State News
  • CG ब्रेकिंग: बीजापुर में प्रेशर ID ब्लास्ट, सीआरपीएफ जवान घायल

    बीजापुर : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में प्रेशर आईडी ब्लास्ट की घटना में सीआरपीएफ 196 बटालियन का एक जवान घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब जवान सुबह महादेव घाट कैंप से एरिया डॉमिनेशन के लिए निकले थे। घायल जवान को तुरंत जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। सुरक्षा बलों ने घटना स्थल को घेर लिया है और जांच जारी है।

  • CG : छत्तीसगढ़ में खुनी खेल: पत्रकार के माता-पिता और भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

    सुरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिलें से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, यहां पत्रकार के माता-पिता और छोटे भाई की कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या कर दी गई। हत्या के इस वारदात के बाद इलाके में भय का माहौल है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार है। मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची हुई है।

    मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरी घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र के खड़गावा चौकी क्षेत्र की है। जगन्नाथपुर में पत्रकार का परिवार रहता था। आज दोपहर आरोपियों ने कुल्हाड़ी से पत्रकार के पूरे परिवार पर ताबड़तोड़ हमला किया। हमले में पत्रकार की माता, पिता और छोटे भाई की मौत हो गई।

    बताया जा रहा है कि जगन्नाथपुर के डूबकापारा में जमीन को लेकर दो परिवार के बीच में विवाद चल रहा था। विवादित भूमि पर उमेश टोप्पो, नरेश टोप्पो (30) अपनी मां बसंती टोप्पो (55) और पिता माघे टोप्पो (57) के साथ खेती करने पहुंचे। इसी बीच दोपहर करीब 1 बजे माघे टोप्पो के रिश्ते में भाई के परिवार के कुछ लोग पहुंच गए। दोनों पक्षों में विवाद के बाद मारपीट की घटना शुरू हो गई। इस दौरान माघे टोप्पो के परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया। इस हमले में पत्रकार संतोष की माता पिता और छोटे भाई की मौत हो गई। मृतकों में बसंती टोप्पो, माघे टोप्पो और बेटा नरेश टोप्पो शामिल है।

