Crime News
-
रायपुर : छत्तीसगढ़ में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने एक साथ 40 अलग-अलग स्थानों पर छापे मारे और 62 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस अभियान में 3 विदेशी नाइजीरियाई नागरिक भी शामिल हैं। पुलिस द्वारा की गई यह रेड कार्रवाई म्यूल बैंक अकाउंट से संबंधित ठगी मामलों में हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ गिरोह साइबर क्राइम पोर्टल के माध्यम से बैंक खातों का गलत इस्तेमाल कर रहे थे। CG Cyber Crime : इस पर कार्रवाई करते हुए रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, महासमुंद, राजस्थान, और उड़ीसा में छापे मारे गए। इन छापों के दौरान लगभग 100 पुलिसकर्मी शामिल थे, जिन्होंने इन अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ 1435 विभिन्न रिपोर्ट दर्ज हैं। इन अपराधियों द्वारा किए गए साइबर ठगी के मामलों में लगभग 84.88 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। पुलिस ने अब तक 2 करोड़ रुपये की ठगी की रकम को होल्ड कर लिया है, और पीड़ितों से संपर्क कर उन्हें रकम वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पिछले छह महीनों में 4 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ठगी के मामलों में होल्ड की गई है, जो पीड़ितों को जल्द ही वापस कर दी जाएगी। CG Cyber Crime : गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नाइजीरिया के तीन नागरिक, और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के निवासी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने म्यूल बैंक अकाउंट्स का इस्तेमाल किया था, जो ठगी की रकम को प्रवाहित करने के लिए एक माध्यम के रूप में कार्य करते थे। इसके अलावा, आरोपियों के खातों में करीब 2 करोड़ रुपये की राशि होल्ड की गई है। इन सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, और जल्द ही अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी भी की जाएगी। पुलिस ने साइबर क्राइम पोर्टल पर 1100 से अधिक म्यूल बैंक अकाउंट्स की जांच की, जिसमें कई पीड़ितों से संपर्क किया गया। CG Cyber Crime : इन खातों का इस्तेमाल ठगी के लिए विभिन्न साइबर अपराधों जैसे कि फर्जी शेयर ट्रेडिंग ऐप, क्रिप्टोकरेंसी निवेश, गूगल रिव्यू टास्क, और अन्य डिजिटल ठगी के लिए किया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। साइबर क्राइम यूनिट के अधिकारी इस जाँच को तेज़ी से आगे बढ़ा रहे हैं और उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में और भी ठगी के मामलों का खुलासा होगा।
-
अवैध रूप से देशी पिस्टल रखने वाले आजाद चौक के गुण्डा बदमाश को किया गया गिरफ्तार
गुण्डा बदमाश अरूण यादव के विरूद्ध हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट, जुआ एक्ट के आधा दर्जन से अधिक अपराध है दर्ज
आरोपी से पिस्टल जप्त कर एवं गिरफ्तार कर पूछताछ हेतु लिया गया पुलिस रिमाण्ड
श्रीमान् उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) रायपुर श्री दौलतराम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक रायपुर श्री अमन कुमार झा (भा0पु0से0) के मार्गदर्शन में लगातार सक्रिय बदमाशो एवं अपराधिक तत्वो के विरूद्ध कार्यवाही किया जा रहा है। दिनांक 22.01.2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई एवं सोशियल मिडीया से जानकारी मिली कि थाना आजाद चौक के गुण्डा बदमाश अरूण यादव पिता रामकुमार यादव उम्र 29 साल पता शिव नगर हाण्डीपारा रायपुर अपने पास अवैध रूप से देशी पिस्टल रखा है। बदमाश द्वारा अपराध घटित करने की आशंका पर थाना आजाद चौक पुलिस त्वरित रवाना हुई तथा घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ा गया। बदमाश के कब्जे से एक देशी पिस्टल चालू हालत में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। बाद आरोपी के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 23/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही करते हुए जप्त पिस्टल के संबंध में अग्रिम जानकारी एवं पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड लिया गया है। -
माता एवं नाबालिग पुत्री के अंधेकत्ल के दोहरे हत्याकांड का खुलासा02 आरेापियों को किया गया गिरफ्तार, जो आपस में है लीव-ईन पार्टनरयोजनाबद्ध तरीके से घटना को दिये थे अंजामएण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, थाना खमतराई एवं चौकी सिलतरा की संयुक्त कार्यवाहीदिनांक 31.12.2024 एवं दिनांक 01.01.2025 के दरम्यानी रात्रि थाना खमतराई क्षेत्रंातर्गत नाबालिग पुत्री एवं थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत नाबालिग पुत्री की मां की हत्या को दिये थे अंजाम, ताकि आस-पास के रहवासियों को न हो शक। मृतिका से आरोपी का अवैध संबंध बना हत्या का कारण। आरोपियों द्वारा आपस में योजना बनाकर दिया गया दोहरे हत्या को अंजाम। नाबालिग पुत्री की हत्या पश्चात् आरोपी द्वारा किया गया था उससे बलात्संग। साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से नाबालिग पुत्री के शव को फेंक दिया था रोड के किनारे नाली में। प्रकरण की गम्भीरत को देखते हुए एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टेकनिकल सहित 10 विशेष टीम का किया गया था गठन। घटना स्थल ब्लाईण्ड स्पॉट में होने के कारण टीम के सदस्यों द्वारा 30 किलोमीट के दायरे के हजारों से अधिक सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का किया गया है अवलोकन। 