Crime News
-
पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला के द्वारा रेंज अंतर्गत जिलों के पुलिस अधीक्षकों की ली गई समीक्षा बैठक 19-Sep-2024
पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला के द्वारा रेंज अंतर्गत जिलों के पुलिस अधीक्षकों की ली गई समीक्षा बैठक
मादक पदार्थों, सायबर अपराधों, अभ्यस्त अपराधियों व सामाजिक अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने दिये गये सख्त निर्देशआज पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा मुख्यमंत्री छ.ग. शासन की अध्यक्षता में दिनांक 13.09.2024 को रायपुर में आयोजित कलेक्टर-एस.पी. कॉन्फ्रेंस में दिये गये निर्देशों के परिपालन के संबंध में रेंज के जिलों द्वारा की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा हेतु वर्चुअल बैठक ली गई।पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रेंज अंतर्गत जिलों में नशे के विरूद्ध और सायबर अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। सामाजिक अपराधों जैसे-जुआ, सट्टा, अवैध शराब पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करते हुए कार्यवाही करने, अभ्यस्त अपराधियों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाही करने सहित जिलों में महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित लंबित अपराधों, एससी/एसटी एक्ट के प्रकरणों सहित पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना अंतर्गत प्रकरणों के निराकरण की ओर विशेष ध्यान दिये जाने तथा लंबित ऐसे सभी प्रकरणों की समीक्षा की नियमित रूप से किया जाकर प्रकरणों का समयबद्ध विधिसम्मत निराकरण करने निर्देशित किया गया।पुलिस महानिरीक्षक द्वारा इस बात पर विशेष ज़ोर दिया गया कि जिले में लंबित महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों एवं एससी/एसटी प्रकरणों का समय-सीमा के भीतर निराकरण सुनिश्चित किया जावे। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना अंतर्गत प्रकरणों में पीड़ितों के राहत के प्रकरणों का विशेष रूचि लेकर निराकरण किये जाने साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत कराया जाकर पीड़ितों को उपलब्ध कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने निर्देशित किया गया।पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिलों में सामुदायिक पुलिसिंग के कार्यक्रम प्रभावी रूप से चलाये जाने पर ज़ोर दिया गया। महिलाओं के सशक्तीकरण के लिये सभी जिले में महिला रक्षा टीम का गठन किये जाने तथा नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जाने निर्देशित किया गया। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्य योजना तैयार कर दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लाने सतत प्रयास किये जाने निर्देशित किया गया।पुलिस महानिरीक्षक द्वारा आगामी दिनों में आने वाले पर्व और त्यौहारों के दौरान जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द्र एवं शांति व्यवस्था, कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ कार्यालयों से समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया।समीक्षा बैठक में समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा विवेक शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मुॅंगेली भोजराम पटेल, पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक जिला गौ.पे.म. भावना गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा, पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुष्कर शर्मा सहित अति.पुलिस अधीक्षक रेंज कार्यालय बिलासपुर मधुलिका सिंह और उप पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) बिलासपुर उदयन बेहार उपस्थित रहे।मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर -
