Sports News
Previous123456789...102103Next
  • हैदराबाद और गुजरात के बीच आज होगी मैच, जानें मैच प्रेडिक्शन, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन
    आईपीएल 2024 में अब अगला मुकाबला पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद और शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में होगा। इस बीच गुजरात की टीम अब टॉप 4 में जाने की रेस से बाहर हो गई है, लेकिन टीम सम्मान की खातिर जीत दर्ज करना चाहेगी अंक तालिका में दोनों टीमों के हाल की बात की जाए तो सनराइसर्ज हैदराबाद की टीम इस वक्त नंबर 4 पर है, लेकिन उसे प्लेऑफ में जाने के लिए कम से कम एक मैच जीतना होगा। टीम के पास 12 मैचों में 14 अंक हैं और अगर अगला मैच जीतती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे। हालांकि इसके बाद भी उसका एक लीग मैच बचा रहेगा। वहीं गुजरात की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर है और केवल 11 अंक उसके पास हैं। टीम इस वक्त नंबर आठ पर है, उसे जीत हार से अब कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ेग पिच रिपोर्ट  हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो ये अब तक बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है। यहां बैट पर बॉल अच्छी तरह से आती है, लिहाजा बल्लेबाज आराम से अच्छे स्ट्रोक खेल पाते हैं। यहां पर गेंदबाजों के लिए हल्की सी मदद होती है, लेकिन उसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती है और पसीना बहाना पड़ता है। यहां पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 171 रन है, लेकिन उम्मीद है कि अगले मैच में इससे कुछ ज्यादा ही बड़ा स्कोर बनेगा। यहां पर तेज गेंदबाज जरूर कुछ प्रभावी नजर आते हैं, लेकिन स्पिनर्स के लिए यहां ज्यादा कुछ नहीं होता है। सनराइजर्स हैदराबाद अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत। गुजरात टाइटंस शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी।
  • पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया, सैम करन ने लगाया अर्धशतक, 2 विकेट भी लिए
    राजस्थान की टीम की यह लगातार चौथी हार है, लेकिन वह 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है। दूसरी ओर, लगातार हार का सामना कर रही पंजाब को आखिरकार जीत मिली। कप्तान सैम करन के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराकर जीत का स्वाद चखा। राजस्थान की यह लगातार चौथी हार है। हालांकि राजस्थान की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। पंजाब किंग्स ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान को नौ विकेट पर 144 रन पर रोक दिया था। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन उसकी बल्लेबाजी बेहद खराब रही। पंजाब ने शुरुआती झटकों के बाद करन के 41 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन के दम पर जीत दर्ज की। पंजाब के लिए आशुतोष शर्मा 11 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान की ओर से आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए। राजस्थान की टीम 13 मैचों के बाद आठ जीत और पांच हार के साथ 16 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है, जबकि पंजाब की टीम 13 मैचों में पांच जीत और आठ हार के साथ 10 अंक लेकर नौवें स्थान पर है। राजस्थान का आखिरी मैच तालिका में शीर्ष पर चल रही कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से है, जबकि पंजाब को अब सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ना है। पंजाब को मिला 145 रनों का लक्ष्य पंजाब किंग्स ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान को नौ विकेट पर 144 रन पर रोक दिया। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन उसकी बल्लेबाजी बेहद खराब रही। राजस्थान के लिए रियान पराग ने 48 रन बनाए जिसके दम पर टीम 140 रन का स्कोर पार करने में सफल रही। पंजाब की ओर से कप्तान सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए और राजस्थान को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी राजस्थान की टीम की बल्लेबाजी लगातार दूसरे मैच में खराब रही। इससे पहले राजस्थान ने चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में भी टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन टीम प्रभावशाली प्रदर्शन करने में विफल रही थी। इस मैच में भी राजस्थान के बल्लेबाज विफल रहे है और टीम शुरुआती झटकों के दबाव से अंत तक नहीं उबर सकी। पराग ने एक बार फिर जिम्मेदारी संभाली और रविचंद्न अश्विन के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। यह राजस्थान के लिए इस मैच की सर्वोच्च साझेदारी रही। अश्विन के आउट होने के बाद राजस्थान का अन्य कोई बल्लेबाज पराग का साथ नहीं निभा सका।
  • शहर के सभी बड़े मैदानों पर मेला, खिलाड़ियों के साथ हो रहा है खेला?

