Sports News
-
24 वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद स्पर्धायें भिलाई में दिनांक 10 सितम्बर से 13 सितम्बर तक सम्पन्न करायी गई जिसमें अंडर 19 लॉन टेनिस प्रतियोगिता में मनस्वीय सिंह ने सरगुजा ,बिलासपुर और दुर्ग जोन के प्रतियोगियों को हराकर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल एवं सिल्ड प्राप्त कर रायपुर जोन को गौरवान्वित किया। इस पर मनस्वीय सिंह के शुभ चिंतको ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाईयॉ दी। यहॉ यह विदित हो मनस्वीय सिंह पिता पुलिस मुख्यालय में पदस्थ सहायक पुलिस महानिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह एवं माता जबलपुर म.प्र. पुलिस अधीक्षक (अजाका) रेखा सिंह की पुत्री है।24 वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद स्पर्धा में मनस्वीय सिंह ने इसके अतिरिक्त अन्य दो गोल्ड एवं कुल तीन गोल्ड मेडल प्राप्त किये है।
-
रायपुर में पहेली बार राइडर्स मीट होने जा रहा है. जिसमे करीब 350 से ज्यादा राइडर्स हिस्सा लेंगे 16-Sep-2024
हमारा क्लब छत्तीसगढ़ राइडिंग क्लब का 2020 में गठन हुआ था। क्लब में 125 से ज्यादा सदस्य हैं। हमने बहुत सी राइड की है जो कि प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों के पर्यटन स्थलों तक भी की गई है। राइड के दौरान लोगो को विभिन चीज़ो के लिए जाग्रुकत भी किया है . क्लब के अनेक सदस्य देश के सबसे कठिन मोटरेबल रोड जैसे लेह - लद्दाक , नॉर्थ ईस्ट, राजस्थान एवं दक्षिण राज्यों तक का सफर कर चुके हैं।
इस बार हमारा क्लब मध्य भारत का एक विराट एवं भव्य आयोजन करवाने जा रहा है। 22 सितम्बर रविवार को क्लब द्वारा "छत्तीसगढ़ राइडर्स मीट" का आयोजन करवाने जा रहा है जिसमे करीब 350 से ज्यादा राइडर्स हिस्सा लेंगे, वहीं 1000 से ज्यादा लोग शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ प्रदेश में इस प्रकार का आयोजन पहली बार हो रहा है। इस आयोजन में हम सभी राइडिंग क्लब एवं पूरे बाइकिंग कम्युनिटी को एक मंच में लाना चाह रहे है। वही छत्तीसगढ़ राइडर्स मीट में दूसरे राज्यों के राइडर्स भी शामिल होंगे। इसका मुख्य उपदेश रोड सेफ्टी के प्रति सभी को जागरूक करना है। इवेंट का समय सुबह 11:00 बजे से रात 09:00 बजे तक रहेगा. जिसका वेन्यू पार्टनर होटल तुलिप एरीना है। वही इस पूरे कार्यक्रम में यातायात विभाग से विशेषज्ञ यातायात नियमों की जानकारी देंगे। रायपुर पुलिस नशे के खिलाफ निजात अभियान चला रही है जिसके साथ हम जुड़ कर नशे के खिलाफ लोगो को जाग्रुकत भी करेगा, साथ ही इवेंट में बहुत सारे मनोरंजन हेतु निम्नलिखित गतिविधियों का प्रबंध भी किया गया है:
1. Arm Wrestling
2. Tyre throw
3. Quiz Competition
4. Slow Race
इसी के साथ स्थल पर ऑफ रोडिंग ट्रैक भी बनाये गए है जो राइडर्स को रोमांच देंगे।
इसके अलावा एक लाइव म्यूज़िक शो होगा और आखरी में डीजे नाईट रखा गया है. इवेंट में फ़ूड और शॉपिंग के भी स्टॉल होंगे।वन विभाग और पर्यटन विभाग के भी स्टॉल होंगे जो आपने आपने विभाग की जानकारी देंगे। यह आयोजन अब हर साल किया जायेगा। इस बार हमने राजधानी रायपुर को चुना है। भविष्य में हम ये आयोजन प्रदेश दूसरे शहरों में करवाएंगे जिससे देश दुनिया को हमारे प्रदेश के खूबसूरती के बारे में भी जानकारी हो एवं छत्तीसगढ़ राज्य का पूरे भारत में नाम हो।
-
बीजापुर : राज्य स्तरीय शालेय कराते प्रतियोगिता में बीजापुर के खिलाड़ियों ने दिखाया अपना जौहर 14-Sep-2024
