National News
-
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! जनवरी 2025 में इतना बढ़ेगा DA, सैलरी में होगा बंपर इजाफा 11-Dec-2024
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए आगामी वर्ष 2025 में एक अच्छी खबर सामने आ रही है। 1 जनवरी 2025 से महंगाई भत्ते (DA) में 3% का इजाफा होने की संभावना है, जिससे कर्मचारियों की सैलरी में एक अच्छा बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है। AICPI (All India Consumer Price Index) के आंकड़ों के अनुसार, यह वृद्धि महंगाई भत्ते को 56% तक पहुंचा सकती है।
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आधार
महंगाई भत्ता (DA) हर छह महीने में संशोधित किया जाता है, और यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से AICPI इंडेक्स पर निर्भर करती है, जो देशभर में महंगाई और वस्तुओं की कीमतों में बदलाव को ट्रैक करता है। जुलाई 2024 से लागू मौजूदा महंगाई भत्ता 53% है। अक्टूबर 2024 के AICPI आंकड़ों के अनुसार, महंगाई भत्ता अब 55.05% तक पहुंच चुका है। नवंबर और दिसंबर के आंकड़ों में मामूली वृद्धि के बाद यह 56% तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
जनवरी 2025 में महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि
भारत सरकार हर साल जुलाई और जनवरी में महंगाई भत्ते में संशोधन करती है। जुलाई 2024 में महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी हुई थी, और अब जनवरी 2025 में भी 3% का इजाफा होने की संभावना है। इस बढ़ोतरी का असर 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी पर पड़ेगा। हालांकि, इस वृद्धि का औपचारिक ऐलान मार्च 2025 में किए जाने की संभावना है, जो आमतौर पर होली के आसपास होता है।
AICPI इंडेक्स के अक्टूबर 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार, इंडेक्स का नंबर 144.5 अंक तक पहुंच चुका है, जिससे महंगाई भत्ता 55.05% हो चुका है। यदि नवंबर और दिसंबर में कुछ और वृद्धि होती है, तो महंगाई भत्ता 56% तक पहुंच सकता है। नवंबर में इंडेक्स 145 अंक तक पहुंच सकता है, और दिसंबर में यह 145.3 अंक तक जा सकता है, जिसके कारण महंगाई भत्ता 56.18% तक पहुंच सकता है। इसका मतलब है कि महंगाई भत्ते में 3% का बढ़ोतरी हो सकती है, जो कर्मचारियों के लिए एक अच्छा फायदा होगा।
सैलरी में कितना होगा फायदा?
महंगाई भत्ते में वृद्धि का सीधा असर कर्मचारियों की सैलरी पर पड़ेगा। 7th Pay Commission के पे-ग्रेड के आधार पर, न्यूनतम बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को सालाना ₹6,480 तक का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। उदाहरण के लिए, अगर किसी कर्मचारी का बेसिक पे ₹18,000 है, तो महंगाई भत्ता 56% होने पर कर्मचारी को ₹10,080 प्रति माह मिलेगा, जबकि जुलाई 2024 से लागू महंगाई भत्ते (53%) के तहत यह राशि ₹9,540 प्रति माह थी। इस तरह, जनवरी 2025 से महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि के बाद कर्मचारियों को ₹540 प्रति माह का अतिरिक्त लाभ होगा।
-
इस साल प्रयागराज महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम स्थल पर आस्था के इस महा आयोजन में दुनियाभर के श्रद्धालु हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व से भरे इस महाकुंभ मेले का आयोजन हर 12 साल में होता है. इस दौरान मेले में धार्मिक गतिविधियों के साथ-साथ तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है. यहां विशेष स्नान के लिए लाखों की तादात में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने आते हैं. आध्यात्मिकता और परंपरा का अनोखा संगम देखने के लिए अगर आप भी प्लान बना रहे हैं और यहां पहुंचने की सोच रहे हैं तो आप इस बार के महाकुंभ मेले के खास आकर्षण और आयोजनों के बारे में पहले यहां जान लें.
प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में इस साल क्या रहेगा खास:
स्टेट पवेलियन
यह पवेलियन भारतीय राज्यों की संस्कृति, कला और पर्यटन को प्रदर्शित करेगा. मकर संक्रांति से लेकर बैसाखी तक के पारंपरिक त्योहारों पर आधारित इस पवेलियन में 35 स्टॉल्स बनाया गया है. यहां कार्यशालाएं, पारंपरिक हस्तशिल्प बाजार और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी, जो भारत की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देंगी.संस्कृति ग्राम
अरैल क्षेत्र में “संस्कृति ग्राम” का निर्माण किया जा रहा है, जिसे छह जोनों में बांटा गया है. यहां प्राचीन धरोहर, महाकुंभ की कथाएं, ज्योतिष, कला, व्यंजन प्रदर्शनी और डिजिटल माध्यम से कार्यशालाओं का आयोजन होगा, जो सैलानियों को एक समृद्ध सांस्कृतिक और शैक्षिक अनुभव प्रदान करेगा.कला ग्राम
महाकुंभ 2025 में “कला ग्राम” परियोजना तीन प्रमुख थीम्स पर आधारित हैं, जिसमें कला और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं का प्रदर्शन किया जाएगा. यह पहलू मेले के दौरान आगंतुकों के अनुभव को समृद्ध करेगी.वॉटर लेजर शो
यमुना नदी के काली घाट पर बोट क्लब के पास एक अत्याधुनिक वॉटर लेजर शो आयोजित होगा. यह तकनीकी रूप से उन्नत शो स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए एक शानदार और आकर्षक अनुभव प्रदान करेगा.ड्रोन शो
महाकुंभ 2025 में 20 जनवरी और 5 फरवरी को दिव्य आकृतियों पर आधारित एक ड्रोन शो होगा. यह शो अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित होगा और पर्यटकों को आध्यात्मिक और दृश्य अनुभव का अद्भुत अहसास कराएगा.कल्चरल शो
महाकुंभ में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक का अनुभव करने के लिए शास्त्रीय संगीत और नृत्य, लोक कला प्रदर्शन और पारंपरिक नाटक का आयोजन भी किया जाएगा.क्राफ्ट और फूड बाजार
यहां कारीगर अपनी हस्तकला का प्रदर्शन करेंगे, जैसे जटिल आभूषण और हाथ से बुने वस्त्र. यहां विभिन्न क्षेत्रों के स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आप आनंद ले सकेंगे.इसके अलावा, घाटों पर महा स्नान, संध्या आरती और मंदिर दर्शन जैसी कई गतिविधियों में आप यहां हिस्सा ले सकते हैं. इसके अलावा, शहर के प्राचीन मंदिरों और एतिहासिक धरोहरों को भी आप देखने जा सकते हैं.
