Sports News
Previous123456789...112113Next
  • IND vs ENG 1st T20 : भारत ने 12.5 ओवर में जीता मुकाबला, इंग्लैंड 7 विकेट से हराया, अभिषेक ने लगाया फिफ्टी
    IND vs ENG 1st T20 : टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज टी20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 133 रनों का लक्ष्य दिया था. इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है.

    इस लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत ने 12.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा ने 79 रनों की कमाल की पारी खेली. इससे पहले वरुण चक्रवर्ती ने कमाल की बॉलिंग करते हुए 3 विकेट झटके थे. अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या को 2-2 विकेट मिले.

  • Champions Trophy 2025: 18 जनवरी को इतने बजे होगा टीम इंडिया का ऐलान, देखें संभावित स्क्वाड..

    Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार यानी 18 जनवरी को को होने की संभावना है. चयन समिति के फैसले पर फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों की नजरें रहेंगी.

    Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मंच तैयार है. आईसीसी का ये मेगा इवेंट इस बार हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और दुबई में खेला जाना है. भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी. 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस आयोजन के लिए टीम इंडिया का ऐलान 18 जनवरी को हो सकता है. दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें से 6 टीमों का ऐलान हो चुका है. भारत और पाकिस्तान टीम का ऐलान अभी बाकी है.

    रिपोर्ट्स के अनुसार, 18 जनवरी को होने वाली मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी स्क्वॉड का चयन किया जाएगा. भारतीय टीम को अपने घर में 6 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलना है, सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को होगा.

    सिलेक्शन में 3 फैसले देखने लायक

    बीसीसीआई मुख्यालय में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक होगी. गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच मतभेद की खबरों के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि चयन समिति उनकी राय को कितना महत्व देती है. टीम सिलेक्शन में 3 बड़े सवाल हैं, जिन पर फैसला देखने लायक होगा.

    1. विकेटकीपर का चयन

    ऋषभ पंत, केएल राहुल, संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल में से किन दो खिलाड़ियों को चुना जाएगा, यह देखने वाली बात होगी.

    1. जसप्रीत बुमराह का सिलेक्शन होगा?

    इसके अलावा जसप्रीत बुमराह फिलहाल चोट से जूझ रहे हैं. क्या उन्हें स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा या आराम दिया जाएगा?

    1. करुण नायर का चयन होगा?

    करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी के 8 मैचों की 7 पारियों में 5 शतक के दम पर 752 रन बनाए हैं. क्या उन्हें इस प्रदर्शन का इनाम मिलेगा?

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/केएल राहुल/ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरूण चक्रवर्ती/रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आवेश खान/मोहम्मद शमी, रिंकू सिंह/तिलक वर्मा.

  • कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर सुकमा बंद, जिला मुख्यालय में दिख रहा असर…

    सुकमा। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर जिला कांग्रेस ने एक दिवसीय सुकमा बंद का आह्वान किया है, जिसका जिला मुख्यालय में असर देखने को मिल रहा है. सुबह से व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं. इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में नारेबाजी करते हुए लखमा की गिरफ्तारी पर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं

    बता दें कि छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित 2161 करोड़ रुपए के शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को बुधवार को ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर रिमांड के लिए जस्टिस अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश किया था. जहां सुनवाई के बाद लखमा को 22 जनवरी तक के लिए 7 दिन की रिमांड में भेज दिया गया था. इस मामले में लखमा के बेटे हरीश को भी आरोपी बनाया है, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है.

    साल 2019 में उजागर हुआ था मामला

    ईडी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के शासनकाल के दौरान साल 2019 से 2022 तक लाइसेंसी शराब दुकानों पर डुप्लीकेट होलोग्राम लगाकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बेची जाती थी, जिसके चलते छत्तीसगढ़ के राजस्व विभाग को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था. उस दौरान शराब को स्कैनिंग से बचाने के लिए नकली होलोग्राम भी लगाया जाता था, ताकि वह किसी की पकड़ में न आ सके. इस होलोग्राम को बनाने के लिए घोटाले में संलिप्त लोगों ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में होलोग्राफी का काम करने वाली PHSE (प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड) कंपनी को टेंडर दिया था.

