Crime News
शासकीय स्कूल के पास सरोरा में धारदार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगांे को डरा धमका कर आतंकित करते आरोपी गिरफ्तार 23-Nov-2023

 थाना उरला पुलिस की टीम द्वारा थाना उरला क्षेत्रांतर्गत शासकीय स्कूल के पास मेन रोड सरोरा में धारदार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगांे को डरा धमका कर आतंकित करते आरोपी तेजस राउत पिता गजानंद राउत उम्र 21 साल साकिन वासीम थाना इसोड़ (महाराष्ट्र) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 01 नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 481/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। 

गिरफ्तार आरोपी का नाम - तेजस राउत पिता गजानंद राउत उम्र 21 साल साकिन वासीम थाना इसोड़ (महाराष्ट्र)



RELATED NEWS
Leave a Comment.