*फर्जी पेमेंट गेटवे से हो रही ठगी व्यापारी रहें सावधान* दोस्तो ठगी का यह तरीका पुराना है लेकिन जागरूकता की कमी की वजह से व्यापारीगण आज भी इस प्रकार की ठगी का शिकार हो रहे है। *पेमेंट गेटवे* हम आज के इस दौर में आनलाइन लेनदेन को सुविधा जनक बनाने के लिए व्यापारी, बैंक, एवम ग्राहक के मध्य एक तीसरा प्लेटफार्म विकसित किया गया है ,जो की एक प्रकार का ई कॉमर्स सॉफ्टवेयर है ,जिसे पेमेंट गेटवे कहा जाता है ,मार्केट में आज की स्थिति में लगभग 20 पेमेंट गेटवे उपलब्ध है ,जैसे _पेटीएम,पे यू,गूगल पे ,फोन पे,मोविक्विक ,बिल्डेक्स, ई पैसा ,रेजर पे, इत्यादि । *कैसे हो रही ठगी* ठग व्यापारियों को ठगने के लिए आज कल फर्जी पेमेंट गेटवे का उपयोग कर रहे है ,वे जब भी दुकान में लेनदेन करने जाते है ,समान खरीदने के बाद फर्जी पेमेंट गेटवे से डिलीवरी का फर्जी मेसेज बनाकर व्यापारी को दिखा देते है ,की पैसा उन्होंने व्यापारी के खाते में ट्रांसफर कर दिया है लेकिन ऐसा होता नहीं है ।टारगेट उन दुकानों को किया जाता है , जहां भीड़ भाड़ ज्यादा होती है । फर्जी पेमेंट गेटवे ,प्ले स्टोर से आसानी से इंस्टाल किया जा सकता है। *क्या करें* व्यापारियों को वाइस ट्रांजेक्शन मशीन का उपयोग लेन देन में करना चाहिए ,मेसेज को चेक करना चाहिए ,ग्राहक का डिटेल्स अपने पास अवश्य रखे। *ठगी होने पर क्या करें* अगर ठगी का शिकार हो गए हो तो तत्काल 1930 पे फोन करके इसकी सूचना देवे, गूगल पर जाकर सेंट्रल गेवरमेंट के साइबर रिपोर्टिंग पोर्टल www.cyber crime. gov.in पर इसकी रिपोर्ट करें,नजदीकी थाने से संपर्क करें सावधान रहें,सुरक्षित रहें ???? रोहित मालेकर निरीक्षक थाना सिविल लाइन रायपुर दुकानों में फोन पे स्केनर से रूपये भुगतान करने का झांसा देकर ठगी करने वाले दंपत्ति गिरफ्तार* *दुकानों में खरीदी कर ऑनलाईन भुगतान का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर देते थे घटना को अंजाम*। *थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत शाशा स्टोर्स एवं यूनिक कलेक्शन नामक कपड़े की दुकान में फोन पे का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर पति पत्नी की जोड़ी ने की थी ठगी* *आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 502/2024 धारा 318(4) बी.एन.एस. के तहत् की गई है कार्यवाही*। विष्णु प्रसाद साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका शाशा स्टोर्स नाम से कपड़े की दुकान है। दिनांक 03.09.2024 को दुकान में लोकेश सिंह बंजारे एवं प्रिया पाण्डे नामक ग्राहक कपड़ा खरीदने आये थे, जो जींस पैंट, शर्ट, टीशर्ट, कारगो पैन्ट इत्यादि कपड़े खरीदने के बाद 7,300/- रूपये की खरीदी रकम का भुगतान फोन पे के माध्यम से करने का आश्वासन देकर स्क्रीनशॉट दिखाया, जो उनके द्वारा दी गई राशि इसके एकाउंट में नही आया। कुछ दिनो बाद जानकारी हुआ कि इन लोगो के द्वारा इसी प्रकार से यूनिक कलेक्शन शॉप से 6400 रूपये का सामान खरीदकर अन्य दुकानदारों के साथ भी धोखाधड़ी किया गया है। जिस पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 502/2024 धारा 318(4) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस.पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये , टीम के सदस्यों द्वारा लोकेश सिंह बंजारे एवं प्रिया पाण्डेय को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किये। आरोपीयांे के कब्जे से खरीदे गये कपड़े एवं अन्य सामान कीमती करीबन 15,000/- रूपये जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया है। *गिरफ्तार आरोपी* - 01. *लोकेश सिंह बंजारे पिता अजय सिंह बंजारे उम्र 26 साल पता बगदईपारा, तर्री रोड, थाना गोबरानवापारा, रायपुर*। 02. *प्रिया पाण्डेय पति लोकेश सिंह बंजारे उम्र 25 साल पता बगदईपारा, तर्री रोड, थाना गोबरानवापारा, रायपुर*।
-
