State News
जगदलपुर ब्रेकिंग - रायपुर से किरंदुल जा रही यात्री बस आरापुर में पलटी
जगदलपुर - कोडेनार थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर से किरंदुल जा रही कांकेर रोडवेज बस क्रमांक- CG.19.F.1251 जो की तेज गति से आ रही बस रोड से नीचे जा गिरी बताया जा रहा है। कि रायपुर से किरंदुल जा रही यात्री बस आरापुर में पलटी जिससे 15 यात्रियों को मामूली चोटें आई कोडेनार थाना प्रभारी तेज यादव अपने दल बल के साथ तोकापाल आस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया । नीरज गुप्ता की रिपोर्ट जगदलपुर।
Leave a Comment.