Top Story
मोदी का 400 पार का नारा 295 से पार होता नजर नहीं आ रहा 04-Jun-2024
लोकसभा चुनाव 2024 के रुझानों के अनुसार जो स्थिति बन रही है उसमें एनडीए गठबंधन 290 से 295 लोकसभा सीटों की जीत के साथ सरकार बनाने जा रहा है वहीं दूसरी तरफ विपक्षी INDIA गठबंधन 230 से 235 के बीच अपनी मजबूती का जश्न मना रहा है | अब सवाल यह उठता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो 400 पर का नारा लगा रहे थे हर जनसभा और रेलिया में कह रहे थे कि मोदी है तोमुमकिन कह रहे थे कि मोदी कह रहे थे कि मोदी की गारंटी है| वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पर का नारा 290 से 295 के बीच अटक गया है कहां जाए तो 300 पर होता भी नजर नहीं आ रहा | खुद भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट बहुमत प्राप्त नहीं कर पा रही है अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सहारे की सख्त आवश्यकता है, अब यह भी तय हो गया है कि बिना बैसाखी के उनकी सरकार नहीं चल सकती वह प्रधानमंत्री नहीं बन सकते और बैसाखी की लकड़ी कितनी मजबूत है यह उन्हें चेक करना पड़ेगा | क्योंकि पुरानी बैसाखियां कमजोर भी हो सकती हैं और साथ भी छोड़ सकती हैं कहां नहीं जा सकता अब देखने वाली बात है यह है कि सत्ता धारी मोदी गठबंधन सरकार बनाता है या विपक्षी आई एन डी आई ए गठबंधन ! क्योंकि राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्रकार वार्ता में एक शगुफा तो छोड़ ही दिया है कि विपक्षी गठबंधन की बैठक में तय होगा | यहां यह भी उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत दूर की सोचते हैं और अपनी हर की समीक्षा भी करते हैं परंतु निराशा कभी नहीं होते और ऐसे में उनके भी दिमाग में कुछ ना कुछ चल रहा होगा? वह क्या है यह तो अगले एक-दो दिनों देश की जनता के साथ-साथ विपक्ष को भी समझ आ जायेगा | बहरहाल ऊंट किस करवट बैठेगा कहां नहीं जा सकता सबको इंतजार रहेगा |


RELATED NEWS
Leave a Comment.