Top Story
मोबाइल का प्यार - नही चढ़ा परवान 25-Jul-2018
मोबाइल का उपयोग कभी-कभी जीवन में भारी परेशानी भी खड़ी कर देता है कांकेर जिले की नाबालिक लड़की मोबाइल पर आए रॉन्ग नंबर वाले युवक से प्यार कर बैठी - प्यार का भूत इस कदर चढ़ा कि घरवालों को बिना बताए प्रेमी युवक के साथ चली गई - मामला कांकेर जिले का है जहां 10 वीं कक्षा की नाबालिक छात्रा के लापता होने की शिकायत परिजनों द्वारा कांकेर थाने में कराए जाने के बाद पुलिस ने साइबर सेल के माध्यम से युवती को युवक के साथ मध्य प्रदेश के सागर जिले के 1 गांव से बरामद किया युवती को पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया और प्रेमी युवक जो कि मात्र 20 वर्ष का है को नाबालिग लड़की को भगाने बलात्कार करने एवं पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया - **** युवा अपनी नादानियों से खुद तो परेशान होते ही हैं साथ ही परिवार समाज और प्रशासन के लिए भी मुसीबत खड़ी कर देते हैं - CG 04 न्यूज़ के लिए कांकेर से विनोद साहू की रिपोर्ट


RELATED NEWS
Leave a Comment.