Crime News
अलग-अलग जगहों पर मिली दो अज्ञात लाशें, जांच में जुटी पुलिस 18-Nov-2023

CG NEWS : गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में अलग-अलग जगहों पर दो अज्ञात शव मिलने का मामला सामने आया है। उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर मौत होने की आशंका है तो दूसरा शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला है। दोनों ही मामलों में जीआरपी और गौरेला पुलिस जांच में जुट गई है और शवों को सुरक्षित जिला अस्पताल में रखवा दिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी पेंड्रा रोड की टीम मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल में रखवाया फिलहाल युवक की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है तो वहीं दूसरे मामले में पेंड्रा रोड से खोडरी रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का  शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला।

ग्रामीणों की सूचना पर गौरेला पुलिस की टीम मौके पर जाकर  शव  जिला अस्पताल में सुरक्षित रखवाया है पिलहाल दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ये कौन हैं, कहां जा रहे थे, कहां के रहने वाले हैं जानकारी नहीं लग पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी में जुटी है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.