Top Story
-
2018 में छत्तीसगढ़ का एग्जिट पोल क्या था और क्या आया रिजल्ट ? छत्तीसगढ़ में 2018 के एग्जिट पोल और रिजल्ट का विश्लेषण *छत्तीसगढ़ का एग्जिट पोल 2018* 2018 में अधिकतर एग्जिट पोल सर्वे ने रमन सिंह की अगुवाई में फिर से भाजपा सरकार बनने का अनुमान जताया था। टाइम्स नाउ- सीएनएक्स ने भाजपा को 46 सीटें, कांग्रेस को 35 सीटें, बसपा को 7 सीटें और अन्य को 2 सीटें दी थीं। न्यूज 24- पेस मीडिया के अनुमान में भाजपा के खाते में 38 सीटें, कांग्रेस को 48 सीटें, बसपा और जनता कांग्रेस को 4 सीटें और अन्य को 2 सीटें मिलनी थीं। एबीपी- सीएसडीएस ने अपने एग्जिट पोल में भाजपा को 39 सीटें, कांग्रेस को 46 सीटें और अन्य को 05 सीटें दी थीं। आजतक- एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, नतीजों में कांग्रेस को 55-65 सीटें, भाजपा को 21-31 सीटें और अन्य को 4-8 सीटें मिलनी थीं। जन की बात एजेंसी ने अपने एग्जिट पोल में भाजपा को 44 सीटें, कांग्रेस को 40 सीटें और अन्य को 6 सीटें दी थीं। न्यूज नेशन के अनुसार भाजपा को राज्य में 38-42 सीटें, कांग्रेस को 40-44 सीटें, जेसीसी को +4-8 सीटें और अन्य को 0-4 मिलनी थीं। *टाइम्स नाउ- सीएनएक्स* भाजपा 46 सीटें कांग्रेस 35 सीटें बसपा 7 सीटें अन्य 2 सीटें *न्यूज 24- पेस मीडिया* भाजपा 38 सीटें कांग्रेस 48 सीटें बसपा और जनता कांग्रेस 4सीटें अन्य 2 सीेटें *एबीपी- सीएसडीएस* भाजपा 39 सीटें कांग्रेस 46 सीटें अन्य 5 सीटें *आजतक- एक्सिस माय इंडिया* कांग्रेस 55-65 सीटें भाजपा 21-31 सीटें अन्य 4-8 सीटें *जन की बात एजेंसी* भाजपा 44 सीटें कांग्रेस 40 सीटें अन्य 6 सीटें *न्यूज नेशन* भाजपा 38-42 सीटें कांग्रेस 40-44 सीटें जेसीसी +4-8 सीटें अन्य 0-4 सीटें *जब चुनाव नतीजे आए तो 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 68 और भाजपा को 15 सीटें मिलीं। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने पांच सीटें जीते थीं और दो सीटें बसपा के खाते में गई थीं।*
-
*राजनांदगांव-कन्हान तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत नागपुर रेल मंडल के कन्हान स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा, इसके फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा* रायपुर – 30 नवंबर 2023 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में राजनांदगांव एवं कन्हान रेलवे स्टेशनों के मध्य तीसरी रेल लाइन का कार्य किया जा रहा है ।इस कार्य के अंतर्गत कन्हान स्टेशन में दिनांक 02 दिसम्बर,2023 से 14 दिसम्बर, 2023 तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा । इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को गंतव्य से पहले समाप्त एवं रवाना किया जाएगा, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :- *रदद होने वाली गाडियां* - 01. दिनांक 04 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08711 डोंगरगढ-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी । 02. दिनांक 04 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू रद्द रहेगी । 03. दिनांक 04 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी । 04. दिनांक 04 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08712 गोंदिया-डोंगरगढ मेमू रद्द रहेगी । 05. दिनांक 04 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08756 नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू रद्द रहेगी । 06. दिनांक 04 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08751 रामटेक-नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू रद्द रहेगी । 07. दिनांक 04 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08754 नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू रद्द रहेगी । 08. दिनांक 04 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08755 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू रद्द रहेगी । 09. दिनांक 05 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08281 नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-तिरोड़ी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी । 10. दिनांक 05 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08284 तिरोड़ी-तुमसर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी । 11. दिनांक 06 से 15 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08283 तुमसर-तिरोड़ी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी । 12. दिनांक 06 से 15 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08282 तिरोड़ी-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी । 13. दिनांक 04 से 13 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी । 14. दिनांक 05 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी । 15. दिनांक 04 से 12 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 18109 टाटा नगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 16. दिनांक 06 से 14 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटा नगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 17. दिनांक 08 दिसम्बर,2023 को गाड़ी संख्या 12870 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 18. दिनांक 10 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 12869 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 19. दिनांक 04, 05, 11,एवं 12 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 20. दिनांक 07,09,14 एवं 16 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 21. दिनांक 07 एवं 09 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 20844 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 22. दिनांक 10 एवं 12 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 23. दिनांक 10 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 24. दिनांक 12 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 25. दिनांक 10 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 12145 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 26. दिनांक 12 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 12146 पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 27. दिनांक 08 एवं 09 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 28. दिनांक 10 एवं 11 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 29. दिनांक 10 दिसम्बर,, 2023 को गाड़ी संख्या 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 30. दिनांक 12 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 22619 बिलासपुर- तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 31. दिनांक 09 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 32. दिनांक 11 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 33. दिनांक 04 एवं 11 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 12767 नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 34. दिनांक 06 एवं 13 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 35. दिनांक 06 एवं 09 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 13425 माल्दा टाउन-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 36. दिनांक 04 एवं 11 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 13425 सूरत-माल्दा टाउन एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 37. दिनांक 06, 08, एवं 11 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 38. दिनांक 07, 09, एवं 12 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 39. दिनांक 10 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 40. दिनांक 12 दिसंबर, 2023, 2023 को गाड़ी संख्या 22848 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 41. दिनांक 08 दिसंबर, 2023 2023 को गाड़ी संख्या 12993 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 42. दिनांक 11 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 12993 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 43. दिनांक 04, 07, एवं 11 दिसंबर,, 2023 को गाड़ी संख्या 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 44. दिनांक 07, 12, एवं 14 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 45. दिनांक 07, 09, 11 एवं 13 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 11754 रीवां-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 46. दिनांक 07, 09, 12 एवं 14 दिसंबर,, 2023 को गाड़ी संख्या 11753 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवां एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 47. दिनांक 08, 09, 11 एवं 12 दिसंबर,, 2023 को गाड़ी संख्या 12101 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 48. दिनांक 10, 11, 13 एवं 14 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 12101 शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस रद्द रहेगी । *गंतव्य से पहले समाप्त की जाने वाली गाड़ियां* 1. दिनांक 05 से 13 दिसंबर, 2022 तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12105 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर में समाप्त होगी । 