Crime News
Previous123456789...148149Next
  • रायपुर रेलवे स्टेशन में चोरी के आरोपी को बांधकर घसीट कर ले जाने वाले आरोपी गिरफ्तार
    *रायपुर रेलवे स्टेशन में चोरी के आरोपी को बांधकर घसीट कर ले जाने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही* *रेलवे प्रशासन ने लिया संज्ञान चारों अपराधियों पर कार्यवाही* *रेलवे ने रायपुर स्टेशन के सनशाइन कैटरर्स प्राइवेट लिमिटेडके 3 स्टॉलों को सील किया* *ड्यूटी में लापरवाही बरतने और स्थिति पर प्रतिक्रिया न देने के लिए 1 सहायक उप निरीक्षक और 2 महिला कांस्टेबल सहित 3 आरपीएफ कर्मियों को निलंबित* रायपुर 26 जुलाई,2024 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में दिनांक 26 जुलाई 2024 को प्रातः तीन 3:15 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन पर 4 लोगों ने 1 आदमी की पिटाई की है और उसका पैर बांधकर घसीटने का विडियो वायरल होने पर तत्काल घटना को संज्ञान में लेकर उक्त अमानवीय कृत्य करने वाले लड़को की जानकारी ली गयी जो सन साइन कैटरर्स के वेंडर थे चारों आरोपियों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। आखिरकार उसके माता-पिता का पता लगा लिया गया पीड़ित मयंक तिवारी की मां ज्योति तिवारी पति राजेश तिवारी उम्र 45 वर्ष निवासी आमापारा रायपुर द्वारा अपने पुत्र मयंक तिवारी को स्टेशन के 04 वेंडरो द्वारा मारपीट गाली गालौच कर जान से मारने की धमकी देने बाबत् लिखित आवेदन पेश करने पर अपराध दर्ज किया गया। स्टेशन रायपुर के स्टाल वेंडर 1. अंकित मिश्रा, 2. आशुतोष पटेल, 3. सुनील शुक्ला, 4. बसंत प्रधान द्वारा घटना कारित करना पाया गया। सभी आरोपियों को अपराध संख्या 48/24 बीएनएसएस की धारा 170, 126, 135(3) के तहत जेल भेज दिया गया है. माननीय एसडीएम न्यायालय रायपुर में पेश किया गया जहा से माननीय न्यायालय के द्वारा जेल दाखिल का आदेश दिया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अवधेश कुमार त्रिवेदी ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए सनशाइन कैटरर्स प्राइवेट लिमिटेडके 3 स्टॉलों को सील कर दिया गया है. विवरण हैं- स्टाल सी1(प्लेटफ़ॉर्म -5,6 पर ) - श्री. सुनील शुक्ला स्टाल ए4 (प्लेटफ़ॉर्म -1) - श्री. अंकित मिश्रा स्टाल ए5(प्लेटफ़ॉर्म -1) - श्री. बसंत प्रधान स्टाल ए5 - श्री. आशुतोष पटेल इसके अलावा ड्यूटी में लापरवाही बरतने और स्थिति पर प्रतिक्रिया न देने के लिए 1 सहायक उप निरीक्षक और 2 महिला कांस्टेबल सहित 3 आरपीएफ कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
  • Crime : एनजीओ में रकम निवेश कर मुनाफे का दिया लालच, फिर साथियों से धोखाधड़ी कर हड़प लिए 25 लाख
    बिलासपुर : सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले व्यवसायी ने अपने साथियों को एनजीओ में रकम निवेश करने पर मुनाफे का लालच दिया था। उसने साथियों से रकम लेकर एनजीओ के संचालक को दे दी, एनजीओ के संचालक ने धोखाधड़ी की तो उसके खिलाफ जुर्म भी दर्ज कराया। राजेश अग्रवाल ने बाद में साथियों को धोखा देते हुए एनजीओ संचालक से सांठगाठ कर पूरी रकम हड़प ली,मामले की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

    बता दें सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले व्यवसायी मनीष कुमार ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने राजेश अग्रवाल के खिलाफ धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वही आरोपी फरार बताया जा रहा है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

