Top Story
ईडी की बड़ी कार्रवाई :अधिकारियों एवं विधायकों की संपत्ति की कुर्क 09-May-2023

आईएएस अफसर और कांग्रेस के विधायकों की संपत्ति कुर्क - 90 अचल संपत्ति भी शामिल

छत्तीसगढ़ में ईडी ने कोयला घोटाले में की बड़ी कार्रवाई

 

छत्तीसगढ़ में ईडी ने कोयला घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है. आईएएस अफसर और कांग्रेस के विधायकों की संपत्ति कुर्क किया. इसमें ईडी ने लक्जरी कार, आभूषण और 51 करोड़ रुपए की नगदी कुर्क किया है.

 

 

Total attachment in this case has reached Rs 221.5 Crore approx. pic.twitter.com/RVSNgchHHH

— ED (@dir_ed) May 9, 2023

 

 

 

ईडी की तरफ से बताया गया है कि इसमें 90 अचल संपत्ति भी शामिल है | ईडी ने आईएएस रानू साहू , कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव और विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी और अन्य लोगों पर बड़ी कार्रवाई की है | ईडी ने राज्य में कोयला लेवी वसूली घोटाले में पर बड़ी कार्रवाई की है | कोयला घोटाले में ईडी की बड़ी कर्रवाई दरअसल मंगलवार को ईडी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके ये जानकारी दी है. ईडी ने संपत्ति कुर्क मामले में कुछ तस्वीर भी जारी किया है. इसमें सोने ज्वैलरी, जमीन, बिल्डिंग और लक्जरी कार की तस्वीर जारी की है | इसके बाद राज्य में एक बार फिर कोयला घोटाले मामले में चर्चा तेज हो गई है, छत्तीसगढ़ में पिछले साल 11 अक्टूबर को ईडी ने दस्तक दी थी. इस दौरान तत्कालीन रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के बंगले में ईडी ने दबिश दी थी. इसके अलावा कांग्रेस के कई नेताओं और कोयला कारोबारी के यहां ईडी ने रेड किया था| CG 24 News



RELATED NEWS
Leave a Comment.