24वीं राज्यस्तरीय शालेय कराते प्रतियोगिता 2024 08 सितम्बर 2024 से 11 सितम्बर 2024 जो जगदलपुर के प्रियदर्शनी स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिसमें बस्तर संभाग से बीजापुर जिले के 6 खिलाड़ियो का चयन हुआ था जिसमें से 5 खिलाड़ियो ने मेडल लाया है और जिले का नाम रोशन किया है। शलोनी कट्म और शिवपाल कुड़ियम ने सिल्वर मेडल लाकर अंडर 17 में अपना दूसरा स्थान बनाया वहीं परी लिंगम ने अंडर 14 में तीसरा स्थान प्राप्त की बीजापुर के स्वामीआत्मानंद हिन्दी माध्यम के रितेश कट्म और बुलबुल कुड़ियम ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर राष्ट्रीय शालेय नेशनल प्रतियोगिता अंडर 17 के लिए अपना जगह बना लिया है। बच्चों में खेल के प्रति उत्साह बना रहे व खिलाड़ियों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी की कराते कोच माला ठाकुर का बेहतर मार्गदर्शन रहा।
-
मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बरगवाँ में पढ़ाई की सहुलियत बढ़ी 14-Sep-2024
अब जांजगीर-चांपा जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बरगवां में बच्चों को पढ़ाई करने में सहुलियत होगी। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत यहां कुल 16.10 लाख रूपये की लागत से दो नए कमरे बनकर तैयार हो गए है। दरअसल इस स्कूल में बच्चों के लिए पढ़ने हेतु कक्षों की कमी हो रही थी।
स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने के कारण उन्हें एक ही कक्ष में बैठकर पढ़ना पड़ता था, जिससे उन्हें परेशानी होती थी। तीन बने हुए कक्षों में एक कक्ष का सात साल पहले जीर्णोद्धार हुआ था। बाकी जर्जर स्थिति में थे। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के माध्यम से इस समस्या का समाधान निकालने के लिए अतिरिक्त कक्ष निर्माण का निर्णय लिया गया।
जांजगीर-चांपा के जनपद पंचायत अकलतरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बरगवाँ में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के माध्यम से ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग जांजगीर के द्वारा 02 नग अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य कराया गया है। शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हो जाने से विद्यार्थियों को बैठक व्यवस्था मंे सुविधा होने लगी। कक्षावार विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था होेने से उनके अध्ययन कार्य और शिक्षकों के अध्यापन कार्य में सहजता हुई है। विद्यार्थियों को अब पढ़ने के लिए आरामदायक वातावरण मिल गया है, विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान केंद्रित कर पा रहे हैं। यहां 6वीं, 7वीं और 8वीं में कुल 102 बच्चे अध्ययनरत हैं। तीन कक्ष में एक ही हाल में दो नए कमरे बनने से अब कक्षों में विद्यार्थियों की कम भीड़ है, जिससे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों, शिक्षकों ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत कक्ष बनने के बाद मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताते हुए खुशी जाहिर की है।
-
Ishan Kishan की धमाकेदार वापसी, आते ही उड़ा डाले गेंदबाजों के होश, चौके गिनते-गिनते थक गए विरोधी 12-Sep-2024
Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी के लिए खेल रहे ईशान किशन ने कमाल की बैटिंग की है. वो पहली पारी में 97 गेंदों पर 86 रन बनाकर नाबाद हैं. अब तक उनके बल्ले से 13 चौके और 1 छक्का भी निकला है.
Duleep Trophy 2024: टीम इंडिया के युवा विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर चर्चा में हैं. दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में जगह मिलते ही उन्होंने बल्ले से तबाही मचाई और अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. किशन को इंडिया सी टीम में जगह मिली है. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इस टीम के लिए उन्होंने आते ही चौकों की बारिश की और अब शतक के करीब पहुंच गए हैं. किशन कमाल की बैटिंग कर रहे हैं. उनकी फियरलेस बैटिंग के दम पर इंडिया सी अच्छी कंडीशन में पहुंच चुकी है. वहीं इंडिया बी के गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए हैं, क्योंकि किशन ने सभी को टारगेट पर ले रखा है.