कोरबा :- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ी ख़बर सामने आ रहीं, जहा पति ने अपनी पत्नी की तीर से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद को फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर लिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी, वहीं जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला श्यांग थाना अंतर्गत ठेंगरीमार गांव का है। जहा गांव में एक घर में जगन्नाथ मंझवार (37 वर्ष) अपने परिवार के साथ रहता था। जगन्नाथ मंझवार रोजी-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. उसके परिवार में पत्नी के अलावा एक 12 वर्षीय पुत्र और बूढ़ी मां इतवारो बाई भी रहती थी. सोमवार की शाम जगन्नाथ और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई शुरू हुई. पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ता देख जगन्नाथ की मां पोते को लेकर घर से बाहर चली गई. उसके कुछ देर बाद जब आकर देखी तो उसके होश उड़ गए. घर में बेटे और बहू की लाश पड़ी हुई थी. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि पति-पत्नी की लाश एक ही कमरे में पड़ी हुई थी. प्रारंभिक जांच में पता चला कि पारिवारिक विवाद के चलते जगन्नाथ ने यह खौफनाक कदम उठाया. घटना स्थल से पुलिस ने खून से सने तीर-कमान बरामद किए हैं, जिससे संभावना जताई जा रही है कि जगन्नाथ ने पत्नी की हत्या तीर से की और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
-
शादी के लिए मैट्रिमोनी के माध्यम से बातचीत होने के बाद होटल में बुलाकर शादी करने की बात कह कर बहला फुसलाकर दबाव पूर्वक दुष्कर्म करने के बाद शादी से इनकार करने वाले व्यक्ति को पीड़ित महिला की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने बिहार निवासी संतोष कुमार फिलहाल महेंद्रगढ़ में रहने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया | *दुष्कर्म के आरोपी को त्वरित कार्यवाही करते गिरफ्तार कर भेजा गया जेल* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर रायपुर लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू के मार्गदर्शन में महिलाओं/बच्चियों से संबंधित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया है। पीड़िता के लिखित शिकायत पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज से करीब 01 माह पहले उसका परिचय भारत मैट्रोमोनी एप के माध्यम से आरोपी से हुआ था, जो बताया कि उसकी पहली पत्नि का स्वर्गवास हो गया है उसके दो बच्चे है जो इसका बायोडाटा मांगा तब इसके द्वारा अपना बायोडाटा आरोपी को दिया गया, इसी बीच आरोपी संतोष कुमार राम निवासी बिहार वर्तमान पता मनेन्द्रगढ़ इससे शादी करने की बात बोला तब यह भी हां बोली, फिर आरोपी इसे फोन किया और बोला कि तुमसे शादी करने के लिये रायपुर आ रहा हु और घटना दिनांक को ट्रेन में बैठकर रायपुर आ गया। और पीड़िता को फोन से बताया कि रेल्वे स्टेशन के पास एक होटल है वहां तुम जल्दी आ जाओ बोला, तब यह शाम में मिलने गई तब संतोष इसे एक होटल के कमरा में ले गया, और पीड़िता को तुमसे शादी करूंगा बोलकर जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया, दूसरे दिन सुबह आरोपी टिकिट लेकर आता हूँ कहकर रेल्वे स्टेशन गया, और शराब पीकर होटल आया और पीड़िता को शादी नही करूँगा कहकर कर मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर चोंट पहुंचाया कि शिकायत आवेदन पर त्वरित थाना गंज रायपुर में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 327/2024 धारा 69, 296, 115 (2). 351(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,तथा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी संतोष कुमार राम को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे जेल वारंट पर केन्द्रीय जेल रायपुर दाखिल किया गया है। महिलाओ/बच्चियों से संबंधित अपराधों पर अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार की जा रही है। *गिरफ्तार आरोपी:- संतोष कुमार राम पिता राजमन राम उम्र 36 साल पता रामनगर जिला अनुपपूर म०प्र० हाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी।*
-
