State News
  • जिला दन्तेवाड़ा एवं सुकमा के सरहदी क्षेत्र ग्राम बड़ेपल्ली एवं परलगट्टा के जंगल-पहाड़ी से माओवादियों का डम्प सामाग्री हुआ बरामद

    दंतेवाड़ा – बचेली: पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. (भापुसे), पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कष्यप (भापुसे) एवं उप पुलिस महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज विकास कठेरिया (भा.पु.से.) के कुषल मार्गदर्षन में पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा राम कुमार वर्मन (रा0प0ुसे0) के निर्देषानुसार जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् जगरगुण्डा से कमारगुड़ा के मध्य निर्माणधीन सड़क की सुरक्षा एवं जिला दन्तेवाड़ा एवं सुकमा के सदहदी क्षेत्र के ग्राम बड़ेपल्ली, बेनपल्ली, परलगट्टा, गोंदपल्ली एवं उरसागल क्षेत्रांर्गत मुखबिर से मिली सूचना की तस्दीक हेतु थाना अरनपुर से दिनांक 21.11.2023 को डीआरजी, बस्तर फाईटर दन्तेवाड़ा, यंग प्लाटून सीआरपीएफ 231वी वाहिनी एवं सीआरपीएफ 231वी वाहिनी एफ/जी कंपनी की संयुक्त बल नक्सल गष्त, सर्चिंग हेतु ग्राम बेनपाल, गोंदपल्ली, परलगट्टा एवं बडे़पल्ली के जंगल पहाड़ी की ओर गष्त, सर्चिंग हेतु रवाना हुए थे।

    गष्त सर्च कर वापसी के दौरान ग्राम बड़ेपल्ली एवं परलगट्टा के बीच माओवादियों द्वारा अवैध स्वचालित हथियारों से फायरिंग किया गया जिसके जवाब में पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मसुरक्षार्थ में जवाबी कार्यवाही की गई। पुलिस की जवाबी कार्यवाही से माओवादी जंगल/पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गये। मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल का सघन सर्च करने पर घटना स्थल से तपंचा (12बोर) 01 नग, 12 बोर राउण्ड 08 नग, ढपली 01 नग, जूता 01 नग, गुलेल 03 नग, नक्सली वर्दी 02 जोड़ी, पिट्टू 02 नग, बैटरी चार्ज 01 नग, बैटरी 01 नग, रेडियो 01 नग, टाॅर्च 01 नग एवं नक्सली साहित्य एवं अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामाग्री तथा दवाईयाॅ बरामद किया गया।

    गस्त सर्चिंग वापसी के दौरान बड़ेपल्ली एवं परलगट्टा के बीच पहाड़ी/जंगली रास्ते पर माओवादियों द्वारा पूर्व से लगाये गये प्रेषर आईईडी की चपेट में आने से 02 जवान घायल हुए, जिसमें बस्तर फाईटर्स के जवान रोषन हिकमी गम्भीर रूप से घायल होने पर तत्काल उचित ईलाज हेतू एयरलिफ्ट कर रायपुुर भेजा गया जिनकी स्थित सामान्य है।

  • रायपुर के एयरपोर्ट डायरेक्टर को तुरंत हटाया जाये, नागरिक संघर्ष समिति ने की केंद्रीय मंत्री से मांग, विजिलेंस व CBI से अवैध पार्किंग वसूली की जांच की भी मांग

     रायपुर। छत्तीसगढ़ नागरिक संघर्ष समिति ने केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया को रायपुर एयरपोर्ट में चल रही पार्किंग की अवैध वसूली को लेकर एयरपोर्ट डायरेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है। समिति ने कहा है कि पार्किंग की अवैध वसूली के चलते आम जनता में व्यापक रोष है और किसी भी दिन अप्रिय स्थिति निर्मित हो सकती है।

    Raipur Airport: जन आक्रोश इतना है आये दिन प्रताड़ितों द्वारा ट्वीटर पर रायपुर एअरपोर्ट पर अवैध वसूली को लेकर ट्वीट किये जाते है, एअरपोर्ट अथॉरिटी रायपुर के हेंडल पर टेग किया जाता है, पर एयरपोर्ट डायरेक्टर अवैध वसूली नहीं रुकवा पाते हैं। राजधानी रायपुर का ऐसा कोई समाचार पत्र नहीं है जिसने इस अवैध वसूली को ना छापा हो, परन्तु शो कॉज नोटिस और छोटी सी पेनल्टी लगाने के अलावा ऐसी कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे अवैध वसूली रुक सके।

