State News
छत्तीसगढ़ : 5 नक्सली चढ़े पुलिस के हत्थे...कई घटनाओं में थे शामिल..!! 14-Apr-2024

सुकमा। जिले के टेकलगुड़ा में सर्चिंग के लिए निकले पुलिस जवानों ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बताया जाता है कि ये नक्सली कई घटनाओं में शामिल थे। बता दें कि क्षेत्र में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिग के लिए ग्राम टेकलगुड़ा व पूवर्ती की रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम टेकलगुड़ा व पूवर्ती के मध्य जंगल रास्ते के पास सादे वेश-भूषा धारण किये हुए कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर 5 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।

पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम माड़वी हुँगा 34 वर्ष (जन मिलिशिया सेक्शन कमाण्डर), माड़वी मासा 24 वर्ष (जन मिलिशिया सदस्य), मड़कम हुँगा 23 वर्ष (जन मिलिशिया सदस्य), नुप्पो रामू 26 वर्ष (जन मिलिशिया सदस्य) व माड़वी भीमा 21 वर्ष (जन मिलिशिया सदस्य) थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा का होना बताया। नक्सल संगठन में कार्य करना बताये जाने से थाना लाकर नक्सल रिकार्ड चेक करने पर सभी टेकलगुड़ा कैम्प निर्माण के दौरान सुरक्षा बलों पर फायरिंग करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल होना पाया गया। वहीं थाना में आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 34 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.