State News
  • कलेक्टर-एसपी ने किया मतगणना कक्ष का निरीक्षण अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

    विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत प्राप्त मतों की गणना आगामी रविवार 03 दिसम्बर को की जाएगी। मतगणना हेतु आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ प्रियंका शुक्ला और एसपी श्री दिव्यांग पटेल ने नाथिया नवागांव के शासकीय पॉलीटेक्निक में स्थापित मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारी द्वय ने अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और कांकेर विधानसभा क्षेत्र हेतु तैयार किए गए पृथक पृथक मतगणना कक्ष में आवश्यक व्यवस्थाओं  का अवलोकन किया। तदुपरांत उन्होंने ईटीपीबीएस स्कैनिंग रूम सहित मंच एवं मीडिया सेंटर का निरीक्षण कर अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग से जारी नियमों व निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री सुमित अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक मारबल, रिटर्निंग ऑफिसर कांकेर  मनीष साहू सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।

  • जिले में अब तक 3571 डाक मतपत्र प्राप्त हुए

    छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत 01 दिसम्बर 2023 तक जिले के तीनों विधानसभाओं में अब तक सभी श्रेणी के कुल 3571 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं। इसमें सेवा मतदाताओं के ईटीपीबी, निर्वाचन ड्यूटी कर्मचारियों के सुविधा केन्द्रों से प्राप्त डाक मतपत्र, अनुपस्थित श्रेणी के 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं के प्राप्त डाक मतपत्र शामिल हैं।
                 जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवा मतदाताओं को जारी किये गए ईटीपीबी प्रत्येक दिवस प्राप्त हो रहे हैं, जिनकी संख्या 01 दिसम्बर 2023 तक विधानसभा अंतागढ़ में 34, भानुप्रतापपुर में 185 और कांकेर में 232 सहित कुल 451 है। सेवा मतदाताओं के ईटीपीबी 03 दिसम्बर 2023 को मतगणना प्रारंभ होने के पूर्व तक प्राप्त किये जाएंगे। प्रत्येक दिवस प्राप्त होने वाले इन ईटीपीबी को जिला स्तर पर अभ्यर्थियों अथवा उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला मुख्यालय के कोषालय में स्थित स्ट्रॉग रूम में सुरक्षित रखा जाता है और इसकी संख्यात्मक जानकारी से सभी को अवगत कराया जा रहा है।

    डाक मतपत्रों की कुल संख्या में निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विधानसभा अंतागढ़ से 505, भानुप्रतापपुर से 1221, कांकेर के 1096 सहित कुल 2822 डाक मतपत्र भी शामिल हैं जो कि मतदान दिवस के 01 दिन पूर्व तक जिले में निर्मित सुविधा केन्द्रों से प्राप्त हुए थे। साथ ही 80 से अधिक आयु वर्ग एवं दिव्यांगजनों के डाक मतपत्र घर-घर जाकर प्राप्त किये गये हैं। अनुपस्थित मतदाता जैसे 80 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाता के डाक मतपत्रों की संख्या में विधानसभा अंतागढ़ के 36, भानुप्रतापपुर के 192, कांकेर के 70 सहित कुल 298 है। डाक मतपत्रों की संख्यात्मक जानकारी प्रत्येक दिवस भारत निर्वाचन आयोग को निर्धारित प्रारूप में ऑनलाईन और ऑफलाइन रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है और जिला स्तर पर इसकी जानकारी सभी उपस्थित अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों को लिखित में तथा सभी अभ्यर्थियों व उनके प्रतिनिधियों को पृथक से एक व्हॉटसअप ग्रुप तैयार कर प्रतिदिन की प्रगति से अवगत कराया जा रहा है। मतगणना तिथि को कोषालय स्थित स्ट्रॉग रूम से विधानसभा की मतपेटियां अभ्यर्थियों और प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूरी सुरक्षा के साथ प्रातः 06 बजे मतगणना स्थल तक पहुंचाई जाएगी।