03 लाख से अधिक संदिग्ध मोबाईल नम्बरों का किया गया एनालिसिस। घटना स्थलों में उपलब्ध भौतिक साक्ष्यों का भी किया गया सूक्ष्मता से जांच। टीम के द्वारा लगातार 20 दिनों तक गांव में ही रहकर की गई जांच पड़ताल। टीम के द्वारा कराया गया था क्राईम सीन का रिक्रिएशन। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू, 01 नग ई-रिक्शा वाहन एवं 02 नग मोबाईल फोन किया गया है जप्त। आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 05/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. तथा थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 07/25 103, 238(1) बी.एन.एस. का का अपराध किया गया है पंजीबद्ध। आरोपियों के विरूद्ध प्रकरणों में संबंधित धारायें जोड़ी जाकर की जा रही है अग्रिम कार्यवाही।विवरण - दिनांक 01.01.2025 को सूचक ने थाना खमतराई में सूचना दिया कि खमतराई रांवाभाठा स्थित शेरे पंजाब ढ़ाबा के सामने रायपुर बिलासपुर रोड किनारे एक अज्ञात लड़की का शव पड़ा है, कि तस्दीक कार्यवाही हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस के हमराह स्टॉफ मौके पर पहुंचकर सूचक की रिपोर्ट पर घटना स्थल पर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रथम दृष्टया एवं घटना स्थल निरीक्षण में पाया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतिका का गला दबाकर हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शेरे पंजाब ढ़ाबा पास रायपुर बिलासपुर रोड किनारे फेक कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में 07/25 धारा 103, 238(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा था जिस पर टीम के सदस्यों अज्ञात लड़की के शव के संबध में जानकारी प्राप्त हई और उक्त अज्ञात शव धनेली निवासी हमीदा की पुत्री रेशमा का होना पाया गया, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दिनांक 02.01.2025 को सूचना की तस्दीकी हेतु धनेली स्थित हमीदा के निवास पहुंचे तो पाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रेशमा की माता हमीदा की भी हत्या कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात अरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 05/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।उक्त दोहरे अंधे कत्ल की घटनाओं को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर महोदय श्री अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गम्भीरता से लेते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री अमन झा(भा.पु.से), उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, थाना प्रभारी खमतराई तथा प्रभारी सिलतरा चौकी को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।जिस पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू की टेकनिकल सहित 10 विशेष टीम का गठन किया गया। जिस टीम के सदस्यों द्वारा दोनो घटना स्थलो का निरीक्षण करने के साथ ही आस-पास के लोगो से भी घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थलों का निरीक्षण करते हुए उसके आस-पास के सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए घटना स्थल में उपस्थित सभी भौतिक साक्ष्यों का भी सूक्ष्मता से जांच किया गया।दोनो शव का घटना स्थल ब्लाईण्ड स्पॉट में होने के कारण टीम के सदस्यों द्वारा ब्लाईण्ड स्पॉट में आने-जाने वाले 30 किलो मिटर दायरे के हजारों से अधिक सी.सी.टी.व्ही. कैमरों का भी अवलोकन किया गया है। टीम के सदस्यों द्वारा बार-बार आस-पास के रहवासियों से घटना के संबंध में पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।रिक्रिएशन ऑफ सीन तथा तकनीकी विशलेषण करते हुए सभी कड़ियो को जोड़ते हुए टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा शिवानंद नगर निवासी भरतदास दीवान की पतासाजी कर पकड़ा गया। भरतदास दीवान को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपनी लीव-ईन पार्टनर अनीता लहरे के साथ मिलकर अपराधिक षडयंत्र कर पूर्वनियोजित तरीके से उक्त दोनो हत्याओं की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया है।पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि वह रायपुर में आटो चालक का कार्य करता है। पूर्व में सिलतरा इण्डस्ट्री क्षेत्र में कार्य करते हुए अपने परिवार के साथ सिलतरा धनेली में रहता था धनेली में रहने के दौरान उसका परिचय मृतिका हमीदा से हुआ था जिससे उसके साथ लगातार बातचीत एवं घर आना जाना होने से आरोपी और मृतिका के मध्य अवैध संबंध था। आरोपी नये काम के तलाश में ग्राम धनेली से शिवानंद नगर शिफ्ट हो गया एवं वहां ई-रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन कर रहा था इसी दौरान रायपुर से सिलतरा उसका आना-जाना होता था जहां वह मृतिका हमीदाा से वह मुलाकात करता था, मृतिका हमीदा द्वारा पैसे की लगातार मांग करने एवं मांग पूरी न होने पर केस में फंसा देने की दबाव बनाने पर आरोपी एवं उसकी महिला लीव-ईन पार्टनर दोनो परेशान हो गये थे। जिस पर दोनो के द्वारा मृतिका हमीदा की हत्या करने की योजना बनाई।योजना अनुसार दोनो आरोपियों के द्वारा अपने चारो बच्चो को अन्यत्र गांव भेजकर योजना के मुताबिक लीव-ईन पार्टनर आरोपिया महिला अनीता लहरे पहले मृतिका की नाबालिग पुत्री को अलग करने हेतु उसकी पुत्री को बहला फुसला कर घर से बाहर लेकर अपने घर शिवानंद नगर चली गई उसके पश्चात् आरोपी योजना के मुताबिक आरोपी पैदल मृतिका के निवास स्थान धनेली गया जहां उसकी गला दबाकर एवं चाकू से हाथों को काटकर उसकी हत्या कर उसके ऊपर घरेलू कपड़े से ढ़क दिया एवं कमरे को बाहर से बंद कर दिया। उसके पश्चात् अपने ई-रिक्शा वाहन से अपने घर शिवानंद नगर जाते समय रास्ते में मेटलपार्क गुरूद्वारा के सामने घटना में प्रयुक्त चाकू को फेंककर घर पहुंचा। शिवानंद नगर अपने घर में उसके द्वारा पहले से ही उपस्थित आरोपी की लीव-ईन पार्टनर आरोपिया अनीता लहरे मृतिका हमीदा की नाबालिग पुत्री की भी उससे मारपीट कर हत्या किया एवं नाबालिग पुत्री की हत्या के बाद आरोपी उसके साथ बलात्संग किया एवं साक्ष्य छिपाने हेतु आरोपी एवं उसकी लीव-ईन पार्टनर अनीता लहरे द्वारा ई-रिक्शा में नाबालिग पुत्री के शव को कम्बल से ढ़ंककर मेटलपार्क टर्निंग के पास धनेली से रायपुर आने वाले रास्ते में नाली में शव को फेंक कर फरार हो गये थे।जिस पर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू, 01 नग ई-रिक्शा वाहन एवं 02 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में कार्यवाही की जा रही है।भरतदास दीवान पिता स्व. सुमनदास दीवान उम्र 43 साल निवासी ग्राम डभरा सृजन केन्द्र स्कुल के पास थाना डभरा जिला सक्ती हाल पता शिवानंद नगर सेक्टर 02 थाना खमतराई रायपुर।02. अनिता लहरे पति स्व. रामेश्वर लहरे उम्र 52 साल निवासी ग्राम भरारी थाना कोटा तह तखतपुर जिला बिलासपुर हाल पता शिवानंद नगर सेक्टर 02 थाना खमतराई रायपुर।कार्यवाही में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी खमतराई, निरीक्षक राजेन्द्र दीवान थाना प्रभारी धरसींवा, उनि सतीश पुरिया, उनि राजेन्द्र कंवर, उनि मुकेश सोरी, सउनि प्रेमराज बारिक, मंगलेश्वर सिंह परिहार, गेंदूराम नवरंग, अतुलेश राय, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, उपेन्द्र यादव, अनुप मिश्रा, विजय पटेल, जसवंत सोनी, महेन्द्र राजपूत, चिन्तामणी साहू, रविकांत पाण्डेय, आशीष त्रिवेदी, संतोष दुबे, घनश्याम साहू, आर. अविनाश देवांगन, बीरेन्द्र बहादुर सिंह, हिमांशु राठौड़, संदीप सिंह, किसलय मिश्रा, विकास शर्मा, अभिषेक सिंह, गणेश मरावी, कमल धनगर, महिपाल सिंह ठाकुर, मुनीर रजा, प्रवीण मौर्य, राकेश पाण्डेय, टीकम साहू, तुकेश निषाद, राजेन्द्र तिवारी, विक्रम वर्मा, पुरूषोत्तम साहू, अनुरंजन तिर्की, अभिषेक सिंह तोमर, म.आर. कैलजोंग लेप्चा, दुर्गा भोईहार, टीजीआर. शंकर यादव, राकेश सोरी तथा चौकी सिलतरा से प्रभारी उपनिरीक्षक बालेश्वर लहरे की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।
-
CG MURDER : पति ने की पत्नी की हत्या, लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट...जानिए क्या है पूरा मामला..!! 17-Jan-2025
बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पति ने पत्नी की पीट पीटकर हत्या कर दी है, ये पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलका का हैं जहां पति-पत्नी के बीच विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। धनवार मोहल्ला निवासी और उनके पति मैकू धनवार के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि मैकू ने अपनी पत्नी पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच किसी मामूली बात को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जो बाद में हिंसक हो गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाशी अभियान चला रही है। घटना क्षेत्र में सनसनी फैलाने वाली है। पुलिस ने ग्रामीणों से आरोपी के बारे में जानकारी देने की अपील की है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच कर रही है।
घटना के बाद आरोपी मैकू 10 माह की गोद ली हुई बच्ची को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया है।
-
