- रूपये जप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया। 
     
    गिरफ्तार -
     
    01. जतीन तलरेजा पिता दयाल दास तलरेजा उम्र 24 साल निवासी प्रगति विहार गुलमोहर वाटिका के पीछे महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
     
    02. विधि के साथ संघर्षरत् 01 बालक।
     
    कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि अतुलेश राय, मोह. जमील, प्र.आर प्रमोद वर्ठी, पुष्पराज परिहार, म.प्र.आर. बसंती मौर्य, आर. बोधेन मिश्रा, विक्रम वर्मा, राजेन्द्र तिवारी, दिलीप जांगड़े, केशव सिन्हा, लालेश नायक, टेकसिंह मोहले तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर से विजय भास्कर, अमित यादव तथा प्रमोद चंदेल की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।
  • CG : स्वामी आत्मानंद स्कूल में ईट और पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या...पढ़िए पूरी खबर

    बिलासपुर :- जिले मे हत्याओ का सिलसिला कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर दिन कहीं न कहीं हत्याएं हो रही है। कुछ दिन पहले एक ही दिन मे 3 लाश, और आज फिर से सरकंडा थाना क्षेत्र मे एक युवक की बेरहमी से ईट और पत्थर से कुचकल कर हत्या कर गई दी गई। घटना को अंजाम देकर हत्यारा फरार है।

    आपको बता दें मृतक लिंगियाडीह राजकिशोर नगर निवासी सत्यनारायण यादव किराए के मकान में घर से अलग अकेले रहता था। वह ई-रिक्शा चलाता था। मंगलवार की सुबह स्वामी आत्मानंद स्कूल चिंगराजपारा स्कूल परिसर में खून से सनी लाश मिलने से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। आसपास के रहने वाले लोगो ने लाश की जानकारी सरकंडा पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच कार्रवाई में जुट गई है साथ ही आरोपी की तलाश भी की जा रही है।

    घटनास्थल के पास ही उसकी ई-रिक्शा भी मिली है. बीती रात वह रिक्शा चलाने के लिए निकला था, पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सत्यनारायण यहां कैसे पहुंचा। रात में आखिरी बार वह किन लोगों के साथ था। स्कूल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।

  • CG Crime : बदमाशों के निशाने पर पुलिसकर्मियों का परिवार! यहां प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या...पढ़िए पूरी खबर

    सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले की कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब की पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई है। दोनों के शव उनके घर से लगभग दो किलोमीटर दूर सड़क के किनारे मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि इस अपराध को कुलदीप साहू नामक व्यक्ति ने अंजाम दिया है।

    यह घटना 13 अक्टूबर 2024, रविवार की शाम की है, जब प्रधान आरक्षक तालिब और आरक्षक घनश्याम सोनवानी चौपाटी पर खड़े थे। अचानक कुलदीप ने एक बिरयानी सेंटर से गर्म तेल उठाकर आरक्षक घनश्याम पर फेंक दिया। घनश्याम गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है।

    हमले के बाद, कुलदीप अफरातफरी का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस को शक है कि इस हमले के बाद कुलदीप भैयाथान रोड पर स्थित रिंग रोड पर तालिब के घर पहुंचा और वहां से तालिब की पत्नी और बेटी को जबरन उठाकर हत्या कर दी। बाद में उनके शवों को लगभग दो किलोमीटर दूर सड़क किनारे फेंक दिया गया।

    इस जघन्य हत्या की पूरी सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। फिलहाल बच्ची और महिला के शवों की स्थिति को देखते हुए प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

    सूत्रों के अनुसार, कुलदीप साहू पुलिस की लगातार की जा रही कार्रवाइयों से नाराज था। कुछ समय पहले उसके भाई संदीप ने एक व्यक्ति को छत से धक्का दे दिया था, जिसके बाद पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार किया था।

    इस गिरफ्तारी के बाद कुलदीप ने काफी विरोध किया था। इसके साथ ही, जिला बदर किए गए कुलदीप के चाचा के खिलाफ भी पुलिस ने कार्यवाही की थी, जिससे कुलदीप और भड़क गया। माना जा रहा है कि कुलदीप इसी गुस्से के कारण इस घटना को अंजाम देने पर उतारू हुआ।

