Rajdhani
-
राजधानी में दर्दनाक हादसा, डिवाइडर से टकराई अनियंत्रित कार, हादसे में एक की मौत, दूसरा गंभीर 01-Dec-2023
रायपुर। राजधानी रायपुर की सड़कों पर एक बार फिर रफ्तार का कहर दिखा। आधी रात को रिंगरोड पीडब्ल्यूडी ब्रिज पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर की रेलिंग से टकरा गई। तेज रफ्तार कार की डिवाइडर से इतनी जोर से टक्कर हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए और इंजन बाहर निकल आया।
इस हादसे में कार सवार युवक देवकुमार साहू (18 साल) की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक ओंकार साहू (19 साल) बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज जारी जारी है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।दरअसल, यह मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है। सिविल लाइन थाना की पुलिस ने बताया कि रिंगरोड पीडब्ल्यूडी ब्रिज पर एक हादसे की खबर मिली है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को वहां एक कार दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिले।
प्राथमिक जांच में पता चला कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार में सवार दो लोग सवार थे, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
-
रायपुर- नगर पालिक निगम रायपुर को स्थानीय निवासियों से गाय के अचानक कुंयें में गिर जाने से सम्बंधित जानकारी प्राप्त होते ही तत्काल नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर जोन क्रमांक 9 की टीम ने जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय के नेतृत्व में जोन के तहत आने वाले शहीद पण्डित विद्याचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 51 के सूरज नगर लाभाण्डी क्षेत्र के एक कुंयें में अचानक गिरी गाय को स्थल पर पहुंचकर अभियान पूर्वक शीघ्रता से सुरक्षित बाहर निकाला. इस त्वरित कार्यवाही को लेकर सम्बंधित क्षेत्र सूरज नगर लाभाण्डी के रहवासी स्थानीय निवासियों ने नगर पालिक निगम के आयुक्त सहित नगर निगम जोन 9 के जोन कमिश्नर एवं जोन के अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमवीरों की सराहना की.
-
Indian Railway: रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, छत्तीसगढ़ से चलने वाली 38 ट्रेनें रद्द, देखें शेड्यूल 01-Dec-2023
रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में राजनांदगांव व कन्हान रेलवे स्टेशनों के मध्य तीसरी रेल लाइन का काम किया जा रहा है। इसके तहत कन्हान स्टेशन में दो दिसंबर से 14 दिसंबर तक नान इंटरलाकिंग का काम किया जाएगा। रेलवे ने इसकी वजह से 48 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया है। रद ट्रेनों में लोकल, मेमू, पैसेंजर और एक्सप्रेस शामिल है।
यहां देखें रद ट्रेनों की पूरी लिस्ट
रेलवे मंडल के अधिकारियों ने बताया कि चार से 14 दिसंबर तक डोंगरगढ-गोंदिया मेमू रद रहेगी।इसी तरह चार से 14 दिसंबर तक गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू, चार से 14 दिसंबर तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू, गोंदिया-डोंगरगढ मेमू, नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू, रामटेक-नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू, नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू, रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू, पांच से 14 दिसंबर तक नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-तिरोड़ी पैसेंजर स्पेशल, पांच से 14 दिसंबर तक तिरोड़ी-तुमसर पैसेंजर स्पेशल,छह से 15 दिसंबर तक तुमसर-तिरोड़ी पैसेंजर स्पेशल, छह से 15 दिसंबर तक