  • # हत्या के प्रयास के फरार आरोपी हेन्तत सिक्का उर्फ टिक्कू को किया गया गिरफ्तार

    भावेश तांण्डी पिता हेमंत तांण्डी उम्र 20 वर्ष सा. साहू पारा फाफाडीह थाना गंज रायपुर ने रिपोर्ट कराया कि दिनांक 08.07.2024 को उसके चाचा का लड़का आदि ताण्डी फोन कर बताया कि उसके भाई हर्ष ताण्डी को दिनांक 08.07.24 को जागृति नगर दुर्गा पंडाल के पास आरोपी टिक्कू सिक्का, जमाल एवं सुशील द्वारा पुरानी विवाद को लेकर हर्ष ताण्डी के छाती के बाये तरफ व दोनो हाथ एवं बांये जांघ में चाकू मारकर गंभीर चोट पहुंचाया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना खमतराई में अपराध कमांक 566/24 धारा 109.3 (5) बीएनएस 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर, आरोपी मोहम्मद जमाल पिता अब्दुल काजी उम्र 42 वर्ष सा. त्रिमूति नगर इंदिरा आवास थाना देवेन्द्र नगर को दिनांक 09.07.24 व आरोपी सुनील सोनी पिता धनमन सोनी उम्र 24 वर्ष सा. त्रिमूति नगर आत्मानंद स्कुल के पास थाना देवन्द्र नगर को दिनांक 11.07.24 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है, प्रकरण के फरार आरोपी हेन्मत सिक्का उर्फ टिक्कू पिता मन्नूलाल सिक्का उम्र 24 वर्ष सा. त्रिमुर्ति नगर शिव मंदिर के पास थाना देवेन्द्र नगर रायपुर को आज दिनांक 26.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

    गिरफ्तार आरोपी 01. हेन्मत सिक्का उर्फ टिक्कू पिता मन्नूलाल सिक्का उम्र 24 वर्ष सा. त्रिमुर्ति नगर शिव मंदिर के पास थाना देवेन्द्र नगर रायपुर

  • रायपुर के टाटीबंध गुरुद्वारे के पीछे बैंक कर्मी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी....

    रायपुर के टाटीबंध गुरुद्वारे के पीछे बैंक कर्मी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी....पुलिस ने मौके से डायरी में लिखा सुसाइडल नोट किया जब्त....मृतक सौरभ सिंह SBI होम लोन में था पदस्थ....सुसाइडल नोट में खुदकुशी की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए अपनी मेंटल प्रॉब्लम के कारण खुदकुशी करना बताया... मां, बाप और पत्नी को सॉरी कहते हुए जो भी सही काम करना चाह वो उल्टा होता रहा....इसी वजह से खुदकुशी करने की लिखी बात....अच्छा बेटा, अच्छा पति और अच्छा भाई नही बन पाने पर परिवार से मांगी माफी.... आमानाका थाना पुलिस जांच में जुटी....

  • वाहन चोरी करने वाले शातिर चोर  गिरफ्तार

    संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया श्रीमती निशा नत्थानी पति जयंत नत्थानी उम्र 35 वर्ष निवासी गली नं0 04 निरंकारी भवन के सामने तेलीबांधा थाना तेलीबांधा रायपुर द्वारा दिनांक 09.07.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 04.07.2024 को आवेदिका अपने स्कूटी क्रमांक सीजी 04 एम.बी .2133 से अपने नत्थानी बुटिक महावीर नगर गई थी जहां किसी अज्ञात चोर द्वारा आवेदिका के उक्त स्कुटी को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर में अप. क्र.294/2024 धारा 303 (2)बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि दिनांक 23.07.2024 को कोई व्यक्ति फल मण्डी के पीछे मोटर सायकल बेचने के लिये ग्राहक तलाश रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ आर0 2151, 2345 एवं मौके के गवाह 01 कृष्णा जगत पिता संतोष जगत एवं 02 गोकुल जाल पिता प्रदीप जाल के मौके पर जाकर सूचना की तस्दीक किया जहां दो व्यक्ति मिले जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) टोपेश्वर साहू उर्फ संजू पिता जनपद साहू उम्र 28 वर्ष साण् सेक्टर.01, पी.26 के सामने सब स्टेशन के पास अवंति विहार थाना खमहारडीह रायपुर एवं (2)जितेन्द्र निषाद पिता श्री धान कुमार निषाद उम्र 34 वर्ष साण् ग्राम हथखोज तह थाना राजिम जिला गरियाबंद हाल ब्लाक नं.02, म.नं.05 बीएसयूपी कालोनी थाना तेलीबांधा जिला रायपुर का होना बताए। दोनों आरोपीगण विगत 5- 6 महीनों से साथ मिलकर न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र, बुढा तालाब रायपुर, मोवा पंडरी कपडा मार्केट, कटोरा तालाब, रामसागरपारा, अवंति विहार जगन्नाथ मंदिर पास एवं अन्य जगहों से अपने पास रखे मास्टर चाबी से वाहन चालू कर एक्टिवा,जुपिटर, एक्सेस,पल्सर,हीरों होडा स्पेलेडर,होडा साईन को चोरी करना स्वीकार किये है। आरोपीगणों से कुल 14 नग मोटर सायकल एवं एक्टीवा वाहन जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

