Rajdhani
सबकी मती मारी गई है जो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं -रामविचार नेताम
रामविचार नेताम ने कांग्रेस पर साधा निशान, निगम मंडलों में नियुक्ति को लेकर कहा - हमारे यहां दीगर पार्टियों की तरह जूतम पैजार नहीं होता... संगठन और सरकार मिलकर जो तय करते हैं उसी तरह काम होते हैं... निगम मंडलों में जल्द ही नियुक्ति की जाएगी...
रायबरेली में कांग्रेस के नेताओं की चुनावी तैयारियों को लेकर कहा.. ये सभी मौसमी नेता हैं सब, मौसम की तरह टर टर करते रहते हैं... भाजपा की हमेशा तैयारियां चलती रहती है...
राहुल गांधी को पीएम बनाने को लेकर कहा - इन सब की मति मारी गई है कि लोगों को भविष्य का प्रधानमंत्री दिख रहा है... इन्होंने प्रधानमंत्री पद का मजाक बनाकर रखा हैं, इनके किसी नेता को देख कर ऐसा लगता है की वे प्रधानमंत्री बनने के लायक हैं...
मंत्रीमंडल में विस्तार को लेकर कहा पूरे देश की परिस्थिति के आधार पर समय समय पर राष्ट्रीय नेतृत्व समीक्षा करते हैं....
महापौर को लेकर कहा - उनका जाने का टाइम है चला चली की बेला है तो अच्छे से निपट जाएं तो अच्छा है....
दीपक बैज इतना ही जान रहे होते तो टिकट ले आए होते... उप चुनाव होने से कोनसा इनको फायदा मिलेगा... खयाली पुलाव बनाने बनाते ही प्रधान मंत्री भी बना रहे हैं... हसी का पात्र बन जाएगा देश...
RELATED NEWS
-
निजी अस्पतालों पर होगी कार्रवाई - कलेक्टर 05-Oct-2024
Leave a Comment.