Top Story
-
छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव को लेकर आज दोपहर बाद आचार संहिता की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा की जाएगी इस संबंध में चुनाव आयोग ने दोपहर 3:00 बजे पत्रकार वार्ता आयोजित की है |
-
मुंबई पुलिस द्वारा भेजी गई फोटो के आधार पर सैफ अली के आरोपी को दुर्ग में किया गया गिरफ्तार 18-Jan-2025रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के एक संदेही को शनिवार को गिरफ्तार किया। हमला आरोपी को शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आकाश कन्नौजिया ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में बैठकर सफर कर रहा था। मुंबई पुलिस की ओर से भेजे गए, फोटो के आधार पर आरोपी की पहचान की गई है। आज रात आठ बजे मुंबई पुलिस दुर्ग पहुंचेगी। मुंबई पुलिस ने संदेही का एक मोबाइल नंबर शेयर किया था वह नंबर डोंगरगढ़ के किसी राजेंद्र के नाम पर रजिस्टर्ड है। गौरतलब है कि बुधवार देर रात बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के मुंबई स्थित घर में घुसे एक युवक ने हमला कर दिया था। इस हमले में सैफ को गंभीर चोटें आई थीं और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सैफ अली खान मुंबई के लीलावती अस्पताल में उपचाराधीन है और डॉक्टरों ने शनिवार को बताया कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है तथा उन्हें अगले दो या तीन दिन में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। बॉलीवुड अभिनेता पर बांद्रा स्थित उनके आवास में घुसकर एक घुसपैठिये ने चाकू से हमला कर दिया था, उन्हें रीढ़ की हड्डी सहित कई हिस्सों में चोटें आईं थीं। सैफ की आपातकालीन सर्जरी की गई है और उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) से हटाकर विशेष वार्ड में रखा गया है तथा डॉक्टरों का एक पैनल लगातार उनकी निगरानी कर रहा है। इस बीच हमलावर अभी भी फरार है और मुंबई पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए 20 टीमें गठित की हैं। पुलिस शुक्रवार को एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए लायी थी, हालांकि पांच घंटे की पूछताछ के बाद सबूतों के अभाव में उसे छोड़ दिया गया। ताजा घटनाक्रम के अनुसार शहर पुलिस ने प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के अनुसार मुख्य आरोपी को दादर रेलवे स्टेशन पर मोबाइल कवर खरीदते समय देखा। पुलिस अभी तक मुख्य आरोपी तक नहीं पहुंच पायी है।
-
साइबर क्राइम जन जागरूकता के लिये 30 छात्र छात्रा बने वालेंटियर : छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज का आयोजन 15-Jan-2025
साइबर जन जागरूकता के लिये 30 छात्र छात्रा बने वालेंटियर : छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज साइबर क्राइम जागरूकता अभियान
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज सालेम इंग्लिश स्कूल में छात्र छात्राओं के बीच छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के लिये कार्यषालाका हुआ आयोजन।
छत्तीसगढ़ पुलिस के साइबर एक्सपर्ट ने भी छात्र-छात्राओं को किया संबोधित, दी जरुरी जानकांरियां -
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज द्वारा स्कूलोंमें कैंप लगाकर साइबर क्राइम जागरूकता अभियान पर लगातार कार्यषाला का आयोजन किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज द्वारा अपने सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत साइबर क्राइम पर नियंत्रण पाने के लिए राजधानी के सभी स्कूलों में कैंप लगाकर छात्र-छात्राओं को तथा उनके परिवारों को सभी तरह केसाइबर क्राइम से बचाने, साइबर अपराध पर अंकुश लगाने साइबर अपराधियों की ठगी केतरीकों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही इससे बचने के उपाय भी बताए गये।
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज द्वारा चलाए जाने वाले साइबर क्राइम जागरूकताअभियान के दौरान सालेम इंग्लिश स्कूल में मिडिल एवं हाई स्कूल के छात्र-छात्राओंने समाज द्वारा दी जा रही जानकारियों को बहुत बारीकी से सुना अनेक सवाल किये और अनेक सुझाव भी दिये। छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के साइबर क्राइम जागरूकता अभियान सेप्रभावित होकर सालेम इंग्लिश स्कूल के 30 छात्र-छात्राओं साइबर जन जागरूकता केलिये वालेंटियर बनने मे रुचि दिखाई जो छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के लिये गौरव कीबात कही जा सकती है।