पहले राउंड में क्यों नहीं खेले थे ईशान किशन?
ईशान किशन को दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड में जगह नहीं मिली थी, क्योंकि वो चोटिल थे. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खुद बीसीसीआई ने एक्स पर इसकी जानकारी दी थी. किशन पिछले महीने बूची बाबू टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हुए थे. हालांकि अब वो पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं. किशन फिलहाल अपनी 86 रनों की की नाबाद पारी में 13 चौके लगा चुके हैं, जिन्हें गिनते-गितने विरोधी टीम के बॉलर्स पस्त हो चुके हैं.
मैच का हाल, इंडिया सी की पहली पारी
अगर मुकाबले की बात करें तो इंडिया बी और इंडिया सी की टीमें अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम बी में खेल रही हैं. आज इस मैच में पहले दिन का दूसरा सेशन चल रहा है. खबर लिखे जाने तक इंडिया सी टीम ने 55 ओवरों में 2 विकेट खोकर 239 रन बना लिए हैं. क्रीज पर किशन 86 जबकि बाबा इंद्रजीत 50 रन बनाकर नाबाद हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ नहीं मिला मौका
भारतीय टीम के 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, जिसमें दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले दौर के बाद कई खिलाड़ियों को जगह मिली है, लेकिन ईशान किशन की एंट्री नहीं हुई. किशन को अचानक इंडिया-सी की टीम में जोड़ा गया है. अब पहली ही पारी में उन्होंने तूफानी बैटिंग का नजारा पेश किया है, ऐसे में उन्होंने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है.
इंडिया सी (प्लेइंग इलेवन)
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), इशान किशन, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, बाबा इंद्रजीत, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, अंशुल कंबोज, मयंक मारकंडे, विजयकुमार विशक, संदीप वारियर
इंडिया बी (प्लेइंग इलेवन)
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), एन जगदीसन (विकेटकीपर), मुशीर खान, सरफराज खान, रिंकू सिंह, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, राहुल चाहर.
-
क्रिकेट से संबंध रखने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का सबंध अब राजनीति से भी जुड़ गया हैं. वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य बन गए हैं. जामनगर से बीजेपी विधायक और जड़ेजा की पत्नी रिवाबा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘रवींद्र जड़ेजा ने बीजेपी की सदस्यता स्वीकार कर ली है’. गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
बता दे की रवींद्र जड़ेजा अपनी पत्नी रीवाबा के साथ कई बार चुनाव प्रचार कर चुके हैं. चुनाव के दौरान वह अपनी पत्नी रिवाबा के साथ बीजेपी के लिए प्रचार करते नजर आए, उन्होंने कई रोड शो भी किए. रवींद्र जड़ेजा की पत्नी रिवाबा जामनगर उत्तर सीट से विधायक हैं. अब रवींद्र जड़ेजा बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रिवाबा और रवींद्र जड़ेजा ने टीम इंडिया के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. -
चिरायु टीम स्कूलों का भ्रमण कर बिमारियों से प्रभावित बच्चों का कर रहे चिन्हांकन
गंभीर बच्चों को उच्च स्तरीय ईलाज की दी जा रही सुविधा
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, दूरस्थ अंचल के बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत, स्वास्थ्य विभाग की ’चिरायु’ टीम द्वारा स्कूलों का दौरा कर गंभीर बीमारियों से प्रभावित बच्चों का चिन्हांकन किया जा रहा है और उन्हें उच्च स्तरीय इलाज की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इसी कड़ी में जशपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग के चिरायु दल द्वारा स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। परीक्षण उपरांत बीमारी से प्रभावित बच्चों को सुविधानुसार निःशुल्क दवाइयाँ और उच्च स्तरीय ईलाज की सुविधा दी जा रही है।
