State News
  • कसडोल थाना अंतर्गत ग्राम छरछेद में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या का मामला
    *बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल थाना अंतर्गत ग्राम छरछेद में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या की खबर से मन व्यथित है।* *पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता के रूप में मैं 10 लाख रुपए देने की घोषणा करता हूं।* *आज मृतक चैतराम केंवट के बड़े भाई श्री भुवनेश्वर केंवट और माता बोंगराबाई केंवट से बात हुई। पीड़ित परिवार के दर्द को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं।* *इस जघन्य हत्याकांड के अपराधियों को कठोर सजा दिलाने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है।*
  • CG CRIME NEWS : कपड़े नहीं दिलाने पर पत्नी करने लगी विवाद, तो पति ने पीट पीटकर कर दी हत्या

    रायगढ़: जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में मामूली सी बात पर एक पति ने डंडे से पीट-पीटकर अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

    लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम फूलीकुंडा निवासी पंचराम पंडो (27) ने अपनी पत्नी सुमारी पंडो (25) के साथ लारीपानी साप्ताहिक बाजार गया हुआ था। वहां उसकी पत्नी सुमारी पंडो ने नये कपड़े दिलाने की मांग की है। महिला के पति पंचराम ने मना किया। इसके बाद दोनों के बीच बाजार में ही विवाद हो गया। पंचराम सुमारी को बाजार में ही छोड़कर घर पहुंच गया।
     
    काफी देर बाद जब उसकी पत्नी सुमारी घर पहुंची, तब दोनों के बीच फिर से विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि पंचराम ने लकड़ी के डंडे से महिला के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी को लगा था कि संभवत महिला ठीक हो जाएगी, इसलिये उसने महिला के शव को रात भर घर में ही रखा। महिला के सुबह तक होश में नहीं आने के बाद उसने ही मामले की जानकारी गांव के ग्रामीणों को दी। इसके बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली।

    ग्रामीणों ने बताया कि पंचराम और सुमारी पंडो ने करीब चार साल पहले ही लव मैरीज की थी। उनका एक बच्चा भी है। मामूली विवाद के बाद यह घटना घटित हो गई। महिला की हत्या की जानकारी मिलते ही लैलूंगा पुलिस फूलीकुंडा गांव पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उसे लेकर पूछताछ कर रही है।

  • CG CRIME NEWS : कपड़े नहीं दिलाने पर पत्नी करने लगी विवाद, तो पति ने पीट पीटकर कर दी हत्या

    रायगढ़: जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में मामूली सी बात पर एक पति ने डंडे से पीट-पीटकर अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

    लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम फूलीकुंडा निवासी पंचराम पंडो (27) ने अपनी पत्नी सुमारी पंडो (25) के साथ लारीपानी साप्ताहिक बाजार गया हुआ था। वहां उसकी पत्नी सुमारी पंडो ने नये कपड़े दिलाने की मांग की है। महिला के पति पंचराम ने मना किया। इसके बाद दोनों के बीच बाजार में ही विवाद हो गया। पंचराम सुमारी को बाजार में ही छोड़कर घर पहुंच गया।
     
    काफी देर बाद जब उसकी पत्नी सुमारी घर पहुंची, तब दोनों के बीच फिर से विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि पंचराम ने लकड़ी के डंडे से महिला के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी को लगा था कि संभवत महिला ठीक हो जाएगी, इसलिये उसने महिला के शव को रात भर घर में ही रखा। महिला के सुबह तक होश में नहीं आने के बाद उसने ही मामले की जानकारी गांव के ग्रामीणों को दी। इसके बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली।

    ग्रामीणों ने बताया कि पंचराम और सुमारी पंडो ने करीब चार साल पहले ही लव मैरीज की थी। उनका एक बच्चा भी है। मामूली विवाद के बाद यह घटना घटित हो गई। महिला की हत्या की जानकारी मिलते ही लैलूंगा पुलिस फूलीकुंडा गांव पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उसे लेकर पूछताछ कर रही है।

  • पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला के द्वारा रेंज अंतर्गत जिलों के पुलिस अधीक्षकों की ली गई समीक्षा बैठक
    मादक पदार्थों, सायबर अपराधों, अभ्यस्त अपराधियों व सामाजिक अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने दिये गये सख्त निर्देश
     
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर - आज पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा मुख्यमंत्री छ.ग. शासन की अध्यक्षता में दिनांक 13.09.2024 को रायपुर में आयोजित कलेक्टर-एस.पी. कॉन्फ्रेंस में दिये गये निर्देशों के परिपालन के संबंध में रेंज के जिलों द्वारा की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा हेतु वर्चुअल बैठक ली गई। 
     
    पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रेंज अंतर्गत जिलों में नशे के विरूद्ध और सायबर अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। सामाजिक अपराधों जैसे-जुआ, सट्टा, अवैध शराब पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करते हुए कार्यवाही करने, अभ्यस्त अपराधियों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाही करने सहित जिलों में महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित लंबित अपराधों, एससी/एसटी एक्ट के प्रकरणों सहित पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना अंतर्गत प्रकरणों के निराकरण की ओर विशेष ध्यान दिये जाने तथा लंबित ऐसे सभी प्रकरणों की समीक्षा की नियमित रूप से किया जाकर प्रकरणों का समयबद्ध विधिसम्मत निराकरण करने निर्देशित किया गया।
     
    पुलिस महानिरीक्षक द्वारा इस बात पर विशेष ज़ोर दिया गया कि जिले में लंबित महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों एवं एससी/एसटी प्रकरणों का समय-सीमा के भीतर निराकरण सुनिश्चित किया जावे। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना अंतर्गत प्रकरणों में पीड़ितों के राहत के प्रकरणों का विशेष रूचि लेकर निराकरण किये जाने साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत कराया जाकर पीड़ितों को उपलब्ध कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने निर्देशित किया गया। 
     
    पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिलों में सामुदायिक पुलिसिंग के कार्यक्रम प्रभावी रूप से चलाये जाने पर ज़ोर दिया गया। महिलाओं के सशक्तीकरण के लिये सभी जिले में महिला रक्षा टीम का गठन किये जाने तथा नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जाने निर्देशित किया गया। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्य योजना तैयार कर दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लाने सतत प्रयास किये जाने निर्देशित किया गया। 
     
    पुलिस महानिरीक्षक द्वारा आगामी दिनों में आने वाले पर्व और त्यौहारों के दौरान जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द्र एवं शांति व्यवस्था, कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ कार्यालयों से समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया।
     
    समीक्षा बैठक में समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा विवेक शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मुॅंगेली  भोजराम पटेल, पुलिस अधीक्षक रायगढ़  दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक जिला गौ.पे.म.  भावना गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कोरबा  सिद्धार्थ तिवारी, पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा, पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़  पुष्कर शर्मा सहित अति.पुलिस अधीक्षक रेंज कार्यालय बिलासपुर  मधुलिका सिंह और उप पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) बिलासपुर  उदयन बेहार उपस्थित रहे।
     
  • छग में यहां 20 सितंबर को निकलेगी गणेश विसर्जन झांकी, हाईकोर्ट के नियमों के तहत होगा आयोजन
    बालोद: जिले की गणेश समितियां व डीजे साउंड सिस्टम संचालक गणेश विसर्जन में डीजे बजाने की अनुमति दिलाने की मांग को लेकर अंतिम बार कलेक्टर के पास गए। शहर में 20 सितंबर को सामूहिक रूप से बड़ी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।
     
    डीजे की अनुमति नहीं मिलने के कारण कलेक्ट्रेट में गणेश समितियों ने प्रदर्शन किया। समितियों के सदस्य व डीजे साउंड सिस्टम संचालकों ने कलेक्ट्रेट के मुय गेट के सामने बैठ गए। पुलिस व एसडीएम ने कलेक्टर के आने के बाद चर्चा करने की बात कही। लगभग दो घंटे इंतजार के बाद कलेक्टर आए। कलेक्टर के साथ डीजे संचालक व गणेश समितियों के सदस्यों के बीच लगभग एक घंटे तक चर्चा चली। कलेक्टर ने साफ कह दिया हाईकोर्ट का आदेश है, उसकी के तहत गणेश का विसर्जन किया जाएगा। गणेश विसर्जन में डीजे नहीं बजेगा। इसके बाद गणेश समितियों व डीजे संचालकों को मायूस होकर जाना पड़ा। उन्हें डीजे की अनुमति मिलने की उमीद थी।

    जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी नाराजगी

    गणेश समितियों के सदस्यों का कहना है पड़ोसी जिले में जनप्रतिनिधि आगे आकर समर्थन कर रहे हैं। जिले के जनप्रतिनिधि आगे नहीं आ रहे हैं, जिसे लेकर गणेश समितियों (DJ Ban in CG) व डीजे संचालकों में नाराजगी देखी गई