पूरे प्रदेश में चलाए जाने वाले साइबर क्राइम जागरूकता अभियान की शुरुआत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खालसा स्कूल से पिछले दिनो की जा चुकी है। सालेम इंग्लिश स्कूल में मिडिल एवं हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम कैसे होता है ? और उससे बचने के उपाय बता कर उन्हें वॉलिंटियर के रूप में तैयार किया गया, ताकि वह अपने माता पिता, घर के सदस्यों, पड़ोसियों दुकानदारों, सब्जी बेचने वालों सहित अपने अन्य मित्रों कोमोबाइल पर आने वाले कॉल, मैसेज, लिंक के माध्यम से ठगी करने वालों से बचने और सुरक्षित रहने की जानकारी देकर इस अभियान में जोड़कर समाज में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हुए साइबर क्राइम करने वालों के अपराध के झांसे में आने सेलोगों को बचा सके और शासन - प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन केसहयोगी के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर सके।
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंघोत्रा ने बताया कि शहर के प्रमुख स्कूलों में साइबर क्राइम जागरूकता कैंप की शुरुआत राजधानी से की जा रही है बाद में इसका दायरा बढ़ाकर प्रदेश के अन्य शहरों के स्कूलों में भी किया जाएगा। श्री सिंघोत्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के साइबर क्राइम जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर सालेम इंग्लिश स्कूल के 30 छात्र-छात्राओं साइबर जन जागरूकता केलिये वालेंटियर बनने मे रुचि दिखाई जो छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के लिये गौरव कीबात कही जा सकती है।
सिक्ख समाज से एडवोकेट कुमारी सेजल कौर मक्कड़ ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध की बारीकियों के बारे मे विस्तार से बताया उन्हे साइबर क्राइम जागरूकता अभियान में जुड़ने प्रेरित किया।
इस साइबर क्राइम जागरूकता अभियान में छत्तीसगढ़ पुलिस का भीमहत्वपूर्ण योगदान है। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के इस महाअभियान में छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारी भी उपस्थित रह कर ऑनलाइन ठगी से बचने के बारे में जानकारी साझा कर रहे है।
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के साइबर क्राइमजन जागरूकता अभियान में सालेम इंग्लिश स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमति रुपा सैमुअल, डाइसेसऑफ छत्तीसगढ़ के सचिव नितिन लॉरेन्स, छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्षसुखबीर सिंघोत्रा, बलविन्दर सिंह सैनी, इन्दरवीर सिंह कोहली, कुलदीप सिह मोंगा,आतमजीत सिंह मक्कड़, सुरजीत सिह छाबड़ा, स्वर्णपाल सिंह चावला, मन्दीप सिंह, हरविन्दर सिंह खालसा, मन्जीत सिंह पुलिस विभाग के अधिकारी साइबर एक्सपर्ट उपस्थित रहे।
-
रायपुर। शराब घोटाला मामले में प्रदेश के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा एवं उनके बेटे हरीश लखमा को ED ने गिरफ्तार कर लिया है | छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2000 करोड़ के शराब घोटाला मामले (Chhattisgarh liquor scam) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज तीसरी बार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश लखमा को पूछताछ के लिए बुलाया था. खबर आ रही है कि पूछताछ के बाद ईडी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. अब जल्द ही ED कवासी लखमा और हरीश लखमा को कोर्ट में पेश करेगी.
बता दें कि शराब घोटाला मामले में 28 दिसंबर को ED ने पूर्व मंत्री लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी. छापेमार कार्रवाई में ED ने नगद लेनदेन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी. 3 जनवरी को दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ा गया था.
-
देशभर में 13 जनवरी यानी आज लोहड़ी पर्व बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी. यह त्योहार उत्तर भारत के राज्यों में खासतौर से पंजाब और हरियाणा समेत हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बड़े उत्साह से मनाया जाता है.
आज भी लोहड़ी का त्योहार भव्य बना हुआ है. शाम के समय लोग अलाव जलाकर लोकगीत गाते हैं, भांगड़ा और गिद्दा जैसे पारंपरिक नृत्य करते हैं और गुड़-रेवड़ी आदि बांटते हैं. लोहड़ी पर अलाव में तिल, गुड़, पॉपकॉर्न और मूंगफली जैसी चीजों का अर्घ्य दिया जाता है. इस अवसर पर मक्की की रोटी, सरसों का साग, तिल के लड्डू, गज्जक और रेवड़ी बनाए जाते हैं.