-
पंचांग- 11 दिसंबर 2024
विक्रम संवत- 2081, पिंगल
शक सम्वत- 1946, क्रोधी
पूर्णिमांत- मार्गशीर्ष
अमांत- मार्गशीर्षतिथि
प्रतिपदा- एकादशी - 12 दिसंबर 01:09 AM तक,
द्वादशीनक्षत्र
रेवती - 11:48 AM तक
अश्विनीयोग
वरीयान् - 06:48 PM तक
परिघसूर्य और चंद्रमा का समय
सूर्योदय- 07:04 AM
सूर्यास्त- 05:25 PM
चन्द्रोदय- 02:05 PM
चन्द्रास्त- दिसंबर 12 03:33 AMअशुभ काल
राहू- 12:15 PM से 01:32 PM
यम गण्ड- 08:22 AM से 09:39 AM
गुलिक- 10:57 AM से 12:15 PM
दुर्मुहूर्त- 11:54 AM से 12:35 PM
वर्ज्यम्- 06:12 AM, दिसंबर 12 से 07:40 AM, दिसंबर 12शुभ काल
अभिजीत मुहूर्त- कोई नहीं
अमृत काल- 09:34 PM से 11:03 PM
ब्रह्म मुहूर्त- 05:15 AM से 06:09 AMशुभ योग
रवि योग- 07:04 AM से 11:48 AM -
11 December 2024 Ka Rashifal: आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि बुधवार का दिन है। एकादशी तिथि आज देर रात 1 बजकर 10 मिनट तक रहेगी। आज मोक्षदा एकादशी का व्रत किया जायेगा। आज शाम 6 बजकर 48 मिनट तक वरियान योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर पहले 11 बजकर 48 मिनट तक रेवती नक्षत्र रहेगा। इसके आलावा आज पंचक है। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 11 दिसंबर 2024 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं कि आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।
मेष राशि-
आज दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी। जीवनसाथी से कुछ अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है, आज नन्हे मेहमान का अगमन भी आपके जीवन में हो सकता है। घर में खुशी का माहौल बनेगा, आप परिवार वालो के साथ धार्मिक कार्यों में मन लगायेंगें । किसी स्कुल के दोस्तों के साथ पुरानी बाते याद करेंगें। इस राशि के जो लोग मेडिकल स्टोर का बिजनेस कर रहे है। उन्हें मुनाफा होगा। छात्रों को आज ज्यादा मेहनत करनें की जरूरत है। स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। लम्बे समय से सोचा हुआ काम पूरा होगे। भगवान विष्णु की कृपा आप पर बनी रहेगी।
- शुभ रंग- लाल
- शुभ अंक- 2
वृष राशि-
आज का दिन अच्छा रहने वाला है । लम्बे समय से रूके हुए काम आज पूरें हो जायेंगे। जो छात्र कम्प्यूटर क्षेत्र से जुड़े हैं ,आज उन्हें ऑनलाईन कुछ अच्छा सिखने को मिलेगा। बेहतर होगा अपनी सफलता की राह में दूसरों को बीच में न आने दें। आज आप सभी तरह की रिस्थितियों से लड़ने के लिये तैयार रहें । आर्थिक मामलों को लेकर किसी व्यक्ति से बहुत रोचक मुलाकात होगी । जिसके बाद अचानक किसी ऐसे निवेश का फायदा मिल सकता है । आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा । स्वास्थ्य पहले से काफी अच्छा रहेगा।
- शुभ रंग- लाल
- शुभ अंक- 6
मिथुन राशि-
आज आपका दिन सामान्य रहने वाला है । कार्यक्षेत्र में रूका हुआ सभी काम बहुत ही अच्छी तरह और आसानी से पूरा हो जायेगा । घर में बडो से बातचीत करने से सहयोग प्राप्त होगा साथ ही चल रही परेशानियां भी आज खत्म हो जाएंगी। विरोधी पक्ष आज आपके सामने घुटने टेकने पर मजबूर हो जायेंगे । पारिवारिक मुद्दों पर फैसले लेने के लिये दिन अच्छा है। घर में सभी के साथ तालमेल अच्छा बना रहेगा। विष्णु कृपा से सुख-समृद्धि जीवन में आएगी। लवमेट आज साथी की पसंद की चीज बनाकर खिलायें, अनबन की सम्भावनायें खत्म हो जायेंगी। आपके काम बेहतर ढंग से पूरे होंगे।
- शुभ रंग- हरा
- शुभ अंक- 5
कर्क राशि-
आज का दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है । इस राशि के जो लोग वकील हैं आज उनका सामाज में नाम होगा। आज किसी दोस्त के जरिए आपको धनलाभ हो सकता है। अगर आप परिवार के साथ समय बितायेंगे बच्चे आपसे खुश रहेंगें । ऑफिस के सभी लोग आपके व्यवहार से खुश रहेंगे, बॉस आपकी परफॉरमेंस देखकर आपकी तारीफ करेंगें। जीवन में चल रही समस्याओं का हल निकलेगा औऱ आपके काम मन-मुताबिक पूरे होंगे। किसी प्रपर्टी में निवेश करने के लिए आज का दिन अच्छा है। बहार का खाने से बचें , सेहत अच्छी रहेगी।
- शुभ रंग- पर्पल
- शुभ अंक- 7
सिंह राशि-
आज का दिन शानदार रहने वाला है । परिवारवालों के साथ समय अधिक बीतेगा । आज जैसे-जैसे समय बीतता जायेगा, वैसे ही सभी काम असानी से पूरा हो जायेगा । आज आपकी आर्थिक लाभ की सम्भावना बन रही है। इस राशि के छात्रों के मन में आज कई तरह के विचार आयेंगे, पढ़ाई से मन डिस्ट्रैक्ट हो सकता है । परिवार में चल रही किसी पुरानी समस्याओं का सोल्यूशन मिल सकता है। स्वास्थ्य आज पहले से बेहतर रहेगा। आज जीवनसाथी के साथ डिनर पर जा सकते है। बच्चे दादा दादी के साथ समय बितायेंगें।
- शुभ रंग- मेजेंटा
- शुभ अंक- 6
कन्या राशि-
आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। अगर आप कार्यक्षेत्र में प्रमोशन या सम्मान के बहुत नजदीक हैं तो, आज आपको अपनी मेहनत में थोड़ा इजाफा करने की जरुरत है ।आज की गई मेहनत का पूरा फायदा मिलेगा । इस राशि के छात्र आज शांत होकर विचार करें और अपने काम पर कॉन्सन्ट्रेट करें, परिणाम अच्छा मिलेगा । अगर आप कोई नया मकान लेने की सोच रहे हैं तो आज का दिन शुभ है । विवाहित आपने जिवनसाथी पर विशवास बनायें रखें , इससे रिश्तें मजबूत होंगे। रूका हुआ पैसा वापस आयेगा।
