State News
  • CG WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ में हवाओं की दिशा बदलने से होगा ये बदलाव, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम?

    बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में हवाओं की दिशा में परिवर्तन होने के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि का दौर एक बार फिर शुरू होने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, बीते दिनों तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब हवाओं की दिशा बदलने से रात के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. वहीं, प्रदेश में 14 फरवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है, जिससे दिन में हल्की गर्मी और रात में सुहावना मौसम बने रहने की उम्मीद है.

    पिछले 24 घंटों में तापमान में उतार-चढ़ाव
    आपको बता दें, कि बीते 24 घंटों में मध्य छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में 2-4°C की गिरावट दर्ज की गई, जबकि शेष क्षेत्रों में यह गिरावट 1°C रही. अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ, लेकिन यह सामान्य से 3-5°C अधिक बना हुआ है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 1-3°C की गिरावट हो सकती है, जिसके बाद 2-4°C की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है. अधिकतम तापमान में अगले 24 घंटों में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद 1-3°C की वृद्धि हो सकती है.

    प्रदेश में सबसे गर्म और सबसे ठंडे स्थान
    छत्तीसगढ़ में बढ़ते तापमान के बीच कुछ स्थान सबसे गर्म और कुछ सबसे ठंडे बने हुए हैं. 13 फरवरी को बीजापुर में सबसे अधिकतम तापमान 33.8°C दर्ज किया गया, जिससे यह प्रदेश का सबसे गर्म स्थान बना. वहीं, बलरामपुर में न्यूनतम तापमान 10.9°C दर्ज किया गया, जो प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा. तापमान में इस अंतर का मुख्य कारण हवाओं की दिशा में बदलाव और स्थानीय जलवायु परिस्थितियां मानी जा रही हैं.

  • CG : बाबा की बारात में शामिल होंगे राज्यपाल रेमन डेका, दया सिंह के आमंत्रण को किया स्वीकार

    भिलाई : छत्तीसगढ़ के भिलाई में आयोजित होने वाली बाबा की बारात इस बार भव्य आयोजन का रूप लेगी। राज्यपाल रेमन डेका ने इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होने की सहमति दे दी है। आयोजक दया सिंह ने स्वयं रायपुर स्थित राजभवन पहुंचकर उन्हें आमंत्रण पत्र सौंपा, जिसे उन्होंने ससम्मान स्वीकार किया।

    17 वर्षों की परंपरा को मिली नई ऊंचाई

    इस आयोजन की सफल यात्रा के 17 साल पूरे हो चुके हैं। बाबा की बारात की ऐतिहासिकता और भक्तों की श्रद्धा को देखते हुए राज्यपाल रेमन डेका भाव विभोर हो गए और उन्होंने इस आयोजन का हिस्सा बनने की स्वीकृति दी।

    26 फरवरी को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

    बाबा की बारात का आयोजन 26 फरवरी को किया जाएगा। इस विशाल शोभायात्रा की शुरुआत हथखोज ट्रांसपोर्ट नगर से होगी। इसमें प्रदेशभर से श्रद्धालु, गणमान्य नागरिक और अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

    सीएम और मंत्रियों को भी दिया गया आमंत्रण

    राज्यपाल के साथ-साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों को भी औपचारिक रूप से न्यौता दिया गया है। इस आयोजन को भव्य रूप देने के लिए 31000 आमंत्रण कार्ड वितरित किए गए हैं। दया सिंह ने प्रदेशभर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, समाजसेवियों और श्रद्धालुओं को सशरीर उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

    बाबा की बारात को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह

    इस आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। हर साल हजारों भक्त इस शोभायात्रा में शामिल होते हैं और इस बार राज्यपाल व मुख्यमंत्री की उपस्थिति से इसकी भव्यता और अधिक बढ़ने की संभावना है।

  • CG : पानी की बोतल में शराब लाकर स्कूल में पीते थे हेड मास्टर, डीईओ ने किया सस्पेंड

    धमतरी : शराबी प्रधान पाठक के खिलाफ डीईओ ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। हेड मास्टर पानी की बोतल में शराब पर कर लाता था और स्कूल में शराब का सेवन करता था। बीईओ की जांच रिपोर्ट के बाद डीईओ ने कड़ी कार्रवाई की है।

    प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक को शराब पीकर स्कूल आने की गंभीर शिकायत और जांच रिपेार्ट में इसकी पुष्टि के बाद डीईओ ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शासकीय नवीन प्राथमिक शाला औद्योगिक वार्ड के प्रधान पाठक देवलाल साहू के विरूद्ध शराब के नशे में स्कूल आने तथा स्कूल के शौचालय में प्लास्टिक के पानी बोतल में शराब रखने के संबंध में शिक्षा विभाग को शिकायत मिली थी। शिकायत पर प्रधान पाठक देवलाल का जिला अस्पताल में जांच कराई गई। पुष्टि होने पर बीईओ ने डीईओ कार्यालय को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था।।

    जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने आदेश में लिखा है कि प्रधानपाठक देवलाल साहू का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम (1, 2, 3) व नियम 23 (ख) के प्रतिकूल है। बीईओ से प्राप्त प्रतिवेदन तथा डाक्टर मुलाहिजा में शराब सेवन की पुष्टि होने पर एचएम देवलाल को छग सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत कार्य करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

  • CG CRIME : मेला घुमाने के बहाने 16 साल की लड़की से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

    कोरबा : नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिला में एक 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक लड़की को अपने साथ मेला घुमाने के बहाने घर से लेकर गया था। जहां मौका देखकर आरोपी ने लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के साथ ही धमकाया गया। पीड़ित लड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

    नाबालिग से रेप का ये मामला कटेकल्याण थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी सुरेश बघेल से दोस्ती थी। दो दिन पहले कटेकल्याण के बंडीपारा में मेला का आयोजन हुआ था। आरोपी सुरेश बघेल ने नाबालिग को मेला घुमाने का झांसा देकर अपने साथ चलने के लिए कहा। युवक नाबालिग के परिचित का था, इसलिए वह उसके जाने के लिए राजी हो गई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उससे मेला में मिठाई खा कर आने की बात कही।

    इसके बाद मिठाई खिलाने के बाद आरोपी नाबालिग को मेला स्थल से कुछ दूरी पर सूनसान इलाके में ले गया। जहां डरा धमकाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया। । पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने दुष्कर्म के बाद घटना का खुलासा करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गयी। डरी सहमी नाबालिग घर पहुंचने के बाद परिजनों को अपने साथ हुए घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन पीड़ित नाबालिग के साथ कटेकल्याण थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करवाई। पीड़ित नाबालिग की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
  • केंद्रीय बजट 2025-26 'विकसित भारत 2047 के लक्ष्य पर केंद्रित होने का साथ - साथ विकासोन्मुख है- चेंबर अध्यक्ष

     बेबीलोन कैपिटल में आयोजित केन्द्रीय बजट 2025-26 बुद्धिजीवी सम्मलेन में चेंबर प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ । सम्मलेन में मुख्य वक्ता  प्रह्लाद जोशी जी,केन्द्रीय मंत्री (केन्द्रीय उपभोक्त मामले, खाद्य एवं सार्वजानिक वितरण तथा नवीन एवं नवीनीकरण उर्जा ) को चेंबर प्रतिनिधी मंडल द्वारा बजट 2025 में लाए गए प्रावधानों से संबंधित सुझाव के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा।

    सम्मलेन में चेंबर ने ऐतिहासिक केन्द्रीय बजट का स्वागत करते हुए बताया कि केंद्रीय बजट 2025-26 'विकसित भारत 2047 के लक्ष्य पर केंद्रित होने का साथ - साथ विकासोन्मुख है।  प्रस्तुत दूरदर्शी बजट 2025-26 के लिए छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों के ओर से आभार व्यक्त करते हैं, जिसमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) क्षेत्र पर जोर दिया गया है। भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए विकास का दूसरा इंजन। यह समग्र विकास, आर्थिक विकास और सशक्तीकरण पर सराहनीय फोकस के साथ "विकसित भारत" की दिशा में एक व्यापक रोडमैप को दर्शाता है।

    व्यापार एवं उद्योग के साथ गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी एवं वरिष्ठ नागरिकों पर आधारित यह एक संतुलित बजट है। प्रस्तुत बजट "विजन 2047 समृद्ध भारत" की ओर ले जाने वाला एक महत्वपूर्ण कदम है।



    साथ ही चेंबर ने बजट 2025 में लाए गए प्रावधानों से संबंधित सुझाव निम्नलिखित हैं:-  

    1. जीएसटी मामलों में जुर्माना लगाने के लिए बजट में एक प्रस्ताव जैसे की अपील दायर करने के लिए पूर्व शर्त के रूप में जुर्माने का 10% जमा करने का प्रस्ताव को पहले की तरह यथावत रखा जाए।




    2. अद्यतन रिटर्न:- अद्यतन रिटर्न से सम्बंधित नियम के अंतर्गत पेनाल्टी की राशी को कम किया जाना चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा अनुपालन होंगे और विवाद भी कम हो।

    3. धारा 34 (क्रेडिट नोट्स) में संशोधन:- आपूर्तिकर्ताओं के क्रेडिट नोट्स की निगरानी के लिए प्राप्तकर्ताओं पर एक अतिरिक्त अनुपालन जिम्मेदारी डालता है। वर्तमान में, ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है जिसके माध्यम से कोई आपूर्तिकर्ता यह जांच सके कि प्राप्तकर्ता ने अपना आईटीसी वापस कर दिया है या नहीं और इसलिए, यह सुलह प्रक्रिया को जटिल बनाता है और अनजाने में त्रुटियां हो सकती हैं, जिसके परिणामस्वरूप भविष्य में विवाद और दंड के कारण अतिरिक्त मुकदमेबाजी हो सकती है अतः इस प्रावधान को हटाया जाए।


    उपरोक्त सुझावों पर केन्द्रीय मंत्री  प्रह्लाद जोशी जी ने सकारात्मकता दिखाते उहे उचित कदम उठाने की बात कही ।

     

  • CG : तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से दो युवकों की मौत, गांव में शोक की लहर

    रायगढ़ : जिले के नेतनागर ग्राम के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। देर रात तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन सहित फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक युवक नेतनागर ग्राम के ही निवासी थे, जिनकी पहचान की जा रही है। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित ग्रामीणों ने हादसे के विरोध में चक्काजाम करने की चेतावनी दी है। वहीं, जुट मिल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है।

  • राजिम कुंभ कल्प का शुभारंभ, राज्यपाल रमेन डेका ने किया पूजा अर्चना

    Rajim Kumbh 2025 : राज्यपाल रमेन डेक ने आज राजिम कुंभ कल्प के आयोजन की शुरुआत की। इस विशेष अवसर पर उन्होंने भगवान राजीव लोचन की पूजा अर्चना कर श्रद्धा भाव से दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने गंगा आरती में भी भाग लिया, जहां साध्वी प्रज्ञा भारती ने उन्हें गंगा आरती संपन्न कराई।इसके बाद, राज्यपाल ने मुख्य मंच पर फिर से भगवान राजीव लोचन की पूजा अर्चना की और दीप प्रज्ज्वलित कर राजिम कुंभ कल्प का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान, हजारों की संख्या में श्रद्धालु पधारे हुए थे, जो इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बने।

    रात्रि में, बॉलीवुड की प्रसिद्ध पार्श्व गायिका मैथिली ठाकुर ने मुख्य मंच पर भजन संध्या प्रस्तुत की। उनके भजनों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और यह आयोजन एक यादगार अनुभव बन गया।

    राजिम कुंभ कल्प की यह शुरुआत धार्मिक उल्लास और श्रद्धा से भरी हुई रही, जो अगले दिनों में भी जारी रहेगी।

  • CG – 8 छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज...छात्रों का कारनामा जान आप भी हो जाएंगे हैरान…

    सरगुजा। जिले से वाहनों में छात्रों द्वारा स्टंट करने का मामला सामने आया है। यह मामला सरगुजा के निजी स्कूल मोंटफोर्ट और OPS के फेयरवेल पार्टी का बताया जा रहा है। गांधीनगर पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए 8 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

    जानकारी के मुताबिक, MONTFORT और OPS स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया था। इस दौरान छात्रों ने गांधीनगर थाना क्षेत्र के शंकरघाट से सरगांव जाने वाले रोड पर स्टंट किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

  • Kumbh Mela 2025 : राजिम कुंभ मेले से पहले त्रिवेणी संगम में हादसा, 9 साल के बच्चे की डूबने से मौत

    Rajim Kumbh Mela 2025 : राजिम कुंभ कल्प मेले से पहले त्रिवेणी संगम में दर्दनाक हादसा हुआ। 9 साल के मासूम खिलेश्वर निषाद की डूबने से मौत हो गई। अचानक डूबने की खबर मिलते ही पिता ने पहुंच कर नदी से निकाला लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। पूर्णिमा स्नान के साथ कुंभ मेले की शुरुआत होने जा रही है। घटना के बाद नवापारा पुलिस जांच में जुटी हुई है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सतर्क रहने की अपील की है।

  • ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, पत्नी की सहमति के बिना अननेचुरल सेक्स अपराध नहीं…

    बिलासपुर। पत्नी की सहमति के बिना उनके साथ अननेचुरल यौन संबध बनाना अपराध नहीं है। हाईकोर्ट ने एक मामले में अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि पति पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 के तहत बलात्कार या धारा 377 के तहत अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है। भले ही वह अपनी वयस्क पत्नी की सहमति के बिना उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता हो।

    न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार व्यास की एकल पीठ ने ऐसे मामलों में पत्नी की सहमति को कानूनी रूप से महत्वहीन बताते हुए कहा कि यदि पत्नी 15 वर्ष से कम आयु की नहीं है तो पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ किए गए किसी भी यौन संबंध या यौन कृत्य को इन परिस्थितियों में बलात्कार नहीं कहा जा सकता है, इसलिए अपीलकर्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 377 के तहत अपराध नहीं बनता है।

    दरअसल, मृतक पीड़िता का पति 11 दिसंबर 2017 की रात को कथित तौर पर अपनी पत्नी की इच्छा के विरुद्ध उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। इसके बाद तबियत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की गई और अपीलकर्ता के खिलाफ धारा 377 आईपीसी के तहत जुर्म दर्ज की गई। पीड़िता का मृत्यु पूर्व बयान एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट ने दर्ज किया, जिसमें उसने कहा कि वह अपने पति द्वारा जबरदस्ती किए गए यौन संबंध के कारण बीमार पड़ गई। उसी दिन उसकी मृत्यु हो गई।

    साक्ष्यों का मूल्यांकन करने के बाद ट्रायल कोर्ट ने अपीलकर्ता को आईपीसी की धारा 377 (अप्राकृतिक अपराध), 376 (बलात्कार के लिए सजा) और 304 (हत्या के लिए दोषी न होने वाली गैर इरादतन हत्या के लिए सजा) के तहत दोषी ठहराया। उन्हें डिफॉल्ट शर्तों के साथ 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई। इस फैसले के खिलाफ उन्होंने उच्च न्यायालय के समक्ष आपराधिक अपील दायर की।

    मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि धारा 375, 376 और 377 आईपीसी के अवलोकन से यह बिल्कुल स्पष्ट है कि धारा 375 आईपीसी की संशोधित परिभाषा के मद्देनजर पति और पत्नी के बीच धारा 377 आईपीसी के तहत अपराध का कोई स्थान नहीं है। इस तरह बलात्कार नहीं किया जा सकता है। धारा 375 आईपीसी के अपवाद 2 पर जोर देते हुए न्यायालय ने फैसला सुनाया कि एक पुरुष और उसकी पत्नी के बीच यौन संबंध या यौन क्रियाएं यदि पत्नी 15 वर्ष से अधिक उम्र की है तो बलात्कार नहीं माना जाता है। नतीजतन भले ही एक पति अपनी वयस्क पत्नी के साथ धारा 377 आईपीसी के तहत परिभाषित अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता है, यह अपराध नहीं माना जाता है।

    न्यायालय ने धारा 304 आईपीसी के तहत अपीलकर्ता की दोषसिद्धि के संबंध में इसे “विकृत” माना और टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा, आईपीसी की धारा 304 के तहत अपराध मामले के वर्तमान तथ्यों से कैसे जुड़ा है और अभियोजन पक्ष द्वारा कैसे साबित किया गया है, फिर भी इसने अपीलकर्ता को धारा 304 आईपीसी के तहत दोषी ठहराया है, जो विकृति और स्पष्ट अवैधता के अलावा और कुछ नहीं है, जिस पर इस न्यायालय द्वारा हस्तक्षेप किया जाना चाहिए।” कोर्ट ने अपीलकर्ता को सभी आरोपों से बरी करते हए उसे जेल से रिहा करने का आदेश दिया।

  • CG : राजिम कुंभ कल्प 2025 का भव्य शुभारंभ, माघ पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी

    राजिम : छत्तीसगढ़ के पवित्र तीर्थ त्रिवेणी संगम, राजिम में आज से राजिम कुंभ कल्प 2025 का शुभारंभ होने जा रहा है। माघ पूर्णिमा के अवसर पर सुबह हजारों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने महानदी में स्नान कर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया और कुलेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की।

    राज्यपाल रमेन डेका आज शाम इस महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे, जो 26 फरवरी तक चलेगा। उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड पार्श्व गायिका मैथिली ठाकुर विशेष प्रस्तुति देंगी। इस बार मेला स्थल को बदलकर लक्ष्मण झूला और चौबे बांधा के बीच 54 एकड़ भूमि पर भव्य मंच तैयार किया गया है। इस आयोजन में देशभर के प्रख्यात संत-महापुरुषों की उपस्थिति इस महाकुंभ को दिव्यता प्रदान करेगी।

    पंचकोशी धाम थीम पर विशेष आयोजन

    इस वर्ष मेले की थीम “पंचकोशी धाम” पर आधारित होगी, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिकता और संस्कृति का भव्य अनुभव कराएगी। आयोजन के तहत धार्मिक अनुष्ठान, प्रवचन, संत समागम और आध्यात्मिक संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। 12 फरवरी से प्रारंभ होने वाले मेले का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा। 21 से 26 फरवरी तक विराट संत समागम होगा, जिसमें 12 फरवरी माघ पूर्णिमा, 21 फरवरी जानकी जयंती और 26 फरवरी महाशिवरात्रि पर विशेष पर्व स्नान और शाही जुलूस निकाली जाएगी।

    भक्तों और संतों का महासंगम

    राजिम कुंभ कल्प में देशभर से साधु-संत, कथा वाचक और श्रद्धालु भाग लेंगे। धार्मिक कार्यक्रमों के साथ स्थानीय संस्कृति, लोककला और आध्यात्मिक संगोष्ठियों का भी आयोजन किया जाएगा। मेला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और आवश्यक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शौचालय, पार्किंग, ठहरने और भोजन की विशेष व्यवस्था की गई है।

    पंडोखर सरकार का लगेगा दरबार

    21 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश के दतिया से पहुंचे गुरुशरण महाराज (पंडोखर सरकार) का सत्संग दरबार नदी क्षेत्र में बनाया गया है, जहां वे शाम 4 से 7 बजे तक सत्संग करेंगे। वहीं, 13 से 19 फरवरी तक राजस्थान के उदयपुर से आए डॉ. संजय कृष्ण सलिल जी महाराज भागवत कथा का प्रवचन देंगे, जिसका आयोजन भी शाम 4 से 7 बजे तक होगा। राजिम कुंभ कल्प 2025 श्रद्धालुओं और संतों के महासंगम का भव्य आयोजन बनकर एक आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगा।

  • ग्रामीण डाक सेवक के 21 हजार से अधिक पदों पर आवेदन हुए स्टार्ट,10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई,देखे डिटेल…

    CG Gramin Dak Sevak Bharti 2025– भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के 21413 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पुरे भारत के 23 राज्यों के लिए यह विज्ञापन जारी किया है। छत्तीसगढ़ राज्य के लिए 638 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। जो उम्मीदवार 10वी पास है वे इस रोजगार में आवेदन के पात्र है और वह 03 मार्च 2025 से पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म साइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाकर प्रस्तुत कर सकते है।

    पदों की जानकारी –

    पद का नाम – ग्रामीण डाक सेवक ( BPM और ABPM ) ब्रांच पोस्ट मास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर

    कुल पदों की संख्या – 21413

    छत्तीसगढ़ के लिए – 638 पद

    शैक्षणिक योग्यता –

    किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी की परीक्षा उत्तीर्ण।

    उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा का ज्ञान होनी चाहिए।

    साइकिल चलाना आना चाहिए।

    वेतनमान –

    चयनित उम्मीदवारों को 10000/- से 29000/- रूपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा।

    आयु सीमा-

    न्यूनतम आयु – 18 वर्ष

    अधिकतम आयु – 40 वर्ष

    आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान किया जायेगा।

    आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया –

    योग्य और इक्षुक उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। इसमें सबसे पहले पंजीयन करना होगा उसे बाद अपने पंजीयन क्रमांक से पुनः लॉगिन करके पूरा ऑनलाइन फॉर्म को भर सकते है। फीस पेमेंट करके अपना पूरा फॉर्म को भर सकते है।

    ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि- 10/02/2025

    अंतिम तिथि – 03/03/2025

    त्रुटि सुधार – 06 मार्च से 08 मार्च 2025 तक