    यह सूरजपुर की पहली घटना है जिसमें किसी अपराधी ने पुलिसकर्मी के परिवार को निशाना बनाया है। कुलदीप की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, और उसका एक वाहन लटोरी के पास बरामद हुआ है।

  • खमतराई थाना क्षेत्र में गांजे के साथ पकड़ाया आरोपी
    *4.583 किलोग्राम गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।* थाना खमतराई क्षेत्र का मामला *> जप्त की कुल कीमत है लगभग 85,000 रूपयें।* मुखबिर की सूचना पर खमतराई थाना पुलिस ने खमतराई क्षेत्रांतर्गत डेरापारा रावांभाठा आरटीओ कार्यालय के पास के एक व्यक्ति को सफेद रंग की बोरी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा के साथ घेराबंदी कर पकड़ा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सुरेंद्र तिवारी पिता यमुना प्रसाद तिवारी उम्र 22 वर्ष निवासी फोकट पारा शास्त्री नगर शिव मंदिर के सामने थाना देवेंद्र नगर जिला रायपुर का बताया | अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला, मणिशंकर चन्द्रा, तथा थाना प्रभारी खमतराई निरीक्षक एस.एन. सिंह के निर्देशन में हुई कार्यवाही | आरोपी के पास रखे सफेद रंग की बोरी की तलाशी लेने पर मादक पदार्थ गांजा मिलने पर मौके पर बरामदगी पंचनामा तैयार कर मिले पैकेट का तौल कराने पर 4.583 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4.583 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 85,000 रु. को जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 794/24 धारा 20 (बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही में थाना खमतराई से सहायक उप निरीक्षक जगदंबा तिवारी, आरक्षक 2576 सुदीप मिश्रा, आरक्षक 2111 हेमंत गिलहरे महत्वपूर्ण भूमिका रही है। *गिरफ्तार आरोपी 01. सुरेंद्र तिवारी पिता यमुना प्रसाद तिवारी उम्र 22 वर्ष निवासी फोकट पारा शास्त्री नगर शिव मंदिर के सामने थाना देवेंद्र नगर जिला रायपुर (छ.ग.)*
  • छत्तीसगढ़ : नोटों से भरी कार हुई बरामद: कार में मिला 500-500 की गड्डियों का जखीरा, पुलिस कर रही है पूछताछ

    कबीरधाम :- छत्तीसगढ़ में नोटों से भरी कार पुलिस ने पकड़ी है। कार में तीन लोग सवार थे, 3 व्यक्तियों से नगद 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार रू बरामद किये गये हैं। ये पूरी कार्रवाई कबीरधाम में हुई है। चिल्फी पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है। आरोपियों के पास कोई वैध दस्तावेज नही है। मध्यप्रदेश के मंडला से रायपुर जा रहे थे। संदिग्ध कार की चेकिंग के दौरान ये बड़ी रकम मिली है। जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने बार्डर पर अवैध तस्करों एवं अन्य अपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया है।

    इसी तारतम्य में थाना प्रभारी उमाशकर राठौर के कुशल नेतृत्व में बाना चिल्ली टीम द्वारा आबकारी चेकपीस्ट के पास संदिग्ध वाहनों का लगातार सघन चेकिंग किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मण्डला तरफ से एक नीला रंग का मारुजि एस कास कार क्रमांक एमपी-51. सीए-9891 आयी, जिसे रोका गया। कार में 3 लोग बैठे थे। नाम पता पुछने पर अपना नाम -01. गगन जैत्त पिता स्व. गिरीश जैन उम्र 33 साल सा. वार्ड-08 श्रीराम वार्ड मण्डला जिला-मण्डला म.प्र. 02. अमन जैन पिता स्व. गिरीश जैन उम्र-30 साल सा. वार्ड-08 श्रीराम वार्ड मण्डला जिला-मण्डला म.प्र., 03. नवीन ठाकुर पिता ताराचंद्र ठाकुर उम्र-25 साल सा. हेजा नगर थाना महराजपुर जिला-मण्डला म.प्र., बताया