- शुभ रंग- पीला
- शुभ अंक- 1
तुला राशि-
आज का दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है । आज आपको कोई बड़ी सफलता मिलेगी साथ ही कार्यक्षेत्र में भी आपका प्रदर्शन उम्मीद से अच्छा रहेगा। अगर आप अपने रहन-सहन में बदलाव करने की सोचेंगें जिससें आपको फायदा होगा। इस राशि के जो लोग बेरोजगार उन्हें ऑनलाई पैसे कमाने का मोका मिलेगा। बच्चे आज किसी बात की ज्यादा जिद न करें, अन्यथा माता से डाट पढ सकती है । कपडे के व्यपार में उम्मीद से अधिक लाभ मिलेगा । इस राशि के जो लोग राजनीति से जुड़े हुये हैं आज समाज में काफी प्रशंसा होगी ।
- शुभ रंग- नीला
- शुभ अंक- 7
वृश्चिक राशि-
आज का दिन उत्तम रहने वाला है । आज अपने लिए कुछ ख़ास करने के लिए बहुत ही अच्छा दिन है । आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी आज मिल सकती है , जिसे आप बखूबी निभाएंगे । इस राशि के कलाकारों के लिए आज का दिन विशेष रूप से अच्छा है, समाझ में आपका नाम होगा ǀ शुरू किये हुए कार्यों को आज ही पूरा कर लेंगें ǀ परिवारिक रिश्ते बेहतर होंगे घर का महोल खुशनुमा रहेगा | पिता की राय अपके भविष्य के लिए फायदेमंद होगी। करोबार को बढ़ाने में बढ़े भाई का सहयोग मिलेगा।
- शुभ रंग- पिंक
- शुभ अंक- 6
धनु राशि-
आज का दिन आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आपको जिस अवसर की पिछले कई दिनों से तलाश थी वो आज किसी करीबी की मदद से आपको मिल जायेगी । बिजनेस से संबंधित किसी काम में आप अपने पिता की मदद लेंगे । किसी प्रोजेक्ट मे शामिल होने से पहले उससें अच्छी तरह समझ लें । बॉस को आज आपसे काफी उम्मीदें रहेंगी । पदोन्नती का अवसर भी प्राप्त हो सकता है। शारीरिक दृष्टि से आज आपकी हेल्थ फिट रहेगी । घर में सुख सुख-सौभाग्य बना रहेगा। जीवनसाथी को उपाह देंगें तो वह आपसे बेहद खुश हो जायेंगें।
- शुभ रंग- भूरा
- शुभ अंक- 4
मकर राशि-
आज का दिन उत्तम रहने वाला है । आज आप योजना बनाने और उसे लागू करने के मूड में रहेंगे । आज आप नौकरी से जुड़े किसी भी काम में कोई बड़ा फैसला लेना चाहते हैं तो ले लें । समय अनुकूल है,साथ ही किसी कन्फ्यूजन के खत्म होने की भी संभावना बन रही है। थोड़ी-सी कोशिश से आप ऊंचे पद पर पहुंच सकते हैं। इस राशि के जो लोग सूचना प्रसारण क्षेत्र से जुड़े हुए हैं आज उन्हें किसी बड़ी संस्था में काम करने का अवसर मिल सकता है। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा । आपकी तरक्की सुनिश्चित होगी।
- शुभ रंग- गोल्डन
- शुभ अंक- 6
कुंभ राशि-
आज का दिन ठिक ठाक रहने वाला है। आज उन परिस्थितियों में पड़ने से बचें जिनमें आप असुविधा महसूस करते हैं। अपनी सोच सकारात्मक बनाए रखें और फीजूल की बातो में ना पड़ें । अगर आप किसी नये काम की शुरुआत कर रहे हैं तो आज पूरा दिन व्यस्त रहने वाले हैं । मानसिक तनाव बढ़ सकता है । मेहनत से सकारात्मक परिणाम जरुर मिलेंगे। बिजनेस में स्थिती अच्छी बनी रहेगी। आज होने वाली आमदनी में से कुछ पैसा आप भविष्य के लिए बचा सकते हैं। करोबार में आ रही दिक्कतें खत्म होगी।
- शुभ रंग- पीच
- शुभ अंक- 9
मीन राशि-
आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है । आपको मिलने वाले ज्यादातर समाचार फेवर में रहेगा । ऑफिस के सहकर्मी के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। फीजूल की बातों से बचने की कोशिश करें, आवश्वयकता पड़ने पर ही बोलें । इस राशि की जो लोग विवाहित हैं आज उनके मन में जो भी शिकायते हैं आज उन्हें खुद तक ही रखें और अपने काम से काम रहें । आज फोन पर किसी रिश्तेदार से लंबी बात हो सकती है । आपको घर में भाई-बहन का सहयोग प्राप्त होगा, परिवार में सुख शांति बनी रहेंगी ।
- शुभ रंग- ओरेंज
- शुभ अंक- 8
-
महाकुंभ की 'महा-तैयारी'... इस बार आयोजित हो रहा महाकुंभ पिछले कुंभ से और अधिक दिव्य एवं भव्य होगा। 10-Dec-2024
रायपुर में प्रयागराज महाकुंभ-2025 रोड शो संपन्न
( उत्तरप्रदेश के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुनील कुमार शर्मा हुये शामिल )रायपुर, 11 दिसंबर। योगी सरकार महाकुंभ-2025 को भारतीय संस्कृति और एकता का वैश्विक प्रतीक बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में, उत्तर प्रदेश के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रीसुनील कुमार शर्मा ने रायपुर में एक भव्य रोडशो का नेतृत्व किया। उन्होंने महाकुंभ के आयोजन को भारत की विविधता में एकता का अद्वितीय उत्सव बताते हुए छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम रमन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा वहां की सम्मानित जनता को प्रयागराज महाकुंभ-2025 में आने का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि यह सरकार महाकुंभ में अंतरराष्ट्रीय सहभागिता और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ इसे ऐतिहासिक बनाने की दिशा में अहम कदम उठा रही है।
