State News
नियमित डाक्टरों की नियुक्ति - विज्ञापन जारी - संविदा डाक्टर भी कर सकते हैं आवेदन - इन नियम-शर्तों व वेतनमान पर होगी नियुक्ति - छत्तीसगढ़ में 423 पद - 02-Jul-2018

रायपुर, 27 जून 2018 । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा MBBS चिकित्सा अधिकारी के 423 रिक्त पदों के लिए नियमित नियुक्ति किया जा रहा है। इसके लिए 29 जून से 18 जुलाई तक विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in में ऑनलाईन आवेदन मंगाए गए है। अभ्यर्थी इस विज्ञापन से संबंधित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। तदर्थ अथवा संविदा में पदस्थ चिकित्सक भी रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियांे ने आज यहां बताया कि विभाग द्वारा 15 मई 2017 को 423 चिकित्सा अधिकारी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती करने के लिए राज्य शासन द्वारा अनुमति प्रदान की गई थी। चिकित्सा अधिकारी के रिक्त इन पदों में अनारक्षित श्रेणी के 178, अनुसूचित जाति के लिए 51, अनुसूचित जनजाति के लिए 135 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 59 पद शामिल हैं। चिकित्सा अधिकारी के रिक्त इन पदों में महिलाओं के लिए अनारक्षित श्रेणी से 53, अनुसूचित जाति के लिए 15, अनुसूचित जनजाति के लिए 40 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 18 शामिल हैं। इसी प्रकार निःशक्तजन के लिए कुल रिक्तियों में 25 पद है, जिसमें 11 अनारक्षित, 3 अनुसूचित जाति, 8 अनुसूचित जनजाति तथा 3 अन्य पिछड़ा वर्ग शामिल हैं। पूरा विज्ञापन देखने के लिए लिंक क्लिक करें – http://cghealth.nic.in/ehealth/2018/DHS/Vigyapan_26.06.2018.pdf अधिकारियों ने बताया कि कि राज्य में विशेषज्ञ एवं चिकित्सा अधिकारियों के पदों में 175 चिकित्सा विशेषज्ञ, 1359 चिकित्सा अधिकारी तथा 66 दंत चिकित्सक कार्यरत है। इसी प्रकार संचालनालय स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत 616 सहायक चिकित्सा अधिकारी तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 601 संविदा सहायक चिकित्सा अधिकारी कार्यरत हैं। मई 2018 में रायपुर मेडिकल कॉलेज तथा जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के 31 एमबीबीएस डॉक्टर तथा चिकित्सा महाविद्यालय बिलासपुर के 56 एमबीबीएस डॉक्टर की पोस्टिंग करने के लिए काउंसलिंग की गई थी । स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को एमबीबीएस डॉक्टर की साक्षात्कार लेकर उन्हें नियुक्ति दिया जा रहा है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.