    राजधानी रायपुर में खेल मैदानों की कमी को लेकर युवा लगातार परेशान हो रहे हैं। राजधानी के दो बड़े ग्राउंड बीटीआई शंकरनगर और गॉस मेमोरियल ग्राउंड आये दिन आयोजनों के चलते बुक रहते हैं। हाल ही में शहर के मध्य में स्थित गॉस मेमोरियल ग्राउंड में प्रशासन ने एक मेले की अनुमति दे दी है, जो महीने तक चलेगा। मेला लगाने की तैयारी भी शुरू हो गई,अर्थात अब एक माह तक यहां खिलाड़ियों का कोई काम नहीं रहेगा।

    छत्तीसगढ़ शासन और प्रशासन के इस फैसले को लेकर आज युवा खिलाड़ियों एवं जनप्रतिनिधियों ने गॉस मेमोरियल ग्राउंड में अपना विरोध दर्ज कराया और खिलाड़ियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस मैदान को खेलों के लिए आरक्षित करने और मैदानों के व्यवसायीकरण ना करने की मांग रखी। शहर के महापौर एजाज़ ढेबर की भी मंशा है कि खेल मैदान खिलाड़ियों के लिए ही रहे ना की व्यवसायीकरण में इसका उपयोग हो। महापौर के निर्देशानुसार खिलाड़ियों ने पूरी ताकत के साथ अपना विरोध दर्ज कराया।

    जवाब में गॉस मेमोरियल सेंटर प्रबंधन ने महापौर ढेबर को पत्र लिखकर, मेले के आयोजन हेतु किसी भी प्रकार की अनुमति से इनकार किया है, उन्होंने पत्र में लिखा " गॉस मेमोरियल सेंटर कार्यालय से पिछले वर्ष किसी भी आयोजक को उक्त मेले के लिए कोई अनुमति या पत्र जारी नहीं किया गया था। न ही इस वर्ष गॉस मेमोरियल ग्राउंड पर किसी भी प्रकार के मेले के लिए गास मेमोरियल सेंटर कार्यालय से कोई अनुमति जारी की गई है।" 

    ऐसी स्थिति में युवाओं ने रायपुर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और उनकी मांग पूरी ना होने पर खेल मंत्री के खिलाफ़ आन्दोलन की भी बात कही।

  • IPL 2024: PBKS और RCB के बीच आज खेला जाएगा मैच, जानिए पिच और मौसम रिपोर्ट से लेकर सबकुछ

    पंजाब किंग्स 9 मई  यानि आज  धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना करने को तैयार है। 11 में से चार मैच जीतकर पंजाब अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। उन्होंने अपने पिछले पांच मैचों में से दो में जीत दर्ज की है। आरसीबी 11 मैचों में से चार जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है।

    धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच हरियाणा के भिवानी से मंगवाई गई काली मिट्‌टी से तैयार की गई है।इस मिट्‌टी में बालू की मात्रा न के बराबर होती है। इसके चलते पिचों पर गति और उछाल दोनों मिलता है।यहां आमतौर पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन समय निकलने के साथ स्पिनर्स भी जलवा दिखा सकते हैं।इसी तरह तेजी और अच्छा उछाल होने से टिकने के बाद बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट्स खेल सकते हैं।

    15 मैच आरसीबी ने जीते, जबकि 17 मैच में पंजाब किंग्स को जीत मिली

    आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो दोनों के बीच कुल 32 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें 15 मैच आरसीबी ने जीते, जबकि 17 मैच में पंजाब किंग्स को जीत मिली। आरसीबी का पंजाब किंग्स के खिलाफ 226 रन टोटल रहा, जबकि पंजाब किंग्स का आरसीबी के खिलाफ 232 रन सबसे बड़ा टोटल रहा।

    बारिश डाल सकती है मैच में खलल

    एक्यूवेदर के मुताबिक, 9 मई को धर्मशाला में मौसम सुहावना रहेगा। दिन का अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे होगी। बारिश की 61 प्रतिशत संभावना है।

    पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन ( Punjab Kings Probable Playing 11 ) 
    जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, शशांक सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग इलेवन ( Royal Challengers Banglore Probable Playing 11 ) 
    विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, विल जैक, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

  • SRH vs LSG: हैदराबाद और लखनऊ के बीच आज होगी भिडंत,मैच प्रेडिक्शन, पिच रिपोर्ट और जानिए प्लेइंग इलेवन

    आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 57 वां मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा. यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH Vs LSG) के बीच हैदराबाद की पिच में खेला जाएगा. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण

    सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल लखनऊ सुपर जायंट्स (Sunrisers Hyderabad Vs Lucknow Super Giants) के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे से हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जाएगा. जबकि टॉस शाम 7 बजे होगा.