रोडशो के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा - कि महाकुंभ, भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक चेतना का स्पंदन है। ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-समावेशी भारत’ की दिव्य और जीवंत झांकी है। आप सबमें बहुत से ऐसे लोग होंगे, जिनके पास प्रयागराज कुम्भ-2019 का दिव्य एवं भव्य अनुभव होगा, भारतीय सांस्कृतिक गौरव के रूप में जिसकी अविस्मरणीय छवि विश्व पटल पर अंकित हुई थी। यही नहीं, मेले के कुशल प्रबन्धन को भी पूरी दुनिया ने मुक्त कंठ से सराहा था। उन्होंने कहा कि इस बार आयोजित हो रहा महाकुंभ पिछले कुंभ से और अधिक दिव्य एवं भव्य होगा।प्रयागराज महाकुंभ-2025 में 45 करोड़ तीर्थयात्रियों, साधु, संतों, कल्पवासियों एवं पर्यटकों के आने की संभावना है। इसके दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार ने समयबद्ध ढंग से समुचित प्रबंध कर लिया है।
आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक माँ गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम तट पर प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर महाकुंभ 12 वर्ष के अंतराल पर एक बार फिर प्रयाग की पुण्य धरा पर आयोजित हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ- 2025 को हरियाली से भरा बनाने के लिए क्लीन के साथ-साथ ग्रीन कुंभ पर विशेष ध्यान दिया गया है। पूरे प्रयागराज में करीब तीन लाख पौधों का रोपण भी किया गया है। मेले के खत्म हो जाने के बाद पौधों को संरक्षण खुद उत्तर प्रदेश सरकार करेगी।
परेड ग्राउंड में 100 बेड का अस्पताल बनाया गया है। 20 बेड के दो और 8 बेड के छोटे अस्पताल भी तैयार किए गए हैं। मेला क्षेत्र और अरैल में 10-10 बेड के दो आईसीयू, आर्मी हॉस्पिटल की ओर से बनाए गए हैं। इन अस्पतालों में 24 घंटे डॉक्टरों की तैनाती रहेगी। इसके दृष्टिगत 291 एमबीबीएस व स्पेशलिस्ट, 90 आयुर्वेदिक और यूनानी विशेषज्ञ और 182 स्टॉफ नर्स की व्यवस्था है। यही नहीं अस्पतालों में पुरुष, महिला और बच्चा वार्ड अलग-अलग तैयार किए गए हैं। डिलीवरी रूम, इमरजेंसी वार्ड और डॉक्टर्स रूम भी रहेंगे।
सुनील कुमार शर्मा ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार दिव्य, भव्य एवं डिजिटल महाकुंभ के लिए प्रतिबद्ध है। महाकुंभ की वेबसाइट, ऐप, 11 भाषाओं में एआई चैट बॉट, लोगों एवं वाहनों के लिए क्यूआर आधारित पास, बहुभाषीय डिजिटल खोया-पाया केंद्र, स्वच्छता एवं टेंटों की आईसीटी निगरानी, भूमि और सुविधा आवंटन के लिए सॉफ्टवेयर, बहुभाषीय डिजिटल साइनेज वीएमडी, स्वचालित राशन आपूर्ति प्रणाली, ड्रोन आधारित निगरानी एवं आपदा प्रबंधन, 530 परियोजनाओं की निगरानी का लाइव सॉफ्टवेयर, इन्वेंटरी ट्रैकिंग सिस्टम और सभी स्थलों का गूगल मैप पर एकीकरण किया गया है।
पर्यटकों को वहां पार्किंग की समस्या से न जूझना पड़े इसकी भी व्यवस्था है। इसके दृष्टिगत 101 स्मार्ट पार्किंग बनाए गए हैं, जिनमें प्रतिदिन पांच लाख वाहन पार्क किए जा सकेंगे। 1867.04 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैला पार्किंग स्थल 2019 के 1103.29 हेक्टेयर के सापेक्ष 763.75 हेक्टेयर बड़ा है। इन पार्किंग स्थल की निगरानी इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के माध्यम से की जाएगी। शुद्ध पेयजल, इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर, रिवर फ्रंट समेत 44 घाटों पर पुष्प वर्षा की भी व्यवस्था होगी।
प्रेस वार्ता में शामिल राज्य मंत्री, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, संजीव कुमार गोंड ने कहा कि कुंभ, एक मेला अथवा स्नान की डुबकी मात्र न होकर, भारतवर्ष की अनेकता में एकता का शाश्वत और समेकित जय-घोष है। महाकुम्भ एक ऐसा महान पर्व है जो नदी के पावन प्रवाह में समस्त विभेदों, विवादों और मतांतरों को विसर्जित कर देता है। यह सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण है। सम्पूर्ण भारत ही नहीं, बल्कि निखिल विश्व में भारतीय संस्कृति के अनुयायियों के लिए यह पर्व विशेष महत्व रखता है। -
रायपुर : दिसंबर के महीने में स्कूली बच्चों की मौज ही मौज होने वाली है। हालांकि इस महीने सार्वजनिक अवकाश की लिस्ट लंबी नहीं हैं, लेकिन दिसंबर में शीतकालीन की छुट्टी मिलने वाली है। जानकर खुशी होगी कि निजी और सरकारी स्कूली बच्चों की छुट्टी 6 दिन नहीं बल्कि 8 दिन की होने वाली है। शीतकालीन छुट्टी का लाभ प्रदेश के बीएड-डीएड कॉलेजों के स्टूडेंट्स को भी मिलेगी। ऐसे में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह बेहतरीन समय है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों की छुट्टी दो महीने पहले ही कर दी थी। वहीं अब तारीख नजदीक आते ही इस पर अमल किया जा रहा है। दशहरा, दिवाली में बच्चों को लंबी छुट्टी मिलने के बाद अब शीतकालीन छुट्टी का समय आ गया है। यह छुट्टी दिसंबर के आखिरी सप्ताह में घोषित है। ऐसे में आप अपने बच्चों के साथ साल के आखिरी दिनों में घूमने का प्लान बनाकर छुट्टी को यादगार बना सकते हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में 2024-25 शिक्षा सत्र के लिए छुट्टियों (School Holiday 2024) का ऐलान किया है। जिसके तहत दिसंबर में शीतकालीन छुट्टी स्कूली बच्चों और छात्राओं को मिलेगी। जारी आदेश के अनुसार 23 से 28 दिसंबर तक शीतकालीन छुट्टी रहेगी। इस बीच 24 और 29 को रविवार के चलते बच्चों को दो दिन अतिरिक्त छुट्टी मिल रही है।
बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग ने 2024-25 शिक्षा सत्र के लिए 64 दिनों की छुट्टी की घोषणा की है। इनमें दशहरा में 7 से 12 अक्टूबर तक, दीपावली में 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक, शीतकालीन अवकाश 23 से 28 दिसंबर तक और ग्रीष्माकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून तक कुल 46 दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इस प्रकार कुल मिलाकर 64 दिन का अवकाश घोषित किया गया है। वहीं अब तारीख नजदीक आते ही अमल किया जा रहा है।
-
रायपुर 10 दिसंबर 2024/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को प्रयागराज के पवित्र संगम में वर्ष 2025 में आयोजित हो रहे महाकुंभ में शामिल होने का आमंत्रण भेजा है। उन्होंने सभी छत्तीसगढ़ वासियों को भी महाकुंभ में आमंत्रित किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की ओर से उनका आमंत्रण लेकर उत्तर प्रदेश के आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा और समाज कल्याण राज्य मंत्री श्री संजय गोंड ने मुख्यमंत्री श्री साय से सौजन्य मुलाकात की और उन्हें आमंत्रण पत्र, पवित्र गंगा जल और कुंभ का प्रतीक चिन्ह सौंप कर उन्हें महाकुंभ में आमंत्रित किया। मंत्री श्री सुनील कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री से यह भी आग्रह किया कि कुंभ स्थल पर छत्तीसगढ़ का भी एक पंडाल लगाया जाए।
मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ के पंडाल के लिए स्थान उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र मंत्रीद्वय को सौंपा। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि पंडाल में छत्तीसगढ़ से कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने और भोजन की व्यवस्था रहेगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने मंत्री द्वय का छत्तीसगढ़ में आत्मीय स्वागत करते हुए आमंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में शामिल होना सौभाग्य का विषय है। वे पहले भी कुंभ में शामिल होते रहे हैं, लेकिन इस बार का कुंभ विशेष है। आमंत्रण देने के लिए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने दो-दो मंत्रियों को भेजा है। हम महाकुंभ में जरूर आएंगे।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से अनुरोध किया है कि छत्तीसगढ़ प्रयागराज महाकुंभ 2025 के अवसर पर महाकुंभ में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं को इस प्रदेश की संस्कृति, विकास और उपलब्धियों से परिचित कराने के लिए उत्सुक है। छत्तीसगढ़ से महाकुंभ के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के भोजन एवं रहने-ठहरने की व्यवस्था हेतु महाकुंभ क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के लिए भूमि आरक्षित करने का अनुरोध भी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से किया है।
-
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत नई सूची जारी की गई है, जिसमें कई किसानों के नाम हटाए गए हैं। इसका कारण ई-केवाईसी न कराना और दस्तावेजों की गड़बड़ी है। अगली किस्त फरवरी 2025 में आने की संभावना है। नाम दोबारा जोड़ने के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी करें और आधिकारिक वेबसाइट पर अपना स्टेटस चेक करें।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है, जो छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल ₹6,000 की सहायता राशि प्रदान की जाती है। यह राशि तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है। अब तक देश के 9 करोड़ से अधिक किसान इस योजना का लाभ उठा चुके हैं।
हालांकि, हाल ही में जारी की गई नई लाभार्थी सूची ने कई किसानों को चौंका दिया है। सरकार ने कई नामों को इस सूची से हटा दिया है। आइए जानते हैं इसके पीछे के कारण, नई सूची में अपना नाम कैसे चेक करें, और अगर नाम हट गया है तो उसे वापस सूची में शामिल करने का तरीका।
नई लाभार्थी सूची (Beneficiary List) हुई जारी
सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की नई लाभार्थी सूची (Beneficiary List) जारी की है। इस सूची में केवल उन्हीं किसानों के नाम शामिल किए गए हैं, जो योजना के पात्रता मापदंडों को पूरा करते हैं।
लेकिन इस बार सूची से कई नाम हटा दिए गए हैं। जिन किसानों के नाम सूची में नहीं हैं, उन्हें योजना से बाहर कर दिया गया है। इस बदलाव ने किसानों के बीच हलचल मचा दी है, क्योंकि यह उनके लिए महत्वपूर्ण आर्थिक सहायता का साधन है।
क्यों हटाए गए किसानों के नाम?
