Top Story
पहली बार नौकरी पाने वालों के लिए बजट में बड़ा ऐलान

पहली बार नौकरी पाने वालों के लिए खुशखबरी, बजट में हो गया ये ऐलान --
वित्त मंत्री ने कहा कि मुझे 5 साल की अवधि में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधानमंत्री के पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जिसमें 2 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे |

 

[12:43, 7/23/2024] Lovee Singhotra: इनकम टेक्स स्लैब में बड़े बदलाव
3 लाख तक की आय वालों को कोई टैक्स नहीं
3 से 7 लाख आय पर 5 प्रतिशत का टैक्स
7 से 10 लाख आय पर 10 प्रतिशत का टैक्स
10 से 12 लाख आय पर 15 प्रतिशत का टैक्स
12 से 15 लाख आय पर 20 प्रतिशत टैक्स
15 लाख से ऊपर आय पर 30 प्रतिशत टैक्स
[12:44, 7/23/2024] Lovee Singhotra: रोजगार के लिए 3 स्कीम शुरु करेंगे
30 लाख युवाओं को रोजगार का मौका
2 लाख युवाओं को DBT से फायदा
रिसर्च को बढ़ावा देने पर जौर
प्रकृतिक खेती पर सरकार का जोर
EPFO में रजिस्टर होने पर 50 हजार का इंसेटिव
पहली नौकरी में एक महीने का वेतन सरकार देगी
राष्ट्रीय सहयोग नीति लाएगी सरकार
रोजगार और स्कील पर फोकस
कृषि के लिए 1.52 लाख करोड़
7.5 लाख के लोन की गारंटी लेगी सरकार
PM योजना में 3 फेज में 15 हजार मिलेंगे
32 फसलों की 9 किस्में लेकर आएंगे
उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख का लोन
3 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा लोन
कौशल विकास के लिए लोन मिलेगा
मिडिल क्लास के लिए बजट में ऐलान
छात्रों को मिलेंग ई-वाउचर्स
1 करोड़ किसानों के लिए नेचुरल फार्मिंग
महिलाओं के लिए शहरों में हॉस्टल खुलेंगे
PM आवास योजना के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त घर बनाए जाएंगे
पूर्वोत्तर राज्यों में नए हाइवों प्रोजेक्ट का ऐलान
5 राज्यों में जनसमर्थन क्रेडिट कार्ड
शिक्षा के लिए 1.48 लाख करोड़
400 जिलों में फसलों का डिजिटल सर्वे
मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से 20 लाख हुई
5 साल तक मुफ्त राशन देगी सरकार
ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख
नए रोजगार के लिए 2 लाख करोड़
500 टॉप कंपनियों में युवाओं को कराएंगे इंटर्नशिप
इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को वेतन भी मिलेगा
1 करोड़ घरों को 300 यूनिट तक बिजली
1 करोड़ घरों को मुफ्त सोलर एनर्जी
पीएम जनजाति उन्नत ग्राम अभियान चलाएंगे
5 करोड़ आदिवासियों को मिलेगा फायदा
महिलाओं के लिए स्टैंप ड्यूटी कम करेंगे
1 हजार ITI को अपग्रेड करेंगे
विकसित भारत के लिए पारमाणु ऊर्जा पर जोर
मोबाइल फोन और चार्जर का सीमा शुल्क 15 प्रतिशत घटा
सोने और चांदी पर सीमा शुल्क 6 प्रतिशत घटा
25 आवश्यक खनिजों पर सीमा शुल्क नहीं
जूते,चप्पल और कपड़े सस्ते होंगे
इलेक्ट्रोनिक वाहन भी सस्ते होंगे

  • CG Govt Ad 2nd
  • CG Shasan 6 month
  • Boss
Entertainment News
  • Film Review : द यूपी फाइल्स, जानदार और असरदार है मनोज जोशी, मंजरी फडनीस स्टारर सिनेमा

    फिल्म समीक्षा : 'द यूपी फाइल्स'