    वहीं, इस हत्याकांड के बाद सभी आरोपी फरार है, जिसे पुलिस तलाश कर रही है।

  • भाजपा ने प्रदेश टीम के साथ, नगर पालिका प्रभारी, संभागीय चयन समिति, नगर पंचायत के प्रभारियों की घोषणा*
    *नगरीय निकाय चुनावों की तैयारियों में भाजपा की तैयारियां जोरो पर* *नगरीय निकाय चुनावों के संचालन हेतु भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने की मुख्य प्रदेश टीम के साथ, नगर पालिका प्रभारी, संभागीय चयन समिति, नगर पंचायत के प्रभारियों की घोषणा* *प्रदेश टीम में भूपेंद्र सवन्नी बने संयोजक 9 बने सदस्य* *नगरीय निकायों के चुनावों के लिए प्रदेश टीम व प्रभारियों की घोषणा* रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से नगरीय निकायों के चुनावों के लिए 10 सदस्यीय प्रदेश टीम और प्रभारियों की घोषणा कर दी गई है। प्रदेश टीम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के लिए नियुक्त प्रभारियों और संभागीय चयन समिति की सूची जारी करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह सवन्नी ने यह जानकारी दी। घोषित प्रदेश टीम और निकाय प्रभारियों की सूची निम्नानुसार है : *प्रदेश की टीम में 10 सदस्य* भूपेंद्र सवन्नी संयोजक, संजय श्रीवास्तव, जगदीश रामू रोहरा, रामजी भारती, महेश गागड़ा, अनुराग सिंह देव, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, छगनलाल मूंदड़ा, दीपक म्हस्के, अमित चिमनानी। *नगरपालिका के प्रभारी* रायपुर संभाग के रायपुर जिले के गोबरा नवापारा - अंजय शुक्ला, तिल्दा-संतोष उपाध्याय आरंग- चंदूलाल साहू, मंदिर हसौद-ओमप्रकाश देवांगन, अभनपुर - श्रीमती रंजना साहू, महासमुंद जिले के महासमुंद- श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, बागबाहरा - श्रीचंद सुंदरानी, सरायपाली - अवधेश जैन, बलौदाबाजार जिले में भाटापारा- देवजी भाई पटेल, बलौदाबाजार - अशोक पाण्डेय, सिमगा-डॉ. विमल चोपडा, गरियाबंद जिले में गरियाबंद-किशोर महानंद को प्रभारी बनाया गया है। दुर्ग संभाग के दुर्ग जिले में अहिवारा - सचिन बघेल, कुम्हारी-डॉ. सियाराम साहू, अमलेश्वर-पूनम चंद्राकर, बालोद जिले में बालोद-रिकेश सेन, दल्लीराजहरा - संतोष अग्रवाल, बेमेतरा जिला में - प्रदीप गांधी, राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ - लामचंद बाफना, कवर्धा जिले के कवर्धा - लोकेश कावडिया, पंडरिया - गौरीशंकर श्रीवास को प्रभारी बनाया गया है। बिलासपुर संभाग के बिलासपुर जिले के तखतपुर - दुर्गा महेश्वर, रतनपुर - डॉ. खिलावन साहू, बोदरी-गुलाब चंदेल, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पेण्ड्रा - नवीन पटेल, गोरेला- शैलेष शिवहरे (कोरिया), मुंगेली जिले के मुंगेली - पवन गर्ग, लोरमी-किशोर राय, जांजगीर-चांपा जिले के जांजगीर मैला - प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, चांपा- अशोक चावलानी, अकलतरा - ललित माखीजा सक्ती जिले के सक्ती - जोगेश लाम्बा, कोरबा जिला के दीपका - राकेश तिवारी, कटघोरा - श्रीमती हर्षिता पाण्डेय, बांकी मोंगरा - दिनेश सिंह, रायगढ़ जिले के खरसिया - श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव को प्रभारी बनाया गया है। सरगुजा संभाग बलरामपुर जिला के बलरामपुर - ओमप्रकाश सिन्हा सुरजपुर जिला के सूरजपुर - अंबिकेश केसरी, जशपुर जिले के जशपुर नगर - निर्मल सिन्हा, पत्थलगांव - राजकुमार अग्रवाल, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला के मनेन्द्रगढ़ - रितेश गुप्ता को प्रभारी बनाया गया है। बस्तर संभाग के कोण्डागांव जिले के कोण्डागांव - डॉ सुभाऊ कश्यप, नारायणपुर जिले के नारायणपुर - श्रीमती शालिनी राजपूत, कांकेर जिले के कांकेर - अभिषेक शुक्ला, दंतेवाड़ा जिले के किरन्दुल - सत्यजीत सिंह चौहान, बड़े बचेली - बैदुराम