     हाईकोर्ट के नियमों के तहत होगा आयोजन

    बैठक में कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल ने कहा कि जो हाईकोर्ट का गाइडलाइन है, उसके तहत पूरा आयोजन करना है। डीजे नहीं बजेगा धुमाल बजा सकते हैं, जो गाइडलाइन है, उसका उल्लंघन नहीं होना चाहिए। समितियों व डीजे संचालकों ने कई बार निवेदन किया, लेकिन कलेक्टर ने कहा कि हाईकोर्ट के नियमों के तहत ही आयोजन होगा।

    बढ़ी धुमाल की मांग

    डीजे बजाने पर लगे रोक के बाद धुमालों की मांग ज्यादा बढ़ गई है। जिन गणेश समितियों ने डीजे बुक कराया था, वे सब धुमाल बाजा पार्टी की तलाश में जुट गए हैं। अचानक (DJ Ban in CG) धुमाल की इतनी मांग बढ़ी की कई समितियों को धुमाल बाजा पार्टी ही नहीं मिल रही है।

    डीजे संचालकों ने कहा – हमारे व्यवसाय का क्या होगा

    डीजे संचालक सोनू, विक्की, लक्की ने कहा कि आदेश गणेश चतुर्थी से पहले ही निकाल देते। समितियों का कहना है कि यह आदेश गणेश चतुर्थी से 20 दिन पहले निकाल देते तो राहत मिलती, क्योंकि कई लोग एडवांस दे चुके हैं। डीजे संचालकों ने कहा कि इसके भरोसे परिवार चल रहा है। अब इसमें भी प्रतिबंध हो गया है। आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ेगा।

  • CG : अज्ञात वाहन की ठोकर से ग्रामीण की दर्दनाक मौत, टुकड़ों में मिली लाश 

    कांकेर: जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां अज्ञात वाहन के कुचलने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा कांकेर बायपास क़ृषि विज्ञान केंद्र के पास हुआ है, वहीं अभी तक ग्रामीण की पहचान नहीं हो पाई है। सुचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

  • 20 सितंबर से नियमित चलेगी दुर्ग-विशाखापट्टनम-दुर्ग वंदे भारत, रिजर्वेशन बुकिंग शुरू

    भिलाई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रायपुर (दुर्ग) - विशाखापट्टनम वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस को रायपुर स्टेशन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया था। 20 सितंबर से इसका नियमित परिचालन होगा।

    ट्रेन सप्ताह में छह दिन (गुरुवार को छोड़कर) दोनों छोर से संचालित की जाएगी। इस खंड पर चलने वाली अन्य ट्रेनें दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच की दूरी को लगभग 11 घंटे में तय करती है। दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत दुर्ग व विशाखापट्टनम के बीच की दूरी को आठ घंटे में तय करेगी, जिससे लगभग तीन घंटे समय की बचत होगी।

    एग्जीक्यूटिव क्लास व चेयर कार में बुकिंग की सुविधा

    ट्रेन दुर्ग और विशाखापत्तनम जैसे दो प्रमुख शहरों को जोड़ती है, जो पर्यटन और व्यापार की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। इन क्षेत्रों में गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

    साथ ही चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में भी यह ट्रेन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यात्रियों की सुविधा के लिए इस गाड़ी में आरक्षण की सुविधा शुरुआत कर दी गई है।

    यात्री सुविधा के अनुसार से एग्जीक्यूटिव क्लास व चेयर कार में आरक्षण कर सकते हैं। अन्य सुविधाओं के साथ ट्रेन में ब्रेकफास्ट, चाय के साथ लंच सर्व किया जाएगा।

    कहां-कहां रुकेगी दुर्ग - विशाखापट्टनम वंदे भारत

    इस गाड़ी का ठहराव रायपुर, महासमुंद, खरियार रोड, कांटाबांजी, टिटलागढ़, केसिंगा, रायगड़ा, पार्वतीपुरम, विजयनगरम रहेगा। दुर्ग से टिटलागढ़ तक लगभग 565 किलोमीटर की दूरी का किराया एग्जीक्यूटिव क्लास में ब्रेकफास्ट चाय के साथ लंच सहित 2,825 व बिना खाने सहित 2,410 रुपये रहेगा। चेयर कार में ब्रेकफास्ट चाय के साथ लंच सहित किराया 1,565 व बिना खाने सहित 1,205 रुपये रहेगा।

  • स्टार्टअप्स से ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले : राज्यपाल डेका

    रायपुर । राज्यपाल रमेन डेका ने स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय दुर्ग अंतर्गत गठित ग्रामीण प्रौद्योगिक और उद्यमिता फाउंडेशन के तहत किये जा रहे स्टार्टअप्स का प्रस्तुतीकरण देखा। उन्होंने सभी स्टार्टअप्स की सराहना करते हुए इसे आम व्यक्ति के लिए सरल व सुलभ बनाने पर बल दिया।राज्यपाल डेका ने सभी उद्यमियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न योजनाओं को प्रोत्साहित किया और कहा कि स्टार्टअप्स के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को  रोजगार से जोड़ सके ऐसी योजनाएं बनाई जाए। इस संबंध में उन्होंने उद्यमियों को मार्गदर्शन और सुझाव दिये।