    Raipur Airport: क्या है निजी वाहनों से वसूली का दर

    Raipur Airport: समिति ने पत्र में लिखा है कि निजी कार और एसयूवी के लिए 30 मिनट तक का पार्किंग शुल्क रुपए 20 निश्चित है, 30 मिनट से 2 घंटा तक के लिए यह पार्किंग शुल्क 35 रुपए निर्धारित है परंतु 30 मिनट से कम की पार्किंग में भी रुपए 50 की वसूली रंगदारी के साथ की जाती है।

    Raipur Airport: समिति ने पत्र में बताया कि एयरपोर्ट डायरेक्टर ने एक शिकायतकर्ता को बताया है कि कमर्शियल वाहन से पार्किंग के रु 20 के अतिरिक्त रु 30 अतिरिक्त लिए जाते है और ठेकेदार ने उन्हें बताया है कि आरटीओ से ठेकेदार ने बात की और उसे (ठेकेदार को) बताया गया कि यहाँ (रायपुर में) लोगों ने कमर्शियल गाडी का भी प्राइवेट नंबर लिया हुआ है,

    Raipur Airport: इस लिए ठेकेदार रु 50 की वसूली सभी वाहनों से करता है। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने स्वीकार किया कि उन्होंने भी इस प्रकार की रु 50 की वसूली को देखा है और उन्होंने इस कारण से ठेकेदार का चालान भी काटा है। समिति ने आरोप लगाया कि सब कुछ जानने के बाद भी एयरपोर्ट डायरेक्टर इस अवैध वसूली को रुकवा नहीं सके जो कि उनको प्रशसनिक रूप से असक्षम प्रमाणित करता है। अगर रायपुर में कमर्शियल वाहनों ने निजी वाहन की नंबर प्लेट लगा रखी है तो यह आरटीओ की समस्या है ना कि ठेकेदार की। समिति ने रु 50 की कुछ रसीदें भी केंद्रीय मंत्री को भेजी है।

     

     

     

    Raipur Airport: गोपनीय बताकर नहीं देते पार्किंग वसूली की जानकारी

     

     

    Raipur Airport: केन्द्रीय मंत्री को प्रेषित पत्र में समिति ने बताया है एक प्रकाशित समाचार की अनुसार मार्च 2023 तक वर्तमान पार्किंग ठेके के तहत डेढ़ करोड़ रुपए की अवैध वसूली हो चुकी थी। अनुबंध की शर्तों के तहत ठेकेदार को वसूली का डाटा एयरपोर्ट अथॉरिटी को जमा करना होता है। वर्तमान में पदस्थ एयरपोर्ट डायरेक्टर के द्वारा अवैध वसूली के संरक्षण की सीमा इस हद तक है कि अनुबंध के शर्त के तहत ठेकेदार द्वारा जमा किये गए पार्किंग शुल्क की जानकारी का डाटा यह कह कर आमजन को नहीं देते कि पार्किंग वसूली की जानकारी गोपनीय है। इस डाटा की जांच करने से आरोपों की सत्यता उजागर हो जावेगी।

     

     

    Raipur Airport: समिति ने मांग की है कि तत्काल प्रभाव से वर्तमान पदस्थ एयरपोर्ट डायरेक्टर को हटाकर सक्षम एयरपोर्ट डायरेक्टर को नियुक्त किया जावे तथा ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीगत से किए गए करोडों के भ्रष्टाचार की जांच सेंट्रल विजिलेंस एजेंसी अथवा सीबीआई से करवाई जावे। समिति से अन्य संगठनों, मीडिया से भी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की मांग की है।

  • सीएम बघेल ने सुरक्षा प्रभारी प्रफुल्ल ठाकुर का हालचाल जाना

    रायपुर। सीएम भूपेश बघेल के सुरक्षा प्रभारी प्रफुल्ल ठाकुर हॉस्पिटल में भर्ती है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर बताया कि आज राजधानी रायपुर के एमएमआई अस्पताल पहुँचे।

    वहाँ भर्ती प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला के सुपुत्र एवं सीएम सुरक्षा प्रभारी प्रफुल्ल ठाकुर के स्वास्थ्य का हालचाल जाना। ईश्वर से दोनों के जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना करता हूँ

  • मां महामाया मंदिर जन्मदिन पर आशीर्वाद लेने पहुंचे अरुण साव
    आज जन्मदिन के शुभ अवसर पर मां महामाया देवी, श्री सिद्धिविनायक व भैरवबाबा जी का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
    मां महामाया से प्रदेश के समस्त नागरिकों के सुख समृद्धि एवं मंगल कल्याण की कामना की।
  • सारनाथ एक्सप्रेस तीन माह में 78 दिन रहेगी रद्द, 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक मुश्किल होगा सफर