2. दिनांक 06 से 14 दिसंबर 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12106 गोंदिया-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस नागपुर से गंतव्य के लिए रवाना होगी । 3. दिनांक 04 से 12 दिसंबर 2022 तक कोपरगाँव से छूटने वाली गाड़ी संख्या 11039 कोपरगाँव-गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर में समाप्त होगी । 4. दिनांक 06 से 14 दिसंबर 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी संख्या 11040 गोंदिया-कोपरगाँव एक्सप्रेस नागपुर से गंतव्य को रवाना होगी । *पुनर्निर्धारित (विलंब से रवाना होने वाली) गाड़ियां* 1. दिनांक 06 एवं 09 दिसंबर को गाड़ी संख्या 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी -कोरबा शिवनाथएक्सप्रेस नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन से 2 घंटे मिनट विलंब से रवाना होगी । 2. दिनांक 08 एवं 09 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 12808 हजरत निजामुद्दीन विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस निजामुद्दीन से एक घंटा 30 मिनट विलंब से रवाना होगी । 3. दिनांक 09 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 22893 साईं नगर शिरडी -हावड़ा एक्सप्रेस साईं नगर शिरडी से 30 मिनट विलंब से विलंब से रवाना होगी । रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है ।
-
T 20 क्रिकेट मैच रोके जाने से संबंधित एक ज्ञापन आरटीआई एक्टिविस्ट कुणाल चोपड़ा ने राज्यपाल को दिया है| आरटीआई कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला ने अपने ज्ञापन में मांग की है की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की देखरेख का 3 करोड़ 18 लाख रुपया बकाया है जो कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ जो की एक निजी संस्था है द्वारा भुगतान नहीं किया गया है मांग की है कि 1 दिसंबर को होने वाले T20 क्रिकेट मैच को रोका जाए या फिर 3 करोड़ 18 लाख का भुगतान करवाया जाए |
कुणाल शुक्ला ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ पर आरोप लगाया है कि वह टिकटों की बात कालाबाजारी कर रहे हैं अन्य प्रदेशों की अपेक्षा छत्तीसगढ़ में आयोजित T20 क्रिकेट मैच की टिकटोक का दाम 4 गुना ज्यादा रखा गया है जो कि छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों के साथ अन्याय है | अब देखने वाली बात यह है कि राजभवन से कल होने वाले T20 क्रिकेट मैच को रोकने का आदेश जारी किया जाता है या फिर 3 करोड़ 18 लख रुपए का भुगतान करवाया जाता है साथ ही टिकटों के दाम में कमी करवाई जाती है या नहीं ? प्रति, महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ रायपुर, जिला रायपुर छत्तीसगढ़ विषय: 1 दिसंबर 2023 को आयोजित होने वाले क्रिकेट टी 20 को अनुमति नहीं दिए जाने बाबत संदर्भ: 3 करोड़ 18 लाख का बकाया बिजली बिल, तथा मैच की टिकिट ब्लैक में बेचे जाने के संदर्भ में। महोदय, यह कि दिनांक 1 दिसंबर को शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में भारत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाना है। स्टेडियम का बिजली बिल 3 करोड़ 18 लाख रु का बकाया है। यह की छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को स्टेडियम के रखरखाव का जिम्मा सौंपा जा चुका है जो कि एक निजी संस्था है। यह कि बरर्सी से स्टेडियम का बिजली बिल 3 करोड़ 18 लाख रु बकाया है जिसकी वसूली क्रिकेट संघ से करने के उपरांत ही मैच आयोजित किये जाने की अनुमति प्रदान की जाय। यह कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ द्वारा मैच की टिकिटों को ब्लैक में बेच कर गैरकानूनी रूप से मुनाफा कमाया जा रहा है। निवेदन है मेरे इस आवेदन पर तत्काल उचित कार्यवाही की जाय। आवेदक 30/11/23 पता कुणाल शुक्ला सी 20 शैलेंद्र नगर रायपुर 9926555050 9827151166
-
