State News
शादी के 4 महीने बाद नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इसलिए प्रताड़ित करते थे ससुराल वाले.... 22-Feb-2024

सरगुजा। दहेज़ हत्या के मामले मे सरगुजा पुलिस ने सख्त कार्यवाही की। पुलिस चौकी कुन्नी द्वारा मामले मे कार्यवाही करते हुए 03 आरोपियों कों गिरफ्तार किया गया है। गुलाब यादव साकिन जमदरा चौकी कुन्नी थाना लखनपुर द्वारा चौकी कुन्नी आकर सूचना दिया कि बहु रुमा यादव अपने मायके मैनपाट जाने कर लिए बोल रही थी। जिसे सूचक द्वारा मना करने पर मृतिका द्वारा गुस्से मे आकर कमरे के अंदर घुसकर फ़ासी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर तत्काल मामले मे प्रथम दृष्टिया मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया।

दौरान मर्ग जांच पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर मौक़े से साक्ष्य एकत्रित किये गए एवं मृतिका के परिजनों के बयान लिए गए। मृतिका रुमा यादव के पति नागेंद्र यादव, ससुर गुलाब यादव, सास आरती यादव द्वारा मृतिका कों दहेज़ की माँग कों लेकर प्रताड़ित करने की बात सामने आई। मृतिका तंग आकर अपने घर मे फ़ासी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले मे मृतिका के ससुराल पक्ष की संलिप्तता पाये जाने पर आरोपियों कों पकड़कर पूछताछ किया गया।

आरोपियों द्वारा अपना नाम (01)नागेंद्र यादव उम्र 23 वर्ष (02) गुलाब यादव उम्र 42 वर्ष (03) आरती यादव उम्र 40 वर्ष सभी साकिन जमदरा चौकी कुन्नी थाना लखनपुर का होना बताये, जो आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।



RELATED NEWS
Leave a Comment.