नवविवाहितों और नवजात शिशुओं के परिवाप के लिए लोहड़ी का विशेष महत्व होता है. शिशु या विवाहित जोड़े के लिए पहली लोहड़ी विशेष अनुष्ठानों, आशीर्वाद और समारोहों के साथ मनाई जाती है. इस दिन परिवार नए सदस्यों के लिए समृद्धि, स्वास्थ्य और खुशी की कामना की जाती है.
-
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक पर पोस्ट करते हुए राजधानी रायपुर के मोवा फ्लाईओवर ब्रिज कुछ है दिन रिपेयरिंग के नाम पर बंद किए जाने के बाद एक ही दिन में डामरीकरण की परत उखड जाने पर ट्वीट किया है | लगातार स्पष्ट है अरुण साव भ्रष्ट है अभी आपने देखा होगा कि राजधानी के मोवा ओवरब्रिज को 5-6 दिन के लिए बंद कर दिया गया था, बताया गया था कि इसकी मरम्मत की जा रही है. डामरीकरण हुआ और अगले ही दिन सड़क उखड़ गई. ये उसी PWD विभाग का कारनामा है, जिसके अंतर्गत ऐसे ही एक भ्रष्टाचार की खबर उजागर करने पर पत्रकार स्व. मुकेश चंद्राकर जी की हत्या की गई. इसी PWD विभाग ने आचार संहिता में बिना टेंडर के पुल बनवा दिया और इस भ्रष्टाचार को जब विधानसभा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री कवासी लखमा जी ने उजागर किया तो उनके घर ED भेज दी गई. उप-मुख्यमंत्री अरुण साव जी इस विभाग के मंत्री हैं. न जाँच होती है और न कार्रवाई होती है. इसका मतलब है कि सबकुछ "मिल-बाँटकर" चल रहा है.
लगातार स्पष्ट है
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 10, 2025
अरुण साव भ्रष्ट है
अभी आपने देखा होगा कि राजधानी के मोवा ओवरब्रिज को 5-6 दिन के लिए बंद कर दिया गया था, बताया गया था कि इसकी मरम्मत की जा रही है.
डामरीकरण हुआ और अगले ही दिन सड़क उखड़ गई.
ये उसी PWD विभाग का कारनामा है, जिसके अंतर्गत ऐसे ही एक भ्रष्टाचार की… pic.twitter.com/9rwk7jBOh9 -
राजधानी रायपुर में गौमांस बिक्री के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह न केवल गंभीर अपराध है, बल्कि यह सनातन आस्था और सामाजिक सद्भाव को गहरा आघात पहुंचाने वाला कृत्य है।
गौमाता की तस्करी करने वाले या तो सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें। ऐसे अपराधियों की प्रदेश में कोई जगह नहीं है।
-
महापौर आरक्षण की प्रक्रिया हुई पूरी
रायपुर से सामान्य महिला बनेगी महापौर
छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगमों में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई ,
प्रदेश के 14 नगर निगमों में महापौर और अध्यक्ष पदों के आरक्षण का लॉटरी से किया गया। रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में इस प्रक्रिया में महापौर पदों के लिए आरक्षण का वर्गीकरण किया गया। इस बार रायपुर, कोरबा और बीरगांव से सामान्य वर्ग की महिला मेयर का चुनाव लड़ेगी।रायपुर में प्रदेश के 10 नगर निगमों में होने वाले चुनाव के लिए सभी 14 नगर निगमों में महापौर का आरक्षण लॉटरी से किया गया। इस लाटरी में प्रदेश के 10 नगर निगमों में होने वाले मेयर के चुनाव के लिए पर्ची निकाली गई। जिसमें 10 में से 5 नगर निगम में महिला के लिए मेयर की सीट आरक्षित है।
कहां से किस वर्ग का कौन लड़ेगा चुनाव ? देखें लिस्ट-
1. रायपुर- सामान्य महिला
2. बीरगांव-सामान्य महिला
3. दुर्ग- ओबीसी महिला
4. भिलाई-OBC
5. भिलाई चरौदा-OBC
6. बिलासपुर-OBC
7. कोरबा-सामान्य महिला
8. धमतरी-समान्य
9. रायगढ़ – SC
10. अम्बिकापुर ST
11. रिसाली-SC महिला
12. चिरमिरी- सामान्य
13. जगदलपुर-सामान्य
14. राजनांदगांव -सामान्य
14 नगर निगम में 5 महापौर सीट महिला आरक्षित
SC वर्ग में 1 महिला सीट आरक्षित
OBC में 1 महिला सीट हुई आरक्षित
सामान्य में तीन महिला सीट आरक्षित
50 फीसदी आरक्षण के हिसाब से तय हुए आरक्षण..