तिरोड़ी-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर स्पेशल, चार से 13 दिसंबर तक रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर स्पेशल, पांच से 14 दिसंबर तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर पैसेंजर स्पेशल, चार से 12 दिसंबर तक टाटा नगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस, छह से 14 दिसंबर तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटा नगर एक्सप्रेस, आठ दिसंबर को हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एक्सप्रेस, 10 दिसंबर को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस, चार, पांच, 11 और 12 दिसंबर को बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस, सात, नौ,14 व 16 दिसंबर को भगत की कोठी- बिलासपुर एक्सप्रेस, सात व नौ दिसंबर को बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, 10 व 12 दिसंबर को बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस, 10 दिसंबर को ओखा-शालीमार एक्सप्रेस, 12 दिसंबर को शालीमार-ओखा एक्सप्रेस, 10 दिसंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस, 12 दिसंबर को पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, आठ व नौ दिसंबर को हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 10 व 11 दिसंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस, 10 दिसम्बर को तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस,12 दिसंबर को बिलासपुर- तिरुनेलवेली एक्सप्रेस, नौ दिसंबर को सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस,11 दिसंबर को पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस,चार व 11 दिसंबर को नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस,छह व 13 दिसंबर को सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस, छह व नौ दिसंबर को माल्दा टाउन-सूरत एक्सप्रेस, चार व 11 दिसंबर को सूरत-माल्दा टाउन एक्सप्रेस, छह,आठ और 11 दिसंबर को सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस, सात,नौ और 12 दिसंबर को रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 10 दिसंबर को विशाखापट्टनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 12 दिसंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस,आठ दिसंबर को गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस, 11 दिसंबर को पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस, चार, सात और 11 दिसंबर को पुरी-अजमेर एक्सप्रेस, सात, 12 और 14 दिसंबर को अजमेर-पुरी एक्सप्रेस, ,सात, नौ, 11 और 13 दिसंबर को रीवां-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस, सात, नौ,12 और 14 दिसंबर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवां एक्सप्रेस, आठ, नौ,11 और 12 दिसंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार एक्सप्रेस, 10, 11, 13 व 14 दिसंबर को शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस रद रहेगी।
गंतव्य से पहले समाप्त होंंगी चार ट्रेनें
पांच से 13 दिसंबर तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से छूटने वाली छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर में समाप्त होगी।इसी तरह छह से 14 दिसंबर तक गोंदिया से छूटने वाली गोंदिया-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस नागपुर से गंतव्य के लिए रवाना होगी।चार से 12 दिसंबर तक कोपरगांव से छूटने वाली कोपरगांव-गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर में समाप्त होगी।छह से 14 दिसंबर तक गोंदिया से छूटने वाली गोंदिया-कोपरगाँव एक्सप्रेस नागपुर से गंतव्य को रवाना होगी।