लगभग 50 चाकूबाजों एवं हिस्ट्रीशीटरों को क्राईम ब्रांच हाजिर कर दी गई कड़ी समझाईश चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों एवं अपराधिक तत्वों की लगातार परेड लेकर दी जा रहीं है कड़ाई से समझाईश। अलग- अलग थाना क्षेत्रों में निवासरत लगभग 50 चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों एवं अपराधिक तत्वों को किया गया क्राईम ब्रांच हाजिर। अब तक 250 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों एवं अपराधिक तत्वों को क्राईम ब्रांच हाजिर कर ली जा चुकी है उनकी परेड। सोशल मीडिया के प्लेटफार्मो में चाकू के साथ फोटो एवं विडियो बनाकर अपलोड करने वालो को भी हाजिर कर दी जा रहीं है कड़ाई से समझाईश।अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा आज दिनांक 16.01.25 को अलग- अलग थाना क्षेत्रों में निवासरत लगभग 50 चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों एवं अपराधिक तत्वों को क्राईम ब्रांच में हाजिर किया गया।चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों एवं अपराधिक तत्वों की परेड़ ली जाकर उन्हें कड़ाई से समझाईश दी गई, कि वे किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त ना रहंे तथा उनके साथी जो अपराधों में संलिप्त रहते है, उनके संबंध में भी पुलिस को जानकारी देने कहा गया। प्रत्येक सप्ताह अपने संबंधित थानों में जाकर हाजिरी देने व अपराधों से दूर रहकर शांति पूर्वक अपने परिवार के साथ जीवन यापन करते हुये, पुलिस द्वारा जब भी उन्हें उपस्थित होने कहा जाता है तो तत्काल उपस्थित होने कहा गया। उनके निवास क्षेत्रों के आसपास किसी भी प्रकार की छोटी-बड़ी घटना होने पर सूचना तत्काल पुलिस को देने तथा क्षेत्र में सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने कहा गया।इसके साथ ही सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो में गुण्डा, डॉन, माफिया, गैंगस्टर सहित अन्य कई विभिन्न नामों से अपना आई.डी. बनाकर हाथ में चाकू, तलवार, एयर गन, पिस्टलनुमा लाईटर गन सहित अन्य हथियारों के साथ फोटो, विडियो व रील्स बनाकर अपने इंस्टाग्राम आई.डी. में अपलोड कर पोस्ट करने वालों को भी कड़ाई से समझाईश दिया गया, कि वे इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना करें तथा किसी भी प्रकार के अपराधों में लिप्त ना रहें। साथ ही ऐसे लोगों के आई.डी. को सायबर सेल की टीम द्वारा डिलीट कराया जा रहा है।अब तक कुल 250 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों एवं अपराधिक तत्वों को क्राईम ब्रांच हाजिर कर कड़ाई से समझाईश दिया जा चुका है।
-
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज का साइबर क्राइम जन जागरूकता अभियान सालेम इंग्लिश स्कूल में 15 जनवरी दोपहर 12 बजे से
सालेम इंग्लिश स्कूल में छात्र छात्राओं के बीच छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा साइबर क्राइम जागरूकता अभियानसाइबर वालेंटियर बनेंगे छात्र छात्राएं
छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी छात्र-छात्राओं को करेंगे संबोधित
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज द्वारा अपने सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत साइबर क्राइम पर नियंत्रण पाने के लिए राजधानी के सभी स्कूलों में कैंप लगाकर छात्र-छात्राओं को सभी तरह के साइबर क्राइम से बचाने, साइबर अपराध पर अंकुश लगाने साइबर अपराधियों की ठगी के तरीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी साथ ही इससे बचने के उपाय भी बताए जाएंगे |
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज द्वारा सकूलों में कैंप लगाकर साइबर क्राइम जागरूकता अभियान की शुरुआत की जा रही है|
पूरे प्रदेश में चलाए जाने वाले साइबर क्राइम जागरूकता अभियान की शुरुआत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खालसा स्कूल से हो चुकी हैसालेम इंग्लिश स्कूल में मिडिल एवं हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम कैसे होता है ? और उससे बचने के उपाय बता कर उन्हें वॉलिंटियर के रूप में तैयार किया जाएगा ताकि वह अपने माता पिता, घर के सदस्यों, पड़ोसियों दुकानदारों, सब्जी बेचने वालों सहित अपने अन्य मित्रों को मोबाइल पर आने वाले कॉल, मैसेज, लिंक के माध्यम से ठगी करने वालों से बचने और सुरक्षित रहने की जानकारी देकर इस अभियान में जोड़कर समाज में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हुए साइबर क्राइम करने वालों के मुंह पर तमाचा मारते हुए उनके अपराध के झांसे में आने से लोगों को बचा सके और शासन - प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के सहयोगी के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर सके |
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंघोत्रा ने बताया कि शहर के प्रमुख स्कूलों में साइबर क्राइम जागरूकता कैंप की शुरुआत राजधानी से की जा रही है बाद में इसका दायरा बढ़ाकर प्रदेश के अन्य शहरों के स्कूलों में भी किया जाएगा |
इस साइबर क्राइम जागरूकता अभियान में छत्तीसगढ़ पुलिस का भी महत्वपूर्ण योगदान है |
