Crime News
-
महासमुंद। जिले में पिथौरा पुलिस और सायबर सेल ने नेशनल हाईवे 53 पर गांजे से भरे ट्रक को जब्त किया है। पुलिस ने ट्रक से 517 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत 1 करोड़ 34 लाख रुपये आंकी गई है।
जानकारी के मुताबिक पिथौरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ट्रक में भारी मात्रा में गांजे की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए नेशनल हाइवे 53 टप्पा सेवईया के पास घेराबंदी की थी, इसी दौरान तस्करों को पुलिस की घेराबंदी के बारे में भनक लग गयी। जिसके बाद ट्रक का ड्राइवर और उसका साथी ट्रक हाइवे पर मौजूद एक ढाबे के पास छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक तस्कर ट्रक में खंडा चावल के नीचे गांजा छुपाकर ले रहे थे। मामले में पिथौरा पुलिस अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
-
टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन को हर तरीके से बदला है. तकनीक की मदद से हमारे कई काम बहुत आसान हो गए हैं और जिंदगी में आमूलचूल परिवर्तन आ गया है. मगर, यह तकनीक अपने साथ कई खतरे भी लेकर आई है. इनमें साइबर फ्रॉड सबसे अहम है, जिसे इस टेक्नोलॉजी के दम पर ही अंजाम दिया जाता है. साइबर धोखाधड़ी भारत में एक गंभीर मुद्दा बन गया है. इसलिए ऑनलाइन दुनिया में किसी भी प्रकार के फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन करते समय हमें बहुत सावधान रहने की जरूरत है. डिजिटल ट्रांजेक्शन के दौरान इन तरीकों से आपके साथ ठगी हो सकती है. आइए आपको समझाते हैं कि कैसे सावधान रहकर आप अपने काम निपटाते हुए साइबर फ्रॉड से भी बचकर रह सकते हैं.
पहचान चुराकर धोखा देना
साइबर फ्रॉड का सबसे आसान तरीका लोगों की पहचान चुराना है. इसके लिए साइबर क्राइम करने वाले आपका आधार, पैन कार्ड और बैंक से जुड़ी जानकारियां चुराते हैं. इस निजी जानकारी की मदद से पीड़ित के खाते से अवैध रूप से रकम निकाल ली जाती है. इसलिए आप ऐसी जानकारी किसी भी हाल में किसी को भी न दें.
फर्जी इनवेस्टमेंट स्कीम से बेवकूफ बनाना
इनवेस्टमेंट के लिए ऑनलाइन सुविधाएं आने के साथ ही अपराधियों को भी मौका मिल गया है. वह हाई रिटर्न का लालच देकर आपको ऐसी स्कीम में फंसाते हैं, जहां पैसा डूबने की ज्यादा आशंका होती है. कई कंपनियां तो निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए ऑफिस भी खोल लेती हैं. काफी पैसा इकठ्ठा होते ही ये कंपनियां ऑफिस बंद कर भाग जाती हैं. इसलिए यदि कोई आपको ऐसी स्कीम के बारे में बताए, जहां रिटर्न बैंक और एनबीएफसी से ज्यादा हो तो साफ मन कर दें.
ईमेल और मैसेज करके लोगों को फांसना
साइबर फ्रॉड के लिए अपराधी ईमेल, मैसेज या वेबसाइट बनाकर ऐसा दिखाने की कोशिश करते हैं कि वो वैध कंपनी या व्यक्ति हैं. लोग इनके झांसे में जाकर अपनी जानकारी लीक कर देते हैं और धोखे के शिकार हो जाते हैं. देश में इस तरह के फिशिंग स्कीम बहुत तेजी से सामने आए हैं.