कश्यप, दंतेवाड़ा - बृजमोहन अग्रवाल, बीजापुर जिले के बीजापुर - लच्छू राम कश्यप, सुकमा जिले के सुकमा - विद्याशरण तिवारी को प्रभारी बनाया गया है। *संभागीय चयन समिति* बस्तर संभाग के लिए विधायक विक्रम उसेण्डी संयोजक बनाया गया है एवं विधायक सुश्री लता उसेण्डी, सांसद महेश कश्यप, भोजराज नाग, दिनेश कश्यप, डॉ. सुभाऊ कश्यप, महेश गागड़ा, श्रीनिवास राव मद्दी, विधायक विनायक गोयल, चैतराम अटामी, नीलकंठ टेकाम, आशा राम नेताम को सदस्य बनाया गया है। रायपुर संभाग के लिए सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी को संयोजक, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, संजय श्रीवास्तव, जगदीश रामू रोहरा, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, विधायक सुनील सोनी, अजय चन्द्राकर, राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत सिंह, रोहित साहू, इन्द्रकुमार साहू, योगेश्वर राजू सिन्हा, संपत अग्रवाल को सदस्य बनाया गया है। दुर्ग संभाग के लिए सांसद संतोष पांडेय को संयोजक एवं विजय बघेल, मधुसूदन यादव, रामजी भारती, भरत लाल वर्मा, अवधेश चंदेल, डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, श्रीमती भावना बोहरा, ललित चंद्राकर, गजेन्द्र यादव, रिकेश सेन, ईश्वर साहू, दीपेश साहू, अभिषेक सिंह को सदस्य बनाया गया है। बिलासपुर संभाग के लिए विधायक धरमलाल कौशिक को संयोजक बनाया गया है और देवेन्द्र प्रताप सिंह (सांसद राज्यसभा), सांसद राधेश्याम राठिया, श्रीमती कमलेश जांगडे विधायक पुन्नुलाल मोहले, अमर अग्रवाल, निर्मल सिन्हा, विकास रंजन महतो, नारायण चंदेल, विधायक धर्मजीत सिंह, प्रेमचन्द पटेल, सुशांत शुक्ला, प्रणव कुमार मरपच्ची को सदस्य बनाया गया है। सरगुजा संभाग के लिए विधायक श्रीमती गोमती साय को संयोजक बनाया गया है एवं सांसद चिन्तामणि महाराज, विधायक श्रीमती रेणुका सिंह, रामप्रताप सिंह, कमलमान सिंह, प्रबल प्रताप सिंह, श्रीमती परमेश्वरी राजवाडे, कृष्णकुमार राय, भीमसेन अग्रवाल, भैयालाल राजवाड़े, श्रीमती रायमुनि भगत, श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा, प्रबोध मिंज, भूलन सिंह मरावी, श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते, राजेश अग्रवाल, राम कुमार टोप्पो को सदस्य बनाया गया है। *टीप: संभागीय चयन समिति मे राष्ट्रीय भाजपा पदाधिकारी/केन्द्रीय राज्मंत्री/प्रदेश भाजपा अध्यक्ष/मा. मंत्रीगण/नगरीय निकाय प्रदेश चुनाव प्रभारी अपने निवासरत संभाग में एवं संभाग प्रभारी/सहप्रभारी अपने निवासरत संभाग एवं कार्यक्षेत्र संभाग में पदेन सदस्य होंगे।* *नगर पंचायत के प्रभारी* रायपुर संभाग के जिला-रायपुर शहर नगर पंचायत माना कैम्प (रायपुर ग्रामीण) - रामकृष्ण धीवर को प्रभारी बनाया गया है। जिला-रायपुर ग्रामीण कूरा (धरसींवा) - संजय डीडी, खरोरा (धरसींवा)- वेदराम मनहरे, समोदा (आरंग) - गुलाब टिकरिया, चंद्रखुरी (आरंग) - संतोष शुक्ला, जिला बलोदा बाज़ार के पलारी (कसडोल) - कृष्णा अवस्थी, लवन (कसडोल) - विजय केशरवानी, कसडोल (कसडोल) - अनिल पाण्डेय, टुण्डरा (बिलाईगढ़) - गिरधारी बघेल, रोहांसी (कसडोल) - महाबल बघेल, जिला-गरियाबंद के राजिम (राजिम) - गोवर्धन मांझी, फिंगेश्वर (राजिम) - भागीरथी मांझी, छुरा (राजिम) - योगेश शर्मा, कोपरा (राजिम) - रामकुमार साहू, देवभोग (बिन्द्रानवागढ़) - राजेश साहू, जिला-महासमुंद, तुमगाँव (महासमुद) - विपिन उपवेजा, बसना (बसना), बन्द्रहास चन्द्राकर, पिथौरा (बसना)-प्रीतम दीवान, जिला-धमतरी, आमदी (धमतरी) - विकल गुप्ता, कुरूद (कुरूद) - श्रीमती अर्चना चौबे, भखारा (कुरूद)- - विजय मोटवानी मगरलोड (सिहावा) - शशि पवार, नगरी (सिहावा) - महेंद्र पंडित को प्रभारी बनाया गया है। दुर्ग संभाग जिला-दुर्ग - नगर पंचायत- धमधा - कांतिलाल बोथरा, पाटन - दिलीप साहू, उतई -मनोज सोनी, जिला-बेमेतरा नगर पंचायत बेरला - नथमल कोठारी, साजा - दिलीप सिंह, थानखम्हरिया - दयावंत बोधे, देवकर - राजेन्द्र शर्मा, परपोडी - नरेन्द्र वर्मा, नवागढ़ - विजय सुखानी, दाढ़ी - श्रीमती ललिता साहू, भिम्भौरी - तानसेन पटेल, कुसमी - बल्लभ सिंह ठाकुर, जिला-बालोद -नगर पंचायत डौंडी - के.