State News
दंतेवाड़ा : बास्तानार घाट में महेंद्रा ट्रेवल्स की बस पलटी 09-Sep-2018
दंतेवाडा जिले के कोडेनार थाना क्षेत्र अंतर्गत गीदम से जगदलपुर मार्ग पर महिंद्रा ट्रेवहल्स की बस रायपुर से बीजापुर जा रही यात्री बस बास्तानार घाट में पलटी जिससे 1 यात्रियों को मामूली चोटें आई कोडेनार थाना प्रभारी तेज यादव द्वारा किलेपाल आस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया । नीरज गुप्ता की रिपोर्ट दंतेवाड़ा।


RELATED NEWS
Leave a Comment.