-
शहर में अवैध मादक पदार्थ बिक्री करने वालो एवं उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने निर्देश दिये गये है जिसके तारतम्य दिनाक 26/11/23 को मुखबीर सूचना मिला कि थाना सरस्वती नगर क्षेत्रातगर्त दो व्यक्ति त्रिमूर्ति चौक कुकुरबेड़ा के पास में अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली कैप्सुल रखकर ब्रिकी कर रहे है सूचना पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रायपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम रायपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम रायपुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय आजाद चौक रायपुर के मार्गदर्शन में पेट्रोलिग पार्टी एवं सायबर टीम को रवाना किया गया जो उक्त घटना स्थल पहुँचकर मौके पर मुखबीर के बताये अनुसार दोनों व्यक्ति को पकडकर नाम पता पुछने पर अपना नाम 01 मलिन्दर सिंग पिता स्व छत्रपाल सिंग उम्र 30 साल निवासी कुकुरबेड़ा गुरुद्वारा के पास रायपुर 02 प्रकाश ताडी पिता मेघों तांडीउम्र 23 साल निवासी कुकुरबेडा गुरुद्वारा के पास रायपुर जिसके कब्जे से पीले रंग के कैरी बैग में रखे प्रतिबंधित नशीली कैप्सुल SPASMO-PROXYVON PLUS ट्रामाडॉल कुल 480 नग किमती 4648 रूप्ये एवं ब्रिकी रकम 1500 रूपये को जप्त कर थाना लाया आरोपीगण के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर रायपुर में अप.क्र 323/23 धारा 22 (सी) N.D.P.S. ACT कायम कर आरोपीगन को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
-
रायपुर। जिले के माना थाना क्षेत्र स्थित सिद्धी विनायक कालोनी के मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह की दो महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं मुख्य आरोपी फरार है। जिनकी तलाश जारी है। फरार आरोपित मूलतः बांग्लादेश के रहने वाले हैं। आरोपी अबु तालेब व असलम शेख फरार है। इनकी पत्नी फातिमा बीबी और यास्मीन बीबी को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि ये सभी आरोपी माना क्षेत्र में किराए के मकान में रूके थे। मौका देखकर चोरी की वारदात की और यहां से फरार हो गए। महिला आरोपितों को पश्चिम बंगाल के जिला दक्षिण 24 परगना स्थित ग्राम बांसरा से गिरफ्तार किया गया है।
इनके कब्जे से चोरी की नकदी रकम 3 लाख 50 हजार और चांदी की दो जोड़ी पायल, ट्राली बैग और घटना में प्रयुक्त दो नग मोबाइल फोन जब्त किया गया है। फरार आरोपित सोने-चांदी के जेवर और नकदी अपने पास रखे हैं। गिरफ्तार महिलाओं ने पुलिस पूछताछ में बताया कि तालेब मोल्ला और असलम शेख के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है
-
धमतरी। जिले में पुलिस ने गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक से गांजा की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 80 किलो गांजा जब्त किया गया है। जब्त गांजे की कीमत 16 लाख रुपए बताई जा रही है। बोराई चेक पोस्ट में चेकिंग के दौरान पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पकड़े गए दोनों आरोपी एमपी के रहने वाले हैं।
दरअसल धमतरी एसपी प्रशान्त ठाकुर के निर्देशन में शुक्रवार को थाना प्रभारी बोराई राजेश जगत और पुलिस टीम नाकाबंदी पाईंट एवं जांच कार्यवाही कर रही थी, तभी ओडिशा की तरफ से आते एक ट्रक को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोका गया। चेक करने पर दो व्यक्ति बैठे मिले। पूछताछ में गतिविधि संदिग्ध लगी। ट्रक की तलाशी लेने पर चार अलग-अलग बोरियों में 80 किलो गांजा मिला, जिसकी कीमत करीब 16 लाख रुपए है।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रक और 2 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। बताया गया कि गांजा समेत जब्त सामानों की कीमत 34 लाख 4 हजार 500 रुपए है। पकड़े गए आरोपियों में चन्द्रभान सिंह और यशंवत साहू दोनों मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
-
रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री एवं अवैध रूप से इस व्यवसाय में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध रूप से नशीली टेबलेट/सिरप का व्यवसाय करने वाले के कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।इसी तारतम्य में दिनांक 23.11.2023 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना पंडरी क्षेत्रांतर्गत मोवा स्थित ओव्हरब्रीज के नीचे सांई चबूतरा के पास एक व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पीताम्बर सिंह पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री मनोज ध्रुव एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना प्रभारी पंडरी को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना पंडरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम समीर उर्फ गुड्डू नायक निवासी सड्डू विधानसभा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे थैले की तलाशी लेने पर थैले में स्पासमों नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने/बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी समीर उर्फ गुड्डू नायक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1440 नग स्पासमों प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जुमला कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 378/2023 धारा 22(सी) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।आरोपी समीर उर्फ गुड्डू नायक पूर्व मे भी चोरी के प्रकरण में थाना विधानसभा से जेल निरूद्ध रह चुका है।गिरफ्तार आरोपी- समीर उर्फ गुड्डु नायक पिता कालिया नायक उम्र 21 वर्ष निवासी बी.एस.यू.पी.कॉलोनी खालबाडा सड्डू थाना विधानसभा रायपुर।कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार थाना प्रभारी पण्डरी, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्र.आर. सरफराज चिश्ती, कृपासिंधु पटेल, मोह. सुल्तान, आर. दिलीप जांगड़े, राकेश पाण्डेय, हिमांशु राठौड़, तथा थाना पण्डरी से सउनि प्रेम लाल बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।
