State News
अंतागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विक्रम उसेण्डी, भानुप्रतापपुर से श्रीमती सावित्री मण्डावी और कांकेर से आशाराम नेताम विजयी घोषित संबंधित रिटर्निंग ऑफिसरां ने विजयी प्रत्याशियों को सौंपा प्रमाण पत्र
उत्तर बस्तर कांकेर, 03 दिसम्बर 2023/ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के पश्चात आज शाम को परिणाम घोषित किए गए, जिसमें अंतागढ़ विधानसभा क्रमांक-79 से प्रत्याशी विक्रम उसेण्डी, भानुप्रतापपुर विधानसभा क्रमांक-80 से श्रीमती सावित्री मनोज मण्डावी और कांकेर विधानसभा क्रमांक-81 से आशाराम नेताम विजयी घोषित किए गए। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज नाथियानवागांव में मतगणना के पश्चात सभी विजयी प्रत्याशियों को संबंधित रिटर्निंग ऑफिसरों ने प्रमाण पत्र सौंपा।
विधानसभा निर्वाचन के मतगणना में कांकेर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी आशाराम नेताम को 67980, शंकर धु्रवा को 67,964 मत, डायमंड नेताम को 1084, श्रीमती नमिता नेताम को 920, पार्वती तेता को 404, हेमलाल मरकाम को 4236, अर्जुन सिंग आंचला को 1506, गोविन्द कुमार दर्रो को 974, जय प्रकाश सलाम को 1393 मत और नोटा को 2729 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्रीमती सावित्री मनोज मण्डावी को 83931, गौतम उइके को 52999, कोमल हुपेण्डी को 15255, जालम सिंह जुर्री को 989, अकबर राम कोर्राम को 3217, चन्द्रशेखर कोड़प्पा को 1212, श्रीमती निर्मला कोमरे को 532, भोजराम मण्डावी को 380, श्री राजेश्वर प्रसाद कांगे को 519, लतीफ कुमार पिद्दा को 690, श्यामलाल नरेटी को 663, अनिरूद्ध कुमार ठाकुर को 1031, चैनुराम सिवाना को 832, सेवालाल चिराम को 1222 और नोटा को 2305 मत प्राप्त हुए।
वहीं अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विक्रम उसेण्डी को 59547, रूपसिंह पोटाई ‘मोड्डू’ को 35837, संतराम सलाम को 7412, नरहर देव गावड़े को 395, मानचु मण्डावी को 958, लिलाधर कोरेटी को 1137, शिव प्रसाद गोटा को 641, सुरेन्द्र कुमार दर्रो को 1201, अनुप नाग को 9415, मंतूराम पवार को 15063, रमेश मंडावी को 2334, रामनारायण उसेण्डी को 1518, संतुराम नुरूटी को 1369 एवं नोटा को 4240 मत प्राप्त हुए।
Leave a Comment.