    नियमों में बदलाव कर दिया टेंडर

    ईडी ने अपनी जांच के बाद यह बताया है कि यह कंपनी होलोग्राम बनाने के लिए पात्र नहीं थी, फिर भी नियमों में बदलाव कर उसी कंपनी को टेंडर दे दिया गया था. ईडी के टेंडर दिलाने के एवज में कंपनी के मालिक से भारी कमीशन लिया गया था. यह जानकारी सामने आने के बाद जब कंपनी के मालिक विधु गुप्ता को ईडी ने गिरफ्तार किया तो उसने कांग्रेस सरकार में CSMCL में एमडी अरुणपति त्रिपाठी, बिजनेसमैन अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा का नाम लिया.

    बीते साल आया था कवासी का नाम

    ED ने जब इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया, तो मामले में और भी खुलासे होने लगे. इसके बाद साल 2024 के अंत में कांग्रेस विधायक और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का नाम सामने आया. सूत्रों के मुताबिक, ED की जांच में पता चला है कि कवासी लखमा को शराब घोटाले से पीओसी (प्रोसीड ऑफ क्राइम) से हर महीने कमीशन मिलाता था.

  • रायपुर : राज्यपाल श्री डेका से पैरा एशिया कप के गोल्ड मेडल विजेता श्री झा ने सौजन्य भेंट की

    राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज राजभवन में पंजा कुश्ती में पैरा एशिया कप के गोल्ड मेडल विजेता श्री श्रीमंत झा ने सौजन्य भेंट की। श्री झा ने गत नवम्बर माह में मुबंई में आयोजित प्रतियोगिता में यह उपलब्धि हासिल की। श्री झा का यह 49 वां अंतर्राष्ट्रीय मेडल है। वे आगामी माह नार्वे में होने वाले पैरा विश्व कप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित हो चुके हैं। राज्यपाल श्री डेका ने श्री झा की उपलब्धियों की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने श्री झा को प्रोत्साहन स्वरूप 10 हजार रूपए का चेक भी प्रदान किया।

  • छत्तीसगढ़ को किया गौरवान्वित,,,,,पैरा नेशनल में छत्तीसगढ़ ने जीते 4 मेडल

    पैरानेशनल में CG 4मेडल 
    पूरा देश युवा महोत्सव मना  रहा है, और छत्तीसगढ़ में भी भी आदरणीय मुख्यमंत्री विष्णु देव   साय के द्वारा युवा महोत्सव जोर शोर से मनाया जा रहा है,
     इसी अवसर पर छत्तीसगढ़ की युवा तोमन कुमार युवा महोत्सव के अवसर पर
    Toman कुमार , अमित कुमार  , हरिओम , श्याम कुमारी मेडल लेकर कर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है 
     आयुष मुरारका ने कहा कि 
    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और तीरंदाजी संघ के भी अध्यक्ष हैं इसलिए छत्तीसगढ़ को डबल खुशी का अवसर मिला है ,इस अवसर पर  मुख्यमंत्री तीरंदाजी संघ से कैलाश मुरारका, दीपेश अरोड़ा, भारत मटियारा, गौरव लूनिया , रामलखन पैकरा,dr  विकाश समस्त तीरंदाज कोच इस अवसर पर पैरा के तीरंदाज  को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई दी
    6वी पैरा नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता जयपुर में आयोजित है उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के तोमन  कुमार कुमार को दो मेडल प्राप्त हुए, 1 सिल्वर रैंकिंग राउंड में प्राप्त हुआ है,
    2 मेडल ओलंपिक राउंड में ब्रांस मेडल मिला है
     3 मेडल toman कुमार+अमित कुमार को कंपाउंड मिक्स टीम में ब्रास  
    4 मेडल इंडियन वर्ग में मिक्स टीम हरिओम+श्याम कुमारी को मिला है 
     टोमन कुमार दिसंबर में सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी  प्रतियोगिता में भी मेडल प्राप्त किया था, और इस मेडल के हिसाब से उत्तराखंड नेशनल गेम में भी सिलेक्शन हुआ है, तोमन कुमार पैरा का तीरंदाज है ,और वह सामान्य वर्ग में खेलते हुए भी मेडल प्राप्त किया