रायपुर सेंट्रल जेल में हुई मारपीट की घटना 12-Sep-2024* रायपुर: रायपुर सेंट्रल जेल में कल एक गंभीर घटना सामने आई जब एक आरोपी और एक उच्चाधिकारी के बीच अचानक हिंसक झड़प हो गई। घटना शाम करीब 4 बजे की है, जब दोनों कैदी जेल परिसर में थे और किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। जेल के सूत्रों के अनुसार बीच पहले से ही किसी पुरानी रंजिश को लेकर तनाव था। कल इसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच पहले तीखी बहस हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई, जिसके बाद अधिकारी ने भी जवाबी हमला किया। मारपीट की यह घटना इतनी गंभीर हो गई कि आसपास मौजूद अन्य कैदियों और जेल के सुरक्षाकर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा। इस झगड़े में दोनों आरोपी बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें तुरंत जेल के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। सूत्रों के अनुसार दोनों कैदियों के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था, जिसे शांत करने की कोशिश की गई थी, लेकिन कल यह विवाद अपने चरम पर पहुंच गया। जेल प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस झगड़े के पीछे असली वजह क्या थी। इस घटना के बाद जेल में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है और दोनों आरोपियों को अलग-अलग बैरकों में शिफ्ट कर दिया गया है ताकि आगे ऐसी कोई घटना न हो। जेल प्रशासन ने साफ कर दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जेल के भीतर शांति बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।
-
सुने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले रायगढ़ा उड़ीसा के 03 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार 12-Sep-2024सुमन तिवारी ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह विप्र नगर अग्रोहा कॉलोनी रायपुरा में रहती है। दिनांक 27.08.2024 को शाम करीबन 04.00 बजे घर में ताला लगाकर चंगोराभाठा अपने मायके चली गई थी तथा उस दौरान घर पर कोई नही था। प्रार्थिया दिनांक 29.08.24 के शाम करीबन 06.00 बजे घर वापस आई तो देखा कि मेन गेट का ताला लगा हुआ था और अंदर कमरे का ताला टूटा हुआ था तथा कमरे के अंदर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम नही था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के कमरे अंदर दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 346/24 धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।चोरी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश देवांगन तथा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी डी.डीनगर को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। अज्ञात आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही मुखबीर भी लगाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तरीका वारदात के आधार पर चोरी के पुराने व हाल ही में जेल से रिहा हुए आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर इनकी गतिविधियों पर सतत् निगाह रखने के साथ ही चोरी करने वाले बाहरी गिरोह को भी फोकस करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे थे।तकनीकी विश्लेषण एवं अन्य माध्यमों से आरापियों को रायगढ़ा उड़ीसा के बाहरी गिरोह के रूप में चिन्हांकित करते हुए प्रकरण में संलिप्त 01 आरोपी को उड़ीसा रायगढ़ा निवासी रबिशंकर महानंदिया के रूप में पहचान की गई। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम को रायगढ़ा उड़ीसा रवाना किया गया। टीम क सदस्यों द्वारा रायगढ़ा उड़ीसा पहुंच कर लगातार कैम्प कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में आरोपी रबिशंकर महानंदिया की पतसाजी कर पकड़ा गया। घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य 02 साथी बिज्जू एवं पी. श्रीकांत के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताने के साथ-साथ आधा सोने चांदी के जेवरात को मुथूट फायनेंस में गिरवी रखना, कुछ सोने चांदी के जेवरात को अपने साथी के.अनिल कुमार के घर में रखना बताया गया तथा शेष जेवरात को अपने पास रखना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा मुथूट फायनेंस से जेवरात बरामद लिया गया है।पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि वे घटना कारित करने के कुछ दिवस पूर्व रायपुर आये थे तथा शहर के अलग-अलग क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने हेतु रेकी किये थे उसके पश्चात् दिनांक घटना को मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम देकर रायगढ़ा उड़ीसा फरार हो गये थे।
