Top Story
रायपुर सेंट्रल जेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल बचाओ मिशन की उड़ा रहा धज्जियां 29-Nov-2023
*रायपुर सेंट्रल जेल का फोन बंद पानी का नल अनवरत चालू* *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल बचाओ मिशन की उड़ रही धज्जियां* छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल का लैंडलाइन फोन पिछले कई महीनो से बंद है और हालत यह है की जेल डीआईजी एसएस तिग्गा जो रायपुर जेल के अधीक्षक भी हैं अपना फोन उठाते नहीं और लैंडलाइन चालू करवाते नहीं | लैंडलाइन फोन नंबर 0771288 6027 चालू नहीं करवाने के पीछे क्या कारण है यह तो वरिष्ठ अधिकारी और जेल अधीक्षक जाने| जेल की हर गतिविधियों, हर समस्या, हर अच्छाई और बुराई, जेल के कैदियों का खान-पान, रहन-सहन, जेल में कैदियों के आने-जाने पर नजर रखने की जिम्मेदारी जेल अधीक्षक की होती है, अब ऐसे में अगर सबसे महत्वपूर्ण चीज जिससे आम लोगों का, पत्रकारों का, जेल से संबंधित जानकारी के लिए संपर्क करने का जो साधन होता है वह टेलीफोन अगर बंद रहे, वह भी कई कई महीनो और उसे चालू करवाने की फिक्र संबंधित जिम्मेदार अधिकारी ना करें तो फिर सवाल उठना तो लाजमी है | वहीं जेल के बाहर प्रांगण में लगे पानी के नल से लगातार - अनवरत पानी बह रहा है जो कि जल की बर्बादी है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अपने मन की बात में कई बार जल बचाओ अभियान के बारे में लोगों से अपील कर चुके हैं और ऐसे में रायपुर सेंट्रल जेल के अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील की धज्जियां उड़ा रहे हैं | कैदियों से मुलाकात करने आने वाले उनके परिजन परिवार महिला बच्चे पुरुष पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं बाहर लगा वाटर कूलर बंद है और वॉश बेसिन की जो हालात है उसकी हालत देखकर आप स्वयं अंदाजा लगा ले कि जेल प्रशासन लोगों को स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध कराने में कितना ध्यान दे रहा है | यहां यह उल्लेख करना भी अति आवश्यक है की सूचना के अधिकार से संबंधित कोई जानकारी हासिल करना हो तो जेल के चक्कर लगाते लगाते आदमी थक जाएगा, जेल का फोन चालू नहीं, पत्र व्यवहार के लिए बार बार बुलाया जाता है और गेट पर घंटों इंतजार कराया जाता है | जन सूचना अधिकारी मैडम मधु सिंह गेट पर आती नहीं और अपने सिपाहियों से कहकर इतना लंबा इंतजार करवाती हैं कि आदमी थक हार कर वापस चला जाता है | और जन सूचना अधिकारी मधु सिंह यही चाहती हैं कि लोगों को सूचना के अधिकार के तहत जानकारी न दी जाए | CG 24 News की विशेष रिपोर्ट


RELATED NEWS
Leave a Comment.