National News
रिश्ते हुए शर्मसार : कलयुगी ससुर की काली करतूत, साथी के साथ मिलकर अपनी ही बहू की लूट ली इज्जत 01-Dec-2023

पुलिस अनुभाग के ग्राम भगवाँ में कलियुगी ससुर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर लड़के की पत्नी को सामूहिक हवश का शिकार बनाया । घटना के बाद से दोनो आरोपी फरार बताए जा रहे है ।

एस डी ओ पी वीरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक भगवाँ निबासी 26 वर्षीय महिला ने थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई उसका पति शराब पीने का आदी है । जो उसे आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था । जिससे वह बच्चो को लेकर टीकमगढ़ चली गयी थी । लेकिन महिला के ससुर ने उसके साथ हमदर्दी दिखाकर भगवाँ ले आया और महिला को किराए का मकान दिलवा दिया । जहाँ बीती 26 ,27 नवंबर की दरम्यानी रात में उसके ससुर ने अपने एक साथी के साथ किराए से दिलवाए मकान में जाकर जबरन महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया । महिला ने ये भी बताया उसका ससुर हमदर्दी के नाम पर पहले भी उसके साथ कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे चुका है । महिला बच्चो के पालन पोषण की विवशता को लेकर यह सब सहती रही । थाना प्रभारी आर एस उपाध्याय ने दो लोगो के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस आरोपियो की सरगर्मी से तलाश में जुट गई है ।



RELATED NEWS
Leave a Comment.