SC के लिए दो सीट हुई है आरक्षित
ST के लिए एक सीट हुई आरक्षित
OBC के लिए चार नगर निगम आरक्षित
सामान्य के लिए 7 सीट
-
ऑनलाइन ठगी की बढ़ती घटनाओं और साइबर क्राइम के खिलाफ छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज का साइबर क्राइम जागरूकता अभियान शुरू 03-Jan-2025
खालसा स्कूल रायपुर से शुरू हुआ प्रदेश में पहला ऑनलाइन ठगी के खिलाफ साइबर क्राइम जागरूकता अभियान
ऑनलाइन ठगी की बढ़ती घटनाओं और साइबर क्राइम के खिलाफ छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज का साइबर क्राइम जागरूकता अभियान शुरू
कैसे की जाती है ऑनलाईन ठगी - डिजिटल अरेस्ट और साइबर क्राइम -
सोशल मीडियाए टीवी चैनलए अखबारए बैंकोंए पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा एसएमएसए टैक्स मैसेज द्वारा लगातार सचेत किया जाता है इसके बावजूद बहुतायत में आज भी लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार होकर लाखों . करोड़ों रुपए डूबा रहे हैं
ऑनलाइन ठगी के अपराधों के बढ़ते आंकड़ों पर चिंता करते हुए छत्तीसगढ़ सिख समाज ने विचार किया कि ऑनलाइन ठगी और साइबर क्राइम पर कंट्रोल करने के लिए जन जागरूकता अभियान को घर.घर तक पहुंचना जरूरी है
इसी कड़ी में खालसा स्कूल में 3 जनवरी को समाज द्वारा प्रदेश का पहला ऑनलाइन ठगी से बचने साइबर क्राइम जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस का पूर्ण सहयोग रहा, साइबर क्राइम एक्सपर्ट महेंद्र सिंह राजपूत ने भी साइबर क्राइम से बचने के उपाय के बारे में जानकारी दीप्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने ऑनलाइन ठगी और साइबर क्राइम के माध्यम से किस.किस प्रकार से ठगी की जाती है उसके बारे में जानकारी दी और छात्र.छात्राओं से आग्रह किया कि वे देश का भविष्य हैं साइबर क्राइम के कारण आपके अपने घरों में परिवारों सहित समाज में हो रही लड़की को रोकने में सहयोगी बने एक वालंटियर की भूमिका निभाएं जिससे ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपियों को सबक मिल सके
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज की तरफ से समाज की महिला एडवोकेट कुमारी सेजल मक्कड़ ने खालसा स्कूल के छात्र.छात्राओं को मोबाइल के माध्यम से होने वाले साइबर क्राइम की जानकारी देकर उनसे बचने के उपाय बताएं |
छात्र.छात्राओं ने साइबर क्राइम पर आयोजित इस कार्यशाला को उत्सुकता से सुना समझा और अपने सवालों का जवाब भी प्राप्त कियाए पूरे आयोजन के दौरान बीच.बीच में बच्चों से साइबर क्राइम के संबंध में सवाल किए गए और सही जवाब देने वाले छात्र.छात्राओं को छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज द्वारा गिफ्ट देकर प्रोत्साहित भी किया |
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने बताया कि साइबर क्राइम जन जागरूकता अभियान घर.घर तक कैसे पहुंचे इस पर गंभीरता से विचार करने के बाद छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने निर्णय लिया कि इसके लिए सबसे अच्छा और महत्वपूर्ण साधन बच्चे हो सकते हैं क्योंकि बच्चे हर गलत कार्यों पर माता पिता को डांटते हैं यातायात नियमों का उल्लंघन होने पर भी लाल बत्ती के दौरान वाहन क्रॉस करने परए हेलमेट न पहनने पर बच्चे अगर माता.पिता के साथ वाहन में रहते है तो वह जरूर टोकते हैं और गार्जियन बच्चों की बात को गंभीरता से सुनते हैं वह जानते हैं कि अगर हमने उनके सामने बार.बार नियमों का उल्लंघन किया तो यह भी वैसा ही करने लग जाएंगे |