    राजभवन के कांफ्रेंस हॉल में आज उद्यमियों ने 6 स्टार्टअप्स योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया। विनिता पटेल ने ग्रामीण महिलाओं विशेषकर आदिवासी समुदाय की महिलाओं को ध्यान में रखते हुए पुनः उपयोग में आ सकने वाले सेनेटरी पैड निर्माण की योजना बताई। करण चंद्राकर ने केले पौधे के अपशिष्ट से कपड़ा, कप-प्लेट, ईट आदि उत्पादन की योजना बताई। राहुल बघेल ने सौर ऊर्जा के उपयोग से आत्मनिर्भर गांव एवं विभिन्न कुटीर उद्योगों पर प्रस्तुतीकरण दिया। उद्यमी रविन्द्रकुमार धुरंधर ने कुपोषण पीड़ितों के लिए इंस्टेट फूड उत्पाद की योजना पर अपना प्रस्तुतीकरण दिया। अंकेश बंजारे ने आदिवासी कलाकारों को डिजिटल प्लेटफॉर्म और वैश्विक बाजार उपलब्ध कराने की योजना बताई तथा पुरूषोतम, अजय कुमार, सिद्धार्थ सिंह ने उच्च क्षमता वाले ड्रोन के माध्यम से कृषि फसलो की निगरानी की योजना के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया।

    इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सहकार भारती (छ.ग.) डॉ. लक्ष्मीकांत द्विवेदी  ग्रामीण प्रौद्योगिकी और उद्यमिता फाउंडेशन के संचालक डॉ. आर. एन. पटेल, सीईओ अग्रांशु द्विवेदी तथा उद्यमी उपस्थित थे।

  • BREAKING : CAF के जवान ने कैंप में की अंधाधुंध फायरिंग, तीन जवानों को लगी गोली, दो की मौत, मचा हड़कंप

    बलरामपुर : जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां सामरी थाना क्षेत्र के भूताही स्थित कैंप में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के जवान अंधाधुंध फायरिंग की है। घटना में दो जवानों की मौत हो गई। तीन जवानों को गोली लगी है। इन सभी को उपचार के लिए कुसमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा है। फायरिंग का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं।

    बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे सीएएफ जवान अजय सिदार ने अपने साथियों पर इंसास सर्विस रायफल से अंधाधुंध गोलियां चला दीं। गोलियां चलने की आवाज सुनकर भागकर मौके पर पहुंचे जवानों ने अजय सिदार को पकड़कर काबू में किया।

    गोली लगने से CAF जवान रुपेश पटेल की मौके पर मौत हुई है। वहीं संदीप पांडेय और गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए कुसमी लाया जा रहा था। रास्ते में संदीप पांडेय ने भी दम तोड़ दिया। घायल गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला को दोनों पैरों में गोली लगी है।

    घटना में गंभीर रूप से घायल अंबुज शुक्ला को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पर बलरामपुर एसपी राजेश अग्रवाल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। सीएएफ जवान ने साथियों पर क्यों गोली चलाई? इसका अभी पता नहीं चल सका है। सामरी पुलिस भी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच गई है।

    यह इलाका पूर्व में नक्सलियों के प्रभाव वाला था। सबाग से चुनचुना-पुंदाग तक सड़क निर्माण चल रहा है। इस मार्ग पर सबसे पहले बन्दरचुआ में कैंप आरंभ किया गया था। फिर सड़क निर्माण का कार्य आगे बढ़ने पर भूताही में भी कैंप खोला गया है। यहां छत्तीसगढ़ स शस्त्र बल की कंपनी की तैनाती है। सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के जवानों को भी तैनात किया गया है।

  • जादू – टोना के शक में एक ही परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या, डरे सहमे परिवार के सदस्य गाँव छोड़ने को हुए मजबूर