नई सूची से किसानों के नाम हटाए जाने के पीछे कई ठोस कारण सामने आए हैं। यह मुख्यतः पात्रता शर्तों को पूरा न करने और प्रक्रिया में गड़बड़ियों के कारण हुआ है।
1. दस्तावेजों में गड़बड़ी
किसानों द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों में त्रुटियां पाई गईं। इनमें फर्जी जानकारी, अपूर्ण दस्तावेज या गलत नामांकन जैसी समस्याएं सामने आई हैं।
2. ई-केवाईसी (e-KYC) न कराना
सरकार ने ई-केवाईसी (e-Know Your Customer) प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है। जिन किसानों ने अपने खाते को ई-केवाईसी के साथ लिंक नहीं कराया, उनके नाम सूची से हटा दिए गए हैं।
3. खाते और योजना का असंबद्ध होना
किसानों का बैंक खाता योजना से सही तरीके से लिंक न होने की वजह से भी नाम हटा दिए गए हैं।
4. अपात्र लाभार्थी
जांच के दौरान पाया गया कि कुछ अपात्र लोग भी इस योजना का लाभ उठा रहे थे। इन्हें सूची से बाहर कर दिया गया है।
क्या नाम दोबारा शामिल किया जा सकता है?
जिन किसानों के नाम सूची से हटा दिए गए हैं, उनके पास चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि यदि किसान अपने दस्तावेज सही कर लेते हैं और प्रक्रिया पूरी करते हैं, तो उनके नाम फिर से सूची में शामिल किए जा सकते हैं।
प्रक्रिया
- अपने सभी दस्तावेज, जैसे आधार कार्ड, भूमि रिकॉर्ड और बैंक खाता विवरण, जांचें और सही कराएं।
- नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर या आधिकारिक वेबसाइट पर ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें।
- सरकारी पोर्टल पर जाकर अपने नामांकन को दोबारा दर्ज करें।
सरकार द्वारा तय समय सीमा के भीतर ये प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद आपका नाम अगले अपडेट में सूची में जोड़ा जा सकता है।
19वीं किस्त का इंतजार
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 18 किस्तों का भुगतान किया जा चुका है। किसानों के बैंक खातों में यह राशि तीन किस्तों में हर चार महीने में जमा की जाती है।
कब आएगी 19वीं किस्त?
किसानों को अब 19वीं किस्त का इंतजार है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह किस्त फरवरी 2025 में जारी हो सकती है। हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपकी किस्त समय पर आए, यह जरूरी है कि:
- ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो।
- सभी दस्तावेज सही हों और अपडेटेड हों।
- बैंक खाता योजना से लिंक हो।
कैसे चेक करें अपना नाम लाभार्थी सूची में?
यदि आप जानना चाहते हैं कि आपका नाम नई लाभार्थी सूची में है या नहीं, तो निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएं:
स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
- सबसे पहले PM Kisan Yojana Official Website पर विजिट करें।
- “लाभार्थी सूची” या “Beneficiary Status” सेक्शन में जाएं।
- अब अपना आधार नंबर, बैंक खाता संख्या, या मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- जानकारी भरने के बाद “सबमिट” पर क्लिक करें। अगर आपका नाम सूची में है, तो यह स्क्रीन पर दिख जाएगा।
-
Gold-Silver Price Today 10 December 2024: आज सुबह क्या है सोना-चांदी का रेट, जानें अपने शहर का ताजा भाव 10-Dec-2024
Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज 10 दिसंबर 2024 की सुबह सोने और चांदी की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिला है. जहां 22 कैरेट सोने का भाव 71,460 रुपये प्रति 10 ग्राम है, वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 77,940 रुपये प्रति दस ग्राम के आसपास बनी हुई है. चांदी की कीमत भी अपरिवर्तित रही और आज इसका भाव 91,900 रुपये प्रति किलो है.
शादी के मौसम में सोना-चांदी के भाव में काफी उछाल आया है. हालांकि पिछले हफ्ते देश में सोना-चांदी के भाव में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला है. हालांकि मार्केट में जिस तरीके से सोने-चांदी की बिक्री होती है, उसी हिसाब से दामों में भी अंतर आता है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार और देश में लगने वाला टैक्स सोना-चांदी के उतार-चढ़ाव का कारण बनता है.देश के बड़े राज्यों में सोने का भाव
शहर 24 कैरेट सोना 22 कैरेट सोना अहमदाबाद ₹77,670 ₹ 71,200 अमृतसर ₹ 77,770 ₹ 71,300 बैंगलोर ₹ 77,670 ₹ 71,200 भोपाल ₹ 77,670 ₹ 71,200 भुवनेश्वर ₹ 77,620 ₹ 71,150 चंडीगढ़ ₹ 77,770 ₹ 71,300 चेन्नई ₹ 77,770 ₹ 71,300 कोयंबटूर ₹ 77,620 ₹ 71,150 कोच्चि ₹ 77,620 ₹ 71,150 गोल्ड और सिल्वर के दाम जानने का आसान तरीका
अगर आप सोने और चांदी की कीमतें जानना चाहते हैं, तो आप मिस्ड कॉल की सुविधा का उपयोग कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं और कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए आपको दाम की जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा आप IBJA पर जाकर सोने के ताजे दाम देख सकते हैं.