  • राजनांदगांव-कन्हान तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत नागपुर रेल मंडल के कन्हान स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा, इसके फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा
    क्षिण पूर्व मध्य रेलवे में राजनांदगांव एवं कन्हान रेलवे स्टेशनों के मध्य तीसरी रेल लाइन का कार्य किया जा रहा है ।इस कार्य के अंतर्गत कन्हान स्टेशन में दिनांक 02 दिसम्बर,2023 से 14 दिसम्बर, 2023 तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा । 
                     इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को  गंतव्य से पहले समाप्त एवं रवाना किया जाएगा, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :- 
     
    रदद होने वाली गाडियां -
     
    01.   दिनांक 04 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08711 डोंगरगढ-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी ।
     
    02.   दिनांक 04 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू रद्द रहेगी ।
     
    03.   दिनांक 04 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी ।
     
    04.   दिनांक 04 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08712 गोंदिया-डोंगरगढ मेमू रद्द रहेगी ।
     
    05.   दिनांक 04 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08756 नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू रद्द रहेगी ।
     
    06.   दिनांक 04 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08751 रामटेक-नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू रद्द रहेगी ।
     
    07.   दिनांक 04 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08754 नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू रद्द रहेगी ।
     
    08.   दिनांक 04 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08755 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू रद्द रहेगी ।
     
    09.   दिनांक 05 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08281 नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-तिरोड़ी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
     
    10.   दिनांक 05 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08284 तिरोड़ी-तुमसर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
     
    11.   दिनांक 06 से 15 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08283 तुमसर-तिरोड़ी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
     
    12.   दिनांक 06 से 15 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08282 तिरोड़ी-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
     
    13.   दिनांक 04 से 13 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
     
    14.   दिनांक 05 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
     
    15.   दिनांक 04 से 12 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 18109 टाटा नगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
     
    16.   दिनांक 06 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटा नगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
     
    17.   दिनांक 08 दिसम्बर,2023  को गाड़ी संख्या 12870 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
     
    18.   दिनांक 10 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 12869 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
     
    19.   दिनांक 04, 05, 11,एवं 12 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
     
    20.   दिनांक 07,09,14 एवं 16 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
     
    21.   दिनांक 07 एवं 09 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 20844 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
     
    22.   दिनांक 10 एवं 12 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
     
    23.   दिनांक 10 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
     
    24.   दिनांक 12 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
     
    25.   दिनांक 10 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 12145 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
     
    26.   दिनांक 12 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 12146 पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
     
    27.   दिनांक 08 एवं 09 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
     
    28.   दिनांक 10 एवं 11 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
     
    29.   दिनांक 10  दिसम्बर,, 2023 को गाड़ी संख्या 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
    दिनांक 07, 09, एवं 12 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
     
    39.   दिनांक 10 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
     
    40.   दिनांक 12 दिसंबर, 2023, 2023 को गाड़ी संख्या 22848 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
     
    41.   दिनांक 08 दिसंबर, 2023 2023 को गाड़ी संख्या 12993 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
     
    42.   दिनांक 11 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 12993 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
     
    43.   दिनांक 04, 07, एवं 11 दिसंबर,, 2023 को गाड़ी संख्या 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
     
    44.   दिनांक 07, 12, एवं 14 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
     
    45.   दिनांक 07, 09, 11 एवं 13 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 11754 रीवां-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
     
    46.   दिनांक 07, 09, 12 एवं 14 दिसंबर,, 2023 को गाड़ी संख्या 11753 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवां एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
     
    47.   दिनांक 08, 09, 11 एवं 12 दिसंबर,, 2023 को गाड़ी संख्या 12101 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
     
    48.   दिनांक 10, 11, 13 एवं 14 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 12101 शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
     
     गंतव्य से पहले समाप्त की जाने वाली गाड़ियां 
     
    1. दिनांक 05 से 13 दिसंबर, 2022 तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12105 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर में समाप्त होगी ।
     
    2. दिनांक 06 से 14 दिसंबर 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12106 गोंदिया-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस नागपुर से गंतव्य के लिए रवाना होगी ।
     
    3. दिनांक 04 से 12 दिसंबर 2022 तक कोपरगाँव से छूटने वाली गाड़ी संख्या 11039 कोपरगाँव-गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर  में समाप्त होगी ।
     
    4. दिनांक 06 से 14 दिसंबर 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी संख्या 11040 गोंदिया-कोपरगाँव एक्सप्रेस नागपुर से गंतव्य को रवाना होगी ।
     
