Rajdhani
  • भाजपा सरकार स्वामी आत्मानंद स्कूल को बंद करना चाहती है : कांग्रेस

    5 महीने से शिक्षकों को वेतन नहीं मिला ताकि स्कूल छोड़ दें : सुशील

    रायपुर। भाजपा सरकार स्वामी आत्मानंद स्कूल बंद करना चाह रही है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि स्कूलों को बंद करने की साजिश के तहत आत्मानंद स्कूलों के शिक्षकों को जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से वेतन नहीं दिया जा रहा ताकि संविदा के आधार नियुक्त शिक्षक धनाभाव में स्कूल छोड़ दें और स्कूलों को बंद करने का बहाना खोजा जा सके।

    सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना गरीबों और मध्यम वर्ग के बच्चों के लिये संजीवनी है। इस स्कूल में बच्चों को मुफ्त अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई कराया जाता है। निजी स्कूलों में एक बच्चे का अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई में औसतन प्रति माह 8 हजार से 9 हजार रू. का खर्च आता है। गरीब और मध्यम वर्ग के लिये यह खर्च उनकी क्षमता से अधिक हो जाता है। स्वामी आत्मानंद स्कूल में गरीब आदमी अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा दिला पा रहा है और अवसर का फायदा बच्चे भी उठा रहे है, तथा वे सफलता के नये परचम लहराया है। इसको बंद करना जनता के साथ अन्याय है।

    उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार स्वामी आत्मानंद स्कूलों को दलीय दुर्भावना से देख रही है। पहले स्कूल शिक्षा मंत्री ने घोषणा किया था इन स्कूलों की आवश्यकता का पुनर्मूल्यांकन किया जायेगा। इसके बाद खबर आया कि स्वामी आत्मानंद स्कूलों के नाम बदलकर पीएमश्री नाम दिया जायेगा। यही नहीं भाजपा सरकार बनने के बाद पिछले चार माह से भाजपा सरकार आत्मानंद स्कूलों के शिक्षकों को वेतन नहीं दे रही है। ताकि शिक्षक स्कूलों को छोड़कर चले जाये और विद्यालयों को बंद करने का बहाना मिल जाये।

  • मतगणना केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करें: मुख्य निर्वाचन अधिकारी

    सीईओ ने सभी कलेक्टरों को दिए निर्देश

    रायपुर । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने सभी जिलों के कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना के दिन मतगणना केंद्रों में पासधारी अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं और मतगणना अभिकर्ताओं के लिए सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मतगणना हॉल के भीतर मतगणना के परिणाम का योग करने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता को एक-एक एनालॉग केल्कुलेटर प्रदान करने की व्यवस्था करने को कहा है।  

    मतगणना हॉल के भीतर पासधारी अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं व मतगणना अभिकर्ताओं को कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किए गए ईवीएम और वीवीपैट की सूची जो विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लाई गई है तथा प्लास्टिक पेन या पेंसिल ले जाने की अनुमति रहेगी। मतगणना परिसर के बाहरी गेट पर खान-पान की व्यवस्था के लिए अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा नियुक्त व्यवस्थापक के माध्यम से भोजन पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे मतगणना हॉल के भीतर नियुक्त किसी एक मतगणना अभिकर्ता द्वारा प्राप्त कर अन्य मतगणना अभिकर्ताओं को प्रदान किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को अभ्यर्थियों और निर्वाचन अभिकर्ताओं को इन व्यवस्थाओं से अवगत कराने के साथ ही इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए हैं।  

    मतगणना हॉल के भीतर ये सामग्री ले जा सकेंगे पासधारी अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता
    कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किए गए ईवीएम और वीवीपैट की सूची जो विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लाई गई है, प्लास्टिक पेन या पेंसिल

    ये सामग्री रहेंगी प्रतिबंधित
    मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटका प्रतिबंधित रहेगा।

     

  • पूर्व परिवहन मंत्री मो.अकबर ने कवर्धा में हुए सड़क हादसे में 19 मजदूरों की मौत पर संवेदना व्यक्त की...

    अकबर ने बताया कि ब्रेक फेल होने की वजह से ड्राइवर गाड़ी से कूद गया...