    कलाकार ; मनोज जोशी, मंजरी फडनिस, अवतार गिल, अली असगर, शाहबाज खान, मिलिंद गुणाजी, अमन वर्मा, अशोक समर्थ
    निर्देशक: नीरज सहाय
    निर्माता : कुलदीप उमराव सिंह ओस्टवाल
    अवधि : 2 घण्टे 2 मिनट
    रेटिंग : 3 स्टार्स

    बॉलीवुड में इन दिनों रियल स्टोरीज से प्रेरित सिनेमा का चलन जोरों पर है। 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई हिंदी फिल्म 'द यूपी फाइल्स' भी सच्ची घटनाओं से प्रेरित फ़िल्म है जिसमें प्रमुख भूमिका मनोज जोशी ने निभाई है। साथ ही मंजरी फडनिस और मिलिंद गुणाजी सहित कई बेहतर कलाकारों से यह फ़िल्म सजी हुई है। श्री ओस्टवाल फिल्म्स की फिल्म 'द यूपी फाइल्स' भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर बनी है और इस फिल्म में मनोज जोशी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभाई है।

    यह फिल्म उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर आदित्यनाथ के सामने आने वाली राजनीतिक मुश्किलों पर विस्तार से नज़र डालती है। मनोज जोशी ने इस किरदार में अपना सौ प्रतिशत दिया है। चाहे वह बॉडी लैंगुएज हो, डायलॉग डिलीवरी हो, चेहरे का हाव भाव हो सभी मे उन्होंने प्रभावित किया है। वह यूपी को बदलने के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हैं और राज्य से भ्रष्टाचार, गुंडाराज खत्म करने का संकल्प लेते हैं। उनके अभिनय में एक संतुलन दिखाई देता है। 

    इस सिनेमा में सीएम योगी आदित्यनाथ से इंस्पायर्ड मनोज जोशी के चरित्र का नाम अभय सिंह दिखाया गया है।
    लेकिन 'यूपी फाइल्स' को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक भी नहीं कही जा सकती है।

    इस रियलिस्टिक फ़िल्म में एक भ्रष्ट डीजीपी का रोल शाहबाज खान ने निभाया है वहीं मंजरी फडनीस ने एक ईमानदार और कठोर पुलिस वाली की चुनौती भरी भूमिका को  बखुबी जिया है। जब वह यह संवाद अदा करती हैं कि सुजाता मेनन नाम है मेरा, मैं पहले एक्शन लेती हूं।" तो उनके बोलने का अंदाज़ और इंटेंसिटी दमदार डायलॉग में झलकती है।
    उन्होंने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, और अपने किरदार में संघर्ष एवं संजीदगी का मिश्रण लाने में सफल रही हैं जो कहानी में ट्विस्ट भी लाती हैं।

    फ़िल्म के संवाद इसके हाइलाइट्स हैं। मनोज जोशी जब यह डायलॉग बोलते हैं "हम शास्त्र भी जानते हैं और शस्त्र चलाने वालों पर अंकुश लगाना भी जानते हैं।" तो सिनेमाहॉल तालियों से गूंज उठता है। 

    मनोज जोशी द्वारा अदा किया गया एक और संवाद भी बहुत असरदार है कि बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की कद्र, न एक इंच इधर न एक इंच  उधर।"

    नीरज सहाय का निर्देशन फिल्म को बांधे रखता है। उन्होंने एक पॉलिटिकल ड्रामा को बड़ी कुशलता से संभाला है। फ़िल्म का कैमरा वर्क उत्तर प्रदेश की लोकेशन को बखूबी पेश करने में सफल रहा है। 

    फिल्म के सिचुएशनल गीतों का संगीत दिलीप सेन ने दिया है और डांस मास्टर गणेश आचार्य हैं। विष्णु निषाद द्वारा किया गया आर्ट डायरेक्शन और प्रोडक्शन डिज़ाइन अच्छा है। वास्तविकता के एकदम करीब इस फ़िल्म को शानदार अभिनय और कुशल निर्देशन के लिए देखा जाना चाहिए

  • तोरी की सब्जी अगर इसे खाना नहीं पसंद है, तो इस विधि से बनाएं इसकी सब्जी। जरुर आएगी आपको पसंद...