    पुलिस ने जब कार की चेकिंग शुरू की, तो कार की डिग्गी में अलग-अलग थैलियों में 500-500 सौ रुपये की गड्डियां मिली। वाहन कमांक एमपी-51. सीए-9891 एवं बाहन में बैठे 03 व्यक्तियों को थाना परिसर लाकर उक्त वाहन में रखे नोटों से भरे थैलियों को निकालकर नोट गिनने वाले मशीन मंगवाकर नोटों का गिनती की गया। गिनती करने पर 500-500 सौ सपये के 455 गड्डियां मिली।  प्रत्येक गड्डियों में 500 रु. के 100 नग नोट यानि एक गड्डी में 50 हजार रू.है। नोट की संख्या 45500 हजार नग नोट जुमला राशि कुल 2,27,50000/ रूपये अक्षरी में 2 करोड़ सत्ताईस लाख पचास हजार रूपये है।

    संदेहियों ने बताया कि वो सभी रायपुर में प्रापर्टी खरीदने के नाम पर ये रकम ले जा रहे थे। जप्त रकम के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। जिस पर ये कार्रवाई की गयी है। मामले को आबकारी विभाग के सुपूर्द किया जायेगा।

  •  अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी और धोखाधड़ी गिरोह का पर्दाफाश
    छत्तीसगढ़ बिग ब्रेकिंग : दुर्ग साइबर पुलिस का बड़ा खुलासा, अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी और धोखाधड़ी गिरोह का पर्दाफाश पुलिस को यह बड़ी सफलता दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन और एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन में मिली है। ????????????????यह गिरोह देशभर से लोगों को विदेशों में आकर्षक नौकरियों का झांसा देकर साइबर अपराध और मानव तस्करी के जाल में फंसाने का काम करता था। दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी और साइबर धोखाधड़ी के संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस अभियान में पुलिस ने मुंबई से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें साजन शेख, रफीक खान और एक महिला आरोपी शामिल हैं। पुलिस को यह बड़ी सफलता दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन और एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन में मिली है। यह गिरोह देशभर से लोगों को विदेशों में आकर्षक नौकरियों का झांसा देकर साइबर अपराध और मानव तस्करी के जाल में फंसाने का काम करता था। लाओस में नौकरी का झांसा देकर 2 लाख की ठगी भिलाई निवासी एक युवक ने दुर्ग साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उसे लाओस स्थित गोल्डन लिंक सर्विस ट्रेड कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी देने का झांसा दिया गया। इस नौकरी के बदले आरोपियों ने युवक से 2 लाख रुपये की ठगी की। युवक को थाईलैंड के रास्ते लाओस भेजा गया, जहां उसे साइबर अपराध करने के लिए मजबूर किया गया। पीड़ित ने जब इस अवैध काम में शामिल होने से इनकार किया, तो उसे आरोपियों द्वारा धमकाया गया और कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया। गिरफ्तारियों से पहले लंबी घेराबंदी जांच के दौरान साइबर थाना की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैक की, जो मुंबई के गोरेगांव इलाके में पाई गई। दुर्ग से मुंबई के लिए एक विशेष पुलिस टीम को रवाना किया गया। टीम ने दो दिनों तक आरोपियों पर नजर रखी और गोरेगांव रेलवे स्टेशन के भीड़भाड़ वाले इलाके से साजन शेख और रफीक खान को घेराबंदी कर पकड़ा। महिला आरोपी को गोरेगांव स्थित एक घर से स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया। कंपनी के नाम पर साइबर अपराध का जाल आरोपियों ने ‘VS Enterprises Manpower Consultancy Pvt. Ltd.’ के नाम से एक फर्जी कंपनी बना रखी थी, जिसके जरिए वे लोगों को विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा देते थे। जांच में यह बात सामने आई कि यह कंपनी बिना किसी वैध लाइसेंस के काम कर रही थी। आरोपियों ने ओमान, सऊदी अरब, दुबई और कुवैत जैसे देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से बड़ी रकम वसूल की। पीड़ित को लाओस में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर नौकरी देने का झांसा देकर भेजा गया था, लेकिन वहां पहुंचने पर उसे साइबर ठगी और ऑनलाइन धोखाधड़ी के अवैध काम में लगाया गया। मानव तस्करी के अंतरराष्ट्रीय तार जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह न केवल भारत से लोगों को विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगता था, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी के एक बड़े नेटवर्क से भी जुड़ा हुआ था। लाओस और थाईलैंड के गोल्डन ट्रायंगल क्षेत्र में यह गिरोह सक्रिय था, जहां वे पीड़ितों को साइबर स्लेवरी में धकेलते थे। पुलिस ने जानकारी दी है कि लाओस में इस समय करीब 8 से 10 भारतीय नागरिक इस गिरोह के चंगुल में फंसे हुए हैं, जिन्हें वापस लाने के लिए इंटरपोल की मदद ली जा रही है। आरोपियों से मोबाइल फोन और दस्तावेज जब्त गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन और विदेशों में नौकरी दिलाने से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस को संदेह है कि इस गिरोह के और भी कई पीड़ित हो सकते हैं, जिन्हें नौकरी का लालच देकर ठगा गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है और अन्य संभावित पीड़ितों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। पुलिस टीम का सराहनीय योगदान इस महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन में डीएसपी शिपा साहू, एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, निरीक्षक नवीन राजपूत और साइबर थाना दुर्ग की विशेष टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्रवाई से एक अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध और मानव तस्करी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, जिससे कई मासूम लोगों को इस जाल में फंसने से बचाया जा सका है।
  • प्रधानमंत्री आवास के नाम पर नियम विरूद्ध कार्य करने पर होगी कड़ी कार्रवाई : मंत्री जायसवाल
    गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में आज मरवाही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत डोंगरिया के शाला मैदान में जिला स्तरीय आवास मेले का आयोजन किया गया। मेले में नए स्वीकृत आवासों का भूमि पूजन तथा आवास पूर्ण कर चुके हितग्राहियों का सांकेतिक गृह प्रवेश के साथ ही आवास एवं चाबी का डेमो सौंपा गया। प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि गरीबों के पक्के मकान की सपना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पूरा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री बनते ही साय ने प्रदेश के 18 लाख लोगों को पक्का मकान की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गांव, गरीब और किसानों के विकास के लिए लगातार काम कर रही है।
     