टैक्स और मेकिंग चार्ज अलग से होते हैं
आपको यह जानकर खुशी होगी कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए सोने और चांदी के दाम में टैक्स और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं होते. यानी जब आप गहने खरीदते हैं, तो इन कीमतों में टैक्स और मेकिंग चार्ज को जोड़ने के बाद कुल राशि बढ़ जाती है. IBJA के द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में मान्य होते हैं लेकिन इन दामों में जीएसटी का समावेश नहीं होता है.
-
पंचांग- 10 दिसंबर 2024
विक्रम संवत- 2081, पिंगल
शक सम्वत- 1946, क्रोधी
पूर्णिमांत- मार्गशीर्ष
अमांत- मार्गशीर्षतिथि
शुक्ल पक्ष दशमी- दिसंबर 10 06:02 AM- दिसंबर 11 03:43 AM
शुक्ल पक्ष एकादशी- दिसंबर 11 03:43 AM- दिसंबर 12 01:09 AMनक्षत्र
उत्तरभाद्रपदा- दिसंबर 09 02:56 PM- दिसंबर 10 01:30 PM
रेवती- दिसंबर 10 01:30 PM- दिसंबर 11 11:48 AMयोग
व्यातीपात- दिसंबर 10 01:05 AM- दिसंबर 10 10:02 PM
वरीयान- दिसंबर 10 10:02 PM- दिसंबर 11 06:47 PMसूर्य और चंद्रमा का समय
सूर्योदय- 7:01 AM
सूर्यास्त- 5:37 PM
चन्द्रोदय- दिसंबर 10 1:39 PM
चन्द्रास्त- दिसंबर 11 2:27 AMअशुभ काल
राहू- 2:58 PM- 4:18 PM
यम गण्ड- 9:40 AM- 11:00 AM
गुलिक- 12:19 PM- 1:39 PM
दुर्मुहूर्त- 09:08 AM- 09:51 AM, 10:59 PM- 11:53 PM
वर्ज्यम्- 12:39 AM- 02:08 AMशुभ काल
अभिजीत मुहूर्त- 11:58 AM- 12:40 PM
अमृत काल- 08:58 AM- 10:28 AM
ब्रह्म मुहूर्त- 05:26 AM- 06:14 AM -
10 December 2024 Ka Rashifal: आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि मंगलवार का दिन है। दशमी तिथि आज देर रात 3 बजकर 43 मिनट तक रहेगी। आज रात 10 बजकर 3 मिनट तक व्यतिपात योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर 1 बजकर 31 मिनट तक उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज पंचक है और आज देर रात 3 बजकर 19 मिनट पर शुक्र श्रवण में गोचर करेंगे। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 10 दिसंबर 2024 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं कि आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।
मेष राशि-
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। अपना लक्ष्य निर्धारित करने के लिए आप कोई नई योजना बना सकते हैं। कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है। अचानक धन लाभ होने की संभावना है। इस राशि के जो लोग नौकरी में है, आज उन्हें सफलता मिल सकती है। किसी कार्य में अपनों की मदद आपको मिल सकती है। धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग आप कर सकते हैं। ये यात्रा सुखद भी रहेगी। आज आप किसी क्षेत्र में कुछ ऐसा करेंगे, जिससे आपको भरपूर मान सम्मान मिलेगा।
- शुभ रंग- मैजेंटा
- शुभ अंक- 6
वृष राशि-
आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आपका कोई सोचा हुआ काम पूरा हो जायेगा। इस राशि के छात्रों के करियर में आज के दिन नया बदलाव आयेगा। जो उनके भविष्य के लिए फायदेमंद होगा। आपका सेहत बेहतर बना रहेगा। इस राशि के जो लोग सोशल साइट्स से जुड़े हैं, उनकी जान-पहचान किसी ऐसे व्यक्ति से होगी, जो उनको लाभ पहुंचाएगी। कारोबार में कुछ लोग मददगार साबित होंगे। दोस्तों के साथ बेहतर दिन बीतेगा।
- शुभ रंग- बैंगनी
- शुभ अंक- 7
मिथुन राशि-
आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में आपकी सक्रियता बढ़ सकती है। किसी काम में आपको सकारात्मक परिणाम मिल सकता है। किसी पुराने दोस्तों से मिलने का योग बन रहा है। परिवार से जुड़ी कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है। आज आप जीवनसाथी के साथ यादगार पल बितायेंगे। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। स्टूडेंट्स को कोई अच्छी खबर मिल सकती है। किसी पुराने मित्र से अचानक मुलाकात प्रसन्नतादायक रहेगी।
- शुभ रंग- पीला
- शुभ अंक- 1
कर्क राशि-
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आपको अपने सोच और व्यव्हार को संतुलित रखना चाहिए। किसी पर ज्यादा भरोसा करने से आपको बचना चाहिए। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी। आपको कोई बड़ा फैसला लेने से बचना चाहिए। आपको अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए। इससे आपको फायदा भी हो सकता है। व्यापार की स्थिति सामान्य रहेगी। नौकरी में आपके काम की सराहना होगी। बौद्धिक क्षमता में बढ़ोतरी होगी।
- शुभ रंग- सफेद
- शुभ अंक- 8
सिंह राशि-
आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आपको कुछ काम में किसी अनुभवी व्यक्ति से मदद मिल सकती है। परिवार के साथ मूवी का प्लान बना सकते हैं। पैसों के लेन-देन करने से आपको बचना चाहिए। अगर आप समय का सदुपयोग करेंगे, तो आपको फायदा जरूर मिलेगा। किसी तरह की पुरानी बातों पर ध्यान देने से आपको बचना चाहिए। कामकाज की स्थिति मजबूत रहेगी। आप अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग और गंभीर रहेंगे।
- शुभ रंग- आसमानी
- शुभ अंक- 6
कन्या राशि-
आज आपका दिन शानदार रहेगा। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। इस राशि के छात्रों को अपने शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। साथ ही करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर भी सामने आएंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको सुख की प्राप्ति होगी। आपको कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है। आपको पैसे कमाने के अच्छे मौके मिलेंगे। आपको अपने कामकाज से जुड़े नए आइडियाज मिलेंगे। घर में मेहमानों के आने से प्रसन्नता बढ़ेगी।