विलंब से तीन ट्रेन रवाना होगी
छह व नौ दिसंबर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन से दो घंटे मिनट विलंब से रवाना होगी। आठ व नौ दिसम्बर को हजरत निजामुद्दीन विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस निजामुद्दीन से एक घंटा 30 मिनट विलंब से रवाना होगी। नौ दिसंबर को सांईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस सांईनगर शिरडी से 30 मिनट विलंब से विलंब से रवाना होगी।
-
जनता नें मोदी की गारंटी को नकार दिया 01-Dec-2023
जनता नें मोदी की गारंटी को नकार दिया । कांग्रेस संचार विभाग क़े अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला नें कहा कि सारे एग्जिट पोल राज्य मे फिर से कांग्रेस कि सरकार बनाते दिखा रहे है यह इस बात का प्रमाण है कि राज्य कि जनता भाजपा क़े भुलावे मे नहीं आई उसने मोदी कि गारंटी को नकार दिया और उसने कांग्रेस पर भरोसा जताया। कांग्रेस क़े प्रति लोगो भरोसा इसलिए भी रहा कि पिछले पांच सालो मे कांग्रेस नें जनता क़े हितो क़े लिए योजना बनाया और उनका प्रभावी क्रियान्वयन किया.। कांग्रेस नें अपने जनघोषणा पत्र क़े 36मे से 34वायदो को पूरा किया इसलिए जनता नें कांग्रेस क़े पक्ष मे मतदान किया। राज्य मे भूपेश सरकार क़े प्रयासों से 40लाख लोग ग़रीबी रेखा क़े ऊपर आये 2018 मे राज्य कि जो बेरोजगारी दर 22प्रतिशत थी वह घट कर आधा प्रतिशत पहुंच गयी यह कांग्रेस कि बड़ी उपलब्धि थी।
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला नें कहा कि कांग्रेस नें वादा निभाया था इसलिए जनता नें अबकी बार भी कांग्रेस क़े घोषणा पत्र क़े वायदे पर भरोसा जताया लोग 3200रु धान कि क़ीमत, किसानो क़े कर्जमाफी क़े वादे, केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, घरेलू गैस सिलेंडर पर 500रु कि सब्सिडी, महिलाओ को प्रतिवर्ष 1500रु जैसे वादों पर जनता नें दृढ विश्वास जताया।
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला नें कहा कांग्रेस कि नकल कर भाजपा नें भी अपना घोषणा पत्र बना कर उसे मोदी कि गारंटी नाम दिया लेकिन जनता नें मोदी कि गारंटी पर भी भरोसा नहीं जताया क्योंकि लोगो को मोदी कि गारंटी भाजपा का चुनावी जुमला लगा. जनता जानती है भाजपा वोट लेने क़े लिए बड़े बड़े वायदे करती है फिर भूल जाती है मोदी नें अपने चुनाव मे 100दिन मे मंहगाई कम करने हर क़े खाते मे 15लाख देने का वादा किया था, हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा था किसानो कि आय दुगुनी करने का वादा भी मोदी नें किया दस साल सरकार चलाने क़े बाद भी मोदी नें अपना वादा पूरा नहीं किया भाजपा वही जुमले छत्तीसगढ़ मे भी फेकना चाह रही थी लेकिन लोग उसकी चाल बाजी मे नहीं आये। -
मितवा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने किया जागरुक 01-Dec-2023
रायपुर . विश्व एड्स दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति * साहस परियोजना* के द्वारा सेंट्रल जेल रायपुर में HIV एड्स और साहस परियोजना के उदेश्यो के बारे में जानकारी दी गई l अग्रसेन महाविद्यालय में विद्यार्थियों को ट्रांसजेंडर समुदाय और Hiv होने के कारणों को स्पष्ट किया गया l इसके उपरांत टी आई परियोजना के अधिकारियों के साथ मिलकर जागरुकता रैली का आयोजन किया गया साथ ही महत्वपूर्ण IEC सामग्री जनसमुदाय को वितरित किया गया I इस कार्यक्रम में SS टिग्गा जी - DIC सेंट्रल जेल रायपुर, हितेश महेश्वरी - सहायक संचालक CGSACS, अशोक उइके जी TB क्षय नियंत्रण केंद्र से, साहस परियोजना से राजु वैष्णव - कार्यक्रम प्रबंधक, लक्ष्मी नारायण देवांगन - काउंसलर, सुरज साहू - M&E ऑफिसर, ईश्वर साहू - कम्यूनिटी वर्कर शामिल हुए.