*रायपुर सेंट्रल जेल का फोन बंद पानी का नल अनवरत चालू* *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल बचाओ मिशन की उड़ रही धज्जियां* छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल का लैंडलाइन फोन पिछले कई महीनो से बंद है और हालत यह है की जेल डीआईजी एसएस तिग्गा जो रायपुर जेल के अधीक्षक भी हैं अपना फोन उठाते नहीं और लैंडलाइन चालू करवाते नहीं | लैंडलाइन फोन नंबर 0771288 6027 चालू नहीं करवाने के पीछे क्या कारण है यह तो वरिष्ठ अधिकारी और जेल अधीक्षक जाने| जेल की हर गतिविधियों, हर समस्या, हर अच्छाई और बुराई, जेल के कैदियों का खान-पान, रहन-सहन, जेल में कैदियों के आने-जाने पर नजर रखने की जिम्मेदारी जेल अधीक्षक की होती है, अब ऐसे में अगर सबसे महत्वपूर्ण चीज जिससे आम लोगों का, पत्रकारों का, जेल से संबंधित जानकारी के लिए संपर्क करने का जो साधन होता है वह टेलीफोन अगर बंद रहे, वह भी कई कई महीनो और उसे चालू करवाने की फिक्र संबंधित जिम्मेदार अधिकारी ना करें तो फिर सवाल उठना तो लाजमी है | वहीं जेल के बाहर प्रांगण में लगे पानी के नल से लगातार - अनवरत पानी बह रहा है जो कि जल की बर्बादी है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अपने मन की बात में कई बार जल बचाओ अभियान के बारे में लोगों से अपील कर चुके हैं और ऐसे में रायपुर सेंट्रल जेल के अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील की धज्जियां उड़ा रहे हैं | कैदियों से मुलाकात करने आने वाले उनके परिजन परिवार महिला बच्चे पुरुष पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं बाहर लगा वाटर कूलर बंद है और वॉश बेसिन की जो हालात है उसकी हालत देखकर आप स्वयं अंदाजा लगा ले कि जेल प्रशासन लोगों को स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध कराने में कितना ध्यान दे रहा है | यहां यह उल्लेख करना भी अति आवश्यक है की सूचना के अधिकार से संबंधित कोई जानकारी हासिल करना हो तो जेल के चक्कर लगाते लगाते आदमी थक जाएगा, जेल का फोन चालू नहीं, पत्र व्यवहार के लिए बार बार बुलाया जाता है और गेट पर घंटों इंतजार कराया जाता है | जन सूचना अधिकारी मैडम मधु सिंह गेट पर आती नहीं और अपने सिपाहियों से कहकर इतना लंबा इंतजार करवाती हैं कि आदमी थक हार कर वापस चला जाता है | और जन सूचना अधिकारी मधु सिंह यही चाहती हैं कि लोगों को सूचना के अधिकार के तहत जानकारी न दी जाए | CG 24 News की विशेष रिपोर्ट
-
कार्तिक पूर्णिमा को श्री गुरु नानक देव जी की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है, इसे प्रकाश पर्व या गुरु पूरब के नाम से भी जाना जाता है. यह पर्व सिख समुदाय के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना गया है, क्योंकि इस दिन सिख समुदाय की स्थापना करने वाला गुरु नानक देव का जन्म हुआ था.गुरु नानक देव सिख समुदाय के पहले गुरु थे.
ऐसे में हर साल श्री गुरु नानक देव जी की जयंती पर गुरुद्वारे में अखंड पाठ, नगर कीर्तन आदि जैसे अनुष्ठान होते हैं. भक्त उनकी बताई गई बातों पर अमल करने का प्रण लेते हैं. जानें श्री गुरु नानक जयंती की डेट, इतिहास और खास बातें.
श्री गुरु नानक देव जी की जयंती 2023
श्री गुर नानक देव का जन्म साल 1469 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था. इस साल 554वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी. पूर्णिमा तिथि 26 नवंबर 2023 को दोपहर 03.53 से शुरू होगी और अगले दिन 27 नवंबर 2023 दोपहर 02.45 तक रहेगी.
श्री गुरु नानक जी का इतिहास (Guru Nanak Ji History)
श्री गुरु नानक देव जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. उनका जन्म लाहौर से 64 किलोमीटर दूर आज के पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के तलवंडी में हुआ था. गुरु नानक देव जी की माता का नाम तृप्ता और पिता का नाम कल्याणचंद था. सिख धर्म के पहले गुरु होने के साथ-साथ उन्हें एक महान दार्शनिक, समाज सुधारक, धर्म सुधारक, सच्चा देशभक्त और योगी के रूप में आज भी याद किया जाता है. ईश्वर के प्रति श्री गुरु नानक देव जी का समर्पण काफी ज्यादा था, लोगों को उनके बचपन में ही कई तरह के चमत्कार देखने को मिले हैं. माना जाता है कि कि ईश्वर ने नानक को कुछ अलग करने के लिए प्रेरित किया था.
श्री गुरु नानक देव जी ने भारत के अलावा अफगानिस्तान, ईरान और अरब देशों में भी उपदेश दिए हैं. उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी शादी 16 साल की उम्र में सुलक्खनी से शादी हुई. उनके दो बेटे श्रीचंद और लखमीदास हुए. गुरु पर्व का त्योहार उनके जीवन, उपलब्धियों और विरासत का सम्मान करता है.
श्री गुरु नानक देव जी की 3 बड़ी सीख
1. नाम जपना की असली पूजा - गुरु नानक देव जी के अनुसार जप से चित्त एकाग्र हो जाता है और आध्यात्मिक-मानसिक शक्ति मिलती है. मनुष्य का तेज बढ़ जाता है. ‘सोचै सोचि न होवई, जो सोची लखवार। चुपै चुपि न होवई, जे लाई रहालिवतार।’ यानी ईश्वर के प्रति आस्था सिर्फ सोचने से नहीं होती, इसलिए नाम जपे. अच्छी संगत में या एकांत में भी ईश्वर का नाम लेना असली पूजा कहलाती है.