चिरायु टीम ने हाल ही में पत्थलगांव विकासखण्ड के शासकीय प्री मैट्रिक कन्या एवं बालक छात्रावास लुडेग में स्वास्थ्य परीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान कुल 21 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें 6 बच्चों को आंखों से संबंधित समस्याएं, 11 को त्वचा संबंधी रोग, 2 बच्चे को पेट दर्द, और 2 अन्य बीमारियों से ग्रस्त पाये गये। चिरायु टीम ने इन सभी बच्चों को आवश्यक इलाज और दवाइयों की सुविधा प्रदान की। साथ ही उन्हें स्वास्थ्य शिक्षा भी दी गई, जिसमें साफ-सफाई रखने, मच्छरदानी का उपयोग करने, उबला हुआ पानी पीने और बरसात के मौसम में होने वाली मौसमी बीमारियों से बचाव के उपायों के बारे में बताया गया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने स्वास्थ्य विभाग के अमले को निर्देश दिए है कि इस अभियान को और अधिक व्यापक बनाना सुनिश्चित करें। ताकि राज्य के सभी दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। -
राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ ने जीते 19 मेडल
एक गोल्ड, दो सिल्वर 16 कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ गतका फेडरेशन टीम पहुंची रायपुर8 वीं गतका नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन 24 से 27 अगस्त तक पंजाब के संगरूर जिले में हुआ |8 वीं गतका नेशनल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की गतका टीम ने भी भाग लियाछत्तीसगढ़ प्रदेश गतका टीम की अध्यक्ष सिमरन सिंह, उपाध्यक्ष हरकिशन सिंह राजपूत, संयुक्त सचिव वरिन्दर कौर, रायपुर जोन के कोषाध्यक्ष गुरमुख सिंह रंधावा गतका टीम के 80 प्रतिभागियों के साथ 22 अगस्त को सम्पर्क कांती ट्रेन से 8 वी गतका नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने संगरूर पंजाब गए थे|गतका एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के बैनर तले पंजाब गतका एसोसिएशन द्वारा आयोजित आठवीं नेशनल गतका चैंपियनशिप पंजाब के संगरूर में आयोजित हुई | यह प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर और सीनियर बॉयज एवं गर्ल्स कैटेगरी में आयोजित हुई |इस राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप में देश के सभी प्रदेशों से प्रतिभागियों ने भाग लिया | 6 साल से 30 साल की उम्र के 650 लड़कियों एवं 1000 लड़कों ने भाग लिया |इस तीन दिवसी आठवें राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप की पदक तालिका में सबसे ऊपर पंजाब तथा दूसरे नंबर पर चंडीगढ़ रहा |छत्तीसगढ़ की गतका टीम को एक गोल्ड, तीन सिल्वर सहित कुल 19 मेडल प्राप्त हुए |राजनांदगांव की बेटी गुंजन तलरेजा ने सीनियर गर्ल्स कैटेगरी में गोल्ड, राजनांदगांव के अमितोज सिंह ने सब जूनियर कैटेगरी में सिल्वर और दुर्ग के हर्षवीर सिंह ने सब जूनियर कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया | इसके अलावा छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के प्रतिभागियों ने 15 कांस्य पदक जीते |इस आठवीं राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को कल 19 मेडल प्राप्त हुए |गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया के सौजन्य से पंजाब गतका एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस आठवीं राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप में पंजाब के अनेक मंत्री - सांसद उपस्थित रहे जिन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया एवं जीत के बाद मेडल देकर सम्मानित किया |छत्तीसगढ़ गतका फेडरेशन के बैनर तले छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों से भाग लेने वाले प्रतिभागियों की इस जीत पर छत्तीसगढ़ सिख समाज ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं | -
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आरंग में एक दिवसीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 30-Aug-2024
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आरंग में एक दिवसीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आरंग के खेल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में, छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री, टंकराम वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने की। इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में, बैडमिंटन, रग्बी, कबड्डी, हैंडबॉल, ताइक्वांडो और मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मंत्री और विधायक ने प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार और शील्ड देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान आरंग पहुंचे मंत्री टंकराम वर्मा ने खेल गतिविधियों से संबंधित विभिन्न मांगों पर सहमति जताते हुए, विधायक के माध्यम से मांगों को पूरा करने की बात कही। तो वहीं विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि, खेल गतिविधियों में हमेशा आरंग आगे रहा है। हर साल यहां से नेशनल के खिलाड़ी निकलते हैं। छत्तीसगढ़ सहित आरंग में भी खिलाड़ियों के लिए बेहतर कार्य कराया जा रहे हैं। निश्चित ही आने वाले समय में खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल होगा।