     पुनर्निर्धारित (विलंब से रवाना होने वाली) गाड़ियां 
     
    1. दिनांक 06 एवं 09 दिसंबर को गाड़ी संख्या 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी -कोरबा शिवनाथएक्सप्रेस नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन से 2 घंटे मिनट विलंब से रवाना होगी ।
     
    2. दिनांक 08 एवं 09 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 12808 हजरत निजामुद्दीन विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस निजामुद्दीन से एक घंटा 30 मिनट  विलंब से रवाना होगी ।
     
     3. दिनांक 09 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 22893 साईं नगर शिरडी -हावड़ा एक्सप्रेस साईं नगर शिरडी से 30 मिनट विलंब से विलंब से रवाना होगी ।
     
                
          रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है । 
  • पुलिस ने दो इनामी समेत चार नक्सलियों को किया गिरफ्तार, वाहनों में आगजनी की घटना में थे शामिल

    दंतेवाड़ा। जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस ने दो इनामी समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। भांसी क्षेत्र में वाहनों में आगजनी की घटना में शामिल दो इनामी सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है।

    जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी, बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर व यंग प्लाटून सीआरपीएफ 230 बटालियन व थाना भांसी के संयुक्त बल भांसी क्षेत्र में आगजनी मामले में शामिल नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर ग्राम गहनार, कोण्डापाल, हुर्रेपाल व बेचापाल के जंगल/पहाड़ी की ओर नक्सल गश्त, सर्चिंग के लिए रवाना हुआ। ग्राम हुर्रेपाल व कोण्डापाल के जंगल-पहाड़ी में पुलिस पार्टी को देखकर चार संदिग्ध व्यक्ति भागने व छिपने लगे। जिन्हें पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर पकड़ा।

    संदिग्धों से पूछताछ करने पर उनकी शिनाख्त बोटी उर्फ बदरू इच्छाम निवासी हुर्रेपाल गायतापारा मिलिशिया कमाण्डर (एक लाख इनामी), लक्ष्मण हपका निवासी एटेपाल पटेलपारा थाना मिरतुर हुर्रेपाल पंचायत डीएकेएमएस अध्यक्ष (एक लाख इनामी), मोटू उर्फ बुधरू इच्छाम पंचायत मिलिशिया सेक्शन कमाण्डर तथा सोनारू मड़काम निवासी मिरतुर डीएकेएमएस सदस्य के रूप में हुई। सभी नक्सल आरोपितों को रिमांड पर जेल भेजा गया है। थाने में कई गंभीर मामले लंबित: बताया गया कि सभी के विरूद्ध थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

  • 75 पर की बात करके वाली कांग्रेस सर्वे में 40 सीट पर पहुंची है, 3 दिसंबर के नतीजों में 35 के नीचे रहेगी: पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह

    छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पत्रकारवार्ता कर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनवा के एग्जिट पोल पर चर्चा की।
    पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल आया है उसे लेकर कांग्रेस शायद इस भ्रम में है कि वे इस बार भी जनता को छलने में सफल हो गए हैं लेकिन मैं हर प्रदेशवासी को यह स्पष्ट करना चाहता हूँ कि आपको इस कांग्रेसी कुशासन को अगले 5 साल तक नहीं झेलना पड़ेगा, एग्जिट पोल वह रिपोर्ट होती है जो चुनाव परिणाम के पहले कुछ कम्पनियों के सर्वे इत्यादि के आधार पर सिर्फ़ अंदाज़ा लगाया गया होता है कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं, आपको याद होगा कि पिछली बार सन 2018 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के पक्ष में एग्जिट पोल आए थे लेकिन कांग्रेस की सरकार बन गई।
    ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कुछ सर्वे एजेंसी और पत्रकार कम अवधि के लिए छत्तीसगढ़ आते हैं और इतने कम समय में वे पूरी तरह से जनता के मन को समझने में अक्सर असफल हो जाते हैं इसलिए चुनाव का परिणाम एग्जिट पोल के विपरीत आ जाता है और छत्तीसगढ़ में इस बार का चुनाव तो सीधे भाजपा और कांग्रेस के बीच न होकर जनता और कांग्रेस के बीच था,
    छत्तीसगढ़ की वो सभी माताएं बहनें जिनसे कांग्रेस ने शराबबंदी का झूठा वादा वादा किया था,
    छत्तीसगढ़ के वो सभी युवा सीजीपीएससी में जिनकी नौकरियों को नीलम किया गया,
    छत्तीसगढ़ का हर वो गरीब हर वो गरीब जिसका आवास भूपेश ने नहीं बनने दिया, जिसके हक़ का चावल इस सरकार ने चोरी किया, इन सभी प्रदेशवासियों की हार संभव नहीं है, छत्तीसगढ़ का हर वर्ग, हर समाज, हर व्यक्ति जिन्होंने पिछले 5 साल इस कांग्रेसी कुशासन को झेला है उन सभी ने अपने उज्जवल भविष्य के लिए, छत्तीसगढ़ के उज्जवल भविष्य के लिए मतदान किया है
    और किसी सर्वे में नहीं बल्कि मतदान में कांग्रेस के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया है इसलिए असली चुनाव का परिणाम एग्जिट पोल में नहीं बल्कि 3 दिसंबर को हर छत्तीसगढ़वासी के चेहरे की मुस्कराहट में दिखाई देगा और निःसंदेह पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
    इसके साथ ही पूर्व सीएम ने कांग्रेस के 75 पार के नारे को लेकर कहा कि पिछले विधानसभा चुनवा के मुकाबले प्रदेश में भाजपा की सीटों में बढ़त दिखाई दे रही है जबकि 75 पार की बात करने वाली कांग्रेस इस एग्जिट पोल में 40 से 50 सीटों पर आ गई है और यह तो सिर्फ़ एग्जिट पोल है आनेवाले 3 दिसंबर के नतीजों में कांग्रेस को 35 से भी कम सीटे मिलने वाली हैं और 52 से 55 सीटों के साथ प्रदेश में भाजपा स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाने वाली है।

  • नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने किया कटाक्ष : गिनती के घंटों के लिए कांग्रेसी खुशफहमी में जी लें, तीन दिसंबर को तो उनका सत्ता में लौटने का सपना चूर-चूर हो ही जाना है

    रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त हो रहा है और प्रदेश में स्पष्ट बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी। श्री चंदेल ने कहा कि जनता ने इस बार के चुनाव में बदलाव के लिए जनादेश दिया है और अब "सी-एम" (सी यानी कांग्रेस और एम यानी माओवाद) वालों सरकार से छत्तीसगढ़ को मुक्ति मिलेगी।

    प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 07 और 17 नवंबर को हुए मतदान के सर्वे की रिपोर्ट्स (एक्जिट पोल) विभिन्न एजेंसियों और चैनलों पर सार्वजनिक होने के बाद अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि यह जो सर्वे है, वह मात्र आकलन है। हमारा आकलन है और हमारा यह सुस्पष्ट मत है कि प्रदेश की जनता कांग्रेस और भूपेश सरकार के कुशासन की विदाई चाहती है। जनता का आशीर्वाद, स्नेह और प्यार भाजपा को प्राप्त होगा और छत्तीसगढ़ में कमल खिलेगा। पिछले विधानसभा चुनाव में वोट शेयर का जो 10 फीसदी का अंतर था, वह इस बार के चुनाव में कांग्रेस के कतई फायदेमंद साबित नहीं होगा और इसके चलते कांग्रेस भारी नुकसान उठा रही है। श्री चंदेल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और भाजपा के घोषणा पत्र 'मोदी की गारंटी' ने भाजपा के प्रति जन-विश्वास को दृढ़तर किया है और पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में सकारात्मक वातावरण निर्मित हुआ। भाजपा की महतारी वंदन योजना को प्रदेश की मातृ-शक्ति का अच्छा प्रतिसाद मिला है।