    तोरी में ऐसे गुण पाएं जाते है। जो कि ब्लड को बढ़ाने के साथ-साथ इम्यूनिटी सिस्टम को ठीक रखता है। जिससे आप कई बेमौसम बीमारियों से बच जाते है। जानिए इसे किस तरह बनाएं कि सभी बस अंगुलियां चाटते ही रह जाएं।

    तोरी की सब्जी बनाने की सामग्री

    • आधा किलो तोरी
    • 2 प्याज कटे हुए
    • 2-3 कली लहसुन की कटी हुई
    • 1 चम्मच जीरा
    • 1 चम्मच हल्दी पाउडर
    • 1 चम्मच धनिया पाउडर
    • आधा चम्मच लाल मिर्च
    • स्वादानुसार नमक
    • तेल

    ऐसे बनाएं तोरी की सब्जी

    • सबसे पहले तोरी को धोकर अपने अनुसार छीलकर छोटे-छोटे टुकड़े काट लें। इसके बाद अब कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें।
    • जब तेल गर्म हो जाएं तो इसमें जीरा और फिर प्याज डालकर फ्राई करें। थोड़ी देर में लहसुन भी डाल दें। प्याज हल्की ब्राउल होने के बाद इसमें तोरी डाल दें।
    • थोड़ा सा फ्राई करने के बाद इसमें हल्दी, धानिया, मिर्च, नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
    • अब इसे पकने के लिए किसी ढक्कन से बंद कर दें और पकने दें। इसमें पानी डालने की जरुरत नहीं है क्योकि तोरी खुद ही पानी छोड़ती है।
    • धीमी आंच में पकने दें और बीच-बीच में चलाते रहें। जिससे कि यह तली में लगे नहीं।
    • जब तोरी का पानी सुख जाएं तो ढक्कन हटाकर इसे थोड़ा फ्राई कर लें। आपकी स्वादिष्ट तोरी की सब्जी बनकर तैयार है। इसे निकाल कर हरी धनिया से गार्निश करके सर्व करें।

    ध्यान रखें ये बात: आप चाहें तो इसमें आलू या फिर काले चने भी डाल सकते है।)

  • मुकेश अंबानी ने बेटे की शादी के लिए लंदन में बुक किया होटल? जान लीजिए सच

    अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने 12 जुलाई को शादी की थी। कपल मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी के बंधन में बंधा था. शादी के बाद कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अनंत और राधिका अपने पोस्ट वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए लंदन जाएंगे. हाल ही में खबरें आईं कि अंबानी कपल लंदन के होटल स्टेक पार्क में पोस्ट वेडिंग सेलिब्रेशन होस्ट करेगा. लेकिन अब ये खबरें झूठी साबित हुई हैं क्योंकि होटल ने खुद इसे खारिज कर दिया है.

    अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का पोस्ट वेडिंग सेलिब्रेशन बकिंघमशायर के स्टोक पार्क, लक्जरी होटल और गोल्फिंग एस्टेट में होस्ट किया जाएगा. ऐसे में स्टोक पार्क ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है और कंफर्म किया है कि ये खबरें गलत हैं।

    दो प्री-वेडिंग के बाद हुई थी शाही शादी
    बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले दो प्री-वेडिंग फंक्शन हुए थे. पहले प्री-वेडिंग गुजरात के जामनगर में हुआ था जबकि दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन इटली से फ्रांस के बीच लग्जीरिस क्रूज पर हुआ था. इसके बाद 12 जुलाई को कपल ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की. इस शाही शादी में बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक जगत की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी.

    ‘किसी वेडिंग सेलिब्रेश की प्लानिंग नहीं है…’
    होटल ने पोस्ट में लिखा- ‘स्टोक पार्क में हम आमतौर पर प्राइवट मामलों पर कमेंट नहीं करते हैं, लेकिन हाल की मीडिया अटकलों की वजह से और सटीकता के हित में हम ये साफ करना चाहेंगे कि इस गर्मी में एस्टेट में किसी वेडिंग सेलिब्रेश की प्लानिंग नहीं है. हमेशा की तरह, हम एक वर्ल्ड क्लास होटल और गोल्फ कोर्स के रूप में एस्टेट के लिए अपने फ्यूचर के नजरिए के लिए कमिटेड हैं और इसे अपने स्टेकहोल्डर्स और लोकल कम्युनिटी के साथ काम करना जारी रखेंगे.’