    ब्रेक फेल होने के बावजूद गाड़ी को कंट्रोल किया जा सकता है, यह जांच का विषय है...

    क्योंकि यह माल वाहक गाड़ी है तो इसमें बीमा की राशि मिलने में कठिनाई होती है..

    हालांकि सरकार द्वारा सहायता राशि दी जा रही है, सरकार से आग्रह है कि बीमा की राशि भी प्रदान करने की कोशिश करें

    जितने भी घायल है मैं उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं...

  • मोदी की गारंटी ही झारखंड के विकास का दस्तावेज है - संजय श्रीवास्तव

    छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं रांची लोकसभा के प्रभारी प्रवासी प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने रांची लोकसभा, इचागढ़ विधानसभा के कपाली मंडल, चांडिल मंडल के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं मतदाताओं से भेंट करके भाजपा लोकसभा प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है झारखंड के विकास का महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा। इसलिए भाजपा यहां के जनमानस की मजबूत संकल्प के लिए जुटी है। जिसके लिए भाजपा को झारखंड से व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। उन्होंने सभी से भाजपा को समर्थन की अपील की है।

  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राजीव गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी
    छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में आज 21 मई 2024 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज की उपस्थिति में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि, आतंकवाद विरोध दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में पुण्य स्मरण कर श्रद्धांजलि दी गयी एवं चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।।

    भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर प्रदेश के सभी जिलों एवं ब्लाक कांग्रेस के कार्यालयों में आतंकवाद विरोध दिवस के रूप मनाया गया तथा आतंकवाद विरोध के लिए प्रतिज्ञा किया गया।

    इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, महमूद अली, रमेश राम महंत संहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।
  • मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना केंद्रों में पासधारी अभ्यर्थियों, निर्वाचन व मतगणना अभिकर्ताओं के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना के दिन मतगणना केंद्रों में पासधारी अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं और मतगणना अभिकर्ताओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मतगणना हॉल के भीतर मतगणना के परिणाम का योग करने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता को एक-एक एनालॉग केल्कुलेटर प्रदान करने की व्यवस्था करने को कहा है।  

    मतगणना हॉल के भीतर पासधारी अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं व मतगणना अभिकर्ताओं को कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किए गए ईवीएम और वीवीपैट की सूची जो विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लाई गई है तथा प्लास्टिक पेन या पेंसिल ले जाने की अनुमति रहेगी। मतगणना परिसर के बाहरी गेट पर खान-पान की व्यवस्था के लिए अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा नियुक्त व्यवस्थापक के माध्यम से भोजन पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे मतगणना हॉल के भीतर नियुक्त किसी एक मतगणना अभिकर्ता द्वारा प्राप्त कर अन्य मतगणना अभिकर्ताओं को प्रदान किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को अभ्यर्थियों और निर्वाचन अभिकर्ताओं को इन व्यवस्थाओं से अवगत कराने के साथ ही इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए हैं।   

    मतगणना हॉल के भीतर ये सामग्री ले जा सकेंगे पासधारी अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता

    कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किए गए ईवीएम और वीवीपैट की सूची जो विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लाई गई है, प्लास्टिक पेन या पेंसिल

    ये सामग्री रहेंगी प्रतिबंधित

    मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटका प्रतिबंधित रहेगा।

  • पंडरिया हादसे के मृतकों के परिजनों को 20 लाख, घायलों को 5 लाख मुआवजा दिया जाय
    • सरकार के संवेदनहीनता की पराकाष्ठा 11 शव एक ही चिता में जलाये गये
    • लोग इतनी बड़ी संख्या में मालवाहक में रोज आते-जाते थे सरकारी अमला पुलिस कहां थी?