-
प्रार्थी रश्मि ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 88 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट रेंज साइबर थाना में दर्ज कराई थी। विधि अनुसार कार्यवाही करते हुए रेंज साइबर थाना में अपराध क्रमांक 14/24 धारा 318,4 (3-5) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया था।
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रेंज रायपुर की टीम को तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में निर्देश दिया गया। निर्देसानुसार कार्यवाही करते हुए विवेचना क्रम में आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे बैंक खातों एवं मोबाइल नंबरों की ट्रांजैक्शन एवं IP की जानकारी प्राप्त की गई। पता चला कि आरोपी ट्रस्ट के नाम से बैंक खाता खोलकर ठगी की रकम ले रहे हैं। आरोपी को दिनांक 12/9/24 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा गया है। प्रकरण में 57 लाख रुपए बैंक खाता में होल्ड कराया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1 पंकज दुबे पिता रामजी दुबे पता बरबसपुर दीनापुर जौनपुर उत्तर प्रदेश2 निखिल शुक्ला पिता दिनेश शुक्ला पता दारापुर जौनपुर उत्तर प्रदेश
-
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में दिनांक 10.09.2024 को थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस टीम द्वारा थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत मेडिसिन अस्पताल के पास निर्माणधिन मकान के पास थाना न्यू राजेंद्र नगर में आरोपी पवन देवांगन पिता गोपाल देवांगन उम्र 19 साल साकिन भाटागांव बस स्टेशन के पास शीतला चौक मठपारा थाना टिकरापारा रायपुर स्थाई पता ग्राम धनेली दामाखेड़ा थाना चन्नू जिला बेमेतरा को मुखबिर की सूचना पर बताए गए स्थान पर रेड कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें कुल 160नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट Nitrapepam Tablets IP Nitrosum 10 लिखा हुआ जिसके अंदर 16 पत्ता प्रतेयक पत्ता में 10 नग कुल 160 नग टेबलेट मूल्य कीमती लगभग 1136/- रूपये बिक्री रकम 170 रू जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक360 /2024 धारा 8, 21 27(क), नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
-
सिविल लाइन C 4 बिल्डिंग में SSP संतोष सिंह ले रहे हैं बैठक
सभी CSP, DSP एवं थाना प्रभारियों की एसपी ले रहे हैं क्लास
पेंडिंग मामलों पर जाँच कर तेजी से कार्रवाई करने के सख़्त निर्देश
धोखाधड़ी,नौकरी लगाने के नाम पर ठगी जैसे मामलों पर फ़ोकस करने के निर्देश
सुस्त थाना प्रभारियों को एसएसपी लगा रहे है फटकार
बैठक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिस के 12 कमचारियों को शील्ड ओर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया वहीं तीन सह.उपनिरीक्षक को उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति होने पर उनके कंधे पर बैच लगाया -
गृहमंत्री ने पूरी ताकत के साथ आपराधियों के विरूद्ध कठोरता से कार्रवाई के दिए निर्देश
आम नागरिकों से बेहतर व्यवहार के दिए निर्देश
मादक पदार्थो, जुआ, सट्टा के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश
कानून व्यवस्था बनाएं रखने तथा सतर्क रहने के निर्देश
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने बिलासपुर संभाग के पुलिस अधीक्षकों की ली बैठक
कोरबा और रायगढ़ में डीजल और कबाड़ चोरी को नियंत्रित करने के दिये सख्त निर्देश
रायपुर, 05 सितम्बर 2024