  • सफीकुल मोल्ला: ज़िशान ख़ान के करीबी साथी और मुंबई बॉक्सिंग प्रमोशन की शुरुआत का विजन

    कॉम्बैट स्पोर्ट्स की दुनिया में, सफीकुल मोल्ला* एक महत्वपूर्ण शख्सियत के रूप में उभरे हैं, जो कोच ज़िशान खान के बेहद करीब हैं और जो प्रतिभा को पोषित करने और फाइटर्स को अवसर प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। 360 लेजेंसी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के संस्थापक के रूप में, सफीकुल ने कई सफल आयोजन और प्रमोशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अब वह मुंबई बॉक्सिंग प्रमोशन के साथ एक नई शुरुआत कर रहे हैं, जो मुंबई बॉक्सिंग काउंसिल (MBC) के तहत संचालित होगी।  

    पैशन और प्रतिबद्धता से भरी यात्रा  
    सफीकुल मोल्ला की यात्रा उस जुनून और प्रतिबद्धता से भरी है, जिसने उन्हें कॉम्बैट स्पोर्ट्स प्रबंधन में एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में स्थापित किया है। ज़िशान खान के साथ गहरे जुड़ाव के माध्यम से, सफीकुल ने यह देखा कि कैसे कॉम्बैट स्पोर्ट्स व्यक्तिगत परिवर्तन और सामाजिक विकास का एक शक्तिशाली साधन हो सकता है। उन्होंने हमेशा सुनिश्चित किया है कि फाइटर्स को न केवल सही मंच मिले, बल्कि उन्हें प्रशिक्षण और समर्थन भी प्रदान किया जाए ताकि वे अपने करियर में आगे बढ़ सकें।  

    सफीकुल की एक दशक से अधिक की अनुभव संपन्नता है जिसमें उन्होंने सफल आयोजनों का नेतृत्व किया और कई प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान किया। उनकी सटीकता, दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता उन्हें कॉम्बैट स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में एक भरोसेमंद व्यक्ति के रूप में स्थापित करती है।  

    मुंबई बॉक्सिंग प्रमोशन: एक नई शुरुआत
    सफीकुल का नवीनतम उद्यम, मुंबई बॉक्सिंग प्रमोशन, उनकी प्रतिबद्धता का विस्तार है जो प्रतिभाओं को पोषण और मजबूत मंच प्रदान करने पर केंद्रित है। मुंबई बॉक्सिंग काउंसिल (MBC) के साथ साझेदारी में, उनकी योजना मुंबई में बॉक्सिंग के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए गुणवत्तापूर्ण आयोजनों का आयोजन करने की है।  

    "हम फाइटर्स को केवल प्रदर्शन के लिए मंच प्रदान नहीं करना चाहते, बल्कि एक ऐसा माहौल देना चाहते हैं जहां वे न केवल अपने कौशल को निखार सकें बल्कि उन्हें मार्गदर्शन भी मिले," सफीकुल कहते हैं। "मुंबई बॉक्सिंग प्रमोशन का उद्देश्य है ऐसे कार्यक्रम आयोजित करना जो बॉक्सिंग के स्तर को ऊपर उठाए।"  

    ज़िशान ख़ान के साथ गहरा संबंध
    सफीकुल मोल्ला का ज़िशान खान के साथ गहरा रिश्ता कॉम्बैट स्पोर्ट्स जगत में जाना जाता है। दोनों ने मिलकर कई आयोजन और पहलों में योगदान दिया है, जिससे फाइटर्स को दिशा देने और उनके विकास के लिए सही मंच प्रदान किया जा सके। सफीकुल अक्सर ज़िशान को मार्गदर्शक बताते हैं, जिनकी दृष्टि कॉम्बैट स्पोर्ट्स के प्रति उनकी अपनी सोच के साथ पूरी तरह से मेल खाती है।  

    "कोच ज़िशान मेरे लिए सिर्फ एक मार्गदर्शक नहीं हैं," सफीकुल साझा करते हैं। "उनकी फाइटर्स के प्रति लगन और उनकी क्षमता उन्हें सही दिशा देने में अद्वितीय है। मुंबई बॉक्सिंग प्रमोशन के माध्यम से हम उनके काम को आगे बढ़ाने और फाइटर्स के लिए नई संभावनाएं बनाने की उम्मीद कर रहे हैं।"  