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पंडरिया सड़क हादसे के मृतकों के परिजनों को 20 लाख रू. तथा घायलों को 5 लाख रू. मुआवजा देने की मांग किया है। सभी प्रभावित लोग तेंदूपत्ता तोड़ने गये थे, आदिवासी वर्ग से है। इन सभी को  मुआवजे के साथ शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक श्रमिक बीमा योजना के तहत भी लाभ दिया जाना चाहिये।


    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मृतकों के अंतिम संस्कार में भाजपा सरकार ने संवेदनहीनता की सारी सीमाओं को तोड़ दिया, 11 मृतकों को एक ही चिता में जलाया गया। सरकार ने उनके लिये व्यवस्था करने में कोताही बरता। यही नहीं गृहमंत्री इस मामले में बेहद ही आपत्तिजनक बयान देते है कि सभी एक ही गोत्र के थे इसलिये उनको एक ही चिता में जलाया गया। जबकि आदिवासी समाज में ऐसी कोई प्रथा नहीं है। यह भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता है। सरकार को अपने इस कृत्य के लिये आदिवासी समाज से माफी मांगना चाहिये।

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि इस दुर्घटना में सरकार की बड़ी चूक भी है। इतनी बड़ी संख्या में मजदूर एक ही मालवाहक गाड़ी में रोज आते-जाते थे सरकार को खबर कैसे नहीं लगी? सरकारी थाने बंद हो गये है? अन्य सरकारी विभागों के लोग कहां थे? किसी ने इसको क्यों नहीं रोका? सड़कों पर पुलिस वाले, ट्रेफिक वाले, आरटीओ वाले अवैध वसूली करते हर एक किलोमीटर में दिख जाते है, उनका काम क्या सिर्फ अवैध वसूली करना ही है? वे लोग सजग रहते तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। सरकार इस घटना की जिम्मेदारी तय करे और दोषियों पर कार्यवाही करे। 
     
  • राम को बीजेपी लाई है हो सकता है भगवान जगनाथ को भी बीजेपी लाई हो...संबित पात्रा के बयान पर दीपक बैज का तंज

    इंडिया गठबंधन का मनोबल बढ़ा हुआ है....


     देश के पीएम और बीजेपी के   अन्य नेताओ का मनोबल गिरा। है...

      देश में लगभग इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जारी है...

    संबित पात्रा के बयान पर दीपक बैज का तंज कहा -

    मोदी जी अब भगवान से बढ़ कर हो गए हैं।।।

    राम को बीजेपी लाई है हो सकता है भगवान जगनाथ को भी बीजेपी लाई हो...


    अमित शाह के बयान 4 जून के बाद कांग्रेस ढूंढना पड़ेगा पर दीपक बैज का पलटवार.. कहा

    4 जून को पीएम मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे

    अमित शाह के बयान 4 जून के बाद कांग्रेस ढूंढना पड़ेगा पर दीपक बैज का पलटवार.. कहा

    4 जून को पीएम मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे

    पीएम श्री योजना को लेकर दीपक बैज का बयान:
    कहा 


    बीजेपी के पास कोई विजन नही...

    कांग्रेस की योजनाओं का नाम बदल कर चलाना चाहती है....

    नई योजनाओं को लाकर कैसी का भी नाम रख ले...चाहे
    विष्णु देव साय अपना नाम रख कर स्कूल खोल लें....

  • हम सब मिलकर बदलेंगे छत्तीसगढ़ की तकदीर और तस्वीर : विष्णुदेव साय

    रत्नगर्भा छत्तीसगढ़ महतारी की पहचान नक्सली राज्य के रूप में होना मन को टीस देने वाला

    विपक्ष द्वारा नक्सल उन्मूलन की राह में रोड़ा बनना दुर्भाग्यजनक

    रायपुर। छत्तीसगढ़ की पहचान नक्सली राज्य के रूप में होना मन को बेहद टीस देने वाला है। इस छवि को बदलना होगा। इसमें सरकार के अलावा राजनैतिक दल, मीडिया जगत और पूरे समाज यहां तक कि हर आम नागरिक को भी अपनी भूमिका निभानी होगी। हमारी सरकार छत्तीसगढ़ की तस्वीर और तकदीर दोनों बेहतर करने की दिशा में काम कर रही है। "हमने ही बनाया है, हम ही संवारेंगे" के सूत्र वाक्य को धारण कर मोदी जी की गारंटी पर काम करते हुए हम प्रदेश को ‘विकसित छत्तीसगढ़’ बनाने तैयार हैं।