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में संभाग अन्तर्गत पुलिस महानिरीक्षक सहित रेंज अन्तर्गत बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सक्ती, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर जिले में बैठक में लंबित गंभीर अपराधों की स्थिति, ब्लाइंड मर्डर के अनसुलझे मामलों, चाकूबाजी, तलवारबाजी और फायरिंग के मामलों की समीक्षा, लंबित मर्ग के प्रकरणों, राष्ट्रीय और राज्य मानव अधिकार आयोग के लंबित मामलों की स्थिति, महिला और बाल अपराधों के लंबित प्रकरणों पर चर्चा और पीड़ितों को क्षतिपूर्ति देने, मानव तस्करी के लंबित मामलों, गुमशुदा महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के प्रकरणों, अनुसूचित जाति और जनजाति पर घटित अपराधों एवं राहत राशि के वितरण की स्थिति, चिटफंड प्रकरणों की अद्यतन स्थिति, एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की जांच की प्रगति और मादक पदार्थों की नष्ट करने की प्रक्रिया, गौवंश से संबंधित अपराधों, वाहन जब्ती और राजसात की कार्यवाही, जिले के कानून व्यवस्था के संबंध में आगामी कार्ययोजनाओं और जिले में लागू की जा रही बेस्ट प्रैक्टिस पर बिन्दुवार समीक्षा की।
गृहमंत्री श्री शर्मा ने सभी पुलिस अधीक्षकों से कहा कि हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि सभी जिलों में कानून व्यवस्था बेहतर होने के साथ आम नागरिकों के बीच पुलिस का व्यवहार ठीक हो और अवैध शराब, नशीली वस्तुओं, सट्टा, जुआ, तस्करी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को जिले व सरकार की पहचान बताते हुए कहा कि कुछ बेहतर करने की सोच लेकर आप पुलिस सेवा में आए है। आपने बड़ी जिम्मेदारी ली है, इसलिए आपको जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा। आप ऐसा कार्य करें कि आपको ज्यादा न बोलना पड़े, आपका काम बोलें। पुलिस की कार्यवाही दिखे। आम जनता में संतुष्टि दिख। गृहमंत्री ने सभी एसपी को कार्यालय में समय पर बैठकर आम जनता और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में गृहमंत्री श्री शर्मा ने पुलिस अधीक्षकों को और मेहनत करने तथा सफलता के लिए शॉर्टकट नहीं अपनाने कहा। उन्होंने सभी को ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए अवैध शराब, सट्टा, जुआ सहित अन्य अपराधों के रोकथाम में कसावट लाने के निर्देश दिए। कोरबा और रायगढ़ में डीजल चोरी और कबाड़ चोरी को नियंत्रित करने के सख्त निर्देश सम्बंधित पुलिस अधीक्षकों को दिए।गृहमंत्री ने कबाड़ चोरी की घटनाओं पर अंकुश लाने के लिए कबाड़ियों के चिन्हित कर उन्हें लाइसेंस बनवाने के लिए निर्देशित करने, ड्रग्स अन्तर्गत गांजा, हेरोइन, डोडा अन्य नशीले पदार्थ को जब्त करने के साथ ही इसे सप्लाई करने वाले लोगों तक पहुंचने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनडीपीएस अन्तर्गत प्रकरणों में समय सीमा के भीतर कार्यवाही करने तथा 31 अगस्त 2024 तक विवेचना पूर्ण हो चुके प्रकरणों के अन्तर्गत उपलब्ध ड्रग्स का विनिष्टिकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में गृहमंत्री ने गौ-तस्करी के प्रकरणों में शासन द्वारा पारी एसओपी के तहत पशु क्रूरता अधिनियम तथा जब्त वाहन को राजसात करने की दिशा में कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने एनडीपीएस अन्तर्गत, तस्करी के तहत अपराध कर संपत्ति अर्जित करने वालों की सम्पत्ति कुर्क करने की दिशा में कार्रवाई के निर्देश दिए।
गृहमंत्री ने जिले के प्रमुख चौक-चौराहों, प्रमुख मार्गों तथा चिन्हित स्थानों पर कैमरा लगाकर जिला स्तर पर कंट्रोल रूम के माध्यम से मॉनीटरिंग करने, नशा मुक्ति सहित अन्य जागरूकता कार्यक्रम से स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों, एनसीसी, स्कॉउट गाइड को जोड़ने के संबंध में भी निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस थाना अन्तर्गत बीर इंचार्ज का नाम मोबाइल नंबर ग्राम-पंचायत भवन सहित महत्वपूर्ण स्थानों में दीवार लेखन कराने, थानों में नई पंजी बनाने, मुसाफिरों तथा बाहर से आकर रहने वालों की सम्पूर्ण जानकारी रखते हुए उनके गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए। मंत्री श्री शर्मा ने आने वाले समय में साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को रोकने की दिशा में कदम उठाने हेतु विषय विशेषज्ञों की उपस्थिति में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में गृहमंत्री श्री शर्मा ने वरिष्ठ आरक्षक से विवेचना, बाण्ड ओवर पर कार्यवाही, दो आर्म्स के स्थान पर एक आर्म्स रखने, फोरेंसिक ऑडिट के लिए कोर्स कराने, दुर्घटनाजन्य स्पॉट को चिन्हित करने, दुकान संचालन की अनुमति के दौरान कैमरा लगाने, तथा विवेचना तथा चालान के पश्चात ड्रग्स का डिस्पोजल करने के संबंध में दिखा निर्देश दिए।
