Top Story
आंगनवाड़ी केंद्र लापता : विधानसभा में उठा मामला, मंत्री को भी पता नहीं 13-Feb-2024
मस्तूरी विधानसभा विधायक दिलीप लहरिया ने आंगनबाड़ी केदो की स्थिति को लेकर विधानसभा में मंत्री लक्ष्मी रजवाडे को घेरा विधायक दिलीप लहरिया ने सवाल किया कि उनके विधानसभा के अंतर्गत आंगनबाड़ी केदो की हालत खराब है 53 आंगनबाड़ी और 6 मिनी आंगनवाड़ी किराए के भवनों में संचालित हैं दिलीप लहरिया ने मंत्री से सवाल किया कि इन किराए के भवनों में संचालित आंगनबाड़ियों के भावनाओं की क्या स्थिति है कब तक बन जाएंगे उनके अपने भवन ? विधायक दिलीप लहरिया के सवाल पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि किराए के भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केदो के लिए भवन बनने की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही किराए के भावनाओं से उन्हें स्थानांतरित किया जाएगा | विधायक दिलीप लहरिया ने जब यह पूछा कि कब तक यह होगा या भवन बन जाएंगे तो मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि यह बताना संभव नहीं है कि आंगनबाड़ी केंद्र का अपना भवन कब तक बन जाएगा | वहीं दूसरी ओर जब विधायक दिलीप लहरिया ने यह सवाल किया कि बाकी के 26 आंगनबाड़ी केंद्र कहां संचालित है उनके बारे में किसी को पता नहीं है कहीं वह कागजों पर तो नहीं चल रहा है तो मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जवाब दिया कि वह शासकीय भवनों में संचालित है परंतु मंत्री यह बात नहीं पाई कि वह शासकीय भवन में चलने वाले 26 आंगनबाड़ी केंद्र किस-किस गांव के किस-किस जगह पर चल रहे हैं मतलब यह कहा जा सकता है कि आंगनबाड़ी केंद्रों का भी बड़ा घोटाला चल रहा है | यह माना जा सकता है कि जो आंगनवाड़ी केंद्र किराए के भवनों में चल रहे हैं वाहन किराए का भी घोटाला हो रहा है साथ ही जो 26 आंगनबाड़ी केंद्र लापता है जिनके बारे में विधायक को भी नहीं मालूम, उन 26 आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को वितरित की जाने वाली सामग्रियों सहित शासन की तमाम योजनाओं का घोटाला अधिकारी कर रहे हैं !


RELATED NEWS
Leave a Comment.