    कैसी होगी हैदराबाद की पिच? (Pitch Report)

    हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच (SRH vs LSG Pitch Report) आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात होती है. इस कारण यह भी है कि यह ग्राउंड छोटा है. इस सीजन में हैदराबाद की टीम इस मैदान में 277 रन का बड़ा स्कोर भी बना चुकी है. ऐसे में आज के मैच में भी जमकर रन बरसने की उम्मीद जताई जा रही है.

    दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन (SRH vs LSG Playing 11)

    सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.

    लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, एश्टन टर्नर, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसीन खान, यश ठाकुर.

    कहां देख सकेंगे IPL 2024 मैच?

    IPL 2024 मैच की लाइव कमेंट्री आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल (Star Sports) पर देख सकते हैं. अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स English 1 HD/SD और हिंदी में लाइव कमेंट्री देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स Hindi 1 HD & SD पर जा सकते हैं. वहीं हिंदी और अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री देखने के लिए आप स्टार स्पोर्ट्स के रीजनल चैनल पर जा सकते हैं.

     
     
  • पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला आज, जानें कब और कहां देख पाएंगे मैच

    खेल डेस्क: आज आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. मैच पंजाब के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. जबकि इससे ठीक आधे घंटे पहले दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए मैदान आएंगे. पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद मौजूदा सीजन में अपना पांचवां मैच खेलने मैदान पर उतरेंगी. पंजाब और हैदराबाद ने अब तक चार मैचों में से दो जीते और दो हारे हैं. पंजाब पिछले मैच में गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हरा कर आ रही है. पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद ने भी अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हार का स्वाद चखाया था.

    -कौन किस पर भारी

    PBKS vs SRH IPL 2024: आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का आमना सामना कुल 21 बार हुआ है. इसमें पंजाब के खिलाफ हैदराबाद का पलड़ा भारी है. हैदराबाद ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि पंजाब ने 7 मैच जीते है.

    -पिच रिपोर्ट
    PBKS vs SRH IPL 2024: हाल ही में बना मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए सूटेबल माना जाता है. हालांकि यह पिच बल्लेबाजों के लिए कुछ ज़्यादा अनुकूल रहती है. वहीं इस पिच पर तेज़ गेंदबाजों को मदद मिलती हैं. महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम संतुलित विकेट माना जा सकता है.

    -कहां देखें मैच
    PBKS vs SRH IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक ब्रॉडकास्ट राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास है. स्टार स्पोर्ट्स के किसी भी नेटवर्क पर आप लाइव मैच का मजा ले सकते है.

    -मोबाइल पर कैसे देखें लाइव मैच?
    PBKS vs SRH IPL 2024: मैच लाइव देखने के लिए भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप डाउनलोड करें. जिसके बाद आप फटाफट लीग का फ्री लुफ्त उठा सकते है.

    -पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11

    PBKS vs SRH IPL 2024: पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन/सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा (इम्पैक्ट सब: अर्शदीप सिंह).

    PBKS vs SRH IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मयंक अग्रवाल/नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मार्कंडे (इम्पैक्ट सब: जयदेव उनादकट).