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के इस महाअभियान में छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारी भी उपस्थित रह कर ऑनलाइन ठगी से बचने के बारे में जानकारी साझा करेंगे | -
न्यू दुर्गा नगर की एक 18 वर्षीय लडकी को अकेला देखकर ओमकार सोना, पिता - स्व गुन्धर सोना, द्वारा छेडछाड का मामला सामने आया हैं
पिडीता ने बताया 13-01-2025 शाम 4 बजे वह अपने आँगन में खडी थी तो अचानक से आरोपी ओमकार सोना उर्फ बाबू पिता - स्व गुन्धर सोना आकर छेड छाड कीया और बेईज्जत करने के नियत से जबरदस्ती हाथ बाँह को पकडा और धकका देने पर उसके चेहरे नाक मे मुक्का मारा जिससे नाक से खून आने लगा जिसकी शिकायत पिडिता ने न्यू राजेंद्र नगर थाना में दर्ज की।
आस पास के लोगो ने बताया यह हर किसी के साथ छेड छाड जैसी घटनाओ को अजांम देता हैं और बेवजय किसी से भी मारपीट कर दादागिरी करता है। -
गौमांस बिक्री करने वाले आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार 09-Jan-2025दिनांक 08-09.01.25 की दरम्यानी रात्रि सूचना प्राप्त हुई कि थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत मोमिनपारा स्थित एक मकान में कुछ व्यक्तियों द्वारा गौमांस बिक्री किया जा रहा हैं। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुये एक विशेष टीम का गठन कर तत्काल उक्त स्थान में स्थित मकान में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान मकान के कमरे में एक व्यक्ति उपस्थित था, पुलिस पार्टी आते देख अन्य कई लोग मौके से भाग निकले थे। मौके पर उपस्थित व्यक्ति से पूछताछ में अपना नाम समीर मण्डल होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा कमरे की तलाशी लेने के दौरान कमरे में गौमांस, मांस काटने का बड़ा हथियार/चाकू, तराजू सहित अन्य सामग्री होना पाया गया।जिस पर समीर मण्डल को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा खुर्शीद अली, मोह. मुन्तजीर हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर एवं मोह. ईरशाद कुरैशी के साथ मिलकर गौमांस की बिक्री करना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपी खुर्शीद अली, मोह. मुन्तजीर हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर एवं मोह. ईरशाद कुरैशी की पतासाजी कर सभी को पकड़ा गया।सभी 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गौमांस, नायलोन रस्सी, लकडी का गुटका, तराजू, किलो बाट, मांस काटने का 04 बडा हथियार/चाकू तथा बिक्री रकम नगदी 2550 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 13/25 धारा 299, 325 बी.एन.एस. तथा छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 6, 10 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।गिरफ्तार आरोपियों से प्रकरण के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।गिरफ्तार आरोपी01. समीर मण्डल पिता साईफल मण्डल उम्र 36 साल निवासी नंदग्राम मधबापुर ग्राम जे एल नंबर 152 थाना कोतुलपुर जिला बांकुरा कलकत्ता पश्चिम बंगाल। हाल पता - दरगाह वाली गली मौदहापारा रायपुर।02. खुर्शीद अली पिता गुलाम अली उम्र 30 साल निवासी मोमिनपारा दुलदुल गली के पास थाना आजाद चौक रायपुर।03. मोह. मुन्तजीर हैदर उर्फ हैदर पिता खुर्शीद अली उम्र 30 साल निवासी डॉ. भागवत क्लिनिक के सामने मोमिन पारा थाना आजाद चौक रायपुर।04. अशफाक अली पिता खुर्शीद अली उम्र 47 साल निवासी मोमिनपारा जे के किराया भण्डार के सामने थाना आजाद चौक रायपुर।05. अरमान हैदर पिता खुर्शीद अली उम्र 28 साल निवासी मोमिनपारा दुलदुल गली हाण्डीपारा थाना आजाद चौक रायपुर।06. मोह. ईरशाद कुरैशी पिता मोह0 रज्जाक कुरैशी उम्र 28 साल निवासी बिलाल नगर बोरियाखुर्द थाना टिकरापारा रायपुर।
-
समाचार *मुख्यमंत्री के निर्देश पर हो रही त्वरित कार्रवाई अवैध उत्खनन पर कार्रवाई* *अवैध रैम्प को किया गया नष्ट, अवैध मुरूम खनन पर भी कार्रवाई* *एक सप्ताह मे अवैध उत्खनन में लिप्त 66 वाहन जब्त* रायपुर 07 जनवरी 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश में जिले की अवैध खनिज खनन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। रायपुर जिले में खनिज विभाग की टीम ने तहसील गोबरानवापारा के ग्राम पारागांव में अवैध रेत उत्खनन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रेत खनन बंद पाए जाने की स्थिति किन्तु रेत खनन के लिए बनाए गए अवैध रैम्प को मशीन से नष्ट किया गया। साथ ही पारागांव के निकट ही गरियाबंद जिले में वहां की संयुक्त टीम के साथ कार्रवाई कर रेत का अवैध उत्खनन करते हुए 2 चैन माउंटेन मशीन को दो मशीनों को जब्त कर थाने को सुपुर्द किया है। ग्राम चीचा में अवैध मुरूम उत्खनन पर कार्रवाई करते हुए 1 रबई और एक हाईवा को जब्त किया गया है। कलेक्टर डाॅ गौरव सिंह के निर्देश में की जा रही कार्रवाई में खनिज विभाग के उप संचालक के.के गोलघाटे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। विगत सप्ताह में 66 खनिज वाहनों के विरूद्ध अवैध परिवहन करने पर कार्रवाई की गई है। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई जारी है।