-
एग्जिट पोल के आने से छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल तेज, कांग्रेस-भाजपा दोनों पार्टियों ने किया जीत का दावा 01-Dec-2023
रायपुर। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में मतदान सम्पन्न हो चुके हैं। अब सभी की नजरें तीन दिसंबर को होने वाले मतगणना पर टिकी हुई हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल ने सियासी हलचल बढ़ा दी है।
अधिकांश एग्जिट पोल में एक ओर जहां छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लगातार दूसरी बार जीत हासिल करती नजर आ रही है। हालांकि सर्वे के अनुसार भाजपा का प्रदर्शन बहुत हो रहा है। एग्जिट पाल के आंकड़े सामने आने के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अपने-अपने जीत के दावे किए हैं।
सरकार बनाने का कांग्रेस-भाजपा दोनों पार्टियों ने किया दावा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, सातों एग्जिट पोल में से किसी के भी आंकड़ों में समानता नहीं है। दो दिन बाद सभी के आंकड़े एक समान हो जाएंगे। एग्जिट पोल चलने दीजिए, एग्जिट पोल पर ध्यान मत दीजिए। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, अधिकांश एग्जिट पोल से स्पष्ट हो रहा है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी मजबूती के साथ सरकार बना रही है।
2018 में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर एक नजर
अगर छत्तीसगढ़ में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर एक नजर डालें तो यहां 90 सीटें हैं और अभी वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है। 2018 में दो चरणों में चुनाव हुए थे। इस दौरान कुल 1269 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। छत्तीसगढ़ में दोनों चरणों में कुल 76.45 फीसदी वोटिंग हुई थी, जिसमें 76.58 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया था, जबकि 76.33 प्रतिशत महिला वोटर शामिल थी।
2018 में हुए विधानसभा चुनाव परिणाम की बात करें तो कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 90 में से 68 सीटें जीतकर 15 साल बाद राज्य की सत्ता हासिल की। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व में उतरी भाजपा को केवल 15 सीटें हासिल हुई थीं। जबकि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) ने पांच सीटें जीते थीं और दो सीटें बसपा के खाते में गई थीं। 2018 के बाद से भाजपा यहां हुए पांच उपचुनाव हार चुकी है।
-
पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के घर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, शोकाकुल परिवार से की मुलाकात 01-Dec-2023
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कांग्रेस नेत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के घर किरना (सिलयारी) पहुंचे। जहां उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।
बता दें, गुरुवार को छाया वर्मा के पति डॉ. दया वर्मा का निधन हो गया। उन्होंने अंबडेकर अस्पताल में अंतिम सांसें ली। दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है।
-
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा प्रायोगिक परीक्षा एवं प्रायोजना इस तारीख को होंगे 01-Dec-2023
हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी परीक्षा वर्ष 2024 के नियमित छात्र/छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा एवं प्रायोजना कार्य के संबंध में।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा संचालित हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी परीक्षा वर्ष 2024 के नियमित छात्र/छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा एवं प्रायोजना कार्य समस्त मान्यता प्राप्त संस्थाओं में दिनाँक 10.01.2024 से 31.01.2024 के मध्य आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में समस्त संस्था प्राचार्य को आवश्यक निर्देश जारी किये गये है।
-