इसी बात को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने निर्णय लिया कि राजधानी के स्कूलों में जाकर बच्चों को साइबर क्राइमए ऑनलाइन ठगी के बारे में बता कर साइबर क्राइम से बचने की जानकारी दी जाए ताकि छात्र.छात्राएं छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के इस साइबर क्राइम जागरूकता अभियान से प्राप्त जानकारियों से प्रेरित होकर यह जानकारी अपने घर में माता.पिता परिजनों सहित पड़ोसियोंए नाते रिश्तेदारों के अलावा अपने आसपास के लोगों जिनमें किराना दुकान, रेस्टोरेंट, फास्ट फूड सेंटर, सब्जीवाला सहित अन्य लोगों को इस बाबत जागरूक करें |
स्कूलों के माध्यम से साइबर क्राइम जागरूकता अभियान चलाकर छात्र.छात्राओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें भविष्य का वॉलिंटियर बनाया जा रहा है |
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के इस साइबर क्राइम जागरूकता अभियान में प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्राए इंदरवीर सिंह कोहलीए कुलदीप सिंह मोंगाए आतमजीत सिंह मक्कड़ए सुरजीत सिंह छाबड़ाए बॉबी चावलाए छत्तीसगढ़ पुलिस साइबर क्राइम के महेंद्र सिंह राजपूत - खालसा एजुकेशन सोसाइटी और माता सुंदरी पब्लिक स्कूल के जसवीर सिंह घुम्मन, रघुवीर सिंह पट्टी, मनिंदर सिंह रखराज, जगपाल सिंह धालीवाल स्कूल के प्रिंसिपल डी के दत्ता उपस्थित रहे |
मीडिया और शासन प्रशासन के प्रयासों के बावजूद लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं |
नौकरी लगाने के नाम परए पार्सल डिलवरी के नाम परए कोरियर में अवैध सामग्री ड्रगए अफीमए हेरोईनए गांजा होने का डर दिखाकरए एयरपोर्ट से कस्टम विभाग के अधिकारी बनकर विदेश से आये लाखों के महंगे गिफ्ट के लिये ऑनलाइन कस्टम टैक्स पटाने के नाम पर ऑनलाईन ठगी की जाती है।
सावधानी किसी भी कॉल या मैसेज पर भरोसा ना करें . अनजान फेसबुक फ्रैंड के गिफ्ट के लालच में ना आयें . फोन पर अगर कोई आपको धमकाये तो बहस ना करें जरुरी जानकारी लेकर तुरंत कॉल डिस्कनेक्ट कर दें।
फौज के सिपाही . एक्स सर्विसमैन बनकर ओएलएक्स में सस्ते दाम पर सामान बेचने या खरीदने के नाम पर . ऑनलाइन पेमेंट भेजने के नाम पर ओटीपी मांग कर ठगी भी की जाती है . फौज के सिपाही बहन की शादी के लिए मेकअप करानेए टैक्सी बुक करानेए शादी का हाल बुक करानेए बैंड पार्टी बुक कराने के लिए एडवांस देने के नाम पर लिंक भेज कर उस पर क्लिक करने के बहाने आपका बैंक खाता खाली करने की साजिश करते हैं।
सावधानी . रुपया प्राप्त करने के लिये किसी को भी ओटीपी भेजने या किसी लिंक पर क्लिक करने की कोई जरुरत नहीं होती . ऐसै किसी झांसे में ना आयें अनजान लोगों से कहें कि सामने आकर कैश भुगतान करए ऑनलाइन राशी नहीं चाहिये।
बिजली का बिलए टेलीफोन बिल और मोबाइल बिल ना पटे होने पर कनेक्शन काटने की धमकी के नाम पर ठगी के तरीके इन ठगों के पास हैं।
सावधानी . बिजली बिलए टेलीफोन बिल और मोबाइल बिल का भुगतान ठगों द्वारा भेजे गये लिंक पर ना करें। अधिकृत जगहों पर जाकर करें या संबंधित अधिकृत वेब साइट पर ही करें।
लॉटरी लगने के नाम पर . किसी कंपनी के नाम पर इनाम में महंगी कार जीतने के नाम पर जीती हुई कार और राशि को प्राप्त करने के लिए फीस और टैक्स के नाम पर ठगी की जाती है।
सावधानी आप यह ध्यान रखें कि क्या आपने किसी लॉटरी ईनाम जैसी प्रतियोगिता में भाग लिया है।