-
पत्रकार साथी मुकेश चन्द्रकार की हत्या के प्रकरण के तीन आरोपी गिरफ्तार ।
????प्रकरण की अग्रिम विवेचना हेतु मयंक गुर्जर(IPS), अति0पुलिस अधीक्षक, बीजापुर के नेतृत्व में गठित की गई एसआईटी (विशेष जांच दल)
????फारेंसिक टीम द्वारा साईटिफिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर की जा रही है विवेचना ।
????ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार एवं अन्य आरोपियों के समस्त संपत्तियों एवं बैंक खातों के सबंध में सम्पूर्ण जानकारी पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा खंगाला जा रहा है ।
????सुरेश चन्द्रकार के तीन बैंक खातों को होल्ड कराया गया है, अन्य खातों के सबंध में जानकारी जुटाई जा रही है ।
????प्रकरण की विवेचना के उपरान्त त्वरित अभियोजन की कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी ।*
⚫जिला बीजापुर के पत्रकार साथी श्री मुकेश चंद्रकार,के 01 जनवरी की रात के लगभग 08.30 बजे से अपने घर से लापता होने के संदर्भ में उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने थाना कोतवाली बीजापुर में दिनांक 02/01/2025 के रात्रि 07.30 बजे सूचना दी। सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली बीजापुर में गुम इंसान क्रमांक 01/2025 दर्ज कर जांच में लिया गया।
⚫पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा पत्रकार श्री मुकेश चंद्रकार पिता स्व0 चेन्ना चंद्रकार उम्र 32 वर्ष निवासी बासागुड़ा हाल पुजारीपारा बीजापुर के लापता होने की सूचना मिलने पर तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री युलैंडन यार्क के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली बीजापुर निरीक्षक दुर्गेश शर्मा समेत अन्य अधिकारियों की 03 टीम का गठन गुम इंसान पतासाजी हेतु की गई।
⚫जांच के दौरान श्री मुकेश चंद्रकार के रिश्तेदार, मीडिया साथियों से मुकेश चन्द्रकार के गुम होने के सबंध में पूछताछ किया गया, साथ ही पूछताछ पर संदेह में आए व्यक्तियों की CDR एवं लोकेशन लिये गये। मृतक के लास्ट लोकेशन के आधार पर दिनांक 02/01/2025 के रात में ही चट्टान पारा स्थित ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार के बाड़ा के सभी रूम को खुलवाकर चेक किया गया।
⚫तकनीकी साक्ष्य एवं पूछताछ के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार अलग-अलग जगहों पर खोजबीन की गई ।
⚫दिनांक 03/01/2025 को श्री मुकेश चन्द्रकार के सकुशल पतासाजी के हरसंभव प्रयास किये गये, अनहोनी के आशंका को भापते हुऐ सुरेश चन्द्रकार के बाड़ा में बैडमिंटन कोर्ट में नये फ्लोरिंग हुए सेप्टीक टैंक को देखकर हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुऐ दोपहर लगभग 02:30 बजे तहसीलदार एवं एफएसएल टीम की मौजुदगी में नये फ्लोरिंग स्थान को जेसीबी की मदद से तोड़कर पुराने संरचना में से टैंक के ढक्कन को खोला गया।
⚫सेप्टीक टेंक का ढक्कन खोलने पर टेंक से 01 पुरूष का शव दिखा जिसके हाथ में बने टेटू से शव का शिनाख्त गुम इंसान पत्रकार मुकेश चन्द्रकार के रूप में हुई।
⚫फॉरेंसिक टीम द्वारा शव पंचनाम के दौरान प्रथम दृष्टया से पाया गया मृतक की सिर, पीठ, पेट एवं सीने में कठोर एवं ठोस हथियार से वार कर किया गया था । शव पंचनामा के पश्चात दिनांक 04/01/2025 को पोस्टमार्टम कार्यवाही की गई ।
⚫प्रकरण में थाना बीजापुर में अपराध क्रमांक 01/2025, बीएनएस की धारा 103, 238, 61, 3(5) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
⚫इस दौरान दिनांक 03/01/2025 को घटना के संदेही को पकड़ने हेतु गठित 01 टीम को रायपुर के लिए भेजा गया। घटना के संदेही रितेश चन्द्रकार को रायपुर एयरपोर्ट से पकड़ा गया एवं घटना के अन्य संदेही महेन्द्र रामटेके (सुपरवाईजर) एवं दिनेश चन्द्रकार को बीजापुर से पकड़ा गया ।
⚫घटना के आरोपी रितेश चन्द्रकार, महेन्द्र रामटेके (सुपरवाईजर) एवं दिनेश चन्द्रकार से पूछताछ की जा रही है एवं घटना में प्रयुक्त आलाजरब की बरामदगी की कार्यवाही की जा रही है।
⚫घटना के आरोपी ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम बनाकर घेराबंदी की जा रही है ।
⚫अभी तक की पूछताछ और जांच में यह बातें खुलकर आई है कि पत्रकार स्व0 मुकेश चन्द्रकार और रितेश चन्द्रकार रिश्ते में भाई लगते थे तथा पारिवारिक एवं सामाजिक विषयों को लेकर आपस में बातचीत होते रहती थी । घटना दिनांक 01/01/2025 की रात को लगभग 08:00 बजे मृतक स्व0मुकेश चन्द्रकार एवं आरोपी रितेश चन्द्रकार के बीच मोबाईल पर बातचीत हुई । तत्पश्चात मृतक स्व0 मुकेश चन्द्रकार एवं आरोपी रितेश चन्द्रकार बीजापुर की चट्टान पारा स्थित ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार के बाड़े में पहुंचे तथा रात्रि भोजन करने लगे । इसी दौरान आरोपी रितेश चन्द्रकार द्वारा मृतक स्व0 मुकेश चन्द्रकार से पारिवारिक सबंध होने के बावजूद हमारे कामधाम में सहयोग की बजाय बाधा डालने की बात को लेकर बहस हुई । इस दौरान आरोपी रितेश चन्द्रकार द्वारा सुनियोजित तरीके से बाड़े में उपस्थित उनके सुपरवाईजर महेन्द्र रामटेके के साथ मिलकर मुकेश चन्द्रकार के सिर, छाती, पेट एवं पीठ पर लोहे के रॉड से वार किया । दोनो आरोपियों के द्वारा किये गये हमले से मुकेश चन्द्रकार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई । मृत्यु के पश्चात उसके शव को ठीकाने लगाने के उद्देश्य से शरीर को पास के सेप्टीक टेंक में डाल दिया एवं उसे स्लेब के ढक्कन से बंद कर दिया ।