    360 लेजेंसी: भविष्य का निर्माण
    360 लेजेंसी इवेंट मैनेजमेंट के संस्थापक के रूप में, सफीकुल मोल्ला ने मुंबई और अन्य शहरों में कई प्रमुख आयोजनों का सफल नेतृत्व किया है। उनके नेतृत्व में आयोजनों की योजना और क्रियान्वयन में विशेषज्ञता है, जो केवल आयोजनों तक सीमित नहीं है, बल्कि पार्टनरशिप और कॉम्बैट स्पोर्ट्स के आसपास समुदाय बनाने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।  

    अब, मुंबई बॉक्सिंग प्रमोशन* की शुरुआत के साथ, सफीकुल का उद्देश्य एक स्थायी इकोसिस्टम का निर्माण करना है जहां फाइटर्स न केवल प्रशिक्षण प्राप्त करें, बल्कि उन्हें उचित मंच और मार्गदर्शन भी मिले ताकि वे इस प्रतिस्पर्धी दुनिया में शीर्ष स्तर तक पहुंच सकें।  

    मुंबई में बॉक्सिंग की मजबूत नींव
    मुंबई बॉक्सिंग प्रमोशन, सफीकुल मोल्ला के मार्गदर्शन में, मुंबई में बॉक्सिंग आयोजनों के लिए एक मजबूत संरचना बनाने का लक्ष्य रखता है। क्षेत्रीय मुकाबलों से लेकर भविष्य के चैम्पियनों को उभारने तक, सफीकुल की दृष्टि फाइटर्स को हर स्तर पर अवसर प्रदान करने पर केंद्रित है।  

    "हम केवल आयोजनों का आयोजन करने के लिए नहीं हैं," सफीकुल कहते हैं। "हम एक ऐसा समुदाय बनाना चाहते हैं जो बॉक्सिंग को पहचान और सम्मान प्रदान करे, और जहां फाइटर्स बढ़ सकें और अपनी क्षमताओं को सिद्ध कर सकें।"  

    मुंबई बॉक्सिंग काउंसिल (MBC) के साथ साझेदारी
    मुंबई बॉक्सिंग काउंसिल (MBC) के समर्थन के साथ, सफीकुल मोल्ला का दृष्टिकोण एक उज्जवल भविष्य की ओर ले जाता है। उनकी प्रतिबद्धता और पेशेवर वातावरण निर्माण की दृष्टि MBC के मिशन के साथ पूरी तरह से मेल खाती है, जो वंचित समुदायों से लेकर पेशेवर फाइटर्स तक, सभी के लिए बॉक्सिंग को बढ़ावा देने में सहायक है।  

    सफीकुल की निरंतर प्रतिबद्धता और खेल के प्रति प्रेम, मुंबई बॉक्सिंग प्रमोशन को एक रोमांचक नई पहल बनाता है, जो मुंबई के बॉक्सिंग परिदृश्य में एक नए युग की शुरुआत करेगा

  • इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान, शमी की हुई वापसी, शुभमन-पंत और यशस्वी टीम से बाहर
    Ind Vs Eng: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 22 जनवरी से खेली जाएगी. बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी201 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। चोट से वापसी करने वाले मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है। वही टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे और टीम में नीतीश रेड्डी, संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा भी शामिल हैं।

    India’s squad for T201 series against England

    Suryakumar Yadav (C), Sanju Samson (wk), Abhishek Sharma, Tilak Varma, Hardik Pandya, Rinku Singh, Nitish Kumar Reddy, Axar Patel (vc), Harshit Rana, Arshdeep Singh, Mohammad Shami, Varun Chakaravarthy, Ravi Bishnoi, Washington Sundar, Dhruv Jurel (wk).

    शुभमन-पंत और यशस्वी टीम से बाहर –

    बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत को ब्रेक दिया है।  ये दोनों ही खिलाड़ी टी20 टीम का हिस्सा नहीं है। लेकिन वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं। यशस्वी जयसवाल भी टी20 टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है.