  • सड़क सुरक्षा,केंसर से बचाव एवं मतदान हेतू जागरूकता वांकाथान
    सड़क सुरक्षा,केंसर से बचाव एवं मतदान जागरूकता वांकाथान रायपुर शहर के मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब परिसर में रविवार प्रातः 06 बजे से सड़क सुरक्षा,स्वास्थ्य संवर्धन कैेंसर से बचाव एवं मतदान जागरूकता के लिए वांकाथान का आयोजन बालको मेडिकल सेंटर, लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) स्टे फिट विथ मी ग्रुप, माई.एफ.एम., रिलायंस लाईफ सांईस मेफेयर, शिंराज, अजय पब्लिसिटी, मरविक, योगा इंस्टीटयूट सहित विभिन्न सामाजिक संगठनो के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पारंपरिक रूप से आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वास्थ्य संवर्द्धन के लिए एरोबिक्स, जुंबा, सड़क सुरक्षा तथा मतदाता जागरूकता हेतु संगीतमय नुक्कड़ नाटक सहित अन्य रोचक कार्यक्रमों के साथ केंसर से बचाव के उपायों तथा उपचार के प्रबंधों के बारे में विस्तार से बताया गया। अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा,अध्यक्ष संजय शर्मा ने सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि मात्र सीट बेल्ट एवं हेलमेट लगाने मात्र से सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु की संभावना लगभग 40 प्रतिशत तक कम हो जाती है गत वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु कारित 4017 लोगो ने हेलमेट एवं 673 ने सीट बेल्ट नहीं पहना था। इस अवसर पर स्टे फिट विथ मी ग्रुप प्रमुख शुभांगीजी एवं टीम ने उर्जावान जुम्बा तथा स्वास्थ्य वर्द्धन के लिये ऐरोबिक्स के साथ-साथ नशे में वाहन चालन सहित अन्य लापरवाहियों से परिवार/ समाज पर दुष्प्रभाव के बारे में अत्यंत रोचक नुक्कड़ नाटक की संगीतमय प्रस्तुति दी गई। उपस्थित जनसमुदाय को निष्पक्ष एवं निडर होकर मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। तत्उपरांत तेलीबांधा तालाब के सामने मुख्य मार्ग से घड़ी चौक एवं वापस मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब तक तक विभिन्न आयु वर्ग के विशाल जन-समुदाय द्वारा जन-जागरूकता रैली/वांकाथाना कार्यक्रम में चिकित्सकों/चिकित्साकर्मियों प्रशासनिक अधिकारियों, सी.आर.पी.एफ. पुलिस कर्मियों सहित विभिन्न सामाजिक संस्थानों के प्रतिनिधि, मीडिया कर्मी, योग साधक, खिलाडी/जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। CG 24 News Sukhbir Singhotra
  •  T-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का इस दिन होगा चयन...जानें कब, कहां और किसके साथ होंगे मुकाबले

    नई दिल्ली: आईपीएल के बाद BCCI वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जाएगा. T-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम के अप्रैल के आखरी सप्ताह में चुने जाने की संभावना है. इसकी मुख्य वजह है ICC, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की टीम सौंपने की अंतिम तारीख एक मई है.

    सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, ‘भारतीय टीम का चयन अप्रैल के अंतिम हफ्ते के दौरान किया जाएगा. BCCI सलेक्शन कमेटी दावेदारों की फॉर्म और फिटनेस का आकलन करेगी. जिसके बाद क्रिकेटरों का पहला ग्रुप 19 मई को आईपीएल का लीग चरण खत्म होने के तुरंत बाद न्यूयॉर्क के लिए रवाना होगा.

    – कब से शुरू हो रहा वर्ल्ड कप
     जानकारी हो कि, टी-20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. इसकी शुरुआत 1 जून 2024 से हो रही है. वहीं भारत और पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में एक ग्रुप में रखा गया है. टीम इंडिया के साथ आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा ग्रुप-A में है. भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. जबकि दूसरा मैच 9 जून को भारत पाकिस्तान भिड़ंत देखने मिलेगी.

    ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. T-20 विश्व कप 2024 में कुल 55 मैच खेले जायेंगे. वहीँ T-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज मेजबान यूएसए और कनाडा के मुकाबले से 1 जून को होगा.

    -T20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप:

    ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए.

    ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान.

    ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी.

    ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल.

    भारत के ग्रुप चरण के मुकाबले, कब और कहां

    भारत बनाम आयरलैंड – 5 जून, न्यूयार्क.

    भारत बनाम पाकिस्तान – 9 जून, न्यूयार्क.

    भारत बनाम अमेरिका – 12 जून, न्यूयार्क.

    भारत बनाम कनाडा – 15 जून, फ्लोरिडा.

    – T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप शेड्यूल 2024

    1. शनिवार, 1 जून- यूएसए बनाम कनाडा, डलास.

    2. रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना.
    3. रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस.

    4. सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क.
    5. सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना.

    6. मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस.
    7. मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास.

    8. बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क.
    9. बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना.
    10. बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस.

    11. गुरुवार, 6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास.
    12. गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस.