2. किरत करो - ईमानदारी से मेहनत कर जीवन यापन करना. गुरु नानक जी न कहा था कि मेहनत के अर्जित किया धन अमीर की गुलामी से कई गुना बेहतर है.
3. वंड छको- शाब्दिक रूप से इसका अर्थ है अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान में या दूसरे की भलाई के लिए खर्च करना. सिख इसी आधार पर आय का दसवां हिस्सा साझा करते हैं, जिसे दसवंध कहते हैं. इसी से लंगर चलता है
-
गुरु नानक जयंती पर नगर कीर्तन 24 नवंबर को 22-Nov-2023सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर 24 नवंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विशाल नगर कीर्तन का आयोजन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी स्टेशन रोड द्वारा किया जा रहा है | पांच प्यारों की अगवाई में यह विशाल नगर कीर्तन शोभायात्रा स्टेशन रोड गुरुद्वारा से तेलघानी नाका, आमापरा, राजकुमार कालेज, आमानका होते हुवे टाटीबंध गुरुद्वारा पहुंचेगी | श्री गुरु नानक देव जी की जयंती से पूर्व नगर कीर्तन शोभा यात्रा निकालने की परंपरा वर्षो पुरानी है | नगर कीर्तन शोभायात्रा के लिए समाज द्वारा सभी तैयारियां पुरी की जा चुकी है शोभायात्रा के पूरे मार्ग में स्वागत द्वार एवं तोरण लगाए जा रहे हैं | सिख समाज की स्त्री, पुरुष, बच्चे एवं गुरु नानक नाम लेवा संगत पूरे रास्ते शबद कीर्तन करते जायेंगे | सभी वर्गों, सभी धर्म के लोगों के साथ-साथ व्यापारियों द्वारा नगर कीर्तन का जगह जगह स्वागत किया जाएगा तथा प्रसाद वितरित किया जाएगा |
-
कार्तिक पूर्णिमा को गुरु नानक जयंती मनाई जाती है, इसे प्रकाश पर्व या गुरु पूरब के नाम से भी जाना जाता है. यह पर्व सिख समुदाय के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना गया है, क्योंकि इस दिन सिख समुदाय की स्थापना करने वाला गुरु नानक देव का जन्म हुआ था.गुरु नानक देव सिख समुदाय के पहले गुरु थे.
ऐसे में हर साल गुरु नानक जयंती पर गुरुद्वारे में अखंड पाठ, नगर कीर्तन आदि जैसे अनुष्ठान होते हैं. भक्त उनकी बताई गई बातों पर अमल करने का प्रण लेते हैं. जानें गुरु नानक जयंती की डेट, इतिहास और खास बातें.
गुरु नानक जयंती 2023 डेट (Guru Nanak Jayanti 2023 Date)
इस साल गुरु नानक जयंती 27 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी. गुर नानक देव का जन्म साल 1469 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था. इस साल 554वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी. पूर्णिमा तिथि 26 नवंबर 2023 को दोपहर 03.53 से शुरू होगी और अगले दिन 27 नवंबर 2023 दोपहर 02.45 तक रहेगी.
गुरु नानक जी का इतिहास (Guru Nanak Ji History)
गुरु नानक जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. उनका जन्म लाहौर से 64 किलोमीटर दूर आज के पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के तलवंडी में हुआ था. गुरु नानक जी की माता का नाम तृप्ता और पिता का नाम कल्याणचंद था. सिख धर्म के पहले गुरु होने के साथ-साथ उन्हें एक महान दार्शनिक, समाज सुधारक, धर्म सुधारक, सच्चा देशभक्त और योगी के रूप में आज भी याद किया जाता है. ईश्वर के प्रति गुरु नानक का समर्पण काफी ज्यादा था, लोगों को उनके बचपन में ही कई तरह के चमत्कार देखने को मिले हैं. माना जाता है कि कि ईश्वर ने नानक को कुछ अलग करने के लिए प्रेरित किया था.