रायपुर। विधानसभा थाना क्षेत्रांतर्गत दोंदेकला स्थित पचेड़ा नाला में बोरी में मिले नर कंकाल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतका के पति को गिरफ्तार किया है।
विधानसभा थाना क्षेत्रांतर्गत दोंदेकला स्थित पचेडा नाला में 25 नवंबर को बोरी मे लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां एक सफेद प्लास्टिक की बोरी मे मानव शरीर व कंकाल नुमा खोपडी था। खोपडी में लम्बी काली बाल अधपकी बिखरी हुई थी बोरी का मुंह खुला हुआ था। पुलिस मामले की जांच शुरु करते हुए रायपुर सहित सरहदी जिलों के थानों में दर्ज गुम इंसान के संबंध में जानकारी प्राप्त की जाकर तस्दीक की जा रहीं थी
इस दौरान पुलिस को विधानसभा थाना में दर्ज गुम इंसान साधना सिंह पति आनंद सिंह उम्र 32 साल निवासी दोंदेकला के बारे में पता चला। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों सहित आसपास के लोगो से पूछताछ करने के साथ ही मानव कंकाल के पास प्राप्त हुए कड़ा एवं कपडों के आधार पर कंकाल की पहचान साधना सिंह के रूप में की। पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मृतिका के पति सहित परिजनों से विस्तृत पूछताछ कर बयान लिया गया। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि आनंद सिंह का अपनी पत्नि मृतिका साधना सिंह से विवाद होता रहता था।
मृतिका के पति आनंद सिंह से पूछताछ करने पर वह बार – बार अपना बयान बदलकर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास करता था। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने साधना सिंह के आचरण पर संदेह की वजह से गला दबाकर हत्या करने के साथ ही साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को बोरी में भरकर घटना स्थल के पास फेंकना बताया गया।
आरोपी आनंद सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
-
लापरवाही के चलते जानवरों की गई जान...जंगल सफारी में पांच दिनों में 17 चौसिंगा की मौत से हड़कंप 01-Dec-2023
रायपुर। एशिया के सबसे बड़े जंगल सफारी में पांच दिन से चौसिंगा की लगातार मौत से पूरे वन विभाग में हड़कंप मच गया है। नवा रायपुर स्थित नंदनवन जू व जंगल सफारी के चौसिंगा बाड़े में 25 से 29 नवंबर के बीच 17 चौसिंगा की मौत हो गई है। चौसिंगा की मौत की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। प्रबंधन की लापरवाही है या जानवरों में अज्ञात बीमारी के चलते यह घटना हुई है? फिलहाल मामले की जांच के लिए डॉक्टरों को बुलाया गया है।
जंगल सफारी में 5 दिन में 17 चौसिंगा की मौत
जंगल सफारी डीएफओ हेमचंद पहारे ने बताया कि नंदनवन जू में शाकाहारी वन्यप्राणियों के बाड़े में 25 नवंबर को चौसिंगा की अचानक मृत्यु की खबर मिली है, जिसकी प्रारंभिक जांच में उसका स्वास्थ्य खराब होना पाया गया था। इसके बाद पशु चिकित्सकों ने अन्य चौसिंगा का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार शुरू किया। इसके बाद भी अन्य चौसिंगा की हालत खराब होते चली गई। फिर अलग-अलग दिन 17 चौसिंगा की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि चौसिंगा के मौत के पीछे के सही कारणों का पता लगाने बिसरा जांच के लिए भेजा गया है। जू के बाड़े में 24 चौसिंगा में से केवल 7 चौसिंगा बचे हैं, जिसे वन्यप्राणी पशु चिकित्सकों ने नेतृत्व में सुरक्षित स्थानों पर अलग रखकर इलाज किया जा रहा है, ताकि स्वस्थ वन्यप्राणियों को रोगी वन्य प्राणियों से अलग करके उनके जीवन की रक्षा की जा सके।
यह भी पढ़ें
नंदनवन पक्षी विहार में हुई बड़ी चूक... गोल्डन ब्लू मकाऊ के मादा की जगह निकले 2 नर, अधिकारियों ने कराई जांचउत्तरप्रदेश भेजा गया बिसरा
घटना के बाद केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशों का पालन करते हुए जंगल सफारी के अधिकारियों ने बिसरा और खून जांच के लिए सैंपल आईवीआरआई बरेली (उत्तरप्रदेश) भेजा है। साथ ही कुछ सैंपल कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा भेजा गया है। परीक्षण रिपोर्ट मिलने के बाद मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा।
एक-दूसरे पर आरोप