  • Crime : एटीएम में पट्टी फसाकर की चोरी, जेल में रहकर दोस्तों से सीखी कला, पढ़ें पूरी खबर
    बिलासपुर। तारबाहर पुलिस ने एटीएम में पट्टी फसाकर पैसे चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बहादुर चौकीदार ने एटीएम मशीन में पैसे निकालने वाले सटर को स्क्रूड्राईवर से खोलकर उसमें पट्टी लगाई, जिससे पैसे फंस जाते थे और बाद में पैसे को निकाल लेता था। आरोपी के कब्जे से नगद 33,000 रुपये, स्क्रूड्राईवर और पट्टी जप्त की गई है।
     
    कैसे हुआ खुलासा
    21 जुलाई 2024 को सुबह 9 बजे, ट्रांजेक्शन सोल्युशन इंटरनेशनल प्रा.लि. कंपनी के सुपरवाइजर ने थाना आकर सूचना दी कि व्यापार विहार स्थित एटीएम मशीन में पैसा नहीं निकल रहा है। जांच करने पर एटीएम के सटर डैमेज पाया गया। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति एटीएम के सटर बॉक्स में स्क्रूड्राईवर से सटर उठाकर पट्टी लगाते हुए देखा गया। सत्यम चैक लिंक रोड एटीएम और गोल बाजार एटीएम में भी इसी प्रकार की समस्या पाई गई।
     
     आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
    सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी की पहचान की और प्रार्थी को साथ लेकर पतासाजी की। आरोपी बहादुर चौकीदार को रेलवे स्टेशन बिलासपुर में ट्रेन का इंतजार करते समय हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 2015 से अपने दोस्तों के साथ राजस्थान में एटीएम मशीन तोड़ने का काम करता था। पकड़े जाने पर तीन साल जेल में रहा और जेल से निकलने के बाद फिर से एटीएम तोड़कर पैसे चोरी करने का काम करने लगा।
     
    आरोपी का अपराधी जीवन
    2020 में पकड़े जाने पर एक साल जेल में रहा। जेल में रहने के दौरान एक साथी से पट्टी फंसाकर एटीएम से पैसा निकालने का तरीका सीखा। तब से अकेले किसी अंजान शहर में जाकर घटना को अंजाम देने लगा। बिलासपुर में पहली बार आया था और यहां व्यापार विहार एटीएम, लिंक रोड सत्यम चैक एटीएम और गोल बाजार एटीएम से कुल 40,500 रुपये निकालने की बात कबूल की। कुछ पैसे एटीएम में ही फंस गए और कुछ खर्च कर दिए। आरोपी से 33,000 रुपये नगद, स्क्रूड्राईवर और दो पट्टी जप्त की गई हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
     
    वारदात का तरीका
    आरोपी ऐसे शहरों का चयन करता था जहां रात में ट्रेन सफर करके सुबह पहुंच जाए, ताकि होटल या लाज में रुकने की जरूरत न पड़े और पहचान न बतानी पड़े। वारदात करने के बाद तुरंत शहर छोड़कर ट्रेन से भाग जाता था।
  • मौदहापारा पुलिस को एक और आरोपी को गिरफतार करने मे सफलता हुई l

    श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  लखन लाल पटेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक  योगेश साहू के पर्यवेक्षण मे अपराधो  पर अकुंश लगाने हेतू चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत थाना मौदहापारा पुलिस को एक और आरोपी को गिरफतार करने मे सफलता हुई l

    आरोपी- मोहम्मद तौसीफ पिता मोहम्मद हनीफ 28 वर्ष साकिन चौरसिया कॉलोनी मस्जिद के पास थाना टिकरापारा जिला रायपुर