-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।इसी तारतम्य में दिनांक 22.11.2023 को थाना उरला पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना उरला क्षेत्रांतर्गत सरोरा स्थित मिश्रा ढ़ाबा के पास आटो वाहन में सवार एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा बिक्री कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी उरला के नेतृत्व में थाना उरला पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान में जाकर वाहन एवं व्यक्ति की पतासाजी कर वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। आटो वाहन में एक व्यक्ति सवार था जिसने पूछताछ में अपना नाम नानू ताण्डी निवासी कोटा सरस्वती नगर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा आटो वाहन की तालाशी लेने पर आटो में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी नानू ताण्डी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 03 किलोग्राम गांजा, बिक्री रकम 5,000/- रूपये तथा आटो क्रमांक सी/जी/04/टी/4309 जुमला कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 480/2023 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।गिरफ्तार आरोपी - नानू तांडी पिता भागीरथी तांडी उम्र 50 साल निवासी मोतीलाल नगर कोटा पटेल किराना स्टोर्स के पास थाना सरस्वती नगर रायपुर।
-
थाना उरला पुलिस की टीम द्वारा थाना उरला क्षेत्रांतर्गत शासकीय स्कूल के पास मेन रोड सरोरा में धारदार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगांे को डरा धमका कर आतंकित करते आरोपी तेजस राउत पिता गजानंद राउत उम्र 21 साल साकिन वासीम थाना इसोड़ (महाराष्ट्र) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 01 नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 481/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम - तेजस राउत पिता गजानंद राउत उम्र 21 साल साकिन वासीम थाना इसोड़ (महाराष्ट्र)
-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की आहूत की गई बैठक 22-Nov-2023पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा सिविल लाईन स्थित सी/4 भवन के सभाकक्ष में रायपुर के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित समस्त थाना प्रभारियों की बैठक ली गई।बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पादित कराये जाने पर शुभकामनायें दी गई। इसके साथ-साथ ठण्ड के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए चोरी की घटनाओं के बढ़ने की संभावना के मद्देनजर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों को रात्रि गश्त पुख्ता एवं मुस्तैदी पूर्वक करने एवं बाहरी व्यक्तियों पर सतत निगाह रखने कहा गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गुण्डा/निगरानी बदमाशों पर भी लगातार निगरानी रखने एवं उनकी चेकिंग करते सक्रिय बदमाशों पर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही थानों में दर्ज चोरी के लंबित प्रकरणों में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरणों का जल्द से जल्द निकाल करने के निर्देश दिये गये।सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों को अपने-अपने अनुभाग एवं थाना क्षेत्रों में विजिबल पुलिसिंग कर अड्डेबाजों, असामाजिक तत्वों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने के भी निर्देश देने के साथ ही मारपीट सहित अन्य समस्त प्रकार के लंबित प्रकरणों जिनमें आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई है ऐसे प्रकरणों के आरोपियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने हेतु कहा गया।साथ ही वर्ष समाप्ति को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक लंबित अपराधों का निकाल करते हुए प्रकरणों का चालान माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु निर्देशित किया गया।
-