बेटा . बेटीए मां . बाप या परिवार के किसी सदस्य के मुसीबत में फंसे होने के नाम पर |
किसी का बेटा बेटी भले घर में ही हों लेकिन फोन आएगा कि आपका बेटा या बेटी का एक्सीडेंट हो गया है और फलाने अस्पताल में भर्ती हैए सीरियस है तुरंत ऑपरेशन करना पड़ेगा जल्दी पैसा भेजो के नाम पर ठगी
किसी थाने में गिरफ्तार हो गए हैंए केस दर्ज होने से बचना है तो रुपए भेजो उसके नाम पर ठगी |
शेयर मार्केटए क्रिप्टोकरंसी में अत्यधिक कमाई का लालच देकर ठगीए म्युचुअल फंड और नेटवर्क मार्केटिंग के माध्यम से ज्यादा ब्याज मिलने के नाम पर ठगी |
तंत्र.मंत्र जादू टोना से पढ़ाई में पास करने, अच्छी नौकरी लगवाने, अच्छा रिश्ता करवाने, किसी का किया कराया बताकर, डराकर उसका काट करने के लिए पूजा पाठ की सामग्री के लिए पैसा भेजने के नाम पर ठगी
आपके खाते में बड़ी रकम दिखाकर उसे निकलवाने के नाम पर ठगी |
लाइफ इंश्योरेंस में आपका पैसा पड़ा है आप इसको अपडेट करेंगे तो आपको 4 . 5 लाख रुपए मिल जाएगा उसको अपडेट करने के नाम पर छोटी सी राशि मांग कर फसाने के नाम पर ठगी
बैंक खातोंए एटीएमए क्रेडिट कार्ड लॉक होने और उसे ओपन करने के नाम पर ठगी |
फर्जी वेबसाइट के माध्यम से एयर टिकट, रेल टिकट, होटल बुकिंग, टूर पैकेज बुक करने के नाम पर ठगी |
वीडियो कॉल से ब्लैकमेलिंग
डिजिटल अरेस्ट
आजकल फोन पर पुलिस वालेए एंटी करप्शनए नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी बता कर आपके खिलाफ मुंबई . दिल्ली या किसी बड़े शहर में गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज है कह कर आपको डराया जाता है आपसे अनेक प्रकार की जानकारियां मांगी जाती हैं फिर आपको पूरी तरह घेरे में लेकर
डिजिटल अरेस्ट के नाम पर पूरे खातों की रकम ट्रांसफर वाली ठगी की जाती है |
सावधानी
केंद्रीय कानून में कहीं पर भी डिजिटल अरेस्ट का कोई प्रावधान नहीं है कहीं पर भी कोई अपराध दर्ज होने पर या तो फोन पर आपको सिर्फ सूचना दी जाती है या पुलिस स्वयं आपके घर या दुकान ऑफिस पहुंचती है द्यइसलिए इस प्रकार के किसी भी कॉल पर ध्यान ना दें ज्यादा लंबी बात होने पर फोन काट दें और दोबारा फोन ना उठाएं अपने परिवार अपने रिश्तेदारों को इस बाबा जानकारी दें और तुरंत इसकी सूचना 1930 पर तथा अपने पास के थाने को दें |
सावधानी कहीं से भीए किसी भी प्रकार से रुपया प्राप्त करने के लिये किसी भी ओटीपी को भेजने या किसी लिंक पर क्लिक करने की कोई जरुरत नहीं होती रकम भेजने वाला बिना बताये बिना ओटीपी लिये रुपये भेज सकता है।
क्यू आर कोड से भी होती है ठगी
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज का साइबर क्राइम जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा राजधानी के सभी स्कूलों में छात्र.छात्राओं को जागरूक किया जाएगा तथा प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में भी छत्तीसगढ़ सिख समाज द्वारा साइबर क्राइम जागरूकता अभियान चलाकर ऑनलाइन ठगी और साइबर क्राइम मुक्त प्रदेश करने का प्रयास किया जाएगा |https://cg24news.in/uploads/upload_images/1735920751G-Sikh-Samaj-Cyber-Jagrukta-Abhiyan-K-3.jpg -
*पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरीश कुमार मिश्रा ने किया साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन* 01-Jan-2025
साइबर क्राइम पर नियंत्रण पाने सभी स्कूलों में लगाए जाएंगे जागरूकता कैंप