गुरु नानक देव जी ने भारत के अलावा अफगानिस्तान, ईरान और अरब देशों में भी उपदेश दिए हैं. उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी शादी 16 साल की उम्र में सुलक्खनी से शादी हुई. उनके दो बेटे श्रीचंद और लखमीदास हुए. गुरु पर्व का त्योहार उनके जीवन, उपलब्धियों और विरासत का सम्मान करता है.
गुरु नानक जी की 3 बड़ी सीख (Guru Nanak Ji Lessons)
नाम जपना की असली पूजा - गुरु नानक जी के अनुसार जप से चित्त एकाग्र हो जाता है और आध्यात्मिक-मानसिक शक्ति मिलती है. मनुष्य का तेज बढ़ जाता है. ‘सोचै सोचि न होवई, जो सोची लखवार। चुपै चुपि न होवई, जे लाई रहालिवतार।’ यानी ईश्वर के प्रति आस्था सिर्फ सोचने से नहीं होती, इसलिए नाम जपे. अच्छी संगत में या एकांत में भी ईश्वर का नाम लेना असली पूजा कहलाती है.
किरत करो - ईमानदारी से मेहनत कर जीवन यापन करना. गुरु नानक जी न कहा था कि मेहनत के अर्जित किया धन अमीर की गुलामी से कई गुना बेहतर है.
वंड छको- शाब्दिक रूप से इसका अर्थ है अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान में या दूसरे की भलाई के लिए खर्च करना. सिख इसी आधार पर आय का दसवां हिस्सा साझा करते हैं, जिसे दसवंध कहते हैं. इसी से लंगर चलता है.
-
*अब तो झीरम के सबूत जेब से निकालें- अरुण साव* रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने झीरम घाटी मामले में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुए कहा है कि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब तो झीरम मामले में राजनीति छोड़कर अपनी जेब से वे सबूत निकालकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए को सौंप दें, जिन्हें वे मुख्यमंत्री रहते हुए पूरे कार्यकाल में अपनी जेब में छिपाए रहे। एक मुख्यमंत्री को इतना सामान्य ज्ञान तो होना ही चाहिए कि किसी अपराध के साक्ष्य छुपाना गंभीर अपराध होता है। भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री रहते हुए यह अपराध किया है। प्राकृतिक न्याय की अपेक्षा यही हो सकती है कि झीरम के सबूत छिपाने का अपराध करने वाले को भी जांच और पूछताछ के दायरे में होना चाहिए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए भूपेश बघेल ने स्वयं यह कबूल किया है कि झीरम के सबूत उनके कुर्ते की जेब में हैं। तब 5 साल मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने यह सबूत जांच एजेंसी के सुपुर्द क्यों नहीं किए? भाजपा आरंभ से स्पष्ट तौर पर यह मत प्रकट करती रही है कि झीरम मामले में कांग्रेस का चरित्र संदिग्ध है। कांग्रेस झीरम पर राजनीति कर रही है। भूपेश बघेल को जनता को यह भी बताना चाहिए कि झीरम हमले के चश्मदीद उनके कैबिनेट मंत्री ने क्यों इस मामले में न तो न्यायिक जांच आयोग के सम्मुख गवाही दी और न ही जांच एजेंसी को कोई सहयोग दिया। आखिर कांग्रेस और उसकी सरकार ने झीरम का सच सामने क्यों नहीं आने दिया, इसका जवाब छत्तीसगढ़ की जनता मांग रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि झीरम कांड के तथ्यों के मामले में कांग्रेस की रहस्यमयी चुप्पी और राजनीतिक बयानबाजी में तत्परता इसका प्रमाण है कि कांग्रेस ही इस मामले में संदिग्ध है। कांग्रेस ने झीरम मामले का राजनीतिकरण किया। सरकार चलाते हुए 5 साल तक साक्ष्य छुपाए और अंत में झीरम के दो शहीदों की विधवाओं को विधायक रहते हुए टिकट से वंचित किया। कांग्रेस कभी झीरम के शहीदों के परिवार को न्याय नहीं मिलने देना चाहती।
-
डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, कहा – अब मैं चुनाव नहीं लडूंगा, सीएम पद को लेकर कही यह बात 18-Nov-2023