सी. पवार, अर्जुन्दा - यज्ञदता शर्मा, डौण्डीलोहारा - राकेश यादव, चिखलाकसा पवन साहू, गुरूर - विरेन्द्र साहू, गुण्डरदेही - प्रीतम साहू, जिला राजनांदगांव नगर पंचायत डोंगरगांव - सौरभ कोठारी, छुरिया - दिनेश गांधी, लाल बहादूर नगर - सुनील जैन, जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी - मदन साहू, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई नगर पंचायत छुईखदान - रामाधार रजक, गंडई - पूरन जंघेल, जिला कवर्धा नगर पंचायत पिपरिया - कैलाश चंद्रवंशी, पाण्डातराई - विदेशी राम धु्रव, बोड़ला - संतोष पटेल, सहसपुर लोहारा - गोपाल साहू, इंदौरी - अनिल सिंह ठाकुर को प्रभारी बनाया गया है। बस्तर संभाग जिला-कांकेर - चारामा राजीव लोचन सिंह, भानुप्रतापपुर - श्रीमती किरण उसेण्डी, अंतागढ़ - टिकेश्वर जैन, पखांजूर - सतीश लाटिया, जिला-कोण्डागांव नगर पंचायत केशकाल - बालकुंवर प्रधान, फरसगांव - गोपाल दीक्षित, जिला-बस्तर नगर पंचायत बस्तर - विनायक गोयल, जिला-दंतेवाड़ा नगर पंचायत गीदम - मुकेश शर्मा, बारसूर - नंदलाल मुडामी, जिला-सुकमा नगर पंचायत दोरनापाल - लीलाधर राठी को प्रभारी बनाया गया है। बिलासपुर संभाग - जिला-बिलासपुरनगर पंचायत बिल्हा -प्रदीप कौशिक, कोटा - अवधेश अग्रवाल, मल्हार - तिलक साहू, जिला-गौरेला-पेंड्रा मरवाही नगर पंचायत मरवाही - संदीप जायसवाल, जिला-मुंगेली नगर पंचायत पथरिया - गुरुमीत सलूजा, सरगांव, राजेन्द्र वैष्णव, बरेला - निश्चल गुप्ता, जरहागांव - कोमल गिरी गोस्वामी जिला जांजगीर चम्पा नगर पंचायत खरौद - चुन्नीलाल साहू (अकलतरा), शिवरीनारायण - अमर सुल्तानिया, बलौदा - कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, राहौद - प्रशांत सिंह ठाकुर, नवागढ़ - संतोष लहरे, सारागांव - श्रीमती नंदनी राजवाडे, नरियरा - रवि पांडे, पामगढ - पुरुषोत्तम शर्मा, जिला-सक्ती नगर पंचायत नयाबाराद्वार - गोपी सिंह, अड़भार - मनहरण राठौर, जैजेपुर - प्रदीप नामदेव, चंद्रपुर - कलौश साहू, डभरा - केशव चन्द्रा, जिला-कोरबा नगर पंचायत पाली - संतोष देवांगन, छुरीकला - अलोक सिंह, जिला-रायगढ नगर पंचायत पुसौर - सतीश बेहरा, किरोड़ीमलनगर - विवेकरंजन सिन्हा, घरघोड़ा - सत्यानंद राठिया, धरमजयगढ़ - विजय अग्रवाल, लैलूंगा - सनद नायक, जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ नगर पंचायत बरमकेला - द्वारिका साहू, सरिया - कमल गर्ग, बिलाईगढ़ - अमित तिवारी, भटगांव - रामकृष्ण नायक, सरसीवा - मनोज जायसवाल, पवनी - अमित अग्रवाल को प्रभारी बनाया गया है। सरगुजा संभाग जिला-जशपुर नगर पंचायत कुनकुरी - मुकेश शर्मा, बगीचा उपेन्द्र यादव, कोतबा - नरेश नंदे, जिला-सरगुजा नगर पंचायत लखनपुर - डी.के. पुरिया, सीतापुर - अभिमन्यु गुप्ता, जिला-सूरजपुर नगर पंचायत विश्रामपुर - राजेश महलवाला, जरही - सत्यनारायण सिंह, भटगांव - लाल संतोष सिंह, प्रतापपुर - शशिकांत गर्ग, जिला बलरामपुर नगर पंचायत - रामानुजगंज - संजय सिंह, राजपुर - रामलखन पैकरा, कुसमी - गौरीशंकर अग्रवाल, वाड्रफनगर - अनूप सिन्हा, जिला-मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर नगर पंचायत झगराखाण्ड - सत्यनारायण विश्वकर्मा, खोंगापानी - जमुना पाण्डेय, नई लेदरी - डमरू बेहरा, जनकपुर - राहुल सिंह जिला-कोरिया नगर पंचायत - पटना - पंकज गुप्ता को प्रभारी बनाया गया है।
  •  ऑल इंडिया स्टील कॉनक्लेव 2.0 का हुआ शुभारंभ

    विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए हम फौलादी इच्छाशक्ति से कर रहे हैं काम : मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय

    2030 तक 300 मिलियन टन स्टील उत्पादन का लक्ष्य पाने में छत्तीसगढ़ की होगी सबसे अहम भूमिका : मुख्यमंत्री 

    मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने ऑल इंडिया स्टील कॉनक्लेव 2.0 को किया संबोधित

    रायपुर, 10 जनवरी 2025/ विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए हम फौलादी इच्छाशक्ति के साथ काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने 2030 तक 300 मिलियन टन स्टील उत्पादन का लक्ष्य रखा है और इस लक्ष्य को पाने में छत्तीसगढ़ की सबसे अहम भूमिका होगी। इसके लिए प्रदेश के प्रत्येक उद्यमी को छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा का ब्रांड एंबेसडर बनना होगा। प्रदेश के स्टील उद्योग को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए हरसम्भव सहयोग हमारी सरकार प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज नवा रायपुर के मेफेयर लेक रिसॉर्ट में आयोजित ऑल इंडिया स्टील कॉनक्लेव 2.0 को संबोधित करते हुए यह बात कही। 

    मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना का रजत जयंती वर्ष मना रहा है। हम विकसित छत्तीसगढ़ की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं केंद्रीय राज्य मंत्री था तब स्टील इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों से अक्सर मुलाकात होती रही है। श्री साय ने कहा कि 17 राज्यों से आए 1500 प्रतिनिधि यहां दो दिन स्टील उद्योग की चुनौतियों व नये अवसर पर मंथन करेंगे। मुझे विश्वास है कि यहां हुई चर्चा स्टील सेक्टर के साथ ही छत्तीसगढ़ और देश की तरक्की को नई दिशा देगी। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव 2.0 का आयोजन प्रदेश में स्टील उद्योग को तो प्रोत्साहित करेगा ही, एमएसएमई के लिए भी लाभकारी होगा। देशभर के उद्योग जगत के लोग छत्तीसगढ़ की इस विकास यात्रा में भागीदार होना चाहते हैं। छत्तीसगढ़ में अवसर के कई द्वार अभी और खुलेंगे। जल्द ही हम लिथियम जैसी ऊर्जा खनिज के सबसे बड़े केंद्र बनेंगे। 

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्टील उद्योग के लिए काफी अवसर हैं। हमारे पास स्टील इंडस्ट्री के लिए जरुरी खनिज जैसे लोहा ओर और कोयला के साथ ही बिजली पर्याप्त मात्रा में है। हम स्टील उत्पादन में देश में तीसरे स्थान पर हैं। हमें गर्व है कि हमारा प्रदेश देश की इकोनॉमी का पावर हाउस है। छत्तीसगढ़ ने अब ग्रीन स्टील की ओर भी कदम बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि स्टील उद्योग में कई नवाचार हो रहे हैं। उत्पादन बढ़ाने के लिए आप लोग नई और एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रहे हैं, इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। आर्थिक विकास को गति देने के साथ हमें जलवायु परिवर्तन की चुनौती का भी समाधान करना होगा। ऐसे में अब पर्यावरण अनुकूल विकास के स्थायी उपाय करने होंगे। उन्होंने नई औद्योगिक नीति के जरिए 5 लाख नये रोजगार सृजन के लक्ष्य की बात दोहराई और कहा कि यह आप सभी के सहयोग से ही पूरा होगा। मुख्यमंत्री ने इस दौरान सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 और नई औद्योगिक नीति पर भी सरकार के विजन को साझा किया। सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 एक ऐसा नवाचारी प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए राज्य में उद्योग, व्यवसाय और स्टार्टअप को एक पोर्टल पर तमाम सुविधाएं मिल रही हैं। 

    वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री  लखनलाल देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार ने निवेश के लिए अनुकूल औद्योगिक नीति तैयार की है और इससे प्रदेश में निवेश आकर्षित हो रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ वनाच्छादित प्रदेश है और यहां खनिज सम्पदा के विपुल भंडार मौजूद है। प्रदेश के विकास को गति देने की सभी संभावनाएं यहां मौजूद है। श्री देवांगन ने स्टील उद्योग को बढ़ावा देने के लिए शासन द्वारा लिए गए निर्णयों की जानकारी भी दी। उन्होंने कॉनक्लेव में मौजूद सभी उद्योगपतियों से आग्रह करते हुए कहा कि हमारी इस औद्योगिक नीति को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं, जिससे लोग इसका लाभ लें और प्रदेश की तरक्की में साझेदार बने।

    सांसद  बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का सबसे तेजी से विकसित होता हुआ राज्य बन रहा है। प्रदेश में स्टील उद्योग के लिए अनुकूल अवस्थाएं मौजूद हैं। प्रदेश में पहले से ही अनेक उद्योग स्थापित हैं अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम विकास के साथ ही पर्यावरण का भी ध्यान रखें। सीएसआर की सहायता से लोगों के जीवन को भी बेहतर बनाने का प्रयास करें।

    इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव  सुबोध सिंह, सचिव  राहुल भगत, उद्योग सचिव  रजत कुमार, ऑल इंडिया स्टील कॉनक्लेव 2.0 के चेयरमैन श्री रमेश अग्रवाल, छत्तीसगढ़ स्टील री रोलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष  संजय त्रिपाठी, भिलाई स्टील प्लांट के सीईओ अजॉय कुमार चक्रवर्ती सहित सीएसआरए के पदाधिकारीगण और स्टील उद्योग से जुड़े उद्योगपति उपस्थित थे।

  • ऐसे अपराधियों की प्रदेश में कोई जगह नहीं:सीएम  साय

    'या तो सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें...' सीएम विष्णु देव साय ने गौ माता की तस्करी और गौ मांस बेचने वाले लोगों को दी चेतावनी

    रायपुर: प्रदेश में हो रही गौ तस्करी और गौ मांस बेचने के मामले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कड़े तेवर दिखाए हैं, गौ माता की तस्करी और गौ मांस बेचने वाले लोगों को चेतावनी दी है। 

    ऐसे अपराधियों की प्रदेश में कोई जगह नहीं:

    सीएम विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि राजधानी रायपुर में गौमांस बिक्री के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह न केवल गंभीर अपराध है, बल्कि यह सनातन आस्था और सामाजिक सद्भाव को गहरा आघात पहुंचाने वाला कृत्य है। गौमाता की तस्करी करने वाले या तो सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें। ऐसे अपराधियों की प्रदेश में कोई जगह नहीं है।

  • CG NEWS : शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

    बिलासपुर: जिले के मस्तुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म किया।पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी पप्पू निषाद ने इंस्टाग्राम के जरिए लगभग छह महीने पहले दोस्ती की थी और 2 जनवरी 2025 को उसे शादी का वादा करके अपने मौसी के घर बुलाया। वहां आरोपी ने जबरन दुष्कर्म किया और फिर शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया और मस्तुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने आरोपी का पता लगा कर उसे गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है,,।

  • खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल की अध्यक्षता में मंत्रि-मंडलीय उप समिति द्वारा धान के शत-प्रतिशत निराकरण के लिए मंथन

    खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्रीदयाल बघेल की अध्यक्षता में आज महानदी भवन मंत्रालय में मंत्रि-मंडलीय उप समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राज्य सरकार द्वारा अनुमानित 160 से 165 लाख मीट्रिक टन धान के शत-प्रतिशत निष्पादन के लिए मंथन किया गया। केन्द्रीय और राज्य पूल में 125 लाख मीट्रिक टन धान का निष्पादन हो सकेगा। लगभग अतिशेष 40 लाख मीट्रिक टन धान के नीलामी के लिए निविदा प्रक्रिया पर गहन रूप से विचार-विमर्श किया गया। धान खरीदी के पश्चात माह फरवरी के दूसरे सप्ताह में नीलामी की प्रक्रिया शुरू करने के निर्णय पर सहमति बनी है। अंतिम निर्णय मंत्रिपरिषद की बैठक में तय होगी। मंत्रिमंडलीय उप समिति के सदस्यों ने शत-प्रतिशत धान के निराकरण हेतु अपने-अपने सुझाव भी दिए।  