    विवरण - दिनांक 22.07.24 को टाउन पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिला कि एक व्यक्ति एकात्म परिसर रोड सुलभ शौचालय के  सामने अपने हाथ में लोहे का चाकू रख कर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है की सूचना पर थाना प्रभारी मौहदपारा निरीक्षक यामन देवांगन के नेतृत्व में रवाना मौके पर पहुंचे जहां आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद तौसीफ के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू मिला, जिसे बिना अनुमति रखना आर्म्स एक्ट के तहत अपराध होना पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी का न्यायिक रिमांड प्राप्त करने हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया l

  • CG CRIME NEWS : चचेरे भाइयों ने की भाई की हत्या, डंडे से सिर पर किए कई वार...जनिए क्या है पूरा मामला

    रायगढ़ : जिले से हत्या का मामला समाने आ रहा है, यहां जमीन विवाद में चचेरे भाइयों ने भाई की हत्या कर दी है, वहीं साक्ष्य छिपाने आरोपी भाई ने शव को ट्रेक्टर में लेजाकर माण्ड नदी में फेंक दिया। धरमजगढ़ पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त डंडा, मोटरसाइकिल और ट्रेक्टर की जब्त किया गया है। घटना धरमजयगढ़ के ग्राम पुलाईआंट सिसरिंगा की है।

    दरअसल बीते दिन शुक्रवार 19 जुलाई को ग्राम पुलाईआंट सिसरिंगा में रहने वाले वेदराम राठिया द्वारा थाना धरमजयगढ़ में उसके बड़े भाई बलराम राठिया का जमीन विवाद में उसके चचेरे भाई कार्तिक राम राठिया और दशरथ राठिया द्वारा 18 जुलाई की रात डंडे से मारपीट कर हत्या कर दिए जाने की सूचना मिली। सूचना पर भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । सूचनाकर्ता ने बताया कि घटना का वह प्रत्यक्षदर्शी साक्षी है, रात्रि में कार्तिक राम के घर के सामाने कार्तिक राम और उसका भाई दशरथ डंडे से बलराम राठिया से मारपीट कर रहे थे । दशरथ राठिया ने बलराम राठिया के सिर पर कई बार वार किया, जिससे मौके पर ही बलराम राठिया की मृत्यु हो गई। सुबह जब मृतक के घर गया तो उसका शव घर पर नहीं था, कार्तिकराम राठिया एवं दशरथ राठिया भी फरार थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर द्वारा पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल को अवगत कराया गया, जिनके मार्गदर्शन पर तत्काल अपने स्टाफ के साथ दोनों संदेही- कार्तिक राम राठिया और दशरथ राठिया की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया, जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने जमीन विवाद में घटना कारित करना स्वीकार किये और अपराध से बचने शव को ठिकाने लगाने ट्रैक्टर से मांड नदी ले जाकर ऊपर से फेंक देना बताएं। टीआई कमला पुसाम द्वारा अपने स्टाफ और ग्रामीणों के साथ माण्ड नदी से शव को बाहर निकाला गया । शव पंचनामा कार्यवाही कर पोस्ट मार्टम कराया गया । थाना धरमजयगढ़ को आज धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा हत्या व साक्ष्य छुपाए जाने के अपराध में गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है ।

     
  • बर्थडे पार्टी का कार्यक्रम के दौरान कानफोड़ू साउंड सिस्टम बजाया, युवक गिरफ्तार

    श्रीमान जी आज दिनांक 19/ 7 /2024 को रात्रि 9:00 बजे ग्राम कुरूद में बर्थडे पार्टी का कार्यक्रम के दौरान आनावेदक जयप्रकाश धीवर पिता  माधव दीवार उम्र 32 वर्ष के सकिन ग्राम कुरूद थाना  मंदिर हसौद के द्वारा अपने साउंड सिस्टम को तेज आवाज से बजा रहा था जिन्हें गवाहों के  समक्ष  पंचनामा तैयार कर कोलाहल अधिनियम के तहत धारा 3 5 का उल्लंघन करना पाए जाने से के कनावेदक अनावेदक के विरुद्ध  इश्तगासा क्रमांक  4/ 2024 कायम कर माननीय न्यायालय  पेश किया जाता है