- शुभ रंग- हरा
- शुभ अंक- 5
तुला राशि-
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। ऑफिस के काम में आप बिजी हो सकते हैं। सोसाइटी में किसी मुद्दे को लेकर आप अपनी बात दूसरों के सामने रख सकते हैं, जिसका प्रभाव कुछ लोगों पर साफ दिखेगा। आपका आर्थिक पक्ष थोड़ा कमजोर हो सकता है। परिवार के कुछ मामलों में आपको अनदेखा करने से बचना चाहिए। मित्रों के साथ कहीं घूमने की प्लान बना सकते हैं। आपको अपने खर्चों पर कमी करने की कोशिश करना चाहिए।
- शुभ रंग- नीला
- शुभ अंक- 8
वृश्चिक राशि-
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। थोड़ी-सी मेहनत करके आप अपने उद्देश्यों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हो सकता है। व्यावसायिक कार्यों के लिहाज से आज का दिन बेहतर है। आप हर काम को धैर्य और समझदारी से पूरा करने की कोशिश कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा। ऑफिस का बढ़िया माहौल आपको खुश कर सकता है।
- शुभ रंग- हरा
- शुभ अंक- 2
धनु राशि-
आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। ऑफिस में सभी लोगों के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा। अचानक नए स्रोतों से हुआ धन लाभ आपकी आर्थिक स्थिति को संतुलित कर देगा। आप शाम तक किसी समारोह में शामिल हो सकते हैं। किसी पुराने मित्र से मिलकर आपका मन प्रसन्न होगा। लवमेट के लिए आज का दिन फेवरेबल रहेगा। कोई शुभ समाचार आपको मिलेंगे। मेहनत का पूरा फल आपको मिलेगा। रचनात्मक कामों में आप सफल रहेंगे।
- शुभ रंग- ग्रे
- शुभ अंक- 4
मकर राशि-
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। पारिवारिक मामलों को लेकर आपको थोड़ी भागदौड़ करनी पड़ सकती है। ऑफिस में काम धीमी गति से पूरे हो सकते हैं, इससे आपकी परेशानी थोड़ी बढ़ सकती है। किसी बात को लेकर भाई-बहन से थोड़ी अनबन हो सकती है। आप बच्चों के साथ टाइम स्पेंड कर सकते हैं। आप नए काम पर सोच-विचार कर सकते हैं।
- शुभ रंग- सिल्वर
- शुभ अंक- 9
कुंभ राशि-
आज आपका दिन शानदार रहेगा। कामकाज से जुड़ी कोई बड़ी चुनौती आपके सामने आयेगी। साथ ही आप इसमें सफल भी होंगे। घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। आपको अचानक धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। आपको किस्मत का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। साथ ही दूसरे लोग आपके कामकाज से प्रभावित भी होंगे। आपकी तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे। परिवार में मधुरता के साथ विश्वास भी बढ़ेगा। किसी खास व्यक्ति से आपकी मुलाकात होगी।
- शुभ रंग- लाल
- शुभ अंक- 2
मीन राशि-
आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। किसी खास काम में आपको फायदा मिल सकता है। भाई-बहन के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे। जीवनसाथी आपकी बात से प्रभावित हो सकते हैं। बिजनेस के मामलों में दिन अच्छा हो सकता है। सामाजिक कामों में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। कार्यस्थल पर आपको सहयोग मिल सकता है। दोस्तों से आपको मदद मिल सकती है। कुछ नए कामकाज आपके सामने आयेंगे और उसके लिए जरूरी लोगों से भी मुलाकात हो सकती है।
- शुभ रंग- गुलाबी
- शुभ अंक- 6
-
RBI Governor Sanjay Malhotra: संजय मल्होत्रा होंगे RBI के नए गवर्नर, शक्तिकांत दास की लेंगे जगह 09-Dec-2024
New RBI Governor Sanjay Malhotra: संजय मल्होत्रा होंगे RBI के नए गवर्नर. केंद्रीय कैबिनेट ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है. संजय मल्होत्रा 11 दिसंबर को अपना पदभार संभालेंगे. आपको बता दें, संजय मल्होत्रा 1990 के IAS बैच के अधिकारी हैं, जो अभी तक राजस्व सचिव थे. उनकी नियुक्ति की बात करें तो ये 3 साल के लिए होगी. मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल कल खत्म हो रहा है.
संजय मल्होत्रा कौन हैं?
संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं. उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), कानपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, अमेरिका से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की है.
33 साल के अपने करियर में उन्होंने बिजली, वित्त और कराधान, सूचना प्रौद्योगिकी, खनन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट नेतृत्व और अनुभव दिखाया है. वर्तमान में वे वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव के रूप में कार्यरत हैं. इससे पहले वे वित्त मंत्रालय के अंतर्गत वित्तीय सेवाओं के विभाग के सचिव के पद पर थे.
उन्हें राज्य और केंद्र सरकार दोनों स्तरों पर वित्त और कराधान का गहरा अनुभव है. अपने वर्तमान कार्यकाल में वे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों से संबंधित नीतियां बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
शक्तिकांत दास ने की थी वित्तमंत्री के साथ बैठक
बीते कुछ दिनों से चर्चा थी कि शक्तिकांत दास को सेवा विस्तार मिल सकता है. दरअसल, शनिवार शाम को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से शक्तिकांत दास के मिलने के कारण यह चर्चा हो रही थी कि वर्तमान गवर्नर को ही सेवा विस्तार मिल सकता है. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और अब 1990 बैच के राजस्थान कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी संजय मल्होत्रा को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है.