पुलिसकर्मियों के परिजनों से मिले
गृहमंत्री श्री शर्मा ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया कि कार्यालय में बैठने के साथ ही आमनागरिकों, जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करें। इसके साथ ही उन्होंनं निर्देशित किया कि वे जवानों के परिजनों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाने और निराकरण करें। गृहमंत्री ने जवानों के लिए रिफ्रेशर कोर्स कराने, समय-समय पर फिजिकल टेस्ट लेते रहें ताकि जवानों को नैतिक बल, बेहतर सेहत और उन्हें कानून की जानकारी प्राप्त हो। उन्होंने बेहतर विवेचना के संदर्भ में रेंज स्तर पर चरणबद्ध प्रक्रिया से प्रशिक्षण आयोजित करने राज्य, स्तर पर टीआई, डीएसपी, एडीशनल एसपी का प्रशिक्षण, एसपी आईजी स्तर पर हाईकोर्ट के न्यायाधीशों तथा अधिवक्ताओं की उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन करने तथा अभियोजन संबंधी प्रकरणों के संबंध में जानकारी के लिए दो माह में एक बार आईजी, अभियोजन अधिकारी की उपस्थिति में एसपी कार्यालय में बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में आईजी श्री संजीव शुक्ला ने रेंज अंतर्गत एजेण्डा वार जानकारी प्रस्तुत किये। बिलासपुर, कोरबा, सक्ती, जीपीएम, जांजगीर-चाम्पा, सारंगढ़ बिलाईगढ़, मुंगेली के पुलिस अधीक्षकों ने अपने जिले में किये गये विशेष कार्यों की प्रस्तुति दी।
आम जनता से व्यवहार ठीक हो- डीजीपी अशोक जुनेजा
पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने बैठक में निर्देश दिए कि सभी एसपी आम जनता और जनप्रतिनिधियों से मिलें। वे कार्यालय में अपनी उपस्थिति का समय निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि एसपी को एफआईआर एवं उस पर की गई कार्यवाही की अपडेट जानकारी रहनी चाहिए। सभी थानों की जानकारी रखने के साथ बेसिक पुलिसिंग पर ध्यान देते हुए अपराध पर अंकुश रखें। उन्होंने सीन ऑफ क्राईम के संबंध में दिए गये निर्देशों का पालन करने और समीक्षा करने, विभागीय जांच समय पर करते हुए पुलिस को अनुशासन में रहने, कानून व्यवस्था बनाये रखने, जुआ, सट्टा, शराब सहित नशीली वस्तुओं पर कार्रवाई करने , लॉक अप में बंद अपराधियों की जानकारी लेने, ठगी सहित चिटफंड में वसूली कर पीड़ितों को सम्पति वापस करने, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के प्रकरणों में पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के लिए समन्वय बनाकर कार्यवाही करने, आने वाले त्योहारी सीजन में कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए अपराधियों पर नजर रखने, एफआईआर, रोजनामचा का अध्ययन करने तथा माननीय न्यायालयों के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
समय के साथ बदलाव आवश्यक: मनोज पिंगुआ
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ गृह विभाग ने कहा कि पुलिस अधीक्षकों को पुराने प्रकरणों पर ध्यान देकर लंबित मामलों का निराकरण सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय के साथ बदलाव जरूरी है। साईबर अपराध, नारकोटिक्स से संबंधित प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई की बात कहते हुए कहा कि महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराध की रोकथाम पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कबाड़ व्यवसाय के माध्यम से सार्वजनिक सम्पत्ति का नुकसान न हो, इसके लिए कबाड़ चोरों पर कार्रवाई के निर्दश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग से संबंधित जानकारी समय पर प्रेषित करने के निर्देश भी दिए।