-
27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता का शुभारंभ आज श्री व्ही. श्रीनिवास राव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख छत्तीसगढ़ द्वारा स्थानीय कोटा स्टेडियम में किया गया। पूरे प्रदेश के 6 वन वृत्तों से आये लगभग 500 खिलाड़ियों को वन बल प्रमुख द्वारा शपथ दिलायी गयी। वन वृत्त बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, कांकेर, सरगुजा, रायपुर से आये खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समस्त खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 20 अक्टूबर 2024 को रायपुर में होना सुनिश्चित है जो छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है। उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विविध खेलों हेतु राज्य स्तरीय टीम का चयन दिनांक 29 से 31 अगस्त 2024 के मध्य प्रतियोगिताएं आयोजित कर किया जा रहा है।
श्री श्रीनिवास राव ने अपने संबोधन में बताया कि यह आयोजन महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया है, जो हम सभी के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने छत्तीसगढ़ को 27वें ऑल इंडिया फारेस्ट स्पोर्ट्स मीट 2024 की मेजबानी का अवसर दिए जाने पर वन मंत्रालय भारत सरकार का आभार व्यक्त किया एवं छत्तीसगढ़ राज्य के वन मंत्री श्री केदार कश्यप के निर्देशन में 27वें ऑल इंडिया फारेस्ट स्पोर्ट्स मीट 2024 को सफल बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे कठिन परिश्रम कर अपने खेल कौशल को निखारें और 27वें ऑल इंडिया फारेस्ट स्पोर्ट्स मीट में राज्य का नाम रोशन करें।
चयन टूर्नामेंट के दौरान अगले दो दिनों में विभिन्न खेल स्पर्धाओं में खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला होगा, जिसमें सफल खिलाड़ी 27वें ऑल इंडिया फारेस्ट स्पोर्ट्स मीट 2024 में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ वन विभाग की टीम गत वर्ष पंचकूला, हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय वन खेलकूद प्रतियोगिता की चौम्पियन टीम रही है। राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरूण पाण्डेय, सुनील मिश्रा, संजीता गुप्ता, ओ.पी. यादव, नोडल अधिकारी शालिनी रैना, राजू अगासीमनी मुख्य वन संरक्षक रायपुर, विश्वेश कुमार, मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी अन्य वन वृत्तों एवं अरण्य भवन से आये वरिष्ठ अधिकारी, प्रदेश के समस्त वन वृत्तों से आये वन विभाग के उत्कृष्ट खिलाड़ी, रेफरी एवं कोच उपस्थित रहें।
-
*कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुई मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े*
*बिश्रामपुर एवं सूरजपुर में आयोजित हुआ कार्यक्रम*रायपुर, 27 अगस्त 2024/महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े बिश्रामपुर और सूरजपुर में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि इस उल्लासमयी अवसर पर क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर धार्मिक उत्सव की खुशियों को साझा करने का अनुभव अद्वितीय है। हम आशा करते हैं कि आने वाले वर्षों में भी ऐसे ही धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों की सफलता का सिलसिला जारी रहेगा।इस अवसर पर मंत्री राजवाड़े ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत लोगों का सम्मान भी किया। मंत्री राजवाड़े ने कहा कि भगवान श्री कृष्णा को हर व्यक्ति पूजता है और वह हर भक्त का मनोकामना पूर्ण करते हैं। भगवान श्री कृष्णा सदैव ही सत्य की राह पर चलना सीखते हैं उन्होंने सत्य के राह पर चलते हुए ही महाभारत में जीत दिलाई थी। आप सभी ऐसे ही धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहें ताकि आपके जिले में धर्म और संस्कृति को बढ़ावा मिले और छोटे बच्चे आगे चलकर सही दिशा में बड़े मुकाम पर पहुंचे।