    एक साक्षात्कार में यह कहते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि मां कौशल्या की यह पावन धरती रत्नगर्भा है। यह धान का कटोरा कोयला, लौह अयस्क, डोलोमाइट, बॉक्साइट, चूना पत्थर और टिन के भंडार से भरा है। देश के खनिज उत्पादन में छत्तीसगढ़ महतारी का योगदान 21.09 प्रतिशत, लौह अयस्क में 17.61 प्रतिशत, चूना पत्थर में 11.70 प्रतिशत, बॉक्साइट में 3.57% जबकि टिन अयस्क में शत-प्रतिशत है। यहां उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण है। 2030 तक हम 300 मिलियन मतलब लगभग 30 करोड़ टन प्रतिवर्ष स्टील उत्पादन का लक्ष्य हासिल कर लेंगे। कुछ वर्षों में हम देश के दूसरे सबसे बड़े स्टील उत्पादक राज्य होंगे। इसके बावजूद देश-विदेश में छत्तीसगढ़ को केवल नक्सली प्रभावित राज्य के रूप में पहचान मिलना ठीक नहीं है। यह पहचान हमें बदलना है।

    साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के छोटे हिस्से में सिमटी नक्सल समस्या से हमारी डबल इंजन की सरकार मजबूती से लड़ रही है और हम इस के विरुद्ध लड़ाई में कामयाब होंगे। आने वाले 2 वर्षों में छत्तीसगढ़ को नक्सल समस्या से पूरी तरह मुक्त करना हमारा लक्ष्य है, जो अवश्य पूरा होगा।

    साय ने कहा कि यह दुर्भाग्यजनक है कि विपक्ष नक्सल उन्मूलन की राह में रोड़ा बनकर खड़ा हो गया है। कई बार वही कहता है जो नक्सली चाहते हैं। मीडिया हेडलाइंस में आने के लिए विपक्ष कुछ भी बोलने को तैयार खड़ा है, चाहे उससे प्रदेश का कितना भी नुकसान क्यों ना हो। यह ठीक नहीं है।

    साय ने कहा कि ‘नियद नेल्लानार’ जैसी योजना नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास का सुखद एहसास करा रही है। यह योजना बेहद सफल रही है। तेंदूपत्ता का 5500 रुपये मूल्य आदिवासी वनवासियों का जीवन सरल करेगा।

    साय ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है। खुद स्व. राजीव गांधी यह स्वीकार कर चुके थे कि उनकी सरकार से जनता के लिए भेजे गए एक रुपये में से पचासी पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। भूपेश बघेल की सरकार ने भी यही किया। भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी कांग्रेस सरकार को उनके इन्हीं कर्मों की वजह से जनता ने रसातल में डुबो दिया।

    साय ने कहा कि जनता और कार्यकर्ता की बदौलत ही आज उन्हें इस जगह से जनता के हितों के लिए काम करने का मौका मिला है। उनकी सरकार छत्तीसगढ़ के बेहतर भविष्य के लिए काम कर रही है। मोदी की कुछ गारंटी पूरी हुई है और बाकी भी पूरी करेंगे। फिलहाल आचार संहिता लागू है। यह समाप्त होते ही सरकार का कामकाज गति पकड़ेगा। श्री साय ने कहा कि 2047 के छत्तीसगढ़ के लिए ठोस कार्य योजना पर काम चल रहा है। विकसित भारत में विकसित छत्तीसगढ़ की सबसे अच्छी भागीदारी हो, यही उनकी सरकार का लक्ष्य है।

  • इंस्‍टीट्यूट ऑफ पब्लिक आडिटर ऑफ इंडिया छत्‍तीसगढ़ चेप्‍टर का शुभारम्‍भ

    छत्‍तीसगढ़ के प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा), श्री यशवंत कुमार द्वारा इंस्‍ट्रीट्यूट ऑफ पब्लिक आडिटर ऑफ इडिया (आईपीएआई) के छत्‍तीसगढ़ चेप्‍टर का शुभारम्‍भ किया गया । श्री यशवंत कुमार आईपीएआई-छत्‍तीसगढ़ चेप्‍टर के पदेन-अध्‍यक्ष भी हैं । मध्‍यप्रदेश और छत्‍तीसगढ़ का कार्य, समन्वित रूप से अब तक मध्‍यप्रदेश चेप्‍टर, भोपाल द्वारा संचालित किया जाता था ।

     