    प्रभारी मंत्री जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर जो भी नियमों के विरूद्ध कार्य करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी हितग्राहियों से आवास स्वीकृति के नाम पर राशि की मांग करने पर तत्काल इसकी सूचना कलेक्टर, एसपी को देने कहा। उन्होंने कहा कि पीएम जनमन योजना के तहत आवास के लिए एक भी बैगा परिवार नहीं छूटना चाहिए। इसके लिए सर्वे कराकर सभी बैगा परिवारों को पक्का मकान स्वीकृत करने कलेक्टर को निर्देश दिए। साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अभियान चलाकर शत्प्रतिशत किसानों को लाभान्वित करने निर्देश दिए। उन्होंने भूमिधारक सभी किसानों का पट्टा बनाने और केवाईसी कराकर किसान सम्मान निधि से लाभान्वित कराने कहा। साथ ही वन अधिकार पट्टाधारी किसानों से धान खरीदी के लिए 10 दिन के भीतर पंजीयन कराने वनमण्डलाधिकारी को भी निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने आवास पूर्ण कर चुके 15 हितग्राहियों को मंच से सांकेतिक रूप से आवास और चाबी का डेमो सौंपा। इसी तरह 15 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्रक सौंपा गया।
     
    आवास मेले में मरवाही विधायक श्री प्रणव कुमार मरपच्ची , अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर श्री अरूण सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक समेत अधिकारी, जनप्रतिनिधी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिले में स्थायी प्रतीक्षा सूची 47 हजार 245 एवं आवास प्लस में 15 हजार 190 परिवारों की है। जिले में कुल 27 हजार 608 आवास स्वीकृत किये गये थे, जिसमें 25 हजार 180 आवास अब तक पूर्ण करा लिये गये है। शेष प्रगतिरत् आवास को दीपावली तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • *मॉर्निंग वॉक पर गया परिवार - घर में लाखों की चोरी*
    *मॉर्निंग वॉक पर गया परिवार - घर में लाखों की चोरी* सूने मकान से चोरी करने वाली आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार गंज थाना क्षेत्र के फाफाडीह, विजय शॉप गली में रहने वाले किशोर सामतानी अपनी पत्नी बच्चों के साथ मॉर्निंग वॉक पर गांधी उद्यान गए थे इसी दौरान पीछे से उनके घर चोरी हो गई जब मॉर्निंग वॉक से किशोर सामतानी परिवार सहित वापस लौटे तो चोरी की जानकारी मिली सामान अस्त व्यस्त था और अलमारी एवं बाग में रखे 135000 रुपए गायब थे पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला की एक महिला घर में घुसते और निकलते दिख रही है उस अनजान महिला जिसका नाम श्रेया गुप्ता जो नवीन कॉलोनी परमहंस वार्ड मुंगेली थाना सिटी कोतवाली की रहने वाली है को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की रकम में से ₹12000 एवं चोरी के समान से खरीदे गए दो बैग एवं कपड़े आदि को जप्त किया |