    13. शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क.
    14. शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना.
    15. शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास.

    16. शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क.
    17. शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस.
    18. शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना.

    19. रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क.
    20. रविवार, 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा.

    21. सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क.

    22. मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क.
    23. मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा.
    24. मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा.

    25. बुधवार, 12 जून- यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क.
    26. बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद.

    27. गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा.
    28. गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट.
    29. गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद.

    30. शुक्रवार, 14 जून- यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा.
    31. शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट.
    32. शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद.

    33. शनिवार, 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा.
    34. शनिवार, 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा.
    35. शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया.

    36. रविवार, 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा.
    37. रविवार, 16 जून- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट.
    38. रविवार, 16 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया.

    39. सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद.
    40. सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया.

    41. बुधवार, 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा.
    42. बुधवार, 19 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया.

    43. गुरुवार, 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस.
    44. गुरुवार, 20 जून- बी2 बनाम डी2, एंटीगा.

    45. शुक्रवार, 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया.
    46. शुक्रवार, 21 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस.

    47. शनिवार, 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा.
    48. शनिवार, 22 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट.

    49. रविवार, 23 जून- ए2 बनाम बी1, बारबाडोस.
    50. रविवार, 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा.

    51. सोमवार, 24 जून- बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया.
    52. सोमवार, 24 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट.

    53. बुधवार, 26 जून- सेमी 1, गुयाना.

    54. गुरुवार, 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद.

    55. शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस.

  • BIG BREAKING : क्रिकेट जगत में शोक की लहर...इस दिग्गज का हुआ निधन

    पाकिस्तान : क्रिकेट जगत से दुःखद खबर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान (Shaharyar Khan) ने शनिवार को दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस दिग्गज ने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। बता दें वे लंबे समय से बीमार चल रहे हैं।

    पीसीबी क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान का जन्म भोपाल में हुआ था। वह 1990 से 1994 के बीच पाकिस्तान के विदेश सचिव रहे। इसके अलावा वह भारत और यूनाइटेड किंगडम में पाकिस्तान के उच्चायुक्त भी रहे। शहरयार पहली बार 2003 से 2006 के बीच पीसीबी के अध्यक्ष बने। उन्होंने 2014 से 2017 तक भी पीसीबी प्रमुख का जिम्मा संभाला था। शहरयार पाकिस्तान के 1999 के भारतीय दौरे तथा 2003 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान टीम के मैनेजर रहे थे।