    रायपुर। Indian Railways Sarnath Express: राजधानी रायपुर से गुजरने वाली छपरा-दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस आने वाले महीनों में 78 दिन रद्द रहेगी। उत्तर पूर्व रेलवे की ओर से सारनाथ एक्सप्रेस को दो दिसंबर से 29 फरवरी के बीच कोहरे की अग्रिम आशंका के कारण रद्द करने की घोषणा की है।Indian Railways Sarnath Express: रायपुर रेल मंडल के मुताबिक उत्तर पूर्व रेलवे की ओर से ट्रेन नंबर 15159-15160 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को दिसंबर महीने में 2,3,4,5, 6, 7,9, 10,11,12, 13,14,16,17, 18,19, 20, 21,23, 24,25,26, 27,28, 30 व 31 दिसंबर को रद, जनवरी महीने में 1,2, 3, 4,6,7, 8, 9,10,11, 13,14, 15,16, 17, 18, 20, 21,22, 23, 24,25, 27,28, 29 30,31 जनवरी। फरवरी महीने में 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 व 28 फरवरी को रद्द रहेगी।

  • छग बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने किया मतदान

    जयपुर । छग बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से अपील कर कहा, मतदान विकास के लिये समरसता के लिये सुरक्षा के लिये कीजिए। बता दें कि राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. कई मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। इस बीच सुबह 11 बजे तक राजस्थान में 24.74% वोटिंग हुई है। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण इस क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया है।राजस्थान में कुल 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं और मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है. इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 मतदाता शामिल हैं, उनमें से 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता हैं।

  • जवानों को टार्गेट करने के लिए नक्सलियों ने फिर लगाई IED, भारी मात्रा में फेंके बेनर और पोस्टर

    पखांजूर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने के लिए कई तरह की कोशिश कर नाकाम हो चुके नक्सली अब चुनाव परिणाम आने से पहले मतगणना कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने के लिए बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में लगातार कोशिश कर रहे है। नक्सलियों के कायराना हरकत के कारण बीते दिनों जवानों को टार्गेट करने के लिए लगाई गई आईईडी के ब्लास्ट होने से मजदूरों की मौत हो गई थी। आज फिर जवानों को टार्गेट करने के लिए नक्सलियों ने IED लगाकर भारी मात्रा में पर्चे फेंके । नक्सलियों की इन हरकतों से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

    बीते कुछ दिनों से आए दिन नक्सलियों अलग-अलग क्षेत्रों में भारी उत्पात मचाया है। कही IED लगाई तो कही धमकी भरे बैनर और पर्चे फेंके।इसी बीच नक्सलियों ने फिर IED लगाई है। यह पूरा मामला बांदे थाना के पी व्ही 91 का है। बता दें कि नक्सलियों ने चितरंजन नगर गांव के पास IED लगाने के साथ-साथ भारी मात्रा में बैनर लगाया हैं और पर्चे फेंके हैं। साथ ही ग्रामीणों से की पीएलजीए 23वी वर्षगांठ मनाने की अपील की है। 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएलजीए 23वी बर्षगांठ मनाने की अपील की गई है।

    बता दें कि कल भी नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने IED लगाई थी। वहीं चुनाव आयोग के निर्देश पर बस्तर संभाग में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और मतगणा स्थल एवं स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा की जा रही है । सुरक्षा बलों द्वारा लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिससे नक्सलियों की साजिशें नाकाम हो रही है। इसी बौखलाहट के चलते नक्सली उत्पात मचा रहे हैं।

  • यात्रियों से भरी बस पलटी आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, इंदौर से सागर आ रही थी बस

    सागर मोती नगर थाना क्षेत्र के रतोना पेट्रोल पंप के पास स्टेरिंग फेल होने के बाद यात्रियों से भरी बस पलट गई। बस में करीब 40 से अधिक लोग सवार थे जिनमें से आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोट आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना आज सुबह करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है।

    पुलिस के मुताबिक इंदौर से सागर तक चलने वाली अमरदीप ट्रेवल्स की बस सुबह करीब 7:30 बजे सागर की ओर आ रही थी तभी रतोना पेट्रोल पंप के पास भोपाल रोड़ में बस की स्टेरिंग फेल हो गई और बस अनियंत्रित होकर पलट गई बस की रफ्तार ज्यादा तेज ना होने के कारण यात्रियों को ज्यादा चोटें तो नहीं आई फिर भी करीब आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें बस से सुरक्षित बाहर निकाल कर 108  एंबुलेंस और निजी वाहनों से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जूट गई है।