कार्यक्रम की शुरूआत भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा-अर्चना से हुई। मटकी फोड़ कार्यक्रम की गतिविधियाँ शुरू की गईं, जिसमें विभिन्न लोग उत्साहपूर्वक भाग लेते नजर आए। इस आयोजन ने सभी को एकजुट होने और धार्मिक मान्यताओं के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करने का एक शानदार मौका प्रदान किया। सभी की सक्रिय भागीदारी और उत्साहपूर्ण उत्सव ने इस आयोजन को विशेष बना दिया।कार्यक्रम के दौरान लोगों ने उत्साहपूर्वक मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें छोटे और बड़े सभी ने अपनी ऊर्जा और कौशल का प्रदर्शन किया। इस आयोजन के माध्यम से सभी ने आनंद का अनुभव किया और पर्व की शुभकामनाओं को एक-दूसरे के साथ साझा किया। -
रायपुर पश्चिम में स्कूलों का हो रहा है कायाकल्प मूणत ने स्कूलों का उन्नयन करने चलाया विशेष अभियान 26-Aug-2024
पूर्व कैबिनेट मंत्री और रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में स्कूलों के उन्नयन से संबंधित अपने कार्यों का विस्तृत ब्योरा जारी किया।
उन्होंने कहा कि वह अपने इस कार्यकाल में स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि अपने पूर्व के कार्यकालों के दौरान भी मैंने युवाओं और शिक्षा से जुड़े जरूरी निर्माण कार्यों को मूर्त रूप दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास किए थे जिसका उदाहरण नालंदा परिसर समेत सेंट्रल लाइब्रेरी का निर्माण और कई शैक्षणिक संस्थाओं का निर्माण है। इसी कड़ी में अब यह हम सब की जिम्मेदारी है कि नव निहालों को शिक्षा का एक बेहतर वातावरण देने के लिए स्कूलों में सुविधाओं का विस्तार करें।मूणत ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार बच्चों के मानसिक शारीरिक और शैक्षणिक विकास से जुड़े कई प्रयास कर रही है, मेरा भी यही प्रयास है।उन्होंने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद से ऐतिहासिक विजय हासिल करने के बाद पुनः रायपुर पश्चिम के विधायक के तौर जनाकांक्षाओं के मुताबिक पर महज 8 महीने के कार्यकाल में कई विकासकार्यों को आगे बढ़ाया है।इसमें स्कूलों विशेष तौर पर स्कूलों के कायाकल्प का कार्य उल्लेखनीय हैं। मूणत ने बताया कि उन्होंने जुलाई 2024 में महीने में रायपुर पश्चिम विधानसभा के हर स्कूल का जायजा लिया था और स्कूलों के विकास हेतु राशि स्वीकृत की थी। उन्होंने क्रमवार तरीके से कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया।(1) मायाराम सुरजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौबे कॉलोनी में सिंथेटिक टेनिस कोर्ट निर्माण हेतु खेल विभाग से 16.34 लाख रुपया स्वीकृत।(2 )शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डगनिया में सायकल स्टैंड निर्माण हेतु जिला खनिज संस्थान से ₹5 लाख स्वीकृत(3) पंडित आर डी तिवारी उच्चतर माध्यमिक शाला में प्रार्थना सेड निर्माण के लिए खनिज संस्थान न्यास से 10 लाख रुपए स्वीकृत।(4) पंडित गिरजा शंकर मिश्रा उच्चतर माध्यमिक अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय रायपुरा में प्रार्थना से निर्माण एवं बालक बाथरूम निर्माण हेतु खनिज संस्थान से 10 लाख रुपए स्वीकृत।(5) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हीरापुर में दीवाल निर्माण कार्य एवं स्कूल मरम्मत हेतु खनिज संस्थान न्यास से 10 लाख रुपए स्वीकृत(6) शासकीय प्राथमिक शाला टाटीबंध में वॉशरूम निर्माण हेतु जिला खनिज संस्थान न्यास निधि से ₹6 लाख स्वीकृत।(7) शासकीय प्राथमिक शाला अटारी में वॉशरूम निर्माण एवं स्कूल मरम्मत कार्य हेतु जिला खनिज संस्थान न्यास निधि से ₹6 लाख स्वीकृत।(8) शासकीय प्राथमिक शाला रायपुर में वॉशरूम निर्माण कार्य हेतु खनिज संस्थान न्यास निधि से लाख स्वीकृत।(9) शासकीय प्राथमिक शाला रामकुंड में शौचालय मरम्मत एवं मैदान समतलीकरण कार्य हेतु खनिज संस्थान न्यास निधि से ₹9 लाख रुपया।(10 )शासकीय प्राथमिक शाला रवि शंकर परिसर में वॉशरूम निर्माण मैदान समतलीकरण कार्य हेतु 9 लाख रुपया स्वीकृत।मूणत ने अंत में कहा कि वह इसी प्रकार पूरे 5 वर्ष शिक्षा के अलावा अलग-अलग क्षेत्र से संबंधित जनता से मिल रहे सुझावों के मुताबिक कई प्रकार के विकास कार्यों को लेकर विशेष अभियान चलाते रहेंगे।