  • _*रायपुर-दुर्ग समेत 50 यूनिवर्सिटी की क्रिकेट टीम इस बार ऑल इण्डिया इंटर यूनिवर्सिटी खेलने से हो सकती हैं वंचित*
    *स्पोर्ट्स न्यूज़* _*रायपुर-दुर्ग समेत 50 यूनिवर्सिटी की क्रिकेट टीम इस बार ऑल इण्डिया इंटर यूनिवर्सिटी खेलने से हो सकती हैं वंचित*_ _*भारत में ईस्ट-वेस्ट-नॉर्थ जोन की स्पर्धाऐं हुईं पर अब तक साउथ-ईस्ट जोन स्पर्धा नहीं हुई, जबकि ऑल इण्डिया मार्च के अंत में*_ रायपुर। ऑल इण्डिया एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (एआईयू) के खेल कैलेंडर के अनुसार इस माह मार्च-2024 के अंत में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट प्रतियोगिता राजस्थान के जीजीटीयू में होना प्रस्तावित है, पर इस स्पर्धा में पं. रविशंकर शुक्ल विवि रायपुर व दुर्ग सहित 50 से अधिक विवि की टीमें खेलने से वंचित हो सकती हैं। इसकी मुख्य वजह यह है कि समूचे भारत के ईस्ट-वेस्ट-नॉर्थ जोन सहित सभी जोनल की इंटर यूनिवर्सिटी जोनल स्पर्धाऐं सम्पन्न हो चुकी हैं, परन्तु साउथ ईस्ट जोनल स्पर्धा कराने की मेजबानी का दायित्व एआईयू ने जिस उस्मानिया विवि हैदराबाद को सौंपा था, उसने शॉर्ट पीरिएड मिलने के कारण इस स्पर्धा को कराने से स्पष्ट इंकार कर दिया है। इस बारे में कई वर्षों से विवि की क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी मुदित भार्गव का कहना है कि साउथ-ईस्ट जोनल स्पर्धा के बाद भी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी स्पर्धा हेतु चयन होता है, पर यह जोनल स्पर्धा अब तक नहीं होने से आगामी 9 मार्च से प्रस्तावित विजी ट्रॉफी एवं इस मार्च माह के अंत में होने वाली ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी स्पर्धा में रायपुर-दुर्ग समेत गत् वर्ष की विजेता पीईएस यूनिवर्सिटी बैंगलोर सहित 50 से अधिक विश्वविद्यालयों के हजारों क्रिकेट खिलाड़ी खेलने से वंचित हो जायेंगे। इसलिए ऑल इंडिया स्पर्धा की तिथि मार्च से आगे बढ़ाकर आगामी मई माह में की जाना चाहिए। साथ ही उस्मानिया विवि हैदराबाद की जगह मैसूर या किसी अन्य विवि को यह स्पर्धा कराने का दायित्व सौंपना चाहिए, ताकि वर्ष भर प्रेक्टिस करने वाले क्रिकेट खिलाड़ी ऑल इंडिया खेलने से वंचित नहीं हों। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष उस्मानिया विवि हैदराबाद को एआईयू ने 6 फरवरी, 2024 को 10 दिन में जोनल स्पर्धा करवाने हेतु कहा, पर 10 दिन को अत्यंत अल्प समय बताते हुए उन्होंने यह स्पर्धा कराने से मना किया, जिससे अब यह स्पर्धा झमेले में पड़ गई है। पूर्व में ऑल इंडिया स्पर्धा करा चुकी मैसूर यूनिवर्सिटी के डिप्टी डायरेक्टर पी कृष्णन का कहना है कि यदि एआईयू मैसूर को साउथ-ईस्ट जोन स्पर्धा कराने का दायित्व दिया जाता है तो वह अपना प्रपोज़ल भिजवाने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। उक्त जानकारी क्रिकेट खिलाड़ी मुदित भार्गव द्वारा जारी की गई है | मुदित भार्गव क्रिकेट खिलाड़ी,
  •  मुख्यमंत्री श्री साय से सॉफ्ट बाल खिलाड़ी साकेत व चंद्रहास ने की मुलाकात

    मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय से आज विधानसभा परिसर में  सॉफ्ट बाल खिलाड़ी साकेत बंजारे और चंद्रहास यादव ने मुलाकात की। साकेत ने पटना- बिहार में आयोजित जूनियर सॉफ्ट बाल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया था। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम उपविजेता रही थी। मुख्यमंत्री श्री साय ने  साकेत एवं  श्री यादव की हौसला अफजाई करते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की।
        मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने कहा कि आपके टीम की अच्छे प्रदर्शन ने छत्तीसगढ़ का भी मान बढ़ाया है। इससे बाकी खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने उन्हें आगे की स्पर्धाओं में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दी।
       41 वें जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का आयोजन पटना-बिहार में 21 फरवरी से 25 फरवरी तक हुआ था। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की लड़कों की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल तक पहुंचने तक अजेय रही। छत्तीसगढ़ के टीम ने  दिल्ली,  गुजरात, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, पंजाब, केरल, और आंध्र प्रदेश को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

  • Test Series : पांचवें टेस्ट में बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन! कौन होगा बाहर..

    IND vs ENG Test Series : टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला  7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। वहीं इस मुकाबले में क्या भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग इलेवन में करेंगे।

    देवदत्त पडिक्कल की हो सकती है प्लेइंग इलेवन में एंट्री 

    भारतीय टीम में बहुत ज्यादा फेरबदल की संभावना नजर नहीं आती है, लेकिन रजत पाटीदार लगातार मौके दिए जाने के बाद भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। वहीं इस मुकाबले में देवदत्त पडिक्कल को पाटीदार की जगह टेस्ट डेब्यू का करने का मौका मिल सकता है

    इस सीरीज पर टीम इंडिया कब्जा कर चुकी है। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है, जिसकी प्वाइंट्स टेबल काफी अहम है, इसमें भारतीय टीम भी दूसरे स्थान पर है। क्या अगला मैच जीतकर भारतीय टीम फिर से नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा जमाने में कामयाब हो पाएगी, ये भी देखना दिलचस्प होगा। इस बीच मैच में भारत की ओर से अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव हो सकते हैं।

Previous123456789...102103Next