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की ली गई बैठक* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित समस्त थाना प्रभारियों की बैठक ली गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पादित कराये जाने पर शुभकामनायें दी गई। इसके साथ-साथ ठण्ड के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए चोरी की घटनाओं के बढ़ने की संभावना के मद्देनजर रात्रि गश्त पुख्ता एवं मुस्तैदी पूर्वक करने एवं बाहरी व्यक्तियों पर सतत निगाह रखने कहा गया। एसएसपी द्वारा गुण्डा/निगरानी बदमाशों पर भी लगातार निगरानी रखने एवं उनकी चेकिंग करते सक्रिय बदमाशों पर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही थानों में दर्ज चोरी के लंबित प्रकरणों में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरणों का जल्द से जल्द निकाल करने के निर्देश दिये गये। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों को अपने-अपने अनुभाग एवं थाना क्षेत्रों में विजिबल पुलिसिंग कर अड्डेबाजों, असामाजिक तत्वों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने के भी निर्देश देने के साथ ही मारपीट सहित अन्य समस्त प्रकार के लंबित प्रकरणों जिनमें आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई है ऐसे प्रकरणों के आरोपियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने हेतु कहा गया। साथ ही वर्ष समाप्ति को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक लंबित अपराधों का निकाल करते हुए प्रकरणों का चालान माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु निर्देशित किया गया।
-
बिलासपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में गठित अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी के लगातार बैठक लेते हुए विशेष अभियान चलाते हुए छत्तीसगढ़ के विभिन्न जेलों में निरूद्ध पात्र अभिरक्षाधीन बंदियों को जमानत देते हुए उन्हें रिहा किया गया. यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी के मार्गदर्शन एवं सतत् निगरानी में की गई। उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर नालसा द्वारा जेलों में बंदियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 18 सितम्बर से 20 नवम्बर तक एक विशेष अभियान चलाया गया. इसमें अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की सतत् बैठक करते हुए बंदियों को रिहा किए जाने के लिए निर्देशित किया गया. कमेटी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला न्यायाधीश अध्यक्ष एवं संबंधित जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जेलर और सचिव सदस्य हैं, इनके द्वारा बंदियों को जमानत पर रिहा करने की अनुशंसा की जाती है। उपरोक्त दो माह की अवधि में समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा कुल 114 बैठकें आयोजित की गई और पात्र अभिरक्षाधीन बंदियों को जमानत पर रिहा करने की अनुशंसा की गई. कमेटी ने कुुल 1389 बंदियों को चिन्हांकित कर 1222 बंदियों को जमानत का लाभ देने की अनुशंसा की. इस पर संबंधित न्यायालय के द्वारा 1086 बंदियों को जमानत का लाभ प्रदान करते हुए उन्हें रिहा किया गया है। बता दें कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी के निर्देशानुसार 5 नवंबर 2023 को छत्तीसगढ़ की समस्त जेलों में तृतीय राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रत्येक जिले के 2-2 न्यायिक मजिस्ट्रेटों की स्पेशल सिटिंग भी की गई थी और पात्र बंदियों का तत्काल जेल में ही उनके प्रकरण का निराकरण कर रिहा किये जाने की कार्यवाही की गई. उक्त जेल लोक अदालत में पात्र अभिरक्षाधीन बंदियों के कुल 369 प्रकरणों का निराकरण किया गया।
-
छत्तीसगढ़ : हत्या से फिर दहला राजधानी..युवक की पीट-पीटकर हत्या...एक सप्ताह के भीतर छठवीं वारदात..!! 21-Nov-2023रायपुर । राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। आरोपितों ने पुराने विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तीन आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। वहीं अन्य फरार आरोपितों की पतासाजी की जा रही है। राजधानी रायपुर में एक सप्ताह के भीतर यह छठवीं हत्या की वारदात हुई है।टिकरापारा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मठपुरैना क्षेत्र में दिनेश कुमार उर्फ बब्बा का पुराने बदमाशों के देर रात विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपितों ने हाथ-मुक्के से पिटाई कर दी। इससे उसके शरीर में गंभीर चोट आई। वह वहीं बेहोश होकर गिर गया। घटना की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल को अस्पताल भेजा गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
आरोपित और मृतक आदतन बदमाश
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दिनेश कुमार क्षेत्र के निगरानी बदमाश है। उसके खिलाफ राजधानी के अलग-अलग थानों में सात से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वहीं हत्या के आरोपित भी आदतन अपराधी हैं। उसके भी खिलाफ मामले चल रहे हैं।इन क्षेत्रों में हो चुकी है हत्या
बीते दिनों सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुराने गाली-गलौज चलते तीन नाबालिगों ने युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। दूसरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है जहां जुआ खेलने के दौरान वहां पहुंचे युवक की राड, डंडे और पत्थर से पटकर हत्या कर दी गई। इसी तरह कबीर नगर थाना क्षेत्र में दीवाली त्योहार के दिन दीपक जलाने के दौरान पड़ोसी द्वारा गाली-गलौज करने के विवाद पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के कुशालपुर इलाके में बदमाशों ने पुराने विवाद पर युवक हत्या की गई। वहीं धरसींवा में छह युवकों ने एक वर्ष पुराने विवाद पर युवक की हत्या कर दी।