  • इक्यूपमेंट, कोच की कमी से ओलंपिक चूक रहे है

    इक्यूपमेंट, कोच की कमी से ओलंपिक चूक रहे है ,
    2 हमारे 10 टॉप तीरंदाज इंफ्रास्ट्रक्चर के कमी के कारण गुजरात, झारखंड, हरियाणा, आर्मी में खेल रहे हैं 
    ,अगर हमारे पास इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा हो तो यहां के तीरंदाज ओलंपिक लेवल का प्रदर्शन कर रहे हैं, हम माननीय मुख्यमंत्री से चर्चा कर इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी को दूर करने की कोशिश करेंगे,
    आयुष मुरारका ने कहा कि 2024_25 में 
    †सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी की प्रतियोगिता दिसम्बर टाटानगर में मेडल प्राप्त किए है
     †ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में मेडल प्राप्त किए है 
    †नेशनल गेम उत्तराखंड में भी 9तीरंदाज का सलेक्शन है,
    †,3 जनवरी से 10 जनवरी सब जूनियर राष्ट्रीय  तीरंदाजी की प्रतियोगिता जयपुर में चल रही है उसमें हमें तीन-चार मेडल मिले,और 
    जयपुर में ही हमारे तीरंदाज इंटरनेशनल इक्विपमेंट रिकर्व और कंपाउंड  बो टॉप 10से 15 में स्थान बनाएं जो छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है,
     दूसरे प्रदेशों के तीरंदाज उनके पास वर्ल्ड क्लास रिकर्व* कंपाउंड के बो है ओर हमारे पास सबसे निचले स्तर के इक्विपमेंट है ,खेलो इंडिया का  बिलासपुर शानदार अकादमी है बस वहां कोच और इक्विपमेंट जो कि भारत सरकार द्वारा दी जा रही है, किंतु तकनीकी कारण से दोनों की कमी है, हम बार-बार राज्य सरकार से पत्र लिखकर उनका ध्यान भी दिला रहे हैं, और वर्तमान में रायपुर में तीरंदाजी अकादमी है उसमें भी कोच और इक्विपमेंट की कमी है, जिसे हम बार-बार *खेल मंत्री से स्पोर्ट्स डायरेक्टर से आग्रह कर रहे हैं, जिसकी अभी तक पूर्ति नहीं हुई है,
    आयुष बताया कि आज जयपुर में युवराज यादव ने 20 मीटर में सिल्वर मेडल प्राप्त किया, 
    आयुष  ने बताया कि  महिला वर्ग में टफ कंपीटीशन के कारण 1,2 अंकों से पीछे होने के कारण 2 मेडल में असफल रहे ,

  • राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता में भाग लेने छत्तीसगढ़ की टीम पटियाला पंजाब रवाना*
    *भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) द्वारा पटियाला में राष्ट्रीय गतका में भाग लेने छत्तीसगढ़ की टीम रवाना* *राजवीर सिंह कृष्णा सिंह राम सिंह रायपुर के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा* गतका राष्ट्रीय नेशनल चैंपियनशिप भारतीय खेल प्राधिकरण एवं G.F.I के संयुक्त द्वारा नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स ( NS NIS ) पटियाला ( पंजाब) में दिनांक 10 से 12 जनवरी तक आयोजित होगी। जिसमें 8 प्रदेशों की महिला एवं 8 पुरुष टीम को क्वालीफाई के आधार पर आमंत्रित किया गया है कुछ महीने पूर्व संगरूर में आयोजित की गई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडिया के आठ राज्यों में अपना स्थान प्राप्त किया पूरे प्रदेश से 24 राज्य भाग ली थी इस आधार पर क्वालीफाई करते हुए इस प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान छत्तीसगढ़ ने बनाया है जिसमें द गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के 8 पुरुष खिलाडियों का चयन हुआ है। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा आयोजित की जा रही है खिलाडियों में राजवीर सिंह ,कृष्णा सिंग, राम सिंह ( रायपुर ), जय कुमार ( बलौदा बाजार-भाटापारा ), अमितोज सिंह ( राजनांदगांव ), दिनेश चौधरी, राहुल रेड्डी( दुर्ग ), हिमांशु साहू ( मुंगेली ) शामिल है। खिलाडियों के साथ ख्वाजा अहमद ( महासचिव द गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ ), मैनेजर सिमरन सिंह ( अध्यक्ष द गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ ) प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय  रामलाल चन्द्राकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खौली में भव्य वार्षिकोत्सव और आनंद मेला संपन्न