जंगल सफारी में चौसिंगा की मौत के बाद बवाल हो गया है। अधिकारी एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। बताया जाता है कि वन्यप्राणी चिकित्सक डॉक्टर राकेश वर्मा छुट्टी पर हैं। इसकी स्वीकृति नहीं मिली थी, फिर भी सीडब्ल्यूएलडब्लयू से स्वीकृति लेकर अवकाश पर चले गए। अधिकारियों ने पीसीसीएफ से इसकी शिकायत की है।बिलासपुर व मारवाही से बुलाए गए वन्यप्राणी चिकित्सक
सीसीएफ सीतानदी उदंती एम. मर्सीबेला ने बताया कि जंगल सफारी में वन्यप्राणी चिकित्सक नहीं होने के कारण पशु चिकित्सा महाविद्यालय अंजोरा दुर्ग से डाक्टर जसमीत और डॉ. एसएल अली से संपर्क किया गया है। उनसे बीमार चौसिंगा की चिकित्सा के लिए मार्गदर्शन लिया गया है। साथ ही पशु चिकित्सा अधिकारी कानन पेंडारी डॉ. चंदन तथा पशु चिकित्सा अधिकारी मरवाही डॉ. अजय पाण्डेय को भी बुलाया गया है। उनके उपचार के चलते 7 वन्यप्राणियों के जीवन की रक्षा की जा सकी। नीलगाय व काला हिरण के बाड़ों की भी चिकित्सक दल द्वारा निगरानी की जा रही है।
कब-कब हुई मौत
25 नवंबर - 5 चौसिंगा
26 नवंबर - 3 चौसिंगा
27 नवंबर - 5 चौसिंगा
28 नवंबर - 2 चौसिंगा
29 नवंबर - 2 चौसिंगा -
प्रदेश के सभी जिला ईकाइयों का पुर्नगठन एवं विभिन्न विभागों के लिए समिति गठन पर सहमति बनी 01-Dec-2023
देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आज कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी जी अध्यक्षयता में कैट के प्रदेश कार्यालय कैट एवं युवा पदाधिकारियों की बैठक हुई।
कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया की आगामी 19 दिसम्बर को कैट के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक एवं दीपावली मिलन समारोह का अयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम की रूपरेखा की तैयारी कर सभी पदाधिकारियों को कार्य का आंबटन किया गया। कैट और वैश्विक कंपनी मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम एवं फेसबुक द्वारा स्थानीय व्यापारियों को डिजिटल रूप से प्रशिक्षित हाइपर-स्थानीय डिजिटल प्रशिक्षण के साथ व्यवसायों के लिए विकास के अवसरों को उजागर करने के लिए डिजिटलीकरण प्रयासों को अंतिम व्यापारी तक पहुँचाना है। डिजिटल और कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना हैं। सायबर क्राइम कार्यशाला का आयोजन किया जाना है। छोटे व्यापारियों के लिए गुमाशता बनाने हेतु शिविर लगाया जायेगा। एमएसएमई पर कार्यशाला का अयोजन किया जायेगा। तथा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन शिविर लगाया जायेगा। प्रदेश स्तरीय जीएसटी कार्यशाला का आयोजन जायेगा। जिसमें माननीया श्रीमती निर्मला सीतारमण जी, केन्द्रीय वित्त मंत्री, को आंमत्रित किया जायेगा। आने वाले समय में प्रदेश के सभी जिला ईकाइयों का पुर्नगठन एवं विभिन्न विभागों के लिए समिति गठन पर सहमति बनी।मिटिंग में कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, अजय अग्रवाल, अवनीत सिंह, विजय पटेल, कैलाश खेमानी, सुनील धुप्पड, महेन्द्र कुमार बागरोडिया, सूरज उपाध्याय, प्रीतपाल सिंह बग्गा, महेश जेठानी, मोहन वर्ल्यानी, नागेन्द्र कुमार तिवारी, विक्रांत राठौर, परविन्द्रर सिंह, अमीत गुप्ता, मनीष कुमार सोनी, गुरूदीप सिंह आनन्द एवं अमित प्रजापति आदि।
-
रविशंकर विश्वविद्यालय ने B.com, BCA और BPE पूरक परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, यहां देखें परिणाम 01-Dec-2023
रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने बीकॉम तृतीय वर्ष, बीएससी द्वितीय वर्ष और बीपीई पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। अभ्यर्थी prsuuniv.in या prsu.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकते है। 27 अक्टूबर से पूरक परीक्षा शुरू हुई थी। 29 नवम्बर तक चली थी, जिसमें 35 हजार छात्र छात्राएं शामिल हुए थे।
सप्लीमेंट्री एग्जाम में इस बार बीकॉम तृतीय में 1132 छात्र शामिल हुए, 732 पास और 57 फेल व 344 को पूरक का अंतिम मौका दिया गया। बीसीए द्वितीय वर्ष में 390 छात्र छात्राएं पूरक में शामिल, 205 पास,185 को अंतिम मौका मिला है।