छत्तीसगढ़ में कल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हुआ, मतदान के पहले से ही भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा कर रही है। इसी बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव (Deputy CM TS Singh Deo) का एक बड़ा बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के इस बयान के सामने आने के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।
टीएस सिंह देव ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि, डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि, अब मैं चुनाव नहीं लडूंगा। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसका निर्वहन करते रहूंगा। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश का सीएम कौन होगा इस सवाल के जवाब पर टीएस सिंह देव ने कहा कि, प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा यह हाईकमान तय करेगा। इसके साथ ही डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा कि, प्रदेश में दो तिहाई बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी।
-
आज का युवा मतदान को महत्व नहीं देता, छुट्टी का मजा जरूर लेता है परंतु मतदान करने का समय उनके पास नहीं है| कल 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है जिसमें राजधानी रायपुर न्यायधानी बिलासपुर भी शामिल है | अधिकांश युवक एवं युवतियां मतदान करने की बजाय मॉल में घूमते नजर आएंगे सिनेमा देखे नजर आएंगे और बाग बगीचों में इनकी भीड़ एंजॉय करती नजर आएगी | मतदान के लिए मिली छुट्टी उनके लिए एंजॉय का पिकनिक का मौका बन जाती है | सीजी 24 न्यूज़ की अपील है कि आप इंजॉय अवश्य करें छुट्टी का आनंद जरूर लें परिवार के साथ घूमने जरूर जाएं अपने फ्रेंड के साथ छुट्टी का आनंद जरूर ले परंतु यह सब करने से पहले मतदान जरूर करें |
-
*छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की हार का कारण बनेंगे निष्ठावान पुराने वरिष्ठ निस्वार्थ कार्यकर्ता* 16-Nov-2023*छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की हार का कारण बनेंगे निष्ठावान पुराने वरिष्ठ निस्वार्थ कार्यकर्ता* छत्तीसगढ़ में भाजपा के 15 साल के शासन के समय कार्यकर्ताओं की उपेक्षा बाहरी व्यक्तियों को बढ़ावा संगठन और शासन में ताल मेल का अभाव, अधिकारियों के भरोसे शासन की नीतियों में परिवर्तन, शराब का शासकीय कारण भाजपा की हार के कारण बने थे | 2018 में भाजपा के सत्ता से बाहर होने के बाद पूरे 5 सालों तक भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व मंत्रियों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी संगठन ने कोई आत्म मंथन नहीं किया, सत्ता जाने के बाद के कारणों पर कहीं चर्चा नही की और ना ही कार्यकर्ताओं से हारने का फीडबैक लिया | 2003 से 2018 तक के सभी मंत्रियों, नेताओं, लाल बत्ती वाले मंडल, आयोगों के अध्यक्षों सहित सभी पूर्व विधायकों एवं जो 15 विधायक जीते वह सभी करोड़ों के बंगलों में बैठकर अपनी अवैध कमाई और अपने अवैध व्यापार की देखरेख करने और आराम का जीवन जीने में मस्त हो गए | उन्होंने 15 साल शाही जीवन जिया और इस दौरान अर्जित की गई करोड़ों, अरबों, खरबों की अवैध संपत्ति जो उनकी हार के बाद उनके राजशाही ठाट बाठ के जीवन जीने के लिए काफी थी के कारण मुड़कर पीछे कार्यकर्ताओं की तरफ ध्यान देने को जरूरी नहीं समझा, और अब चुनाव के समय कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के लिए सक्रिय हो जाने की अपील करते फिर रहे हैं | *यहां यह बताना भी जरूरी है कि भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं से काम करवाने के बदले सभी काम दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों की बड़ी कंपनियों को ठेके पर दिए हैं |* भाजपा का राष्ट्रीय संगठन हो या प्रदेश का किसी ने भी यह नहीं सोचा की पार्टी के लिए चुनावों का जो काम एजेंसियों के माध्यम से ठेके पर दिया जा रहा है अगर वही राशि कार्यकर्ताओं को दी जाती तो कार्यकर्ताओं की आय का साधन बनता और साथ ही साथ पार्टी के वोट और सपोर्टरों में बढ़ोतरी होती | भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री को चाहिए था कि पार्टी को अपनी कड़ी मेहनत और अपने घर से खर्च कर भाजपा का प्रचार प्रसार कर सत्ता में लाने वाले निष्ठावान, निस्वार्थ कार्यकर्ताओं की लिस्ट बनाकर उनसे इन 5 सालों के दौरान कम से कम 10 बार अलग-अलग मिलकर या विधानसभा स्तर पर मीटिंग कर उनके सुझाव लेकर पुन सक्रिय होने का आग्रह कर पार्टी में कार्य करने की अपील करते परंतु ऐसा हुआ नहीं | भारतीय जनता पार्टी के अधिकांश पुराने कार्यकर्ता पूर्व मंत्रियों पूर्व विधायकों सहित भाजपा संगठन की अवहेलना से नाराज होकर सक्रिय राजनीति से किनारा कर चुके हैं, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन द्वारा समय-समय पर छत्तीसगढ़ भेजे गए अलग-अलग प्रदेश प्रभारी ने भी यहां पुराने कार्यकर्ताओं की सुध नहीं ली वह सिर्फ प्रथम पंक्ति के नेताओं मंत्रियों से चर्चा कर वापस चले जाते रहे | प्रदेश में समय-समय पर प्रदेश अध्यक्ष भी बदले परंतु किसी भी प्रदेश अध्यक्ष के पास पुराने निस्वार्थ निष्ठावान कार्यकर्ताओं की कोई लिस्ट नहीं है, प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्षों ने कभी भी पुराने कार्यकर्ताओं की लिस्ट नहीं बनाई और ना ही किसी पुराने कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जो प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के लिए नुकसान देह साबित हो सकता है | मंत्रियों, नेताओं के भ्रष्टाचार और मनमानियां से तंग अनेक पुराने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने इन प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्षों से मिलकर अपनी बात भी रखी परंतु उन्हें सुना नहीं गया और दुत्कार दिया गया | छत्तीसगढ़ में होने जा रहे 2023 के विधानसभा चुनाव में लगभग सभी पुराने निष्ठावान, निस्वार्थ कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं | ऐसे सभी कार्यकर्ता अपने-अपने व्यापार को ठीक करने में लगे हैं जो पार्टी के प्रति निष्ठा और सक्रियता के कारण उनकी आय के साधन नुकसान में चले गए थे | पुराने वरिष्ठ निष्ठावान निस्वार्थ कार्यकर्ता की निष्क्रियता भारतीय जनता पार्टी की जीत में बाधक साबित सकती है, इन कार्यकर्ताओं और उनके परिवार के लोग सहित आस पड़ोस और उनके घनिष्ट परिचित भी भाजपा के लिए नुकसान का कारण बन सकते हैं ! ऐसे पुराने निष्ठावान, पार्टी के प्रति निस्वार्थ भाव से काम करने वाले, पार्टी को सत्ता के शिखर तक पहुंचने वाले कार्यकर्ता अपने-अपने घरों दुकानों में बैठे देखे जा सकते हैं | CG 24 News
-
राजधानी रायपुर में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की पत्रकार वार्ता झूठे वादे जूठे इरादे कांग्रेस के नही नेक इरादे बहुत हुआ सट्टे का खेल बाय-बाय भूपेश बघेल ₹500 महिलाओं को देंगे नहीं दिया गारंटी फेल कांग्रेस फेल अभिषेक परिवार को गैस सिलेंडर मुफ्त देंगे नहीं दिए, घर-घर शराब पहुंचाई, बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही नहीं दे पाए, पीएससी घोटाला किया, प्रत्येक ग्रामीण भूमि परिवारों को जमीन घर देंगे नहीं दिया, गोटन घोटाला हुआ गौ माता को शराब कांग्रेस साफ़, महादेव घोटाला, रोजगार देने की बात की लेकिन नहीं मिला रोजगार, पुराना बकाया देने की बात कही लेकिन नहीं दिया | पहला राज्य नहीं जिसमें कांग्रेस झूठे वादे किया नहीं हिमाचल प्रदेश से आता हूं दोनों भाई-बहन वहां भी झूठे वादे करके गए अब वहां मुंह दिखाने लायक नहीं है रोजगार देने की बात की थी 1000 लोग कभी रोजगार नहीं दिया हिमाचल प्रदेश में 8 ऐसी गारंटी किया लोगों को भरोसा दिलाया लेकिन लोगों कोठागा और अपनी गारंटी ऊपर फेल हुए