    स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री रामलाल चन्द्राकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खौली में भव्य वार्षिकोत्सव और आनंद मेला संपन्न

    आरंग/मंदिर हसौद/रायपुर-स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय  रामलाल चन्द्राकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खौली में आयोजित वार्षिकोत्सव और आनंद मेले में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और आरंग विधायक श्री गुरु खुशवंत साहेब जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

    इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शिक्षा परक प्रस्तुतियां दीं और छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति एवं सभ्यता को मंच पर जीवंत किया। विद्यालय प्रांगण में बच्चों ने विभिन्न रोचक और रचनात्मक इंट्राल (स्टॉल) भी लगाए, जिनमें शिक्षा, कला और स्थानीय संस्कृति से संबंधित सामग्री का प्रदर्शन किया गया।

    मुख्य अतिथि  गुरु खुशवंत साहेब ने बच्चों के उत्साह और उनकी प्रस्तुतियों की सराहना की। उन्होंने कहा, "इस प्रकार के आयोजन न केवल बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति से जुड़ने का अवसर भी प्रदान करते हैं। यह हमारी आने वाली पीढ़ी को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।"

    कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, विद्यालय परिवार, स्थानीय गणमान्य नागरिक, अभिभावक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

  • बिलासपुर मे आयोजित 22वें क्रास कंट्री एथलेटिक चौंपियनशीप में कांकेर जिले का परचम लहराया

    कांकेर। बिलासपुर में 2जनवरी को आयोजित चयन प्रतियोगिता में अडर 18 बालिका वर्ग में 4 किमी वर्ग मे कांकेर जिले की केबीकेएस गोटुल स्पोर्ट्स एकेडमी कानापोड़ की लिकेश्वरी तारम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर ली है। वहीं बालक अडर 18 वर्ग में 6किमी दौड़ मे साहिल निषाद ने 6वॉ स्थान पर अपना जगह बनाया है, के बी के एस गोटुल स्पोर्ट्स अकादमी धीरे धीरे अपनी लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए प्रतिभावान बच्चों को निखारने का काम कर रही है। बताते चले की सुदूर अंचल की बच्चों मे हुनर की कमी नही है, शर्त सही दिशा गाइडलाइन नही होने के कारण उनकी प्रतिभा सामने नही आती, पर्वतारोही व कोच स्व. बंशीलाल नेताम के सपनों को पुरा करते हुए केबीकेएस के प्रमुख अश्वनी कांगे, नारायण मरकाम, कृष्णा शोरी के अथक प्रयासों के कारण विगत कुछ वर्षाे से केबीकेएस गोटुल स्पोर्ट्स अकादमी इस क्षेत्र मे सराहनीय कर कर रही है। पुलिस महानिरीक्षक कांकेर के मार्गदर्शन मे प्रधान आरक्षक प्रभा राम भगत व भावेश सलाम कोंच के रूप में बच्चों के भविष्य संवारने के भविष्य संवारने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है, विशिष्ट रूप से, कांकेर कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षिरसागर कांकेर पद्मश्री अजय मंडावी और कांकेर विधायक आशाराम नेताम लगातार बच्चों का हौसला अफ़ज़ाई कर रहे हैं।

  • जिला स्तरीय युवा उत्सव 03 जनवरी को

    खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 03 जनवरी 2025 को प्रातः 10.00 बजे से बडेकनेरा रोड स्थित ऑडिटोरियम कोण्डागांव में किया जाएगा। जिला युवा उत्सव में सामूहिक लोकनृत्य, सामूहिक लोकगीत, व्यक्तिगत लोकनृत्य, व्यक्तिगत लोकगीत, कहानी लेखन, चित्रकला, तात्कालिक भाषण, कविता पाठ विधा का आयोजन होगा, इसके अलावा हस्तशिल्प एवं हथकरघा तथा कृषि उत्पाद का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें भाग लेने वाले कलाकारों, विकासखण्ड स्तरीय आयोजन के विजेता कलाकार होंगे। जिला स्तरीय आयोजन के विजेताओं को राज्य स्तरीय राष्ट्रीय युवा उत्सव जिसका आयोजन 12 जनवरी को प्रतिवर्ष होता है, में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।

Previous123456789...112113Next