  • के.बी.सी में चयन एवं लॉटरी जितने के नाम पर ठगी करने वाले साईबर ठगों का तरीका वारदात
    KBC (कौन बनेगा करोड़पति) में चयन/लॉटरी लगने के नाम से फ्रॉड हो रहा है। इस तरह के फ्रॉड से बचना बेहद ही जरूरी है। मैसेजेस, कॉल या फिर व्हॉट्सएप कॉल में भी इस तरह की जानकारी गलत ही होती है, किसी तरह के लालच में न आएं। किसी को भी पेमेंट न करें साथ ही अपनी जानकारी भी शेयर न करें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
     
    KBC (कौन बनेगा करोड़पति) के माध्यम से होने वाले फ्रॉड में अपराधी आम लोगों को WhatsApp Message  में ऑडियो/फोटो/मैसेज भेजते हैं (उनमें से ज्यादातर वॉट्सएप नंबर +92 या पाकिस्तान के Code से शुरू होते हैं)
     
    अपराधी ऑडियो/फोटो/मैसेज में लोगों को यह झांसा देते हैं कि आपके मोबाइल ने KBC/Reliance Jio/Airtel/Vodafone से 25 लाख की लॉटरी जीती है। लॉटरी से जीती धन राशि प्राप्त करने के लिए उन्हें किसी से संपर्क करना होगा जिसका मोबाइल नंबर उसी वॉट्सएप ऑडियो/फोटो/मैसेज में दिया होता है।
     
    जब लोग उस मैसेज के झांसे में आ कर रकम प्राप्त करने के लालच में उस मोबाइल नंबर पर संपर्क करते हैं, तो अपराधी बताता है कि रकम प्राप्त करने के लिए उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन, प्रोसेशिंग फीस, टैक्स आदि के लिए रकम (जो बाद में वापस हो जायेगा) जमा करने की आवश्यकता है। कोई भी एक बार जब रकम जमा कर देता है, तो वे किसी न किसी बहाने से ज्यादा रकम की मांग करते रहते हैं।
     
    छोटी मगर ध्यान में रखने वाली बातें-
     
     यदि कोई भी मैसेज, ऑडियो, फोटो यह सूचित करता है कि आपने लॉटरी या प्राइस जीता है, ये पूरी तरह से फेक है।
     
                इस तरह के मैसेज, ऑडियो, फोटो को करीब से देखने, ध्यान से सुनने पर पुअर ड्राफ्टिंग, ग्रैमिटिकल एरर, रोबोटिक लहजे की वाइस होती है।
     
     ये अपराधी लोगों के लालच का फायदा उठाते हैं। लोग लालच में होने के कारण अन्य लोगों के साथ चर्चा करना, अन्य माध्यमों से वेरिफाई करना, सामान्य सावधानियां रखना भूल जाते हैं।
     
               हमेशा किसी भी प्रतियोगिता में जीती हुई राशि में टैक्स और अन्य चार्ज काट दिए जाते हैं और विजेता को कटौती के बाद बची राशि दे दी जाती है।
     
     अपने आप से यह प्रश्न पूछें कि लॉटरी मनी प्राप्त करने के लिए आपको एडवांस पेमेंट क्यों करना पड़ता है? ऐसा इसलिए क्योंकि यह एक फ्राड है।
     
               अपराधियों द्वारा गोपनीयता बनाए रखने पर जोर दिया जाता है, यह इस बात का संकेत है कि  यह पूरी तरह से फेक है।