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरीश कुमार मिश्रा ने किया साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज साइबर क्राइम पर नियंत्रण पाने के लिए राजधानी के सभी स्कूलों में कैंप लगाकर छात्र-छात्राओं को सभी तरह के साइबर क्राइम से बचाने, मोबाइल के सुरक्षित उपयोग की जानकारी के माध्यम से जागरूक कर ठगी से बचने और साइबर अपराधियों पर अंकुश लगाने कैंप लगाकर इस अभियान की शुरुआत कर रहा है |
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज द्वारा साइबर क्राइम जागरूकता अभियान का एक पोस्टर जारी किया गया है जिसका विमोचन रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरीश कुमार मिश्रा ने किया | इस जन जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य छात्र- छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने की जानकारी देकर उन्हें अपने माता-पिता, रिश्तेदारों, पड़ोसियों के साथ-साथ अपने जान पहचान वालों, मोहल्ले के दुकानदारों, सब्जी वालों तक ठगों की जानकारी पहुंचाकर उन्हें साइबर ठगी से बचाने में सहयोगी बनने की भूमिका के लिए तैयार करना है। । छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंघोत्रा ने बताया कि हर सप्ताह शहर के प्रमुख स्कूलों में साइबर क्राइम जागरूकता कैंप लगाया जाएगा, जिसके तहत 3 जनवरी को खालसा स्कूल में इस साइबर क्राइम जागरूकता कैंप की शुरुआत की जा रही है| *इस साइबर क्राइम जागरूकता अभियान में छत्तीसगढ़ पुलिस का भी रहेगा योगदान |* छत्तीसगढ़ सिख समाज के साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन करते हुए पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज का यह अभियान सराहनीय है, छत्तीसगढ़ पुलिस आपके इस अभियान में आपके साथ है | साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के पोस्टर विमोचन के दौरान छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, कुलदीप सिंह मोंगा, आतम सिंह मक्कड़ और सुरजीत सिंह छाबड़ा उपस्थित रहे | सुखबीर सिंह सिंघोत्रा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज मो. 9301094242
-
पनीर ना खरीदे - सेहत खराब हो जाएगी 01-Jan-2025निमोरा पुल के पास रायपुर मे नकली पनीर फैक्ट्री में छापा, 4000 किग्रा नकली पनीर एवं पैकेजिंग सामग्री जप्त कार्यलय खाद्य एवम औषधि प्रशासन को यह सूचना मिली थी कि निमोरा पुल के पास रायपुर में बिना दूध का प्रयोग किये हुए अन्य इनग्रेडिएंट्स डालकर गंदगी में नकली पनीर का निर्माण कराकर पैक किया जा रहा था जिसमे खाद्य एवम औषधि प्रशासन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने निमोरा पुल के पास रायपुर की एस जे मिल्क प्रोडक्ट्स रायपुर मलिक आकाश बंसल में छापा मार कार्यवाही की जिसमे मौके में संचालक के द्वारा डुप्लीकेट पनीर बनाते हुए पनीर का 4000 kg पनीर का स्टॉक पकड़ा , मौके में किसी भी प्रकार के दस्तावेज जैसे स्टॉक रजिस्टर , किट रहित प्रणाम पत्र , पोषणकारी मान जैसे प्रोटीन की मात्रा आदि की जानकारी भी नही देकर गलत जानकारी दी गई थी साथ ही साथ जो पानी से पनीर बनाया जा रहा था वह गंदा है पनीर का कुल लागत लगभग 918750 रुपया है पूरी कार्यवाही में खाद्य एवम औषधि प्रशासन विभाग के नियंत्रक चंदन कुमार के निर्देशन में की गई टीम में सहायक आयुक्त मोहित बेहरा , नितेश मिश्रा , खाद्य सुरक्षा अधिकारी राखी ठाकुर , साधना चंद्राकर,सिद्धार्थ पांडे , अजित बघेल , संतीश राज mftl स्टाफ आदि शामिल थे