    प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने कहा कि गंगाजल की सौगंध खाकर पूर्ण शराबबंदी के वादे से मुकर चुकी कांग्रेस को इसकी कीमत इस चुनाव में चुकानी पड़ रही है। एक ओर जहाँ नशाखोरी और अपराधों ने महिलाओं के सम्मान व स्वाभिमान को लहूलुहान किया, वहीं युवाओं में पीएससी में हुए घोटालों को लेकर जबर्दस्त आक्रोश था। कर्ज में डूबे सैकड़ों किसानों का कांग्रेस के कुशासन में आत्महत्या के लिए विवश होना कांग्रेस और भूपेश सरकार के किसान विरोधी राजनीतिक चरित्र का प्रमाण था, तो कर्मचारी विरोधी नीतियों से अधिकारियों-कर्मचारियों का कांग्रेस से पूरी तरह मोहभंग हो गया। श्री चंदेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तो अपने पूरे कार्यकाल में पद की गरिमा को ताक पर रखकर सारी संवैधानिक मर्यादाएँ लांघने की होड़ में लगे रहे। भ्रष्टाचार के चलते एक ओर जहाँ 'सीएम' यानी 'कलेक्शन मास्टर' कहा जाने लगा वहीं सीएम को चीफ ऑफ महादेव एप का तमगा मिला। गिनती के घंटों के लिए कांग्रेसी अपनी सरकार बनने की खुशफहमी में जी लें, तीन दिसंबर को तो उनका सत्ता में लौटने का सपना चूर-चूर हो ही जाना है।

  • छत्तीसगढ़ : हाथी ने महिला को पटक-पटककर उतारा मौत के घाट, दहशत में ग्रामीण

    बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ वन परीक्षेत्र में हाथी ने एक महिला को पटक-पटककर मार डाला. इस घटना से ग्रामीण दहशत में हैं. घटना के बाद वन विभाग की टीम अलर्ट पर है और लोगों को हाथियों से बचाव को लेकर आगाह कर रहे हैं.

    जानकारी के अनुसार, शंकरगढ़ वन परीक्षेत्र के ग्राम पतराटोली में हाथी ने महिला को पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि महिला खेत में काम करने गई हुई थी. जहां अचानक विचरण कर रहे हाथी से उसका का सामना हो गया. इसी दौरान हाथी ने उसे मार डाला. वहीं ग्रामीणों ने इसकी जानकरी पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वहीं शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है.

  • BREAKING: कांकेर में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर उप सरपंच को उतारा मौत के घाट, पुलिस मुखबिरी का शक

    कांकेर से बड़ी खबर सामने आअ रही है यहां छोटे बेठिया थानाक्षेत्र में  नक्सलियों ने जमकर  उत्पात मचाया है ।

    मिली जानकारी के अनुसार कंदाड़ी गांव के उप सरपंच की हत्या की है ।   पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर उपसरपंच रामसू कचलामी की जन अदालत लगाकर  हत्या की हिय , दूसरी तरफ पी व्ही 62 में मोबाइल टावर को भी  आग के हवाले कर दिया इसके बाद  संगम जाने वाली पक्की सड़क को भी जगह जगह से काटा, भारी मात्रा में फेके पर्चे, बता दे 2 दिसंबर से  नक्सलियों का पीएलजीए सप्ताह शुरू हो रहा है ।

  • भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, एक मजदुर घायल

    भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट से हादसे की खबर आ रही है. यहां ठेका में काम करने वाला एक मजदुर हादसे का शिकार हो गया है. मजदुर गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद मजदुर को मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भिलाई सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. मगर ठेका कंपनी ने मजदूर को भिलाई सेक्टर 9 हॉस्पिटल से प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया हैं. जहां घायल मजदूर का उपचार जारी है.

    बता दें, भिलाई स्टील प्लांट के लोको रिपेयर शॉप में बीते गुरुवार शाम करीब 5 बजे ड्यूटी के दौरान एक मजदूर स्लिप होकर गिर गया. जिसके चलते मजदूर के बाएं पैर और बाएं हाथ में गंभीर चोट आई है. हादसे के तुरंत बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया. घायल मजदूर का बीएम शाह हॉस्पिटल भिलाई में इलाज जारी है.

  • जल संसाधन विभाग के इंजीनियर की संदिग्ध मौत...शरीर पर मिले हैं चोट के निशान

    कोरबा। घंटाघर कोरबा के समीप निर्मित पावर हाइट्स नामक कॉलोनी में निवासरत जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री राजेश धवनकर की संदिग्ध मौत हो गई है। उनकी देह लगभग 8:15 बजे जिला अस्पताल लाई गई।

    जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया की डॉक्टर से मिले मेमो में दर्शाया गया है की राजेश धवनकर के शरीर पर चोट के निशान हैं।