  • RIT के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

    भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर से एक दुखद खबर सामने आई है जिसमें आरआईटी के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा है सॉरी मम्मी पापा मुझे माफ करना। लेकिन छात्र ने सुसाइड नोट में आत्महत्या के कारणों का उल्लेख नहीं किया है।

    पुलिस मर्ग कायम कर शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है, जहां RIT के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छात्र दुर्ग के डोंडकी गांव का निवासी था। बताया जा रहा है कि छात्र कॉलेज के पास प्राइवेट हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करता था। बेटे की मौत की खबर से परिवार में मातम पसर गया है। फिलहाल छात्र ने किस वजह से फांसी लगाई है यह कारण अभी अज्ञात है।

     
  • प्रमोशन में आरक्षण मामले में सरकार को झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की ये मांग

    बिलासपुर. प्रमोशन में आरक्षण के मामले में राज्य सरकार को हाईकोर्ट से झटका लगा है. राज्य सरकार की ओर से आरक्षण पर लगी रोक के आदेश में संशोधन या फिर उसे रद्द करने की मांग को हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और एन.के. चंद्रवंशी की डिविजनल बेंच में हो रही है. बता दें कि पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था.

    दअरसल, राज्य सरकार ने 22 अक्टूबर 2019 को प्रदेश में प्रमोशन पर आरक्षण के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इस नोटिफिकेशन के तहत प्रथम से चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण का लाभ देने की बात कही गई थी. इसमें अनुसूचित जाति को 13 फीसदी, अनुसूचित जनजाति के लिए 32 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की गई है.

    जारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया था कि यह आरक्षण प्रथम श्रेणी के पदों से प्रथम श्रेणी के उच्च वेतनमान के पदों पर पदोन्नति होने, द्वितीय श्रेणी के पदों से प्रथम श्रेणी के पदों पर पदोन्नति और तृतीय श्रेणी के पदों पर पदोन्नत होने पर दिया जाएगा. राज्य सरकार के इस अधिसूचना के खिलाफ रायपुर के एस. संतोष कुमार ने अधिवक्ता योगेश्वर शर्मा के माध्यम से हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए जनहित याचिका लगाई. याचिका में राज्य शासन द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को निरस्त करने की मांग की करते हुए कहा गया, कि राज्य सरकार का यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के आदेश और आरक्षण नियम के विपरीत है.

    हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के बाद प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना पर रोक लगा दी थी. 2 दिसंबर 2019 को शासन की तरफ से महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा ने अधिसूचना तैयार करने में गलती होना स्वीकार किया था. इस गलती को सुधार करने के लिए कोर्ट ने एक सप्ताह का समय दिया था. इस पर कोई खास अमल नहीं होने पर तात्कालीन चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन और जस्टिस पीपी साहू की खंडपीठ ने अधिसूचना पर रोक लगा दी थी, और सरकार को नियमानुसार दो महीने में फिर से नियम बनाने के आदेश दिया था.

  • BREAKING : DRG और BSF जवानों की नक्सलियों से जबरदस्त मुठभेड़, एसपी ने की पुष्टि

    कांकेर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ कांकेर में पुलिस के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है, एसपी दिव्यांग पटेल ने घटना की पुष्टि की है।

    मिली जानकारी के अनुसार, आमाबेड़ा क्षेत्र के जंगलों में डीआरजी और बीएसएफ जवानों की नक्सलियों से जबरदस्त मुठभेड़ हुई है,  , इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नही मिली है।

  • धान कटाई के दौरान हार्वेस्टर की चपेट में आया किसान, मौके पर मौत

    बिलासपुर। मस्तूरी में धान की कटाई कराने गया किसान हार्वेस्टर की चपेट में आ गया। हादसे में किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। हार्वेस्टर को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है।

    मस्तूरी में रहने वाले किसान वीरेंद्र यादव(45) शुक्रवार की दोपहर अपने खेत में धान की कटाई कराने के लिए हार्वेस्टर लेकर गए था। वीरेंद्र के पिता संतराम भी वहां पर मौजूद थे। कटाई करते हुए ड्राइवर ने हार्वेस्टर को मोड़ने के लिए आगे-पीछे किया। इसी दौरान वीरेंद्र हार्वेस्टर की चपेट में आ गया। संतराम ने आवाज लगाकर ड्राइवर को हार्वेस्टर रोकने के लिए कहा।

    इस बीच वीरेंद्र पैरा के नीचे दब गया। संतराम ने पैरा को हटाकर देखा तो वीरेंद्र की मौत हो गई थी। उसने हादसे की जानकारी घरवालों औरर मस्तूरी थाने की दी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। पुलिस ने हार्वेस्टर जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।