-
कृष्णा पब्लिक स्कूल प्रबंधन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, पार्क की जमीन पर फर्जी दस्तावेजों से स्कूल भवन निर्माण Krishna Public School : भिलाई। सुपेला थाना अंतर्गत नेहरू नगर स्थित कृष्णा एजुकेशन सोसायटी (कृष्णा पब्लिक स्कूल प्रबंधन) के संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। केपीएस प्रबंधन पर आरोप है कि स्कूल से लगी पार्क की जमीन पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे स्कूल भवन का निर्माण कराया गया। इसके लिए निगम के कुछ अधिकारियों की मिली भगत से न सिर्फ भवन अनुज्ञा ले ली बल्कि भवन पूर्णता प्रमाण पत्र भी दे दिया। अब इस मामले में आवेदक वैशाली नगर निवासी रवि शर्मा की शिकायत पर कृष्णा एजुकेशन सोसायटी के अधयक्ष एमएम त्रिपाठी, सचिव प्रमोद त्रिपाठी, वास्तुविद आरके पटेल व नगरनिगम भिलाई के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत अपराध दर्ज किया गया है। अपनी शिकायत में रवि शर्मा ने बताया कि कृष्णा एजुकेशन सोसायटी (कृष्णा पब्लिक स्कूल) नेहरू नगर भिलाई व्दारा नगर निगम भिलाई के अधिकारियों ने मिलीभगत कर खसरा नंबर बदलकर एवं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उद्यान व पौधरोपण के लिए आबंटित भूमि पटवारी हल्का नंबर 15 खसरा नंबर 836/837 आवंटित भूमि 22910/73089 कुल रकबा 95999 वर्गफुट भूमि का खसरा नंबर 306 लिखकर फर्जी दस्तावेज बनाए। इसके बाद नगर निगम के अधिकारियो से मिलिभगत भवन अनुज्ञा ले ली और भवन निर्माण कराया गया। खसरा नंबर बदलकर उद्यान की जमीन पर कराया निर्माण रवि शर्मा ने बताया कि कृष्णा एजुकेशन सोसायटी (कृष्णा पब्लिक स्कूल) नेहरु नगर भिलाई को स्कूल भवन के लिए तत्कालिक मध्यप्रदेश सरकार व्दारा वर्ष 1986 में 60000 वर्गफीट भूमि का आबंटन किया गया। जिसका खसरा नंबर 306 है। छत्तीसगढ़ शासन व्दारा वर्ष 2005 में कृष्णा पब्लिक स्कूल से लगी 95999 वर्गफीट भूमि खसरा नंबर 836-837 विशेष शर्तों पर उद्यान व पौधरोपण के लिए आबंटित किया गया। वर्ष 2007 कृष्णा एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष एमएम त्रिपाठी, सचिव प्रमोद त्रिपाठी, वास्तुविद आरके पटेल तथा नगर निगम भिलाई के अधिकारियों से मिलीभगत एवं षड़यंत्र कर तथा कूटरचित दस्तावेज के आधार पर खसरा नंबर 836-837 को बदलकर उसे उनकी जमीन का खसरा नंबर 306 दिखा दिया। यही नहीं इसके बाद पौधरोपण के लिए आरक्षित भूमि में शाला भवन निर्माण के लिए पहले वर्ष 2007 में भवन अनुज्ञा ली और एक साल बाद वर्ष 2008 में भवन पूर्णता प्रमाण पत्र भी ले लिया। इसके बाद वर्ष 2012 में नगर निगम के अधिकारियों से मिलिभगत कर नियमतिकरण भी करवा लिया गया किन्तु इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। रवि शर्मा ने बताया कि *उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार पार्क व उद्यान हेतु आरक्षित भूमि में निर्माण कार्य एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।* रवि शर्मा द्वारा इस मामले में 27 अगस्त 2018 को सुपेला थाना प्रभारी के पास शिकायत दर्ज कराई गई। जांच के बाद अब इस मामले में कृष्णा एजूकेशन सोसायटी के अध्यक्ष एमएम त्रिपाठी, सचिव प्रमोद त्रिपाठी, वास्तुविद आरके पटेल तथा नगर निगम भिलाई के अधिकारियों पर अपराध दर्ज किया गया।