⚫तत्पश्चात आरोपी रितेश चन्द्रकार द्वारा अपने बड़े भाई दिनेश चन्द्रकार जो जगदलपुर में अपने बड़े भाई सुरेश चन्द्रकार एवं अन्य परिजनों के साथ मौजुद थे, उनसे संपर्क कर घटना के बारे में जानकारी देकर बोदली की ओर रवाना हुए । इस दौरान दिनेश चन्द्रकार द्वारा तुरंत जगदलपुर से निकलकर बोदली पहुंचे । रितेश चन्द्रकार,महेन्द्र रामटेके एवं दिनेश चन्द्रकार की मुलाकात बोदली में हुई तथा घटना के सबंधित साक्ष्यों को मिटाने हेतु साजिश रचा गया ।
⚫ आरोपी रितेश चन्द्रकार,महेन्द्र रामटेके एवं दिनेश चन्द्रकार द्वारा प्रयुक्त हथियार एवं मृतक के मोबाईल को ठीकाने लगाने के लिए अलग-अलग जगह गये । उसके बाद रितेश चन्द्रकार द्वारा अपने बड़े भाई दिनेश चन्द्रकार को सेप्टीक टेंक को प्लास्टर करने हेतु बताकर अपने बड़े भाई ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार के वाहन से रायपुर के लिए रवाना हो गया । तत्पश्चात रितेश चन्द्रकार द्वारा दिनांक 02/01/2025 के शाम को रायपुर से नई दिल्ली के लिए चले गये ।
⚫ दिनांक 02/01/2025 के सुबह दिनेश चन्द्रकार द्वारा चट्टान पारा स्थित सुरेश चन्द्रकार के बाड़े में स्थित घटनास्थल में सेप्टीक टेंक (जहां पर मृतक मुकेश चन्द्रकार के शव को हत्या के पश्चात छुपाया गया) की सिमेंट फ्लोरिंग नये सिरे से की ।
⚫ प्रकरण में अब तक कुल तीन आरेपी 1. रितेश चन्द्रकार, 2. दिनेश चन्द्रकार एवं 3. महेन्द्र रामटेके को पुलिस द्वारा गिरफ्तार की जाकर अग्रिम पूछताछ की जा रही है ।
⚫ पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, द्वारा पत्रकार साथी स्व0 मुकेश चन्द्रकार के हत्या के प्रकरण में जिला बीजापुर के कोतवाली थाना में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 01/2025 की अग्रिम विवेचना हेतु श्री मयंक गुर्जर(IPS), अति0पुलिस अधीक्षक, बीजापुर के नेतृत्व में गठित की गई 11 सदस्यीय SIT टीम को सौंपा गया है ।
⚫ प्रकरण के फरार आरोपी ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार की गिरफ्तारी हेतु पृथक –पृथक से 04 पुलिस टीम उनकी संभावित Locations पर घेराबंदी की जा रही है ।
⚫ पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, जगदलपुर श्री सुंदरराज पी0 द्वारा बताया गया कि- पत्रकार साथी स्व0 मुकेश चन्द्रकार की हत्या के प्रकरण में शामिल किसी भी आरोपी बख्शा नही जायेगा । जांच हेतु गठित SIT टीम द्वारा साईटिफिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर विवेचना कर जल्द से जल्द न्यायालय में अभियोजन हेतु चार्ज रिपोर्ट प्रस्तुत की जावेगी ।
⚫ उल्लेखनीय है कि ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार एवं अन्य आरोपियों के समस्त संपत्तियों एवं बैंक खातों के सबंध में सम्पूर्ण जानकारी पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा खंगाला जा रहा है । विगत 04 घंटे में सुरेश चन्द्रकार के तीन बैंक खातों को होल्ड कराया गया है, अन्य खातों के सबंध में जानकारी जुटाई जा रही है । साथ साथ ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार द्वारा अवैध तरीके से निर्माण की गई Construction Yard को भी ध्वस्त किया गया । -
फॉरवर्ड लिंकेजेस पर कार्यवाही करते हुए प्रतिबंधित नशीली टेबलेट क्रय करने वाला आरोपी धनेश साहू उर्फ संजय गिरफ्तार थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रंातर्गत आर.डी.ए. बिल्डिंग के पीछे दोपहिया वाहन में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपियों को। एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही। प्ररकण में पूर्व में 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 732 नग स्पास्मों टेबलेट एवं घटना से संबंधित बिक्री रकम, 02 नग मोबाईल फोन तथा 01 नग एक्टिवा दोपहिया वाहन को भी किया गया था जप्त। प्रकरण में फॉरवर्ड लिंकेजेस की पतासाजी करते हुए प्रतिबंधित नशीली टेबलेट क्रय करने वाले आरोपी धनेश उर्फ संजय को किया गया है गिरफ्तार। अब तक प्रकरण में कुल 03 आरोपिायों को किया गया है गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से कुल 144 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मों किया गया है जप्त। प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस की पतासाजी की जा रही है। आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 19/2024 धारा 22(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।