  • फर्जी मैसेज करने वाले के विरूद्ध जुर्म दर्ज
    *न्यूज पोर्टल्स के इम्पेनलमेंट हेतु फर्जी मैसेज करने वाले के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज* *जनसम्पर्क संचालनालय ने राखी थाने में कराया एफआईआर* रायपुर, 19 जुलाई 2024/ जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा न्यूज पोर्टल्स एवं न्यूज वेबसाईट के इम्पेनलमेंट के लिए आवेदकों को फर्जी मैसेज भेजने वाले के खिलाफ राखी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करायी गई है। दरअसल जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा न्यूज पोर्टल्स एवं न्यूज वेबसाइट के इम्पेनलमेंट के लिए 27 जून से 18 जुलाई 2024 तक ऑनलाईन आवेदन-पत्र आंमत्रित किए गए थे। इस दौरान 16 जुलाई को अज्ञात व्यक्ति द्वारा रबिक प्राईवेट लिमिटेड के नाम पर आवेदकों को व्हाटसअप मैसेज भेजकर यह कहा गया कि उनके आवेदन और पोर्टल्स में कुछ समस्या है, जिसके कारण जनसम्पर्क संचालनालय में उनके इम्पेनलमेंट की संभावना नहीं है। इसके समाधान के लिए आवेदक उनसे सम्पर्क करें। जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा इसकी शिकायत मिलने पर आज नवा रायपुर स्थित राखी थाने में एफआईआर क्रमांक 0158 दर्ज कराई गई है। राखी थाने द्वारा भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 319 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
  • CG - छात्रा ने जहर खाकर दी जान...इस वजह से उठाया ये आत्मघाती कदम, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

    अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक और छात्रा ने जहर खा कर अपने जीवन का अंत कर दिया है। इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है,छात्रा ने सुसाईड क्यों किया इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है, वहीं सूचना मिलते ही पुलीस मामले की जांच शुरू कर दी है।

    जानकारी के मुताबिक़ छात्रा बलरामपुर जिले के इंद्रपुर गांव की रहने वाली थी,जो जहर सेवन कर खुदकुशी कर लिया। बताया जा रहा है कि छात्रा 10 वीं की परीक्षा में पूरक आई थी, जिसके बाद उसका भाई ठीक से पढ़ाई करने बोलता था।

    जानकारी के मुताबिक इसी बात से नाराज छात्रा ने जहर सेवन कर लिया जिन्हें गंभीर हालत में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था,जहां इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया… छात्रा की मौत से परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है।

  • डांसर के साथ गैंगरेप, कई युवकों ने गेस्ट हाउस में की हैवानियत, रोती-बिलखती थाने पहुंची पीड़िता

    बिहार की राजधानी पटना में ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ हैवानियत हुई है। पटना के एक गेस्ट हाउस में लुधियाना की आर्केस्ट्रा डांसर के साथ 6 लोगों ने गैंगरेप किया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। घटना के बाद पीड़ित डांसर ने इसकी लिखित शिकायत बाइपास थाना में की है।

    पटना में आर्केस्ट्रा डांसर के साथ हैवानियत

    इस मामले के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक गेस्ट हाउस में छठी कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां आर्केस्ट्रा पार्टी में शामिल एक डांसर से कई युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने डांसर के बयान पर केस दर्ज कर लिया है।

     

    मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

    पटना सिटी डीएसपी 2 डॉ. गौरव कुमार को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। ये घटना मंगलवार रात की बतायी जा रही है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद मौके पर FSL टीम को बुलाकर छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी युवकों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

    बाइपास स्थित गेस्ट हाउस में हुआ गैंगरेप

    घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लुधियाना की रहने वाली आर्केस्ट्रा डांसर को उनके कुछ सहयोगियों के साथ कुछ युवकों द्वारा एक कार्यक्रम के सिलसिले में बुलाया गया था। बुलाने के बाद सभी युवकों ने आर्केस्ट्रा डांसर को बाइपास स्थित एक गेस्ट हाउस के कमरे में ले गए और जबरदस्ती उसके साथ 6 युवकों ने बारी-बारी से गैंगरेप किया।

    जब युवती ने इसका विरोध किया और चीखना-चिल्लाना शुरू किया तो गेस्ट हाउस के मैनेजर ने वहां पहुंचकर युवकों से कमरे को अंदर से बंद कर लेने की बात कही। घटना को अंजाम देने के बाद सभी युवक पीड़िता को वहां छोड़कर मौके से फरार हो गए। किसी तरह युवती बाइपास थाने पहुंची और थाने में छह युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

    पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि युवकों द्वारा जबरदस्ती उनको शराब पिलाने की भी कोशिश की गई।

Previous123456789...148149Next