    गौरतलब है कि प्रदेश में इस खरीफ विपणन वर्ष में लगभग 160 से 165 लाख मीट्रिक टन धान का उपार्जन संभावित है। इस खरीफ विपणन वर्ष में भारत सरकार से प्राप्त केन्द्रीय पूल में चावल जमा लक्ष्य (70 लाख मीट्रिक टन) एवं नागरिक आपूर्ति निगम के राज्य पूल लक्ष्य में (14 लाख मीट्रिक टन) से लगभग 125 लाख मीट्रिक टन धान का निराकरण संभव होगा। वहीं लगभग 40 लाख मीट्रिक टन धान का निराकरण शेष रहेगा। जिसकी नीलामी कर निराकरण किया जाना है।

    बैठक में धान खरीदी व्यवस्था, कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव, किसानों के लिए पर्याप्त बारदाने की व्यवस्था, टोकन की स्थिति सहित विभिन्न किसान हित से जुड़े मुद्दे की समीक्षा की गई। बैठक में धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान के उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

    बैठक में मंत्री-मंडलीय उप समिति के सदस्य कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप और  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा 20 सूत्रीय कार्यान्वयन मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल शामिल हुए। 

     खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष समर्थन मूल्य पर रिकॉर्ड 144.92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी। वर्तमान में राज्य में 2058 सहकारी समितियां तथा 2739 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से आगामी खरीफ विपणन वर्ष में 160 से 165 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान लगाया गया है। चालू खरीफ विपणन वर्ष में 14 नवम्बर 2024 से शुरू हुए धान खरीदी महाअभियान के तहत अब तक 113 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। धान खरीदी के एवज में राज्य 21.54 लाख किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 25 हजार 549 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए तेजी के साथ धान का उठाव जारी है।

    बैठक में खाद्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा, सचिव अन्बलगन पी, कृषि विभाग की सचिव श्रीमती शहला निगार, वित्त विभाग के विशेष सचिव  मुकेश बंसल, उद्योग विभाग के सचिव श्री रजत कुमार, सहकारिता विभाग के आयुक्त  कुलदीप शर्मा, खाद्य विभाग के संचालक  जितेन्द्र कुमार शुक्ला, मार्कफेड के प्रबंध संचालक  रमेश शर्मा, नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक  जे. महोबे, मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक एम.एस. सवन्नी, खाद्य विभाग के संयुक्त सचिव  जी. एस. शिकरवार सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

  • ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के इन 4 जिलों में खुलेंगे स्पेशल कोर्ट, NDPS मामलों की होगी सुनवाई, राज्‍य सरकार ने जारी की अधिसूचना….

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ को चार और कोर्ट मिलने वाले हैं। हाईकोर्ट बिलासपुर की अनुशंसा पर राज्‍य सरकार ने प्रदेश में चार एनडीपीएस कोर्ट खोलने की अनुमति दे दी है। दक्षिण बस्तर समेत 4 जिलों में NDPS कोर्ट खुलेंगे।

    जारी अधिसूचना के मुताबिक दक्षिण बस्तर समेत 4 जिलों में एनडीपीएस कोर्ट की मंजूरी राज्य सरकार ने दे दी है। हाईकोर्ट ने इसे लेकर एनडीपीएस कोर्ट खोलने की अनुसंशा की थी। अनुशंसा पर राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी की है। दक्षिण बस्तर, रायगढ़, धमतरी और सूरजपुर में ये कोर्ट खुलेंगे, जहां स्पेशल कोर्ट में एनडीपीएस मामलों में सुनवाई होगी।

  • 1 दर्जन से ज्यादा नक्सलियों ने एक साथ किया सरेंडर, सभी पर 5- 5 लाख रुपये का था ईनाम

    बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले में नक्सलियों द्वारा जारी कायराना करतूत के बीच बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के एनकाउंटर से घबराकर नक्सली बैकफुट पर आ गए हैं।