विवरण - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेन्द सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा पूर्व से चलाये जा रहे निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत अवैध प्रतिबंधित मादक पदार्थाे सहित प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं सिरप तथा सूखे नशे के तस्करी, खरीदी-बिक्री, नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम रायपुर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय Anti Narcotics Task Force टीम का गठन किया गया है। जिसमें उक्त टीम को End to End एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन, सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही करने सहित स्त्रोत के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।जिसके तारतम्य में दिनांक 29.12.24 को थाना न्यू राजेन्द्र नगर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 489/24 धारा 8, 21, 27(क) एन.डी.पी.एस एक्ट के प्रकरण में में पूर्व में एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रकरण में पूर्व में आरोपी प्रेम बघेल पिता फोटो बघेल उम्र 36 वर्ष सा0 बुढी माता मंदिर के पास दुर्गा नगर थाना न्यूज़ राजेंद्र नगर रायपुर एवं 02. किशोर हरपाल पिता पीटो वासो हरपाल उम्र 30 साल निवासी ग्राम तेरे थाना केगा जिला कांटाभांजी उड़ीसा हाल पता पाम बैलाजियों के सामने दुबे कॉलोनी मंदिर के पास थाना मावो पंडरी रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मों कुल 732 नग, बिक्री रकम तथा घटना में प्रयुक्त 02 नग मोबाईल फोन एवं 01 नग एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी/04/एल एस/5973 जुमला कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।हिरासत में लिये गये आरोपियों से प्रकरण में बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंकेजेस के संबंध में कड़ाई से पूछताछ में करने पर उसके द्वारा प्रतिबंधित नशीली टेबलेट धनेश कुमार साहू उर्फ संजय निवासी न्यू राजेन्द्र नगर नामक व्यक्ति को क्रय करना बताये जाने पर आरोपी धनेश कुमार साहू उर्फ संजय की पतासाजी कर गिरफ्तार कर उसके कब्जे 144 नग स्पास्मों टेबलेट जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।हिरासत में लिये आरोपियों से फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।गिरफ्तार आरोपी - 01. धनेश कुमार साहू उर्फ़ संजय पिता स्व0 मनहरण लाल साहू उम्र 32 वर्ष सा0 न्यू शीतल तालाब के पास न्यू पुराना थाना न्यू राजेंद्र नगर रायपुर।
-
आगामी नववर्ष उत्सव को दृष्टीगत रखते हुए अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा आज दिनांक 30.12.24 को अलग- अलग थाना क्षेत्रों में निवासरत 50 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों एवं अपराधिक तत्वों को क्राईम ब्रांच में हाजिर किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्वयं चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों एवं अपराधिक तत्वों की परेड़ ली जाकर उन्हें कड़ाई से समझाईश दी गई, कि वे किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त ना रहंे तथा उनके साथी जो अपराधों में संलिप्त रहते है, उनके संबंध में भी पुलिस को जानकारी देने कहा गया। प्रत्येक सप्ताह अपने संबंधित थानों में जाकर हाजिरी देने व अपराधों से दूर रहकर शांति पूर्वक अपने परिवार के साथ जीवन यापन करते हुये, पुलिस द्वारा जब भी उन्हें उपस्थित होने कहा जाता है तो तत्काल उपस्थित होने कहा गया। उनके निवास क्षेत्रों के आसपास किसी भी प्रकार की छोटी-बड़ी घटना होने पर सूचना तत्काल पुलिस को देने तथा क्षेत्र में सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने कहा गया।इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस महोदय द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो में गुण्डा, डॉन, माफिया, गैंगस्टर सहित अन्य कई विभिन्न नामों से अपना आई.डी. बनाकर हाथ में चाकू, तलवार, एयर गन, पिस्टलनुमा लाईटर गन सहित अन्य हथियारों के साथ फोटो, विडियो व रील्स बनाकर अपने इंस्टाग्राम आई.डी. में अपलोड कर पोस्ट करने वालों को भी कड़ाई से समझाईश दिया गया, कि वे इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना करें तथा किसी भी प्रकार के अपराधों में लिप्त ना रहें। साथ ही ऐसे लोगों के आई.डी. को सायबर सेल की टीम द्वारा डिलीट कराया जा रहा है।पूर्व में दिनांक 18.12.2024 एवं 21.12.2024 को भी 150 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों एवं अपराधिक तत्वों को क्राईम ब्रांच हाजिर किया गया था। इस प्रकार अब तक 150 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों एवं अपराधिक तत्वों को क्राईम ब्रांच हाजिर कर उनका परेड लिया जा चुका है, जो आगे भी जारी रहेगा।