Top Story
गरियाबंद में भारी बारिश से अधिकांश नदी - नाले उफान पर -- लोग जान जोखिम में डालकर कर रहे नाले पार
बीते 18 घंटे की बारिश ने पूरे गरियाबंद जिले को तरबतर कर दिया है अत्यधिक बारिश के कारण जिले में कई मार्ग अवरुद्ध हो चुके हैं गरियाबंद जिले में बाढ़ का सर्वाधिक प्रभाव अमलीपदर का सूखा नदी, शोभा का अगड़ी नाला ,गरियाबंद का पारागांव नाला, कस नाला एवं सढोली नाला पर दिखाई दे रहा है इन नालों में बाढ़ के चलते आवागमन अवरुद्ध हो चुका है कई स्थानों पर तो पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किए हैं किंतु जिले के कुछ नाले ऐसे भी हैं जिनमें लोग जान जोखिम में डालकर उन्हें पार कर रहे हैं बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण गरियाबंद जिले में पैरी नदी तथा सुरूर नदी में लगातार जल स्तर बढ़ता जा रहा है सिंचाई विभाग ने बताया है कि लगातार 20000 क्यूसेक पानी सिकाशेर से छोड़ा जा रहा है जिसके लिए कई गेट खोले गए हैं वहीं गरियाबंद और धमतरी जिले की सीमा पर बहने वाली सोंढुर नदी में भी धमतरी जिले के सोडुर बाध से 8000 से अधिक क्यूसेक पानी पानी छोड़ा गया है इन दोनों नदियों के किनारे बसे गांवों में अलर्ट किया गया है वही राजस्व विभाग के कर्मचारी बाढ़ और बारिश से होने वाले नुकसान का आकलन करने में लगे हुए हैं - देवभोग क्षेत्र में भी बाढ़ के हालात हैं यहां के मोगिया नाला में तो पानी अभी उतना नहीं चढ़ा है किंतु बेलाट नाला उफान पर होने के चलते कई गांवों से संपर्क टूट गया है -
RELATED NEWS
-
-
-
-
-
-
छत्तीसगढ़ को मिला एक और राष्ट्रीय पुरस्कार* 23-Sep-2023
-
-
-
-
17 से 26 सितंबर तक फिर 16 ट्रेनें रद्द 16-Sep-2023
Leave a Comment.