    सुकमा। जिले के थाना कोंटा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम एतकल में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या 15 सितंबर को कर दी गई थी। आरोपियों द्वारा जादू-टोने के शक में लाठी/डण्डे से पीट – पीट कर घटना को अंजाम दिया था। डरे सहमे परिवार के सदस्य घर गाँव छोड़ने को मजबूर हो गए है, परिवारजन रोते बिलखते रहे। इस पूरे मामले में सुकमा पुलिस ने घटना के संबंध में  टोनही प्रताड़ना अधिनियम 2005 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
    घटना के अपराध कायमी के पश्चात तत्काल 5 आरोपी जो कि सभी ग्राम एतकल थाना कोंटा जिला सुकमा को गिरफ्तार किया गया था, प्रकरण की विवेचना में चश्मदीद गवाह स्वतंत्र साक्षी एवं आरोपियों के मेमोरेण्डम के आधार पर घटना में शामिल अन्य 1 महिला सहित कुल 12 आरोपी जो कि सभी निवासी ग्राम एतकल थाना कोंटा जिला सुकमा को गिरफ्तार किया। घटना में शामिल अब-तक 1 महिला सहित कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त लाठी/डण्डा को बरामद किया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।

  • BREAKING: प्रसिद्ध लोक गायिका तीजन बाई की तबीयत बिगड़ी, लगाई गई स्पेशल डॉक्टर्स की टीम

    दुर्ग : छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध पंडवानी गायिका और पद्मविभूषण डॉ. तीजन बाई का लंबे समय से स्वास्थ्य खराब चल रहा है. दुर्ग मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य परीक्षण और जांच के लिए डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई है. डॉक्टरों की टीम रोजाना स्वास्थ्य की जांच करेगी. और उनका ख्याल रखेगी. तीजन बाई लंबे समय से बीमार चल रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल तीजन बाई को पैरालिसिस हो गया था, जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरू सेक्टर 9 अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. बड़े पुत्र शत्रुघ्न की मौत के बाद तीजन बाई का मानसिक स्वास्थ्य भी खराब हो गया था. तीजन बाई का इलाज फिलहाल उनके घर पर ही चल रहा है.

    डॉ. तीजन बाई छत्तीसगढ़ राज्य की एक प्रसिद्ध भारतीय लोक गायिका और कलाकार हैं, जो पांडवानी की अपनी शक्तिशाली और भावपूर्ण प्रस्तुतियों के लिए जानी जाती हैं. पांडवानी एक पारंपरिक कथात्मक गायन शैली है, जो भारतीय महाकाव्य महाभारत से पांडवों की कहानियों को बताती है. उन्हें कला के सबसे महान जीवित प्रतिपादकों में से एक माना जाता है और उन्होंने दुनिया भर के मंचों पर प्रदर्शन किया है, जिससे उन्हें अपनी अनूठी शैली और शक्तिशाली प्रदर्शनों के लिए अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिली है.

    बचपन से ही गायन में आ गईं थी तीजन बाई
    तीजन बाई का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ था, जहां उनके माता-पिता दोनों ही पांडवानी के गायक थे. तीजन बाई ने बचपन से ही अपने माता-पिता की गाइडेंस में गायन शुरू कर दिया था. तीजन बाई कम उम्र में ही एक मझी हुई कलाकार बन गईं और उन्होंने महज 14 साल की उम्र में ही पेशेवर रूप से सार्वजनिक मंचों पर गायन शुरू कर दिया. इन वर्षों में उन्होंने अपनी कला को निखारा है.

    तीजन बाई को मिले भारत के तीन सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
    अपने प्रदर्शन के अलावातीजन बाई पारंपरिक भारतीय लोक संगीत और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन की भी हिमायती हैं. उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण सहित कई पुरस्कारों और प्रशंसाओं से सम्मानित किया गया है, जो भारत के तीन सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार हैं. आज तीजन बाई दुनिया भर में दर्शकों को प्रेरित करने के लिए प्रदर्शन करती रहती हैं और उन्हें पंडवानी की सबसे महान जीवित कलाकारों में से एक माना जाता है.

  • आज रायपुर आएंगे जीतू पटवारी, देवेंद्र यादव से होगी मुलाकात, जानें पूरा मामला
    रायपुर: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। पटवारी रायपुर में जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात करेंगे। हालांकि, यादव की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होने के कारण यह स्पष्ट नहीं है कि पटवारी उनसे मिल पाएंगे या नहीं। संभावना जताई जा रही है कि यह मुलाकात शाम 5 बजे के बाद ही संभव हो सकेगी।
     
    बता दें, बलौदा बाजार हिंसा मामले में न्यायिक रिमांड पर चल रहे देवेंद्र यादव की रिमांड मंगलवार को 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम बिहारी घोरे आज उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करेंगे।
     
    यादव 10 जून को हुई हिंसा के बाद 17 अगस्त से जेल में बंद हैं। उनकी पिछली जमानत याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है। इस मुद्दे पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, क्योंकि पार्टी के वरिष्ठ नेता इस समय उनके समर्थन में खड़े हैं