    इसी कड़ी में गुरुवार को मध्यप्रदेश के गोंदिया डिवीजन में सक्रिय रहे माओवादी दंपत्ति समेत 13 माओवादियों ने सरेंडर किया है। इन सभी के सर पर सरकार ने 5- 5 लाख रुपये का इनाम था।

     
  • BREAKING: इंसानियत हुई शर्मसार, नाले में मिली नवजात की लाश, इलाके में फैली सनसनी

    दुर्ग : जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है,जहां खुर्सीपार के शिवाजी नगर चर्च के पास नाले में गुरुवार दोपहर को नाले की सफाई के दौरान नवजात का शव दिखाई दिया। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर लोग जमा हो गए। आनन फानन में खुर्सीपार पुलिस को सूचना दी गई। खुर्सीपार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को पीएम के लिए भेजा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

    मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर लगभग 1 से 2 बजे के बीच खुर्सीपार पुलिस को सूचना मिली कि शिवाजी नगर चर्च के पास स्थित नाले में नवजात की लाश पड़ी हुई है। सफाई कर्मी नाले की सफाई कर रहा था इस दौरान नवजात की लाश सामने आई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि नवजात का नाले में पड़ा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि बच्चा किसी की नाजायज संतान रही होगी जिसे पैदा होते ही नाले में फेंक दिया गया।पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि हाल के दिनों में कोई गर्भवती तो नहीं थी। मोहल्ले वालों ने भी पूछताछ में कुछ जानकारी होने से इनकार किया है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि कोई बाहर से आकर यहां मोहल्ले में नवजात के शव को फेंककर चला गया होगा। फिलहाल खुर्सीपार पुलिस मामले की जांच कर रही है। नवजात के शव को पीएम के लिए भेजा गया। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

  • स्कूल में एसिड अटैक : 11वी के छात्र ने दूसरे छात्र पर एसिड फेंककर किया घातक हमला, बुरी तरह झुलसा छात्र, पूरा मामला जान रह जाएंगे दंग…

    बिलासपुर। बिलासपुर के तखतपुर नगर स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल से एसिड अटैक का मामला सामने आए है। जहां एक छात्र ने स्कूल में ही पढ़ने वाले दूसरे छात्र पर एसिड डाल दिया। इस घटना में छात्र बुरी तरह झुलस गया। मामले में दोषी छात्र को सस्पेंड कर दिया गया है।

    जानकारी के मुताबिक़ घटना बिलासपुर के तखतपुर नगर स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल की है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में एक छात्र ने दूसरे छात्र के ऊपर प्रेक्टिकल करते हुए पीठ में एसिड डाल दिया जिससे छात्र को गंभीर स्थिति में स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।

    कक्षा 11वीं के छात्र ईसा राज के पिता पी बेनेट ने बताया कि उसका बेटा ईसा राज आत्मानंद स्कूल में 11वीं का छात्र है। स्कूल में प्रैक्टिकल चल रहा था प्रेक्टिकल करते हुए वक्त कक्षा 11वीं के ही छात्र अयान अंसारी ने साथी छात्र ईसा राज के पीठ पर एसिड डाल दिया। जिससे वह झुलस गया। बीईओ तखतपुर कामेश्वर बैरागी ने कहा कि बच्चे के ऊपर एसिड डालने की जानकारी अभी प्राप्त हुई है। अभी मीटिंग के कारण बाहर हुं। स्कूल के प्राचार्य से इस विषय में जानकारी ली जा रही है।

  • BREAKING : निर्माणाधीन प्लांट में बड़ा हादसा, चिमनी गिरने से 25 से ज्यादा लोग दबे, 9 मजदूरों की मौत की आशंका

    मुंगेली :जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है। चिमनी गिरने से 25 से अधिक लोग मलबे में दब गए हैं, जिनमें से 8 से 9 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा उस समय हुआ जब एक लोहे की पाइप बनाने वाली फैक्ट्री का निर्माण कार्य चल रहा था। सुचना पर पुलिस और प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिशें जारी हैं। यह घटना सरगांव थाना क्षेत्र के रामबोड़ इलाके में हुई है। राहत और बचाव कार्य में स्थानीय प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है।

    खबर पर अपडेट जारी है…