    इस घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा कुछ अन्य अधिकारियों के साथ पावर हाइट्स कॉलोनी पहुंचकर मामले में जानकारी हासिल कर रहे हैं।

    गौर तलब है कि कुछ दिन पूर्व ही राजेश धवनकर का अपने पड़ोसियों के साथ विवाद हुआ था। पड़ोसियों की सूचना पर मानिकपुर चौकी पुलिस ने राजेश धवनकर को थाने लाकर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की थी।

    बहरहाल जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री राजेश धवनकर की मौत कैसे हुई इसका पता तो पुलिस जांच के बाद ही चलेगा लेकिन इस घटना ने सनसनी अवश्य पैदा कर दी है।

  • भाजपा का चुनाव आयोग में जाना यह बताने के लिये पर्याप्त भाजपा चुनाव हार रही है

    भाजपा के द्वारा बार-बार चुनाव आयोग जाना इस बात का प्रमाण है कि भाजपा चुनाव हार रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि भाजपा अपने तय हार के लिये अभी से बहाना तलाश कर रही है। इसीलिये भाजपा के नेता रोज-रोज नये बहाने तलाशने चुनाव आयोग पहुंच कर आरोप लगाते है। भाजपा कभी निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाती है, तो कभी जिलों के अधिकारियों को धमकाती है, तो कभी स्ट्रांग रूम में गड़बड़ी के मनगढ़त आरोप लगाती है। भाजपा की यह बौखलाहट बताती है कि भाजपा चुनाव में बुरी तरह से पराजित हो रही है।


    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि भाजपा द्वारा लगातार बयानों और चुनाव आयोग में गलत शिकायत करके अधिकारियों को धमका रही है। चुनाव में तय हार की खीझ से भाजपाई अधिकारियों को धमकाने और डरवाने पर उतर आये हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पायेगी। भाजपा के नेता सरकार बनाने के मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे है। राज्य में कांग्रेस की सरकार दो तिहाई बहुमत के साथ वापस आएगी। छत्तीसगढ़ में भाजपा मुद्दाविहीन थी चुनाव में भाजपा ने केंद्रीय एजेंसियों का जम कर दुरूपयोग किया। जनता ने भाजपा के सारे षड़यंत्रों को नकार कर उसके खिलाफ मतदान किया है।
  • मतगणना के लिए भाजपा ने की समुचित व्यवस्था की मांग  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिला प्रतिनिधि मंडल

    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी सांसद सुनील सोनी, निर्वाचन आयोग संपर्क समिति के संयोजक डॉ. विजय शंकर मिश्रा, रायपुर उत्तर विधानसभा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण प्रत्याशी मोतीलाल साहू प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने ने आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सुव्यवस्थित एवं निष्पक्ष मतगणना के लिए जरूरी आवश्यकताओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया। भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि भाजपा द्वारा नियुक्त मतगणना-अभिकर्ता मतगणना दिवस 3 दिसम्बर को प्रातः 7 बजे से मतगणना स्थलों में उपस्थित हो जायेंगे जिस कारण मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना स्थल में मत-गणना को नोट करने हेतु प्लास्टिक के पेन की आवश्यकता है अतः प्लास्टिक के पेन ले जाने की अनुमति दी जावे। मतगणना स्थल पर मतगणना से प्राप्त वोट की एंट्री के लिए पेपर सीट की आवश्यकता है अतः पेपर सीट ले जाने की अनुमति दी जाए जिसमें कि विधानसभा के सभी बूथ का नंबर ईवीएम मशीन के सीरियल का नंबर हो। 

    भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि मतगणना स्थल पर प्राप्त वोटों को जोड़ने के लिए कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति प्रदान की जाए। भाजपा के मतगणना अभिकर्ता प्रातः काल 7 बजे से पूर्व मतगणना स्थल पर उपस्थित हो जाएंगे अतः उनके खानपान की व्यवस्था के लिए भाजपा के कुछ सदस्यों को व्यवस्था पास दिया जाए जिससे वह खानपान इत्यादि आवश्यक व्यवस्था के लिए मतगणना स्थल में प्रवेश कर सकें। मतगणना स्थल पर सीसीटीवी लगाये जाने का प्रावधान हैं। मतगणना स्थल के सभी सीसीटीवी निर्बाध  कार्य करें यह सुनिश्चित किया जाय।