  • अगस्त में पड़ने वाले हैं ये बड़े व्रत-त्योहार किस तिथि को कौन सा त्योहार पड़ रहा है ये डेट आप आज ही नोट कर लें

    साल 2024 का आठवां महीना अगस्त शुरू होने वाला है। अगस्त का ये महीना हिंदू पंचांग के सावन और भाद्रपद मास के अंर्तगत रहेगा। यो चातुर्मास का दूसरा महीना भी रहेगा। इस महीने में कईं बड़े व्रत त्योहार मनाए जाएंगे, जैसे- हरियाली अमावस्या, हरियाली तीज, नागपंचमी, रक्षाबंधन आदि। आगे जानिए अगस्त 2024 के व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट…

    जानें अगस्त 2024 के व्रत-त्योहारों की पूरी डिटेल (Details festivals of August 2024)
    1 अगस्त, गुरुवार- प्रदोष व्रत
    2 अगस्त, शुक्रवार- शिव चतुर्दशी व्रत, मासिक शिवरात्रि
    4 अगस्त, शनिवार- हरियाली अमावस्या, स्नान-दान अमावस्या
    5 अगस्त, सोमवार- श्रावण सोमवार
    6 अगस्त, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत, सिंधारा दोज
    7 अगस्त, बुधवार- हरियाली तीज, मधुश्रवा तीज, स्वर्ण गौरी व्रत
    8 अगस्त, गुरुवार- विनायकी चतुर्थी व्रत
    9 अगस्त, शुक्रवार- नागपंचमी
    10 अगस्त, शनिवार- कल्की अवतार
    11 अगस्त, रविवार- गोस्वामी तुलसीदास जयंती
    12 अगस्त, सोमवार- श्रावण सोमवार
    13 अगस्त, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत
    15 अगस्त, गुरुवार- पुत्रदा एकादशी, पारसी नववर्ष (पतेती)
    17 अगस्त, शनिवार- प्रदोष व्रत
    19 अगस्त, सोमवार- श्रावण सोमवार, श्रावण पूर्णिमा, रक्षाबंधन
    20 अगस्त, मंगलवार- कजलियां
    22 अगस्त, गुरुवार- कजरी तीज, गणेश चतुर्थी व्रत
    24 अगस्त, शनिवार- गोगा पंचमी
    25 अगस्त, रविवार- हलषष्ठी
    26 अगस्त, सोमवार- जन्माष्टमी व्रत
    27 अगस्त, मंगलवार- गोगा नवमी
    29 अगस्त, गुरुवार- जया एकादशी
    30 अगस्त, शुक्रवार- गोवत्स द्वादशी, बछबारस
    31 अगस्त, शनिवार- प्रदोष व्रत

    अगस्त 2024 में कितने सावन सोमवार कब-कब आएंगे? (August mai kitne sawan somvar ayenge)
    अगस्त 2024 में सावन के 3 सोमवार आएंगे। पहला सोमवार 5 अगस्त को, दूसरा 12 अगस्त और तीसरा 19 अगस्त को रहेगा। तीसरे सावन सोमवार को यानी 19 अगस्त सावन मास की पूर्णिमा तिथि रहेगी और इसी दिन रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया जाएगा। लवकुश जयंती भी इसी दिन रहेगी और सावन की पूर्णिमा से संबंधित स्नान-दान, उपाय आदि भी इसी दिन किए जाएंगे।

    कब से शुरू होगा भाद्रपद मास? (Kab Se Shuru hoga Bhadrapad 2024)
    हिंदू पंचांग का छठा महीना भाद्रपद भी अगस्त से ही शुरू होगा। रक्षाबंधन के अगले दिन यानी 20 अगस्त ये भाद्रपद मास की शुरूआत होगी। इसी महीने में भी गोगा पंचमी, हरषठ और जन्माष्टमी आदि प्रमुख व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे।