Top Story
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों का बखान किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15-May-2023
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खोली पोल* मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों की पोल खोली है| मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी की जो उपलब्धियां है वह है नोटबंदी, 9 साल बीत गए परंतु केंद्र सरकार ने यह नहीं बताया कि कितना काला धन देश का जमा हुआ है ? आरबीआई में कितने नोट जमा हुए ? हैं यह भी आज तक जारी नहीं हुआ, लॉकडाउन से देश को भारी नुकसान हुआ कईयों को जान से हाथ धोना पड़ा, कितनों का रोजगार छिन गया इसके कोई आंकड़े उन्होंने जारी नहीं किए | शौचालय बनाएं लेकिन वह भी अपूर्ण है, कितने लोग उसका उपयोग कर रहे हैं ? इसकी भी कोई जानकारी नहीं है | उज्जवला योजना मोदी जी ने शुरू की उस समय 4 सौ रुपये रसोई गैस की कीमत थी आज बढ़कर 12 सौ हो गई, कोई भरवाने को तैयार नहीं, महंगाई से हाहाकार है | *मोदी जी ने जिस काम में हाथ डाला नुकसान हुआ - भूपेश बघेल* मोदी जी ने जिस काम में हाथ डाला नुकसान हुआ, किसानों की आय दोगुनी करने की बात हुई थी किसान आत्महत्या करने मजबूर हुए, दिल्ली में आंदोलन करते-करते कितने किसानों की जान चली गई | कमेटी बनाएं कमेटी का कोई अता पता नहीं है, किसानों को 6 हजार रुपए किसान सम्मान निधि देने की बात थी वह पहले मिला उसके बाद नाम कटते गए कटते गए अब तो वह आंकड़े भी घट गए हैं | *मनरेगा कांग्रेस की असफलताओं का स्मारक* मनरेगा जिसे मोदी जी कहते थे कि कांग्रेस की असफलताओं का स्मारक है, वहीं मनरेगा है जो लॉकडाउन में लोगों की अर्थव्यवस्था सुधारने में मददगार साबित हुआ और आज स्थिति यह है कि आप उसके बजट को एक तिहाई कर दिए, आज बजट का अता पता नहीं है | छत्तीसगढ़ में भी हर साल ढ़ाई से 3 हजार करोड़ मिलता था, आपने उसे घटाकर 1000 करोड रुपए कर दिया तो आप गरीब के खिलाफ हैं, आप किसान के खिलाफ हैं, आप घरेलू महिलाओं के खिलाफ हैं, डीजल, पेट्रोल, केरोसिन, खाद के भाव अपने बढ़ा दिए और लघु वनोपज की खरीद की कोई व्यवस्था नहीं है | अपने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात की थी लोग बेरोजगार हो गए यही मोदी जी की उपलब्धि है |* CG 24 News - Singhotra


RELATED NEWS
Leave a Comment.