State News
हाथियों के झुंड को देखकर भाग रही थी महिला, पत्थर से टकराकर हुई मौत
जशपुर : जिले के तमनार वन परिक्षेत्र के झिंगोल बीट में एक महिला की गिरने से सिर चोट लगने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, मृतिका जयंती बाई शनिवार दोपहर करीब 3 बजे नदी नहाने गई थी। इसी बीच उसे 4 हाथियो का झुंड दिखा और हाथियों के झुंड को देखते ही माहिला चीखते चिल्लाते भागने लगी। भागने के दौरान पत्थर से टकराकर गम्भीर रूप से घायल हो गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना ओड़िसा की सीमा से लगे सागजोर जंगल की है। डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि, मृतिका ने मृत्यु से पहले घरवालों और वन कर्मचारियों की मौजूदगी में बयान दिया है। बयान में उसने बताया कि वह हाथी को देखकर डर गई और डरकर भागने के दौरान वह गिरने के चलते चोटिल हो गईं। जिसके बाद उसे आनन फानन में फरसाबहार अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई।
Leave a Comment.