State News
75 पर की बात करके वाली कांग्रेस सर्वे में 40 सीट पर पहुंची है, 3 दिसंबर के नतीजों में 35 के नीचे रहेगी: पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पत्रकारवार्ता कर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनवा के एग्जिट पोल पर चर्चा की।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल आया है उसे लेकर कांग्रेस शायद इस भ्रम में है कि वे इस बार भी जनता को छलने में सफल हो गए हैं लेकिन मैं हर प्रदेशवासी को यह स्पष्ट करना चाहता हूँ कि आपको इस कांग्रेसी कुशासन को अगले 5 साल तक नहीं झेलना पड़ेगा, एग्जिट पोल वह रिपोर्ट होती है जो चुनाव परिणाम के पहले कुछ कम्पनियों के सर्वे इत्यादि के आधार पर सिर्फ़ अंदाज़ा लगाया गया होता है कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं, आपको याद होगा कि पिछली बार सन 2018 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के पक्ष में एग्जिट पोल आए थे लेकिन कांग्रेस की सरकार बन गई।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कुछ सर्वे एजेंसी और पत्रकार कम अवधि के लिए छत्तीसगढ़ आते हैं और इतने कम समय में वे पूरी तरह से जनता के मन को समझने में अक्सर असफल हो जाते हैं इसलिए चुनाव का परिणाम एग्जिट पोल के विपरीत आ जाता है और छत्तीसगढ़ में इस बार का चुनाव तो सीधे भाजपा और कांग्रेस के बीच न होकर जनता और कांग्रेस के बीच था,
छत्तीसगढ़ की वो सभी माताएं बहनें जिनसे कांग्रेस ने शराबबंदी का झूठा वादा वादा किया था,
छत्तीसगढ़ के वो सभी युवा सीजीपीएससी में जिनकी नौकरियों को नीलम किया गया,
छत्तीसगढ़ का हर वो गरीब हर वो गरीब जिसका आवास भूपेश ने नहीं बनने दिया, जिसके हक़ का चावल इस सरकार ने चोरी किया, इन सभी प्रदेशवासियों की हार संभव नहीं है, छत्तीसगढ़ का हर वर्ग, हर समाज, हर व्यक्ति जिन्होंने पिछले 5 साल इस कांग्रेसी कुशासन को झेला है उन सभी ने अपने उज्जवल भविष्य के लिए, छत्तीसगढ़ के उज्जवल भविष्य के लिए मतदान किया है
और किसी सर्वे में नहीं बल्कि मतदान में कांग्रेस के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया है इसलिए असली चुनाव का परिणाम एग्जिट पोल में नहीं बल्कि 3 दिसंबर को हर छत्तीसगढ़वासी के चेहरे की मुस्कराहट में दिखाई देगा और निःसंदेह पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
इसके साथ ही पूर्व सीएम ने कांग्रेस के 75 पार के नारे को लेकर कहा कि पिछले विधानसभा चुनवा के मुकाबले प्रदेश में भाजपा की सीटों में बढ़त दिखाई दे रही है जबकि 75 पार की बात करने वाली कांग्रेस इस एग्जिट पोल में 40 से 50 सीटों पर आ गई है और यह तो सिर्फ़ एग्जिट पोल है आनेवाले 3 दिसंबर के नतीजों में कांग्रेस को 35 से भी कम सीटे मिलने वाली हैं और 52 से 55 सीटों के साथ प्रदेश में भाजपा स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाने वाली है।
Leave a Comment.