            गौरलतलब है कि इंस्‍ट्रीट्यूट ऑफ पब्लिक आडिटर ऑफ इडिया (आईपीएआई) की स्‍थापना वर्ष 1966 में एक सोसायटी के रूप में की गई थी, जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र के लेखांकन, ऑडिटिंग और सार्वजनिक वित्‍त क्षेत्रों की विशेषज्ञ सेवाएं शामिल हैं । देशभर में पेशेवर सेवाएं प्रदान करने वाली इस संस्‍था के 18 क्षेत्रीय कार्यालय और 2600 से अधिक सदस्‍य हैं ।

     

            वर्तमान में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक श्री गिरीश चंद्र मुर्मू, आईपीएआई के पदेन-संरक्षक और भारत सरकार के पूर्व विशेष सचिव  डॉक्‍टर सुभाष चंद्र पाण्‍डेय (सेवानिवृत्‍त आईएएस), अध्‍यक्ष हैं ।

     

            भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा (आईएएएस), भारतीय नागरिक लेखा सेवा (आईसीएस), भारतीय रेलवे लेखा सेवा (आईआरएएस), भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस), भारतीय भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस), भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग के वरिष्‍ठ लेखा परीक्षा अधिकारी, वरिष्‍ठ लेखा अधिकारी संवर्ग के सेवारत एवं सेवानिवृत्‍त अधिकारीगण, इंस्‍ट्रीट्यूट ऑफ पब्लिक आडिटर ऑफ इडिया (आईपीएआई) के सदस्‍य होते हैं ।

  • कलेक्टर ने आगामी मानसून में बाढ़ से बचाव एवं राहत के लिए आवश्यक तैयारी रखने के दिए निर्देश जिला कार्यालय में जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण केन्द्र स्थापित

    कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आगामी मानसून में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संबंध में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक प्रशासनिक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में आगामी वर्षा ऋतु में बाढ़ से निबटने और प्राकृतिक आपदा से राहत पहुंचाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने पर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि जिले के पहुंचविहीन क्षेत्रों में अभी से खाद्य सामग्रियों और जीवनरक्षक दवाइयों का भंडारण सुनिश्चित कर लें, ताकि प्रभावित के लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस संबंध में उन्होंने खाद्य अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी सीएमओ को मानसून से पहले नालियों की साफ-सफाई के निर्देश दिए ताकि बारिश में जाम की स्थिति न हो।
          बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस. अहिरवार ने बताया कि बाढ़, अतिवृष्टि एवं प्राकृतिक आपदा से राहत पहुंचाने एवं सहायता के लिए राज्य, जिला, अनुभाग एवं तहसील स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जिला कार्यालय में जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 7647970445 है। उक्त नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे। बैठक में जिले के बाढ़ प्रभावित तहसीलों में निगरानी टीम का गठन करने एवं बाढ़, अतिवृष्टि आदि से बचाव हेतु कार्ययोजना तैयार कर प्रेषित करने को कहा गया। बाढ़ से बचाव के लिए सक्रिय मोटर बोट एवं अन्य सामग्री की व्यवस्था सहित सभी बचाव टीम को तैयार रखने के लिए जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिले के तहसील स्तर पर स्थापित वर्षा मापक यंत्रों की मरम्मत व संधारण करने एवं नियमित रूप से जानकारी भेजने हेतु सभी तहसीलदार को निर्देशित किया गया।  इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बी.एस. उइके एवं श्री जितेन्द्र कुर्रे, जिला पंचायत के सीईओ श्री सुमित अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

  • कलेक्टर ने स्वीकृत की क्षतिपूर्ति राशि

    21 मई 2024/माओवादी पीड़ित व्यक्तियों की सुरक्षा एवं पुनर्वास हेतु स्वीकृत कार्य योजना के तहत् कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अभिजीत सिंह द्वारा अज्ञात माओवादियों द्वारा वाहन जलाये जाने के प्रकरण में वाहन मालिक को क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत किया गया है। कोयलीबेड़ा निवासी श्री विनोद कुमार साहू के वाहन परतापुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोटांज से गट्टाकाल तक सीसी रोड निर्माण कार्य में लगे जेसीबी वाहन को अज्ञात माओवादियों द्वारा जला दिया गया, जिसकी क्षतिपूर्ति के तौर पर 03 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।