-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर रायपुर श्री लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र के अपराधिक / असामाजिक व्यक्तियों की लगातार चेंकिंग की जा रही है।
इसी तारतम्य में दिनांक 04.09.2024 को दौरान पेट्रालिंग थाना स्टाफ आरक्षक 2362 जितेश माझी, आरक्षक 2428 दिनेश वर्मा को सूचना प्राप्त हुआ कि राज नायडु उर्फ बाबू रेल्वे स्टेशन के सामने आटो वाले से लडाई झगड़ा कर रहा है कि सूचना पर थाना स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचे जो आटो चालक प्रार्थी शिवा ढीमर निवासी सुयश हास्पिटल के पीछे बीएसयूपी कालोनी द्वारा बताया गया कि राज नायड्डु उर्फ बाबू नामक व्यक्ति द्वारा उसे धमकाते हुये शराब पीने के लिये पैसा की मांग कर रहा था, पैसा नहीं देने पर गाली गलौज कर मारपीट किया है कि पुलिस को देखकर राज नायडू उर्फ बाबू लुकते छिपते भागने का प्रयास किया जिसे थाना स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया, थाना स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अन्य बढ़ी घटना घटित होने से पहले आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया है। आरोपी राज नायडु उर्फ बाबू के विरूद्ध थाना गज रायपुर में अपराध क्रमांक 316/2024 धारा-296,351 (2), 115 (2), 119(1). भारतीय न्याय संहिता 2023 पंजीबद्ध कर उक्त प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, माननीय न्यायालय से जेल वारंट पर आरोपी को केन्द्रीय जेल रायपुर दाखिल किया गया है। उक्त किस्म के अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार की जा रही है।गिरफ्तार आरोपी
01 राज नायडू उर्फ बाबा पिता स्व० नागराज नायडु उम्र 29 वर्ष पत्ता नर्मदापारा राधाकृष्ण मंदिर के पास थाना गंज रायपुर। -
*सिविल लाईन क्षेत्र से ई-रिक्शा लूट करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार* सिविल लाइन थाना क्षेत्र पंडरी में रहने वाले मोहम्मद नौशाद की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन की पुलिस ने प्रार्थी का ई रिक्शा और मोबाइल लूटने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है | पुलिस से की शिकायत के अनुसार मोहम्मद नौशाद ई रिक्शा चलाता है तीन चार अज्ञात युवकों ने राजातालाब जाना है कहकर ई रिक्शा बुक किया और रानी सती मंदिर के आगे राजा तालाब में उतरकर जाने लगे किराया मांगने पर मारपीट की और मोहम्मद नौशाद का ई-रिक्शा और मोबाइल छीन कर भाग गए | शिकायत मिलने पर जुर्म दर्ज कर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपियों में से एक तेलीबांधा निवासी मोहन यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ की प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने अन्य साथी अरुण उर्फ लिंगराज उर्फ आतंक उर्फ जबरन तांडी सहित अन्य 01 के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर प्रकरण में संलिप्त आरोपी अरुण उर्फ लिंगराज उर्फ आतंक उर्फ जबरन तांडी को भी पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से लूट की ई-रिक्शा क्रमांक सी जी/04/पी के/5937 कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये को जप्त* कर कार्यवाही किया गया। आरोपी अरुण उर्फ लिंगराज उर्फ आतंक उर्फ जबरन तांडी के विरूद्ध पूर्व में भी थाना सिविल लाईन में मारपीट का अपराध पंजीबद्ध है। प्रकरण में संलिप्त 01 अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभवव प्रयास किये जा रहे है। *गिरफ्तार आरोपी* *01. मोहन यादव पिता सुदामा यादव 26 साल पता श्याम नगर दीपेश मेडिकल के पास थाना तेलीबांधा रायपुर।* *02. अरुण उर्फ लिंगराज उर्फ आतंक उर्फ जबरन तांडी पिता लंबू तांडी 30 साल पता अर्जुन नगर घड़ी चौक थाना सिविल लाइन रायपुर।* *कार्यवाही में निरीक्षक रोहित मालेकर, थाना प्रभारी सिविल लाईन, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि. अतुलेश राय, प्र.आर. कृपासिंधु पटेल, महेंद्र राजपूत, प्रमोद वर्ठी, आर. दिलीप जांगड़े, केशव सिन्हा, राजेन्द्र तिवारी, प्रमोद बेहरा एवं सुरेश देशमुख तथा थाना सिविल लाईन से सउनि. भोला चंद्राकर की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।*